• img-fluid

    16 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

  • September 16, 2024

    1. इसी कार्यकाल में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ संबंधी बिल लाने की तैयारी में एनडीए सरकार

    केंद्र (Center) की एनडीए सरकार (NDA government) अपने मौजूदा कार्यकाल (Current tenure.) के दौरान ही ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ (‘One nation one election’) पर विधेयक लाएगी. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। लोकसभा (Lok Sabha) और राज्य विधानसभाओं (State Assemblies) के लिए एक साथ चुनाव कराने की अवधारणा को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ नाम दिया गया है. सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल सभी राजनीतिक दलों, विशेष रूप से केंद्र सरकार में शामिल सहयोगियों द्वारा इस बिल का समर्थन करने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के लगातार तीसरे कार्यालय के पहले 100 दिन पूरे होने से ठीक पहले यह रिपोर्ट आई है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को घोषित हुए थे और इसके पांच दिन बाद, 9 जून को नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ (One Nation One Election) भाजपा के लोकसभा चुनाव घोषणापत्र में प्रमुख वादों में से एक रहा है. इस वर्ष लाल किले पर अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान भी, प्रधानमंत्री मोदी ने वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आने का अनुरोध किया था।

    2. BJP : पूर्ण बहुमत हासिल करने में असफल BJP, नितिन गडकरी ने बताया कैसे पिछड़ गई पार्टी

    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024)में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)की सीटें घटने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी(Union Minister Nitin Gadkari) ने वजह बता दी है। उन्होंने इसे लेकर विपक्षी दलों पर मतदाताओं के भ्रमित करने का आरोप लगाया। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने किसानों और पिछड़ा वर्ग का खासतौर से जिक्र किया। जून में संपन्न हुए चुनाव में भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल करने में भी असफल रही थी और 240 सीटें जीत सकी थी। जबकि, 2019 में पार्टी को 303 सीटें मिली थीं। कार्यक्रम में गडकरी से सवाल किया गया, ‘तो सीटों की संख्या के लिहाज से लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को झटका क्यों लगा?’ इसपर उन्होंने जवाब दिया, ‘यह चुनाव लोगों को समझाने या भ्रमित करने वाला था। पहले तो विपक्ष ने मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए कानाफूसी अभियान चलाया था। उनका कहना था कि भाजपा डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के संविधान के खिलाफ है और संविधान को बदल देगी।’

    3. रूस ने नाटो के यूक्रेन को समर्थन करने पर दी परमाणु युद्ध की चेतावनी, इजरायल-ईरान के बीच भी बढ़ा तनाव

    रूस (Russia) ने साफ-साफ कह दिया है कि अगर नाटो (NATO) यूक्रेन (Ukraine) के समर्थन में उसके शहरों पर हमला करता है तो परमाणु युद्ध (Nuclear War) टाला नहीं जा सकता. रूस ने कहा कि यूक्रेन के सहारे अगर नाटो रूस के शहरों पर हमला करने की हिमाकत करता है, तो ये बेवकूफी होगी. यह असंभव है. क्योंकि यूक्रेन के पास लंबी दूरी का हमला करने की तकनीक और विज्ञान नहीं है. लेकिन नाटो कर सकता है. रूस ने इस बीच दोनेत्सक इलाके में काफी बार सफलता हासिल की है. रक्षा एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यूक्रेन इसी तरह से हमला करता रहा तो अगले साल मार्च-अप्रैल तक ये बेहद कमजोर हो जाएगा. इसलिए कुर्स्क इलाके में नाटो के सपोर्ट से हमला किया गया. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्पष्ट कहा है कि अगर नाटो ने सीधा हमला किया तो जंग रूस और नाटो की होगी.


    4. बांग्लादेश में हिंसा थमने के बाद भी हालात तनावपूर्ण, दरगाह को हमले से बचाने के लिए जुटे श्रद्धालु

    बांग्लादेश (Bangladesh) में भले ही हिंसा (violence) थम गई है, मगर तनाव अभी भी बना हुआ है। हाल ही में मंदिरों (Temples) और सूफी दरगाहों (Sufi shrines) को निशाना बनाने की खबरें सामने आई थी। इससे यहां के लोगों में चिंता बनी हुई है। ऐसे में अब श्रद्धालुओं (devotees) और स्वयंसेवकों ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने धर्मस्थलों को किसी भी खतरे से बचाने का बीड़ा उठाया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ उपद्रवियों ने देर रात सिलहट में हजरत शाह परान दरगाह पर हमला किया, जब श्रद्धालु उर्स मना रहे थे। बता दें, 14वीं शताब्दी के सूफी संत शाह परान ने अपने मामा शाह जलाल के नेतृत्व में 1303 में सिलहट की विजय में भाग लिया था।

    5. शिवसेना विधायक संजय गायकवाड का विवादित बयान-‘राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख इनाम दूंगा’

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) हाल में ही अमेरिका (America) के दौरे पर गए थे. इस दौरान पर उन्होंने बीजेपी (BJP) और RSS पर निशाना साधा था. इस दौरान उन्होंने सिखों को लेकर भी विवादित बयान दिया था. अमेरिका में उनके दिए बयानों की वजह से देश का सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इसी बीच शिवसेना विधायक संजय गायकवाड ने राहुल गांधी को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है. शिवसेना विधायक संजय गायकवाड अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. शिवसेना विधायक संजय गायकवाड ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख का इनाम दिया जाएगा. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हालिया बयानों पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, “राहुल गांधी भारतीय नहीं हैं, उन्होंने अपना ज्यादातर समय बाहर बिताया है. उन्हें अपने देश से ज्यादा प्यार नहीं है, क्योंकि वह विदेश जाकर हर बात को गलत तरीके से कहते हैं.”

    6. महिला आरक्षण से लेकर NPR तक, जानें जनगणना के साथ मोदी सरकार ले सकती है ये बड़े फैसले

    मोदी सरकार (modi government) ने दशकीय जनगणना (Decennial Census) कराने की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि इस प्रक्रिया में जाति संबंधी ‘कॉलम’ शामिल करने को लेकर अभी तक कोई भी फैसला नहीं किया गया है. जानकारी के अनुसार, जल्द ही दशकीय जनगणना कराई जाएगी. 1881 से देश में हर दस साल में जनगणना कराई जाती है. पहले जनगणना का चरण 1 अप्रैल, 2020 को शुरू होना था. लेकिन कोरोना महामारी की वजह इसे स्थगित करना पड़ा था. सरकार के लिए इस समय जनगणना कराना काफी ज्यादा जरूरी है कि क्योंकि सरकार के कई नए कानून और अधिनियम इसी से जुड़े हुए हैं. तो आइये जानते हैं कि जनगणना के साथ-साथ सरकार और क्या-क्या फैसले ले सकती है.


    7. ‘आतंकवाद को पाताल में दफन कर देंगे’, जम्मू कश्मीर में दहाड़े अमित शाह

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 (Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024) का प्रचार अपने चरम पर है. ऐसे में राजनेता एक-दूसरे पर हमला कर वोटरो को अपनी तरफ लुभाने की कोशिश में हैं. इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सोमवार (16 सितंबर) को राज्य के किश्तवाड़ में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर ‘‘अपने परिवार की सरकार’’ बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे जम्मू कश्मीर में सत्ता में नहीं आ सकते. उमर अब्दुल्लाह और राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में एक बार फिर से आतंकवाद को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है लेकिन बीजेपी सरकार इसको जमीन में दफन कर देगी.

    8. संदीप घोष ने सुसाइड थ्योरी बनाने की कोशिश की, CBI की रिमांड नोट में बड़ा खुलासा

    आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में गिरफ्तार संस्थान के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष (Sandip Ghosh) को लेकर सीबीआई ने रिमांड नोट में बड़ा खुलासा किया है. जांच एजेंसी ने शक जताया कि संदीप घोष ने पोलीग्राफी टेस्ट को चकमा देने की कोशिश की है और यही वजह है कि पॉलीग्राफी टेस्ट के बाद वह आरोपी का नार्को टेस्ट कराना चाहती है. सीबीआई अब तक संदीप घोष समेत 10 लोगों के पॉलीग्राफी टेस्ट करा चुकी है. केंद्रीय एजेंसी ने अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल को रिमांड पर ले लिया है. रिमांड नोट के मुताबिक, “संदीप घोष की पॉलीग्राफिक टेस्ट की जो रिपोर्ट सीएफएसएल ने तैयार की है उसके अनुसार इस मामले में कई सवालों के जवाब संदीप घोष ने जो दिये वो जांच को भटकाने वाले थे. सबसे अहम बात ये है कि ये ऐसे सवाल थे, जो इस केस के लिए बेहद जरूरी थे.” सीबीआई के मुताबिक संदीप घोष आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल थे और उन्हें वारदात की जानकारी 9 अगस्त की सुबह 9.58 पर मिल गई थी, बावजूद उसके वह तुरंत हॉस्पिटल नहीं पहुंचे.


    9. PM मोदी ने देश की पहली वंदे मेट्रो को दिखाई हरी झंडी, कई वंदे भारत ट्रेनों की भी हुई शुरुआत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भुज से अहमदाबाद (Ahmedabad) तक देश की पहली वंदे मेट्रो को हरी झंडी दिखाई (Vande Metro flagged off) है। वंदे मेट्रो को नमो भारत रैपिड रेल भी नाम दिया गया है। पीएम मोदी ने आज ही कई वंदे भारत ट्रेनों (vande bharat trains) को भी हरी झंडी दिखाई है। सोमवार को नागपुर से सिकंदराबाद, कोल्हापुर से पुणे, आगरा कैंट से बनारस, दुर्ग से विशाखापत्तनम, पुणे से हुबली और वाराणसी से दिल्ली तक पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेनों को शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने कहा, ‘हर कोई गणेश उत्सव मना रहा है। आज मिलाद उन-नबी भी मनाया जा रहा है। देशभर में कई त्यौहार मनाए जा रहे हैं। उत्सव के इस दौर में विकास का जश्न भी जारी है। आज यहां 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। आज नमो भारत रैपिड रेल का भी उद्घाटन किया गया है।’

    10. कल सुबह 11 बजे होगी AAP के विधायकों की बैठक, दिल्ली के नए CM का हो सकता है ऐलान

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) कल यानी मंगलवार को उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Lieutenant Governor Vinay Saxena) से मुलाकात करेंगे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे। उपराज्यपाल ने सीएम केजरीवाल को मंगलवार शाम साढ़े 4 बजे मिलने का समय दिया है। इससे पहले कल सुबह 11:30 बजे आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी जिसमें दिल्ली के नए सीएम के नाम पर मुहर लग जाएगी। ये बैठक सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर होगी। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, आतिशी और सौरभ भारद्वाज सहित कई नेता सीएम केजरीवाल से मिलने उनके घर पहुंचे। बता दें कि आज शाम को ही आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी की बैठक भी शुरू हो चुकी है। इसमें नए मुख्यमंत्री समेत पार्टी की आगे की रणनीति पर चर्चा हो रही है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अभी सीएम के नाम पर चर्चा नहीं हुई है। इस पर फैसला केजरीवाल के इस्तीफे के बाद विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा।

    Share:

    Health Tips: पाचन को दुरूस्‍त बनाना चाहते हैं तो आजमाए ये आसान उपाय

    Tue Sep 17 , 2024
    आपका पाचन तंत्र आपके द्वारा खाए जाने वाले भोजन को आवश्यक पोषक तत्वों में तोड़ता है। ऐसे में अगर हम अपने डाइजेशन सिस्‍टम (Digestive System) को नजर अंदाज करें तो हमें पर्याप्‍त भोजन करने के बावजूद भरपूर पोषण (Nutrition) नहीं मिलता। पाचन तंत्र को ठीक रखने के लिए हमें अपने लाइफ स्‍टाइल (Lifestyle) में बदलाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved