img-fluid

16 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

November 16, 2022

1. कोरोना के कड़े प्रतिबंधों के ख़िलाफ़ चीन में सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस वाहनों में की तोड़-फोड़

चीन (China ) में कोरोना की वजह से लगाए गए सख्त लॉकडाउन (Lockdown) के ख़िलाफ़ अब लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा है. दक्षिणी चीन के ग्वांगज़ो शहर में लोग कोरोना के इस लॉकडाउन को तोड़ कर घरों से बाहर निकल आए और तैनात किए गए पुलिस से भिड़ गए, इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई. खबरों के मुताबिक ग्वांगज़ो (guangzhou) के कई वीडियो फ़ुटेज में लोग पुलिस वाहनों में तोड़-फोड़ करते दिख रहे हैं, कुछ लोग कोविड कंट्रोल के लिए लगाए गए बैरियर को भी तोड़ रहे हैं. कोरोना महामारी (corona pandemic) फैलने के बाद चीन के ग्वांगज़ो सहित कई शहरों में कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. वहां की अर्थव्यवस्था में गिरावट दिख रही है, लिहाज़ा देश की ‘ज़ीरो कोविड’ पॉलिसी (‘Zero Covid’ policy) को लेकर भारी दबाव है. खासकर ग्वांगज़ो शहर के हाइजु ज़िले में काफ़ी तनाव दिख रहा है. यहां लोगों से घरों के अंदर रहने को कहा गया है. बता दें कि इस शहर में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर रहते हैं. इन मज़दूरों का कहना है कि पाबंदियों की वजह सेल अगर वो काम पर नहीं पहुंच पाते हैं तो उनका वेतन रोक दिया जाता है.

 

2. रूस ने दागी यूक्रेन पर 100 से अधिक मिसाइलें, कीव में ब्लैकआउट

खेरसान से वापसी (return from Kherson) के बाद रूस (Russia) ने एक बार फिर से यूक्रेन (ukraine) पर भीषण हमला करते हुए एक के बाद एक 100 से अधिक मिसाइलें दागी (Russia fired missiles) है। वहीं, यूक्रेन की ओर से तैनात एयर डिफेंस सिस्टम (air defense system) ने रूस के कई मिसाइलों को मार भी गिराया है। रूसी हमले के बाद यूक्रेनी अधिकारियों ने आपातकालीन बिजली आपूर्ति बंद करने (ब्लैकआउट) की घोषणा की। वहीं कीव स्थित दो आवासीय इमारतें को भी मिसाइलों से निशाना बनाया गया है। रूस ने ऊर्जा और अन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया जिसके तुरंत बाद राजधानी कीव सहित अन्य स्थानों पर बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। यूक्रेन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थिति को गंभीर बताते हुए देशवासियों से बिजली के उपयोग में कटौती करने का आग्रह किया। बिजली प्रदाता कंपनी डीटीईके ने राजधानी में आपातकालीन ब्लैकआउट की घोषणा की। अधिकारियों ने अन्य जगहों पर भी इसी तरह के कदमों की घोषणा की है।

 

3. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ हुए कोरोना संक्रमित, तीसरी बार आए वायरस की चपेट में

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (Pakistan PM) शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) को एक बार फिर से कोरोना (Corona) हो गया है. वो कोविड-19 पॉजिटिव (Covid Positive) पाए गए हैं. ये तीसरी बार है जब वो कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. इस बात की जानकारी सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने मंगलवार, 15 नवंबर 2022 को दी है. शहबाज मंगलवार को लंदन से पाकिस्तान लौटे थे. वह मिस्र में सीओपी 27 जलवायु सम्मेलन में भाग लेने के बाद अपने भाई नवाज शरीफ से मिलने लंदन गए थे. एक ट्वीट में औरंगजेब ने कहा कि पिछले दो दिनों से प्रधानमंत्री की तबियत खराब लग रही थी और तब डॉक्टरों की सलाह पर मंगलवार को उन्होंने कोविड-19 जांच कराई, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने देशवासियों और पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं से शहबाज शरीफ के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ मांगने की अपील की. यह तीसरी बार है कि शहबाज शरीफ इस वायरस से संक्रमित हुए हैं. इससे पहले इसी साल जनवरी, 2022 और जून, 2020 में वह कोरोना वायरस की चपेट में आए थे. तो वहीं, कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वो जी-20 में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ-साथ विश्व के कई नई नेताओं के साथ मुलाकात भी की थी.

 


 

4. श्रद्धा जघन्य हत्याकांड में नया मोड़, अकेला नहीं था शैतानी दरिंदा आफताब

मुंबई में लव जिहाद और दिल्ली में मर्डर… प्रेमिका श्रद्धा के आरी से काटकर 35 टुकड़े कर देश को हिलाने वाली वारदात में अब नया सनसनीखेज मोड़ सामने आया है। क्राइम ब्रांच पुलिस की जांच में पता चला है कि शैतानी दरिंदा अकेला नहीं था, बल्कि तीन संदिग्धों ने भी उसे वारदात छिपाने में मदद की। ये तीनों संदिग्ध जिनमें एक लडक़ी और दो लडक़े हैं, क्राइम ब्रांच की राडार पर हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। हत्यारे आफताब से हत्या की हकीकत जानने के लिए अब पुलिस उसका नार्को टेस्ट भी कराएगी, इसके लिए कोर्ट से इजाजत मांगी गई है। पुलिस को खूनी कमरा नं. 93 में घटना के कई सबूत मिले हैंंं। वहीं यह भी खुलासा हुआ है कि श्रद्धा के 35 टुकड़े जिस कमरे में रखे थे, उसी कमरे में आरोपी  दरिंदा आफताब अपनी नई गर्लफ्रेंड को भी लाया था और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। आरोपी आफताब ने सबसे आखिरी में श्रद्धा का सिर जहां फेंका था, वहां उसकी तलाश की जा रही है।  इसी सिर के मिलने के बाद श्रद्धा के अन्य अंगों का डीएनए टेस्ट कराया जा सकेगा। वैसे भी पुलिस के लिए मुश्किल यह है कि वह दरिंदे आफताब को कातिल साबित करे, क्योंकि पुलिस के सामने हत्या का इकरार करने वाला आफताब अब हत्या से इनकार कर  रहा है।

 

5. कोर्ट ने जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर को लेकर जारी किया नया आदेश

बॉम्बे हाईकोर्ट ने जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) प्राइवेट लिमिटेड को महाराष्ट्र के मुलुंड प्लांट में बेबी पाउडर बनाने की अनुमति दे दी. लेकिन इसमें एक शर्त ये जोड़ी गई है कि कंपनी अपने रिस्क पर पाउडर बनाए. कंपनी को पाउडर बनाने की अनुमति तो मिल गई, लेकिन प्रोडक्ट (product) की न बिक्री होगी और न ही डिस्ट्रिब्यूशन. ऐसा इसलिए क्योंकि महाराष्ट्र (Maharashtra) के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने बिक्री और वितरण पर रोक लगा रखी है. अभी हाल में एफडीए ने जॉनसन एंड जॉनसन प्लांट (Johnson & Johnson Plant) के बेबी पाउडर बनाने के लाइसेंस को रद्द कर दिया था. इसी के साथ कंपनी को प्रोडक्ट बाजार से वापस लेने का आदेश दिया था. बॉम्बे हाईकोर्ट ने बेबी पाउडर बनाने की इजाजत देने के साथ उसके सैंपल की जांच का आदेश दिया. दो हफ्ते के अंदर बेबी पाउडर के नमूनों की दोबारा जांच पूरी की जाएगी. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि एफडीए पाउडर का सैंपल ले और उसे दो सरकारी लेबोरेटरी और एक प्राइवेट लैब में री-टेस्टिंग के लिए भेजे. अभी हाल में महाराष्ट्र सरकार ने जनहित का हवाला देते हुए Johnson and Johnson के बेबी पाउडर पर रोक लगा दी थी. कंपनी के मुलुंड प्लांट से बेबी पाउडर से लिए सैंपल को ‘स्टैंडर्ड क्वालिटी’ का नहीं पाया गया था.

 

6. पाकिस्तान: हमलावरों ने पुलिस वैन पर की गोलीबारी, 6 पुलिसकर्मियों की मौत

पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (restive Khyber Pakhtunkhwa province) में बुधवार को सशस्त्र हमलावरों ने एक पुलिस वैन पर गोलीबारी की जिसमें छह पुलिसकर्मी मारे गए। पुलिस ने कहा कि अज्ञात बंदूकधारियों (unknown gunmen) ने दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा से सटे लक्की मरवत जिले (Lucky Marwat District) में मोबाइल वैन को निशाना बनाया। पुलिस ने बताया कि हमले में पुलिस चौकी के सहायक उप निरीक्षक इलुमदीन (Sub Inspector Ilumdeen) सहित छह कांस्टेबल मारे गए। जिला पुलिस अधिकारी लक्की मरवत ने कहा कि पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर फरार हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना की निंदा की और आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने प्रांत के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख से हमले की रिपोर्ट मांगी। प्रांत के मुख्यमंत्री महमूद खान ने भी इस घटना पर ध्यान दिया और खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस प्रमुख से तत्काल रिपोर्ट मांगी। पिछले हफ्ते दक्षिण वजीरिस्तान जिले के रघजई पुलिस थाने में भारी हथियारों से लैस हमलावरों ने गोलियां चलाईं, जिसमें दो पुलिस अधिकारी मारे गए थे और दो अन्य घायल हो गए।

 


 

7. ऋषि सुनक का बड़ा बयान- भारत के साथ व्यापार समझौते के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन…

जी20 शिखर सम्मेलन (g20 summit) के दूसरे दिन इंडोनेशिया के बाली में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मुलाकात हुई. पीएम मोदी ने मुलाकात के फोटो शेयर किए और लिखा कि बाली में पीएम ऋषि सुनक से मिलकर अच्छा लगा.भारत ब्रिटेन के साथ मजबूत संबंधों को बहुत महत्व देता है. हमने वाणिज्यिक संबंधों (commercial relations) को बढ़ाने, भारत के रक्षा सुधारों के संदर्भ में सुरक्षा सहयोग के दायरे को बढ़ाने और लोगों के बीच संबंधों को और भी मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की. वहीं सुनक ने कहा कि हम भारत के साथ व्यापार समझौते के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन हमें इन चीजों को ठीक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारत ने G20 की अध्यक्षता संभाली है, इसे लेकर उत्साह है. भारत और ब्रिटेन दोनों ने जनवरी में मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के लिए बातचीत शुरू की थी, जिसे 24 अक्टूबर तक समाप्त करना था, लेकिन ब्रिटेन में राजनीतिक संकट के कारण समय सीमा समाप्त हो गई.

 

8. AAP उम्मीदवार ने कहा- अपहरण नहीं हुआ, गुटबाजी के चलते वापस लिया नामांकन

गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) से पहले बुधवार को एक बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिला. सूरत पूर्व से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कंचन जरीवाला (Kanchan Jariwala) ने अपना नामांकन वापस ले लिया. उन्होंने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) समेत आप के तमाम नेताओं के आरोपों को भी खारिज कर दिया. जिसमें जरीवाला को किडनैप करने और परिवार वालों को धमकी मिलने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे. उन्होंने कहा कि किसी के दबाव में नामांकन वापस (enrollment back) नहीं लिया है और ना इसके लिए उनका या उनके परिवार का अपहरण किया गया था. पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी (infighting) और लोगों के आम आदमी पार्टी के खिलाफ आने वाले ओपिनियन के चलते और पारिवारिक कारणों के चलते नामांकन वापस लिया है. उन्होंने कहा कि मेरा फॉर्म भरने के बाद मैंने लोगों से और समाज के लोगों से बात की. मैंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी लोगों से बात की. उन्होंने कहा कि वो मेरा इसलिए सपोर्ट नहीं करेंगे, क्योंकि मैं आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहा हूं. मैं अपने समाज के लोगों के पास गया तो उन्होंने बोला कि ये राष्ट्रीय विरोधी पार्टी है. इसलिए मैं मानसिक तनाव में चला गया था. इसलिए मैंने उम्मीदवारी वापस लेने का मन बनाया.

 


 

9. ट्रेनों के साथ होने वाले हादसों को रोकने के लिए रेल मंत्रालय ने उठाया बड़ा कदम

ट्रेनों (trains) के साथ होने वाले हादसों को रोकने के लिए रेल मंत्रालय (ministry of railways) ने बड़ा कदम उठाया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने बुधवार को इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए (to prevent accidents) एक विशेष प्रकार की बाउंड्री वॉल की नई डिजाइन को अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि नई बाउंड्रीवाल (new boundary wall) अगले 5-6 महीनों में पटरियों के किनारे लगाई जाएगी। गौरतलब है कि हाल के दिनों में देश की कार्पोरेट ट्रेन वंदे भारत के साथ एक के बाद एक ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। जिसके बाद रेलवे ने यह कदम उठाया है। बीते अक्तूबर माह में कई बार वंदेभारत ट्रेन मवेशियों से टकरा गई थी। ऐसी दो घटनाएं तो लगातार दो दिनों में हुई थीं। ऐसी ही एक घटना में गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस एक गाय से टकरा गई थी। हादसे की वजह से ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त भी हुआ था। ये घटना गुजरात के आणंद स्टेशन के पास हुई थी। हालांकि हादसे में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ था। इस हादसे के एक दिन पहले सेमी-हाई स्पीड ट्रेन ने चार भैंसों को टक्कर मार दी थी। जिसके बाद उसके एक हिस्से को बदलना पड़ा था।

 

10. फ्लाइट में मास्क पहनने को लेकर सरकार ने जारी किया नया आदेश

कोरोना वायरस (Corona virus) के गिरते मामलों के बीच सरकार ने फ्लाइट में मास्क (mask in flight) लगाने का अनिवार्य नियम वापस ले लिया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय (ministry of civil aviation) ने बुधवार को यह जानकारी दी है. मंत्रालय ने हालांकि इसके साथ ही कहा कि कोरोना वायरस मामलों की घटती संख्या के बावजूद उन्हें मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. दरअसल फ्लाइट्स में सफर करते समय मास्क पहने रहना अब तक अनिवार्य था और ऐसा नहीं करने पर आर्थिक दंड तथा सज़ा तक का प्रावधान था. हालांकि अब उड्डयन मंत्रालय ने देश के सभी एयरलाइंस को जारी एक संचार में कहा कि सरकार की कोविड-19 मैनेजमेंट के लिए अपनाए जाने वाले सिलसिलेवार कदमों के अनुरूप ही अब विमानों में मास्क लगाने की अनिवार्यता को खत्म करने का निर्णय लिया गया है. इस आदेश में कहा गया है, ‘अब से फ्लाइट्स में यात्रियों सिर्फ यह बताया जा सकता है कि कोविड-19 महामारी के खतरे के मद्देनजर सभी यात्रियों को मास्क/फेस कवर पहनने को प्राथमिकता देनी चाहिए.’ बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में लगातार कमी देखी जा रही है. ताज़ा आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 7,561 रह गई है, जो कुल मामलों का महज 0.02 प्रतिशत है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है. देश में अब तक कुल 4,41,28,580 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

Share:

लव जिहाद की डगर पर नाबालिग, गर्भवती निकली बालिका

Wed Nov 16 , 2022
विदिशा। विदिशा (Vidisha) में लव जिहाद (love jihad) का सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहा विदिशा रेल्वे स्टेशन (Vidisha Railway Station) पर एक नाबालिग जोड़ा बैठा (underage couple sitting) हुआ था रेल्वे पुलिस की पूछताछ में चौकाने वाला मामला सामने आया कि दोनो नाबालिग है और दोनो शादी करने के लिए अपने रिश्तेदार के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved