1. तीन साल बाद फिर संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित कर सकते हैं PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 26 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र (United Nations) महासभा के उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित (address) कर सकते हैं। सोमवार को जारी की गई सूची के मुताबिक कि भारत (India) के पीएम मोदी 26 सितंबर की दोपहर में सभा को संबोधित कर सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र की उच्च स्तरीय चर्चा 24 सितंबर से शुरू होगी। संयुक्त राष्ट्र द्वारा सोमवार को जारी वक्ताओं की सूची के अनुसार, भारत के राष्ट्राध्यक्ष 26 सितंबर को संबोधित करेंगे। बता दें, पिछले महीने ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले मोदी इससे पहले सितंबर 2021 में वार्षिक उच्च स्तरीय यूएनजीए सत्र को संबोधित कर चुके हैं।
2. अफगानिस्तान में बाढ़ और तूफान ने मचाई तबाही, एक ही दिन में 40 की मौत, 250 से ज्यादा घायल
पूर्वी अफगानिस्तान (Afghanistan) के नंगरहार प्रांत (Nangarhar Province) में सोमवार दोपहर को आए तूफान (storms) और बाढ़ (Floods) में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 250 से ज्यादा लोग इस आपदा से घायल हुए हैं। नंगरहार के सूचना और संस्कृति के प्रांतीय निदेशक कुरैशी बैडलोन के अनुसार इस प्राकृतिक आपदा ने प्रांत की राजधानी जलालाबाद सुर्ख रोड जिले और पाकिस्तान की सीमा से लगे प्रांत के उनके पड़ोसी क्षेत्रों को बुरी तरह से प्रभावित किया है। स्थानीय अधिकारियों को अंदेशा है कि बाढ़ की भयावहता को देखते हुए मरने वालों की संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है। नंगरहार के पड़ोसी कुनार प्रांत में भी सोमवार को ही आई बाढ़ ने पांच लोगों की जान ली है। ऐसे में सोमवार को एक ही दिन में बाढ़ से 40 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। अफगानिस्तान में मई से अब तक यानी करीब ढाई महीने में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से 400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। बड़ी तादाद में पशु भी बाढ़ में मरे हैं। लोगों की प्रोपर्टी का भी काफी ज्यादा नुकसान इस दौरान हुआ है।
3. NEET UG पर हाईकोर्ट में दायर केस सुप्रीम कोर्ट में होंगे ट्रांसफर, सीजेआई ने जारी किया नोटिस
नीट यूजी विवाद (NEET UG Controversy) को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को निजी याचिकाकर्ताओं को नोटिस जारी किया. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी को लेकर अपने खिलाफ विभिन्न हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की है. इससे पहले शीर्ष अदालत की अवकाश पीठ ने 14 जून को एनटीए की इसी तरह की याचिकाओं पर पक्षों को नोटिस जारी किए थे. एनटीए ने कहा था कि पेपर लीक व अन्य कदाचार के आरोपों पर नीट यूजी 2024 को रद्द करने की मांग वाली कई याचिकाएं कई हाईकोर्ट में लंबित हैं. एनटीए की ओर से पेश अधिवक्ता वर्धमान कौशिक ने सोमवार को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की पीठ से आग्रह किया कि याचिकाओं के नए बैच को भी शीर्ष अदालत में स्थानांतरित किया जाए क्योंकि वे एक ही मुद्दे से संबंधित हैं. इस पर पीठ ने कहा कि नोटिस जारी करें और टैग करें.
4. कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों की मदद से जुड़े आधे से ज्यादा आवेदन खारिज
कोरोना वायरस (corona virus) के संक्रमण के दौरान कई बच्चों (children) ने अपने माता-पिता (Parents) को खो दिया था। ऐसे बच्चों की मदद के लिए सरकार ने ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम’ (PM CARES for Children Scheme) लॉन्च किया। अब अधिकारियों की माने तो इस योजना के तहत मिले आवेदनों में से 51 फीसदी को खारिज कर दिया है। पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम (PMCCS) का एलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार 29 मई 2021 को किया था। इसके तहत उन बच्चों को मदद मुहैया कराई जानी है, जिनके माता-पिता दोनों या वैध अभिभावकों की कोरोना महामारी से मौत हो गई हो। मोदी सरकार ने इस योजना के लाभार्थियों को तय करने के लिए जो कटऑफ डेट तय की, वह थी 11 मार्च 2020 से 29 मई 2023 तक। यानी इस दौरान जिन बच्चों ने अपने माता-पिता या वैध अभिभावकों को खोया, उन्हें पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत मिलने वाली सारी मदद दी जाएंगी।
5. AAP ने मांगी पार्टी दफ्तर बनाने के लिए जमीन, दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- केंद्र 10 दिन में करे फैसला
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें राजधानी दिल्ली में पार्टी दफ्तर बनाने के लिए केंद्र सरकार (Central government) से जमीन दिलाने की गुजारिश की गई है. मंगलवार (16 जुलाई) को आप की इस याचिका पर सुनवाई हुई. दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह दफ्तर बनाने के लिए आम आदमी पार्टी को जमीन देने के अनुरोध पर 10 दिनों में फैसला करे. वर्तमान में आप का दफ्तर दीन दयाल उपाध्याय रोड पर है. हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले पर अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी. केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के अनुरोध पर फैसला करने के लिए चार हफ्तों का समय मांगा था. दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछली बार पांच जून को हुई सुनवाई में कहा था कि आम आदमी पार्टी अन्य दलों की तरह दिल्ली में पार्टी कार्यालय पाने की हकदार है. उस समय केंद्र सरकार को इस मामले पर फैसला करने के लिए छह हफ्ते का समय दिया गया था, जिसके खत्म होने पर आज दोबारा से सुनवाई हुई.
6. सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज, जस्टिस कोटिश्वर सिंह और आर महादेवन की हुई नियुक्ति
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को दो नए जज मिले हैं, जिसके बाद शीर्ष अदालत में मंजूर की गई जजों की संख्या पूरी हो गई है. जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह और जस्टिस आर महादेवन को सुप्रीम कोर्ट के जजों के रूप में प्रमोट किया गया है. केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार (16 जुलाई) को सुप्रीम कोर्ट के नए जजों की नियुक्ति का ऐलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन नियुक्तियों की घोषणा की. जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह और जस्टिस आर महादेवन को अभी शपथ लेना है. एक बार शपथ ग्रहण पूरा हो जाएगा तो सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस समेत कुल जजों की संख्या फिर से 34 हो जाएगी, जो अदालत में जजों की स्वीकृत अधिकतम संख्या है. जम्मू-कश्मीर के चीफ जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह मणिपुर से सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त होने वाले पहले जज बन गए हैं. जस्टिस महादेवन वर्तमान में मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस हैं.
7. शंभू बॉर्डर खुलते ही करेंगे दिल्ली कूच, किसानों ने धरने के लिए मांगा जंतर-मंतर
हरियाणा सरकार (haryana government) ने हाई कोर्ट के उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है जिसमें उसे अंबाला के पास शंभू सीमा पर एक सप्ताह के भीतर बैरिकेड्स हटाने को कहा गया है. यहां किसान 13 फरवरी से डेरा जमाए हुए हैं. इस बीच किसान दोबारा से दिल्ली कूच की तैयारी करने में जुट गए है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के निर्देश के मुताबिक शंभू बॉर्डर पर रास्ता खुलते ही हम अपना सामान समेट कर दिल्ली की और कूच करेंगे. दिल्ली के जंतर-मंतर या रामलीला मैदान पर हमें जाने दिया जाए. हम वहां अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे. किसान मंच संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) का कहना है कि उनका फैसला इसलिए रुका हुआ है क्योंकि उन्हें हरियाणा सरकार के हलफनामे की कॉपी अभी नहीं मिली है, जिससे पता चल सके कि सरकार क्या कदम उठाने जा रही है. किसानों का एक वर्ग इस बात के पक्ष में है कि अगर हरियाणा सरकार 10 जुलाई के आदेश का पालन करती है और उन्हें रास्ता देती है तो वे दिल्ली की ओर मार्च फिर से शुरू कर सकते हैं.
8. नीट मामले में बड़ी गिरफ्तारी, पेपर चोरी करने वाला CBI के हत्थे चढ़ा
नीट पेपर लीक मामले (neet paper leak case) में सीबीआई ने 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी बिहार की राजधानी पटना से हुई है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पंकज सिंह ऊर्फ और राजू के रूप में हुई है. पंकज सिंह पर आरोप है कि उसने हजारीबाग ट्रंक से नीट के पेपर चोरी किए थे, जिन्हें बाद में लीक कर दिया गया था. पंकज सिंह सिविल इंजीनियरिंग भी कर चुका है. वहीं, राजू पर आरोप है कि उसने लीक पेपर को सर्कुलेट किया था यानी बांटा था. सीबीआई की टीम ने पंकज सिंह को पटना से गिरफ्तार किया है. वहीं, लीक कांड में उसका साथ देने वाले राजू को झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया है. हजारीबाग जिसे पेपर लीक कांड का अड्डा बताया जा रहा है. नीट के पेपर यहीं पर ट्रंक में रखे गए थे. सीबीआई ने इससे पहले हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार किया था. सीबीआई की टीम दोनों को गिरफ्तार करके पटना ले आई थी.
9. UP के स्कूलों में 2 महीने के लिए नहीं लगेंगे डिजिटल अटेंडेंस, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
योगी सरकार (yogi government) ने डिजिटल अटेंडेंस (Digital Attendance) को लेकर चल रहे विवाद के बीच बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने यूपी के स्कूलों में 2 महीने के लिए डिजिटल अटेंडेंस पर रोक लगा दी है। मुख्य सचिव की शिक्षक संघ के साथ बैठक के बाद ये बड़ा फैसला लिया गया है। सीएम योगी ने इस मामले को लेकर कल ही संज्ञान लिया था। इस फैसले को प्रदेश के प्राइमरी शिक्षकों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। इस बैठक के बाद यूपी सरकार की ओर से मुख्य सचिव ने ये आदेश दिए कि यूपी के स्कूलों में 2 महीने के लिए डिजिटल अटेंडेंस नहीं लगेंगे। इस पर सीएम योगी ने भी आदेश दिया है कि कमेटी बनाकर समस्या का निस्तारण किया जाए, उसके बाद कोई फैसला लिया जाए, सीएम ने भरोसा दिया कि प्रदेश में सभी के हित का ध्यान रखा जाएगा।
10. SpaceX को तगड़ा झटका, अंतरिक्ष में फेल हुआ रॉकेट, आसमान से गिरे 20 सैटेलाइट
SpaceX कंपनी (SpaceX Company) की 20 स्टारलिंक सैटेलाइट लॉन्च (20 Starlink Satellite Launch) होने के बाद आसमान से जमीन की ओर गिर पड़े. लेकिन धरती पर आने से पहले ही वायुमंडल (Atmosphere) में जल कर खाक हो गए. एक्सपर्ट्स ये जांच कर रहे हैं कि आखिर क्या गड़बड़ी हुई. लेकिन रॉकेट में किसी तरह की दिक्कत का अंदाजा लगाया जा रहा है. जब तक स्पेसएक्स फॉल्कन-9 रॉकेट की जांच नहीं कर लेता, तब तक इस रॉकेट से नई लॉन्चिंग नहीं की जाएगी. ये बात है 11 जुलाई की. कैलिफोर्निया के वांडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से फॉल्कन-9 रॉकेट से स्टारलिंक सैटेलाइटस् को लॉन्च किया गया. लॉन्चिंग 10 जुलाई को होनी थी, लेकिन एक दिन बाद की गई. लॉन्चिंग शुरूआत में बेहतरीन थी. रॉकेट के पहले स्टेज ने सही परफॉर्म किया. दूसरे स्टेज में सैटेलाइट लदे थे. पहला स्टेज तो अपना काम करके वापस प्रशांत महासागर में फ्लोटिंग बेस पर उतर आया. लेकिन दूसरे स्टेज का दूसरा बर्न नहीं हुआ. यानी इंजन ऑन नहीं हुआ उसका. बताया जा रहा है कि लिक्विड ऑक्सीजन लीक हो रहा था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved