1. चुनावी रंजिश में पूर्व सरपंच ने तीन लोगों की गोली मारकर की हत्या
जिले में चुनावी रंजिश (electoral rivalry) के चलते रविवार को तीन लोगों की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मेहगांव के पूर्व सरपंच और उनके परिवार पर गोली मारने का आरोप (charge of shooting) लगा है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित (accused) मौके से फरार हो गए। हत्याकांड के बाद इलाके में दहशत हैं। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी अनुसार मेहगांव तहसील के पचैरा गांव में रविवार दोपहर करीब बारह बजे दो पक्षों में चुनावी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि गांव में फायरिंग होना शुरू हो गई। इस दौरान गोली लगने से हाकिम (55 वर्ष) पुत्र कैलाश नारायण त्यागी, पिंकू (35 वर्ष) पुत्र हरगोविंद त्यागी, गोलू (24 वर्ष) पुत्र महेश त्यागी निवासी पचैरा की मौके पर ही मौत हो गई।
2. इंडोनेशिया में आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई तीव्रता
इंडोनेशिया (Indonesia) के उत्तरी सुमात्रा (North Sumatra) में सोमवार तड़के भारतीय समयानुसार 3.59 बजे भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप की तीव्रता (Earthquake intensity) रिक्टर (Richter) पैमाने पर 6.1 मापी गई है। इससे पहले इंडोनेशिया में 10 जनवरी (मंगलवार) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.7 दर्ज की गई थी। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा था कि इंडोनेशिया के तनिंबर क्षेत्र (Tanimbar region) में मंगलवार को 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। ईएमएससी के अनुसार, भूकंप पृथ्वी की सतह से 97 किलोमीटर (60.27 मील) गहराई में था।
3. ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर RRR ने भारत का नाम किया ऊंचा, बनी बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR का दुनियाभर में डंका बज रहा है. RRR ने एक बार फिर ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत (India) का नाम ऊंचा कर दिया है. गोल्डन ग्लोब जीतने के बाद राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड (Critics Choice Award) जीता है. क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ये गुड न्यूज शेयर की गई है. ट्वीट में लिखा है- RRR फिल्म के कास्ट एंड क्रू को बहुत बधाई. फिल्म ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड अपने नाम किया है. इस कैटेगरी में एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ का मुकाबला, ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’, ‘अर्जेंटीना 1985’, ‘बार्डो’, ‘फॉल्स क्रॉनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑफ ट्रुथ्स’, ‘क्लोज’ और ‘डिसीजन टू लीव’ जैसी फिल्मों से हुआ. लेकिन इन सभी फिल्मों को पछाड़ते हुअ आरआरआर फिल्म ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
केवल महिला सैनिकों (soldiers) से बना भारत का सबसे बड़ा सैन्य दस्ता संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत सूडान के हिंसाग्रस्त नगर अबयेई (violence-hit city of abayi) में तैनात किया गया है। दुनिया के बेहद अशांत क्षेत्र में यह तैनाती हुई है। हिंसक समूहों के 200 लोगों ने चार जनवरी को ही एक गांव में हमला कर 13 लोगों की हत्या कर दी थी। यूएन में भारत के स्थायी मिशन के अनुसार भारतीय दस्ता शनिवार को अबयेई पहुंचा। इनमें दो सैन्य अधिकारी और अन्य रैंक की 25 सैनिक शामिल हैं। भारतीय सेना ने बताया कि यूएन के अंतरिम सुरक्षा दल के तहत यह सैनिक कड़ी चुनौती भरे हालात में सुरक्षा संभालेंगी। खासतौर पर उन लोगों के बीच जा कर काम करेंगी जो बीते काफी समय से हिंसा से गुजर रहे हैं। इन हिंसा पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे ज्यादा हैं। तैनाती के लिए छह जनवरी को इन सैनिकों के भारत से प्रस्थान पर गर्व जताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि नारी शक्ति के यूएन शांति मिशन में शामिल होने पर बेहद खुशी हो रही है।
5. Honda ने दिया बड़ा झटका, बंद कर दी इस कार की बिक्री
अगर आप डीजल कार (diesel car) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और वो भी होंडा की सबसे पॉपुलर सेडान (Popular Sedan) तो आपको बड़ा झटका लग सकता है. होंडा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान अमेज का डीजल वेरिएंट बिक्री के लिए भी बंद कर दिया है. कंपनी ने अमेज डीजल वेरिएंट को अपनी वेबसाइट से भी हटा लिया है. होंडा अमेज का डीजल वेरिएंट कंपनी तीन ट्रिम्स में बेचती थी. ये अपने सेगमेंट की अकेली ऐसी कार थी जो डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती थी. इस कार की बिक्री बंद होने के साथ ही ह्युंडई, टाटा और मारुति ने चैन की सांस ली है. क्योंकि अमेज ऑरा, टिगोर और डिजायर को कड़ा मुकाबला देती थी. वहीं माइलेज में बेहतरीन होने के साथ ही फीचर्स की भरमार के चलते लोग होंडा अमेज के डीजल वेरिएंट को लेना भी पसंद करते थे. होंडा अमेज डीजल वेरिएंट बंद होने के पीछे सबसे बड़ा कारण BS6 Stage 2 का लागू होना है. बीएस 6 स्टेज 2 लागू होने से कार की लागत काफी बढ़ जाएगी जिसके चलते कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला दिया है. वहीं स्क्रैपीज पॉलिसी लागू होने के बाद डीजल गाड़ियों की खरीद में आई गिरावट के बाद लगभग सभी कंपनीज हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों की ओर अपना ध्यान दे रही हैं.
6. भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई ये मांग
भगोड़े कारोबारी विजय माल्या (Fugitive businessman Vijay Mallya) की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. माल्या ने याचिका में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की थी. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच से विजय माल्या के वकील ईसी अग्रवाल ने कहा कि हमने आपके पिछले आदेश के अनुसार केस छोड़ने की मांग करते हुए अर्जी दाखिल की है. सीजेआई चंद्रचूड़ ने आदेश दिया कि बार-बार प्रयास करने के बावजूद वकील से याचिकाकर्ता ने संपर्क नहीं किया है. याचिकाकर्ता ने इन कार्यवाहियों को करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. हम उसकी याचिका खारिज करते हैं. गौरतलब है कि माल्या ने याचिका में कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय उसकी सभी संपत्तियों को गलत तरीके से ज़ब्त कर रहा है. जब जांच किंगफिशर मामले की हो रही है, तो संपत्ति भी सिर्फ उसी से जुड़ी हुई जब्त होनी चाहिए, लेकिन माल्या के लिए पेश वकील ने केस से हटने की इच्छा जताई और सुप्रीम कोर्ट ने माल्या की याचिका खारिज कर दी. इससे पहले भी भगोड़े माल्या को कई मोर्चों पर सुप्रीम कोर्ट से झटके मिल चुके हैं. पहले उसे कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया था लेकिन डेडलाइन के बाद भी वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ.
7. आम जनता को बड़ी राहत, खुदरा के बाद थोक महंगाई दर भी घटी, 2 साल के निचले पर आई कीमतें
थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित महंगाई यानी थोक महंगाई दिसंबर 2022 में घटकर 4.95 प्रतिशत पर आ गई. मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों और कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में कमी के चलते यह गिरावट हुई. थोक महंगाई नवंबर 2022 में 5.85 फीसदी और दिसंबर 2021 में 14.27 फीसदी थी. इससे पहले Retail Inflation के आंकड़ों में भी देश को राहत मिलती हुई दिखाई दी थी. लगातार दूसरे महीने रिटेल महंगाई 6 फीसदी से नीचे रहते हुए सालभर के निचले स्तर पर पहुंच गई थी. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दिसंबर 2022 में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति ऋणात्मक 1.25 फीसदी और फ्यूल और बिजली की महंगाई 18.09 फीसदी थी. समीक्षाधीन महीने में विनिर्मित उत्पादों की महंगाई 3.37 फीसदी थी. बयान के मुताबिक दिसंबर 2022 में महंगाई की दर में कमी मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों, खनिज तेलों, कच्चे तेल तथा प्राकृतिक गैस, खाद्य उत्पादों, वस्त्रों और रसायनों तथा रासायनिक उत्पादों की कीमतों में गिरावट के चलते हुई.
8. जोशीमठ संकट पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, कहा- ‘याचिकाकर्ता अपनी बात HC में रखें’
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उत्तराखंड के जोशीमठ संकट (Joshimath Subsidence) को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए हस्तक्षेप की मांग वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को उत्तराखंड हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है। SC ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह अपनी बात को हाई कोर्ट में रखें। बता दें कि मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे बी पर्दीवाला की पीठ ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई से इनकार किया है। बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब जैसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों और अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग गंतव्य औली का प्रवेश द्वार जोशीमठ भू-धंसाव की एक बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है। शीर्ष अदालत ने 10 जनवरी को यह कहते हुए याचिका पर तत्काल सुनवाई से इंकार कर दिया था कि स्थिति से निपटने के लिए लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार है और सभी महत्वपूर्ण मामले कोर्ट में नहीं आने चाहिए। हालांकि, कोर्ट ने सरस्वती की याचिका को 16 जनवरी को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया था।
9. 24 जनवरी को हो सकता है दिल्ली MCD मेयर का चुनाव, LG ने दी सदन की बैठक की अनुमति
एमसीडी दिल्ली (MCD Delhi) में सदन की बैठक अब 24 जनवरी को होगी. इसी दिन एमसीडी के पार्षदों का शपथ ग्रहण होगा. इसके तत्काल बाद मेयर का भी चुनाव हो जाएगा. इस संबंध में दिल्ली के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor of Delhi) ने मंजूरी दे दी है. एलजी वीके सक्सेना ने अपने आदेश में सदन की बैठक, सदस्यों के अलावा मेयर और डिप्टी मेयर के साथ स्टेंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के शपथ ग्रहण को भी मंजूरी दी है. इससे पहले छह जनवरी को एमसीडी सदन की बैठक हुई थी, लेकिन हंगामा होने की वजह से ना तो शपथ ग्रहण हो पाया और ना ही मेयर का चुनाव. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच टकराव तथा एलजी से कड़वाहट के बीच दो दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी के बीच मीटिंग हुई थी. मीटिंग से निकलने के बाद सीएम केजरीवाल ने ऑल इस वेल का संकेत दिया था. उसी समय से उम्मीद जताई जाने लगी थी कि जल्द ही एमसीडी में सदन की बैठक को मंजूरी मिल सकती है.
10. कोरोना के दौरान ली गई 15% स्कूल फीस होगी माफ, इलाहाबाद HC का बड़ा फैसला
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने यह आदेश दिया है कि राज्य के सभी स्कूलों (all schools) में कोरोना काल के दौरान ली गई फीस पर 15% माफ किया जाएगा. ऐसे में साल 2020-21 मे राज्य के सभी स्कूलों में ली गई फीस पर यह फैसला लिया गया है. स्कूल फीस (school fees) के लिए अभिभावकों की ओर से दाखिल याचिकाओं पर Allahabad High Court ने यह फैसला सुनाया है. यह निर्णय इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल (Chief Justice Rajesh Bindal) और जे जे मुनीर (Jay Jay Munir) ने दिया. इलाहाबाद हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद यूपी के सभी स्कूलों को उन्हें साल 2020-21 के दौराम वसूले गए 15 फीसदी फीस वापस लौटाना होगा. कोर्ट में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पक्ष रखते हुए कहा गया कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा Tuition Fees के अलावा एक रुपया भी लेना मुनाफाखोरी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved