1. BJP को मिला 719 करोड़ का डोनशन, कांग्रेस समेत चार पार्टियों की तुलना में पांच गुना ज्यादा
आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले बीजेपी (BJP) ने अपने डोनशन (Donation) की रकम का खुलासा किया है. 2022-23 के दरमियान पार्टी को 720 करोड़ रुपये का डोनेशन मिला है. यह देश के चार बड़े राजनीतिक दलों कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सीपीआई-एम और नेशनल पीपुल्स पार्टी को मिले कुल चंदे का पांच गुना है. यह जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR ने अपनी रिपोर्ट में दी है. देश की छठी राष्ट्रीय पार्टी, बहुजन समाज पार्टी को वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 20,000 रुपये से अधिक का कोई चंदा नहीं मिला है. पार्टी पिछले 17 साल से लगातार अपने डोनेशन का खुलासा करती आ रही है. रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों को 20 हजार रुपए से ज्यादा की रकम डोनेशन के रूप में मिलने पर उसका खुलासा करना होता है. एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी को 7,945 डोनेशन मिले हैं जिसकी रकम 719.08 करोड़ रुपये रही. वहीं कांग्रेस पार्टी ने 894 डोनेशन में 79.92 करोड़ रुपये मिलने का ऐलान किया. बीजेपी को मिला चंदा इसी अवधि में कंग्रेस, आम आदमी पार्टी, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और सीपीआई (एम) को मिले कुल चंदे से पांच गुना ज्यादा है. एनपीपी पूर्वोत्तर की एकमात्र राजनीतिक पार्टी है जिसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल है.
2. सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड योजना पर लगाई रोक, सर्वसम्मति से सुनाया फैसला
चुनावी बॉन्ड योजना की वैधता के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज फैसला सुना दिया है। अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड (Electoral Bonds) पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे असंवैधानिक (unconstitutional) बताया और सरकार (Goverment) को किसी अन्य विकल्प पर विचार करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड योजना की आलोचना करते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टियों (political parties) को हो रही फंडिंग की जानकारी मिलना बेहद जरूरी है। इलेक्टोरल बॉन्ड सूचना के अधिकार का उल्लंघन है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने मामले पर सर्वसम्मति से फैसला सुनाया। हालांकि पीठ में दो अलग विचार रहे, लेकिन पीठ ने सर्वसम्मति से चुनावी बॉन्ड पर रोक लगाने का फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में एसबीआई बैंक को 2019 से अब तक चुनावी बॉन्ड की पूरी जानकाकरी देने का आदेश दिया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने पिछले साल दो नवंबर को मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे आज सुनाया गया।
3. ‘INDIA’ को गठबंधन झटका, फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान
उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी और पंजाब में भगवंत मान के बाद अब जम्मू कश्मीर में INDIA ब्लोक को एक और झटका लगा है. नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) की सभी 5 लोकसभा (Lok Sabha) सीटों पर अकेले चुनाव (Election) लड़ने का फैसला किया है.
MSP पर कानून (Law on MSP) समेत अपनी मांगों पर डटे किसान लगातार दिल्ली कूच की तैयारी में जुटे हैं. लेकिन इन किसानों को राजधानी में घुसने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है. दिल्ली पुलिस ने राजधानी के सभी बॉर्डर को सील कर रखा है. टिकरी बॉर्डर पर पुलिस ने 40 मजदूरों से रातों रात 10 फीट की दीवार खड़ी करा दी. इसके अलावा किसानों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. मंगलवार को पुलिस ने आंसू गैस के गोले गिराने के लिए भी ड्रोन्स का इस्तेमाल किया. लेकिन किसानों ने इसका तोड़ निकाल लिया. किसान 10 रुपये की पतंग से पुलिस के लाखों रुपये के ड्रोन को गिराकर तहस नहस कर दे रहे हैं. किसानों के आंदोलन का 15 फरवरी यानी गुरुवार को तीसरा दिन है. किसानों ने मंगलवार को ‘दिल्ली चलो’ बुलाया था. किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ड्रोन्स से आंसू गैस के गोले गिरा रही है. ऐसे में किसानों ने ड्रोन से निपटने का जुगाड़ निकाला है. किसानों ने पतंग से ड्रोन को गिराने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर ड्रोन से मुकाबला करती पतंग के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. इसके साथ ही आंसू गैस गिरने के बाद उनके असर कम रहे, इसके लिए किसान उनपर गीले बोरे डाल दे रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को चुनावी बॉन्ड स्कीम (electoral bond scheme) को असंवैधानिक (unconstitutional) करार देते हुए इस पर रोक लगा दी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी (BJP) नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanyam Swami) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद पीएम मोदी से इस्तीफा देने की मांग की है. सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”मुझे लगता है कि मोदी को इस्तीफा देने के लिए कहना चाहिए क्योंकि चुनावी बांड पागलपन भरा विचार था और एक बड़ा घोटाला बन गया, जिसने भ्रष्टाचार से लड़ने के भाजपा के दावे को नुकसान पहुंचाया. पार्टी की खातिर मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए.”
6. नासा ने चंद्रमा के रहस्यमयी दक्षिणी ध्रुव पर भेजा चंद्रयान, स्पेसएक्स ने लॉन्च किया रॉकेट
अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा (America’s space agency NASA) ने 52 साल बाद दोबारा से चंद्रमा अभियान शुरू किया है. अभियान के तहत 15 जनवरी को स्पेसएक्स ने चंद्र लैंडर ले जाने वाले फॉल्कन-9 रॉकेट को लॉन्च किया है. यह रॉकेट सफलतापूर्वक ओडिसियस लैंडर को पृत्वी की कक्षा में अलग कर दिया. रॉकेट के बोर्ड में नासा की तकनीक का प्रयोग किया गया है. एजेंसी को उम्मीद है कि 2026 में मानव मिशन के लिए यह अभियान मार्ग प्रशस्त करेगा. फॉल्कन-9 रॉकेट लॉन्च होने के लगभग 41 मिनट बाद इसके इंजन एक बार फिर स्टार्ट होंगे, जिससे चंद्र लैंडर ओडिसियस को चंद्रमा की ओर ले जाने के लिए गति बढ़ेगी. अपने रॉकेट से लैंडर को भेजने वाली संस्था SpaceX ने इससे जुड़ी जानकारी एक्स हैंडल पर साझा की है. नासा एक निजी कंपनी के मून लैंडर को चांद पर उतारने जा रही है. इस लैंडर को Intuitive Machines कंपनी ने बनाया है. लैंडर का नाम ओडिसियस लैंडर रखा गया है.
7. सोनिया गांधी लोकसभा चुनाव क्यों नहीं लड़ रही? इमोशनल लेटर में खोला राज
कांग्रेस (Congress) की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) नहीं लड़ेंगी. उन्होंने राजस्थान (Rajasthan) से राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए नामांकन (Enrollment) दाखिल किया है. इसके साथ ही उनका रायबरेली से चुनावी रिश्ता खत्म हो गया है. राज्यसभा से नामांकन करने बाद उन्होंने वहां की जनता के लिए एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने इस बात संकेत दे दिया है कि उनके बाद गांधी-नेहरू परिवार का ही कोई सदस्य बरेली से चुनाव लड़ेगा. पत्र में उन्होने रायबरेली की जनता से भावुर अंदाज में अपील भी की है. उन्होंने कहा, “मुझे मालूम है कि आप लोग हर मुश्किल में मुझे और मेरे परिवार को उसी तरह ही संभाल लेंगे, जैसे अब तक संभालते आए हैं. बड़ों को प्रणाम, छोटों को स्नेह, जल्द मिलने का वादा.” कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने रायबरेली को अपना ससुराल बताते हुए लिखा, “मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है. यह परिवार रायबरेली आकर आप लोगों के साथ मिलकर पूरा होता है. यह नाता बहुत पुराना है और अपनी ससुराल से मुझे सौभाग्य की तरह मिला है.”
8. ‘PM मोदी का ग्राफ नीचे लाना है’, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के बयान पर मचा बवाल
किसानों का विरोध प्रदर्शन (farmers protest) जारी है। किसानों की मांग है कि सरकार उनके कर्जे को माफ करे और एमएसपी की गारंटी दे। इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाला एक दल है, जिसका नाम है भारती किसान यूनियन। इस संगठन के प्रमुख का नाम है जगजीत सिंह डल्लेवाल, जिनका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और चर्चा का कारण बन गया है। दरअसल डल्लेवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक बयान दिया है, जिससे उनके विरोध की मंशा पर अब सवाल उठने लगे हैं। दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जगजीत सिंह डल्लेवाल कहते हैं कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ नीचे लाने के लिए किसानों का विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया है।
राज्यसभा (Rajya Sabha) की 56 सीटों के लिए चुनाव (Election) 27 फरवरी को होने वाले हैं। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। राजनीतिक दलों (Political parties) की ओर से उम्मीदावारों का ऐलान किया जा चुका है। अगर सत्ताधारी दल बीजेपी (BJP) की बात करें तो सात केंद्रीय मंत्री, जिनका राज्यसभा का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो रहा है। उन्हें भाजपा ने दोबारा राज्यसभा नहीं भेजा है। जिसके बाद ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें लोकसभा चुनाव में उतार सकती है। पार्टी ने जिन केंद्रीय मंत्रियों को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट नहीं किया है। उन बड़े नामों में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (गुजरात), शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) (मध्य प्रदेश), और कनिष्ठ आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर (कर्नाटक) शामिल हैं। इसके अलावा पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव (राजस्थान), और मत्स्य पालन मंत्री परषोत्तम रूपाला (गुजरात), सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे और कनिष्ठ विदेश मंत्री वी मुरलीधरन का भी नाम शामिल हैं। ये दोनों मंत्री महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, सभी सातों मंत्रियों को विभिन्न राज्यों में लोकसभा चुनाव के दौरान अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों से मैदान में उतारा जा सकता है।
10. बड़े चेहरों को लोकसभा चुनाव लड़ाएगी भाजपा, जानिए किसे कहा से मिलेगा टिकट!
पीएम मोदी (PM Modi) के अबकी बार 400 पार के नारे को हकीकत में बदलने के लिए बीजेपी ने मजबूत रणनीति बनाई (BJP made a strong strategy) है. इसके लिए बीजेपी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अपने सभी बड़े चेहरों को मैदान में उतारने का फैसला किया है. पार्टी ने तय किया है कि जो सांसद दो बार से ज्यादा राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) हैं, उनको तीसरी बार रिपीट नहीं किया जाएगा. यदि ऐसे नेता संसद में आना चाहते हैं तो उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ना होगा. मोदी सरकार के कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री (Cabinet ministers of Modi government) भी जो राज्यसभा में 2-टर्म रह चुके हैं और जिनका कार्यकाल या तो समाप्त हो रहा है या समाप्त होने वाला है, उनको भी चुनाव लड़ने को कहा गया है. इसके लिए इन राज्यसभा सांसदों से पार्टी ने पूछा है कि वो लोकसभा चुनाव कहां से लड़ना चाहते हैं और इन सांसदों को कम से कम तीन लोकसभा सीटों के नाम बताने को कहा गया है. जहां से वे चुनाव लड़कर जीत सकते हैं. ऐसे में राज्यसभा से आने वाले कैबिनेट मंत्रियों समेत पार्टी के अन्य राज्यसभा सांसदों ने अपने संभावित लोकसभा सीट की सूची पार्टी आलाकमान को भेज दी है. लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के लिए नाम तय करते वक्त पार्टी इन राज्यसभा सांसदों की पसंद की लोकसभा सीट पर भी विचार करेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved