1. साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी का निधन, 2 महीने पहले मां का भी हो चुका देहांत
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के पिता कृष्णा घट्टामनेनी (Ghattamaneni Krishna) का निधन (death) हो गया है. महेश बाबू के पिता (father) कृष्णा घट्टामनेनी जाने माने तेलुगू एक्टर (telugu actor) थे. उन्हें सुपरस्टार कृष्णा के नाम से जाना जाता था. 79 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री ने एक लेजेंड को खो दिया है. हैदराबाद के प्राइवेट अस्पताल में मंगलवार सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. सोमवार को हार्ट अटैक के बाद कृष्णा घट्टामनेनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कृष्णा घट्टामनेनी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कृष्णा घट्टामनेनी के फिल्म इंडस्ट्री में 5 साल के योगदान को याद किया. महेश बाबू के पिता के निधन की खबर सुनते ही फैंस इमोशनल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स टॉलीवुड के दिग्गज स्टार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कृष्णा घट्टामनेनी के निधन की खबर से मातम पसरा हुआ है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी दिग्गज एक्टर कृष्णा के निधन पर दुख जताया है.
2. कोरोना की चपेट में आए कंबोडिया के PM हुन सेन, आसियान समिट की मेजबानी के बाद हुए संक्रमित
दुनियाभर में कोरोना (Corona around the world) का कहर कम नहीं हो रहा है। चीन के कुछ शहरों में लॉकडाउन की खबरें आ रही हैं तो दूसरे देशों में भी संक्रमण बढ़ने की जानकारी मिली है। इस बीच कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन (Prime Minister of Cambodia Hun Sen) कोरोना की चपेट में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि वह आसियान समिट की मेजबानी के बाद संक्रमित हुए हैं।
3. नौकरी पर संकट, Google और Amazon के बाद Apple ने भी धीमी की हायरिंग
गूगल और अमेजन (google and amazon) सहित कई टेक कंपनियां कर्मचारियों की भर्ती की रफ्तार धीमी कर रही हैं. अब दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी ऐपल (valuable company apple) का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है. ऐपल के चीफ एग्जिक्यूटिव टिम कुक ने यह जानकारी दी है. कुक ने कहा कि आगे से हम कर्मचारियों को काम पर तो रखेंगे, पर इनकी संख्या कम होगी. सीबीएस को दिए इंटरव्यू में कुक ने कहा कि हम अपनी हायरिंग प्रक्रिया को धीमा कर रहे हैं. अब हर विभाग में हम नए कर्मचारियों की भर्ती नहीं करेंगे. कंपनी ने अब बहुत सोच-समझकर ही कर्मचारियों की भर्ती करने का निर्णय लिया है. ऐपल ने यह कदम अमेरिका के आईटी सेक्टर में आई मंदी के बाद उठाया है. फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने भी हाल ही में 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. गूगल और नेटफ्लिक्स भी अपनी हायरिंग स्लो कर चुकी हैं. वहीं, ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद एलन मस्क ट्विटर से भी बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी कर चुके हैं. ऐपल ने अगस्त, 2022 में 100 कांट्रेक्टर्स को नौकरी से निकाला था. इनका काम कंपनी के लिए कर्मचारियों की भर्ती करना था.
4. क्लाइमेट चेंज, कोविड व यूक्रेन जंग ने मचाई तबाही; G20 में PM मोदी का पूरा भाषण
इंडोनेशिया के बाली (Indonesia’s Bali) में आज यानी मंगलवार को वार्षिक जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई, जिसमें कोविड-19 वैश्विक महामारी और यूक्रेन पर रूस के हमले से उत्पन्न चुनौतियों पर चर्चा की गई. प्रधानमंत्री मोदी ने जलवायु परिवर्तन, कोविड-19 वैश्विक महामारी और यूक्रेन का जिक्र करते हुए वैश्विक स्तर पर चुनौतीपूर्ण वातावरण के बीच जी20 के नेतृत्व के लिए इंडोनेशिया की तारीफ की और कहा कि इन घटनाक्रमों ने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में कहा कि मैंने बार-बार कहा है कि हमें यूक्रेन में युद्ध-विराम और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का तरीका तलाशना होगा. कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद एक नयी विश्व व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी हमारे कंधों पर है. हमें यह स्वीकार करने में संकोच नहीं करना चाहिए कि संयुक्त राष्ट्र जैसे बहुपक्षीय संस्थान वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में असफल रहे हैं. तो चलिए जानते हैं पीएम मोदी का पूरा भाषण.
5. World Population: 8 अरब हो गई दुनिया की आबादी, चीन से आगे निकल भारत हो जाएगा नंबर वन
दुनिया की जनसंख्या (world population) आज यानी 15 नवंबर को आठ अरब हो गई। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में दावा है कि 2030 तक पृथ्वी पर 850 करोड़, 2050 तक 970 करोड़ और 2100 तक 1040 करोड़ लोग हो सकते हैं। यह भी बताया कि मानव की औसत उम्र भी आज 72.8 वर्ष हो चुकी है, यह 1990 के मुकाबले 2019 तक नौ साल बढ़ी है। 2050 तक एक मनुष्य औसतन 77.2 वर्ष तक जियेगा। वहीं महिलाएं पुरुषों से औसतन 5.4 वर्ष अधिक जीती हैं। उनकी औसत उम्र 73.4 वर्ष और पुरुषों की 68.4 वर्ष आंकी गई है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मानव विकास में मील का पत्थर है। इस अभूतपूर्व वृद्धि के पीछे सार्वजनिक सेहत, पोषण, स्वच्छता और चिकित्सा में सुधार को अहम कारण माना जा रहा है।
6. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीस को राहत, कोर्ट से मिली जमानत
कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Conman Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस (film actress jacqueline fernandes) को बड़ी राहत मिली है. मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने अभिनेत्री को 2 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी. इस मामले में जैकलीन पहले से ही अंतरिम जमानत पर बाहर थीं. 10 नवंबर को कोर्ट में एक्ट्रेस की जमानत पर लंबी बहस हुई थी और अदालत ने फैसाल सुरक्षित रख लिया था. जैकलीन फर्नांडीस को पटियाला हाउस कोर्ट से ज़मानत मिल गई है. इस मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
7. WHO चीफ ने PM मोदी को कहा Thank You, फोटो ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेबरेयेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने ‘हेल्थ फॉर ऑल’ सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक पारंपरिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना में समर्थन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी और डब्ल्यूएचओ प्रमुख इंडोनेशिया के बाली में हैं. सम्मेलन में WHO प्रमुख ने महामारी और स्वास्थ्य संकट के बारे में भी बात की. इस महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया. पीएम मोदी के साथ फोटो ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि ग्लोबल ट्रेडिशनल हेल्थ सेंटर की मेजबानी और निर्माण के लिए डब्ल्यूएचओ के साथ आपके सहयोग के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद. ‘सभी के लिए स्वास्थ्य’ के लिए एक साथ हैं. इस साल की शुरुआत में WHO और भारत सरकार ने डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की स्थापना के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
8. राष्ट्रपति की मौजूदगी में मध्यप्रदेश में लागू हुआ पेसा एक्ट
मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू (PESA Act implemented) हो गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) की मौजूदगी में शहडोल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस (Tribal Pride Day) कार्यक्रम में जनजातीय समुदाय के हित में पेसा एक्ट को लागू किया गया है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश यह कानून लागू करने वाला देश का सातवां राज्य (seventh state) बन चुका है। इससे पहले हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र ने ही अपने पेसा कानून बनाए हैं। इस कानून का उद्देश्य जनजातीय समाज को स्वशासन प्रदा करने के साथ ही ग्रामसभाओं को सभी गतिविधियों का मुख्य केन्द्र (main points) बनाना है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस मौके पर कहा कि जनजातीय गौरव दिवस पर मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं। मैं यहां से पहले भगवान मुंडा के गांव जाने का सौभाग्य मिला। उनकी जयंती पर उनकी प्रतिमा का दर्शन कर मैं भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। राष्ट्रपति के रूप में मध्यप्रदेश की पहली यात्रा में इतनी बड़ी संख्या भाई-बहनों को देखकर मैं बहुत खुश हूं। यहां ज्यादातर लोग हमारी जनजातीय समुदाय के हैं। यह मेरे प्रति उनके विशेष स्नेह और उत्साह का परिचय देता है।
9. दिल्ली जैसा ही मामला UP में, कुएं में मिली युवती की टुकड़ों में लाश
यूपी के आजमगढ़ जिले (Azamgarh district of UP) के अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमट्टी गांव (Paschimtti village) के गौरी का पूरा में सड़क के किनारे स्थित कुंए में एक युवती का टुकड़ों में बंटा शव बरामद होने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कुंए से बाहर निकालकर जांच पड़ताल में जुट गई. फिलहाल अभी तक शव का शिनाख्त नहीं हो सका है. मौके पर डॉग स्क्वॉयड और फारेंसिक टीम के साथ खुद पुलिस अधीक्षक पहुंचे हुए हैं. बता दें, अभी दिल्ली में युवती की हत्या कर टुकड़े-टुकड़े कर उसके शरीर को फेंके जाने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब आजमगढ़ में भी एक ऐसा ही मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मंगलवार की सुबह अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमपट्टी गांव के गौरी का पूरा की ओर लोग शौच करने के लिए निकले थे. तभी किसी ने कुंए में झांका तो वह दंग रह गया. उसमें एक युवती के अंग को काटकर फेंका गया था.
10. व्हाट्सएप के इंडिया हेड और मेटा के सार्वजनिक नीति निदेशक ने दिया इस्तीफा
व्हाट्सएप के इंडिया हेड अभिजीत बोस (WhatsApp’s India head Abhijit Bose) ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अभिजीत के साथ मेटा इंडिया के सार्वजनिक नीति निदेशक राजीव अग्रवाल (Rajiv Agarwal, Director of Public Policy, Meta India) ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया है। अचानक दोनों इस्तीफों के बाद कंपनी ने भारत में व्हाट्सएप पब्लिक पॉलिसी के निदेशक शिवनाथ ठुकराल (Shivnath Thukral) को भारत में मेटा के सभी प्लेटफॉर्म के लिए पब्लिक पॉलिसी निदेशक बनाया गया है। बता दें कि मेटा ने अपनी कंपनी में छंटनी की घोषणा के एक हफ्ते के अंदर ही दुनियाभर में लगभग 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। यह कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी छंटनी थी। इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में ही भारत में मेटा प्रमुख अजीत मोहन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वह मेटा के प्रतिद्वंद्वी स्नैपचैट में शामिल हुए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved