• img-fluid

    15 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

  • July 15, 2024

    1. रिटायर के बाद राज्यसभा में 86 पर अटकी BJP, NDA की भी संख्‍या बल कम; क्या हैं मायने

    भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)और सत्तारूढ़ गठबंधन(Ruling coalition) नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस यानी NDA का संख्या बल राज्यसभा (Rajya Sabha’s numerical strength)में कम हो गया। इसकी वजह शनिवार को चार मनोनीत सदस्यों का रिटायर होना रहा। फिलहाल, एक ओर जहां भाजपा के राज्यसभा सदस्यों की संख्या 86 है। वहीं। एनडीए 101 पर है। इधर, कांग्रेस ऊपरी सदन में नेता प्रतिपक्ष का पद अपने हिस्से में करती नजर आ रही है। शनिवार को रिटायर होने वाले सांसदों में राकेश सिन्हा, राम सकल, सोनल मानसिंह और महेश जेठमलानी का नाम शामिल है। खास बात है कि ये सभी मनोनीत सांसद भाजपा के पक्ष में रहे थे। हालांकि, एक और सांसद हैं गुलाम अली, जो सितंबर 2028 को रिटायर होने जा रहे हैं। फिलहाल, राज्यसभा में 226 सांसद हैं और 19 पद खाली हैं।

    2. किसान संगठन फिर बड़े आंदोलन की तैयारी में, 22 को दिल्ली पहुंचेंगे देशभर के किसान

    खन्नौरी सीमा (Khannauri border) पर रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) (United Kisan Morcha (non-political) और किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा (Kisan Mazdoor Sangharsh Morcha) की साझी बैठक की गई। इस दौरान किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) ने बताया कि फैसला हुआ कि 22 जुलाई को दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में सभा की जाएगी। इसमें देशभर से विभिन्न किसान जत्थेबंदियों के नुमाइंदे पहुंचेंगे। वहीं, जाने-माने खेतीबाड़ी माहिर भी शिरकत करेंगे। सम्मेलन में केंद्र सरकार के झूठ का पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने बताया, सरकार के नुमाइंदे गलत प्रचार कर रहे हैं कि किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देने से बजट पर करीब साढ़े 17 लाख करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। कन्वेंशन के जरिये विपक्षी दलों के सांसदों से मांग की जाएगी कि वह वादे पर खरा उतरते हुए संसद में एमएसपी की कानूनी गारंटी का प्राइवेट बिल लाएं। साथ किसानों व मजदूरों की कर्ज मुक्ति, स्वामीनाथन रिपोर्ट के मुताबिक किसानों को उनकी फसलों के दाम मिलना तय कराने संबंधी भी संसद में आवाज उठाकर केंद्र पर दबाव बनाए। डल्लेवाल ने कहा कि बैठक में 17 व 18 जुलाई को अंबाला के एसपी दफ्तर के घेराव को लेकर भी किसानों की ड्यूटियां लगाई गईं हैं।

    3. दिसंबर तक नड्डा संभालेंगे BJP की कमान, नए अध्यक्ष के लिए सदस्यता अभियान 1 अगस्त से

    भाजपा (BJP) को नए अध्यक्ष (New President) के लिए दिसंबर (December) तक इंतजार करना होगा। नए अध्यक्ष (New President) के चुनाव की प्रक्रिया (Election process.) शुरू करने के लिए जरूरी सदस्यता अभियान (membership campaign) की शुरुआत एक अगस्त से होगी। ऐसे में करीब तीन महीने बाद होने वाले तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी सरकार में कई अहम जिम्मेदारी संभाल रहे जेपी नड्डा (JP Nadda) के पास ही संगठन की भी कमान रहेगी। दरअसल, नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए भाजपा के संविधान में कई अहम प्रावधान हैं। इन प्रावधानों को अमल में लाए बिना नए अध्यक्ष का चुनाव संभव नहीं है। नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सबसे पहले सदस्यता अभियान जरूरी है। इसके बाद सक्रिय सदस्यता अभियान, सक्रिय सदस्यता अभियान का सत्यापन और प्रत्येक नौ साल में सदस्यता का नवीकरण अनिवार्य है। नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए 1 अगस्त से 15 सितंबर तक सदस्यता अभियान, इसके बाद 16 सितंबर से 30 सितंबर तक सक्रिय सदस्यता अभियान, एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता का सत्यापन किया जाएगा। एक नवंबर से 15 नवंबर तक मंडल अध्यक्षों का चुनाव और इसके बाद 16 नवंबर से 30 नवंबर तक जिला अध्यक्ष का चुनाव होगा।


    4. पूर्व मंत्री छेदीराम गिरफ्तार, गाड़ी में राइफल और गोलियां भी मिली; जानें पूरा मामला

    इस वक्त बिहार के बक्सर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पूर्व मंत्री व आरजेडी नेता छेदीराम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरजेडी नेता छेदीराम राजपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर छावनी गांव में विवादित जमीन पर अपने साथियों के साथ कब्जा दिलाने पहुंचे थे. हालांकि, इससे पहले पुलिस को सूचना मिली और टीम ने पूर्व मंत्री को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरजेडी नेता छेदीराम के वाहन से राइफल और गोलियां भी बरामद हुई हैं. ऐसे में विवादित जमीन पर बड़े कांड की आशंका थी. लेकिन, पुलिस ने इससे पहले आरजेडी नेता को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. बक्सर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पूर्व मंत्री छेदीराम से पूछताछ की जा रही है. जमीन विवाद जुड़े मामले के एंगल को लेकर भी जांच चल रही है.

    5. इमरान खान के दि एंड की पूरी तैयारी, अब पार्टी पर बैन लगाने का फैसला

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के खिलाफ शिकंजा कसने जा रहा है. पाकिस्तान की सरकार ने इमरान की पार्टी पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. सूचना मंत्री अत्ता तरार ने कहा कि वे पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और पीटीआई एक साथ नहीं रह सकते. वे पूर्व प्रधानमंत्री की पार्टी पर प्रतिबंध लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर करेंगे. सूचना मंत्री अत्ता तरार का कहना है कि विदेशी फंडिंग मामले, 9 मई के दंगों और सिफर प्रकरण के साथ-साथ अमेरिका में पारित प्रस्ताव को देखते हुए हमारा मानना ​​है कि पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने के लिए बहुत विश्वसनीय सबूत मौजूद हैं. पाकिस्तान की सरकार का कहना है कि पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ वे पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व उपसभापति कासिम सूरी के खिलाफ भी अनुच्छेद 6 लागू करेंगे. खास बात ये है कि इस अनुच्छेद 6 के तहत सजा-ए-मौत है.

    6. ‘2015 के बाद आए लोगों को भेजेंगे उनके देश, अगर…’, असम के CM ने CAA को लेकर दी चेतावनी

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार (15 जुलाई 2024) को सीएए को लेकर अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नियमों के अधिसूचित होने के चार महीने बाद राज्य में नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत केवल आठ लोगों ने नागरिकता के लिए आवेदन किया है. सरमा ने बताया कि कैसे सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों ने लोगों को डराने की कोशिश की थी, उन्होंने कहा कि संशोधित कानून के तहत 50 लाख तक अवैध अप्रवासियों को नागरिकता मिल सकती है. हिमंत बिस्वा सरमा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “केवल आठ लोगों ने सीएए के तहत नागरिकता के लिए आवेदन किया है. उनमें से भी केवल दो ही इंटरव्यू के लिए आए हैं.” उन्होंने आगे कहा कि बंगाली हिंदू समुदाय के जो सदस्य राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) में शामिल नहीं हैं, वे नागरिकता के लिए CAA के तहत आवेदन नहीं करेंगे. सरमा ने असम में नागरिकता के लिए कट-ऑफ वर्ष का जिक्र करते हुए कहा, “वे कहते हैं कि वे 1971 से पहले भारत आए थे.”


    7. ‘केदारनाथ से गायब हुआ 228 किलो सोना’, अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने लगाया बड़ा आरोप

    दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर बनाए जाने को लेकर देश के कई जगहों पर विरोध हो रहे हैं. अब ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इसे लेकर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “केदारनाथ में सोने का घोटाला हुआ है, उस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया जाता है?” उन्होंने पूछा, “वहां घोटाला करने के बाद अब दिल्ली में केदारनाथ का निर्माण कराया जाएगा. फिर एक घोटाला होगा.” उन्होंने कहा, “केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब कर दिया गया है. आज तक उस पर कोई जांच नहीं बैठाई गई है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है. अब यह कहा जा रहा है कि दिल्ली में केदारनाथ बनाएंगे, ऐसा नहीं हो सकता है.” पीएम मोदी पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा, “वो मेरे पास आए और प्रणाण किया. हमारा जो नियम है हमने उन्हें आशीर्वाद दिया. नरेंद्र मोदी हमारे दुश्मन थोड़े हैं. हम उनके हितैषी हैं, हमेशा उनका हित चाहते हैं. जब उनसे कोई गलती होती है हम उसको लेकर बोलते हैं.”

    8. फिलिस्तीन शरणार्थियों की मदद के लिए आगे आया भारत, 2.5 मिलियन US डॉलर की पहली किश्त जारी

    भारत सरकार फिलिस्तीन शरणार्थियों की मदद के लिए आगे आई है। सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए 5 मिलियन अमेरिकी डालर के अपने वार्षिक योगदान के हिस्से के रूप में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी को 2.5 मिलियन अमेरिकी डालर की पहली किश्त जारी की है।


    9. डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले में हुआ अबतक का सबसे बड़ा खुलासा, तीन गन से किया गया था हमला

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति (Former President of America) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर हमले में बड़ा खुलासा हुआ है. घटनास्थल पर एक नहीं बल्कि तीन शूटर मौजूद (three shooters present) थे. ट्रंप पर तीन गन से हमला किया गया था. गोली चलने की ऑडियो फॉरेंसिक रिपोर्ट का दावा है कि ट्रंप पर तीन गन से फायरिंग की गई थी. एक गन से तीन गोलियां और दूसरी से पांच गोलियां चली थीं. तीसरी गन से चली गोली ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से पर को चीरती हुई निकल गई थी. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की संसदीय कमेटी से जांच की मांग की गई है. इस बाबतमिसौरी के सीनेटर ने संसदीय कमेटी को चिट्ठी लिखी है. इसमें कहा गया है कि हमले की जांच पब्लिक के सामने हो. इस मामले में ये भी बात सामने आ चुकी है कि ट्रंप पर गोली चलने से पहले पुलिस हमलावर की पास गई थी.

    10. महाराष्ट्र में फिर होने वाला है खेला? छगन भुजबल और शरद पवार की मुलाकात के बाद गरमाई राजनीति

    महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में नेताओं की मुलाकात और पाला बदलने की अटकलें भी लगातार चल रही हैं. पहले ऐसी खबरें आई थीं कि शिंदे गुट के कुछ विधायक और नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मिलना चाहते हैं. अब सोमवार को प्रदेश सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात (Chhagan Bhujbal met NCP chief Sharad Pawar) की है. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग के लिए भुजबल ने करीब 1.30 घंटे तक इंतजार भी किया है. मुलाकात के बाद छगन भुजबल ने कहा कि यह बैठक मराठा आरक्षण के मुद्दे पर थी. हालांकि, इसके बाद भी अटकलों का दौर जारी है. एक वक्त में भुजबल को शरद पवार के खास लोगों में शुमार किया जाता था. मीटिंग के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने कहा, ‘मुझे पता चला कि आज शरद पवार मुंबई में हैं, तो मैं उनके एक विधायक के तौर पर मिलने गया था. वह प्रदेश के बड़े नेता हैं और राज्य की बेहतरी के लिए मैं जरूरत पड़े, तो राहुल गांधी से भी मिल सकता हूं.’

    Share:

    युवराज सिंह, हरभजन और सुरेश रैना के खिलाफ शिकायत दर्ज, दिव्यांगों का मजाक उड़ाने का आरोप

    Mon Jul 15 , 2024
    नई दिल्ली। तीन पूर्व भारतीय क्रिकेटरों के खिलाफ अमर कॉलोनी थाने में शिकायत (Complaint lodged at Amar Colony police station) देकर केस दर्ज करने की मांग की गई है। एक एनजीओ की तरफ से दी गई शिकायत में पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना (Harbhajan Singh, Yuvraj Singh and Suresh Raina) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved