1. नितिन गडकरी को धमकी देने वाले शख्स का खुलासा, कर्नाटक की जेल में बंद इस गैंगस्टर ने किया था फोन
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) को धमकी भरे फोन कॉल करने वाले को लेकर नागपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। गडकरी को कॉल करने वाला कुख्यात गैंगस्टर जयेश कांथा (Notorious gangster Jayesh Kantha) है। वह फिलहाल कर्नाटक के बेलगावी जेल में बंद है। इस घटना ने जेल प्रशासन पर सवाल उठा दिया है। पुलिस का कहना है कि उसने जेल के अंदर से ही गडकरी को धमकी भरे कॉल किए हैं। नागपुर (Nagpur) के पुलिस कमिश्नर ने कहा, ‘केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को कुख्यात जयेश कांथा ने जेल के अंदर से कॉल किया था। मामले की छानबीन के लिए नागपुर पुलिस बेलगावी के लिए रवाना हो चुकी है।’ फोन कॉल का खुलासा होते ही बेलगावी जेल प्रशासन भी हरकत में आया। छापेमारी (raid) के दौरान कांथा के पास से पुलिस को एक डायरी मिली, जिसे जब्त कर लिया है। नागपुर पुलिस ने आरोपी की रिमांड की मांग की है। आपको बता दें कि धमकी भरे कॉल के बाद नागपुर पुलिस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास, दफ्तर और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है।
2. बुर्ज खलीफा पर दिखा शाहरुख खान की पठान का जलवा, ट्रेलर देख झूम उठा पूरा दुबई
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी फिल्म का क्रेज दर्शकों के बीच बढ़ता जा रहा है। बीती रात दुबई स्थित बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) पर पठान का ट्रेलर (Pathaan Trailer) दिखाया गया, जिसके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। शाहरुख, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म पठान को दुबई के दर्शकों का भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर यशराज फिल्म्स ने दुबई के इस इवेंट से जुड़े कुछ पोस्ट शेयर किए हैं। एक पोस्ट में जहां शाहरुख खान और बुर्ज खलीफा पर पठान के ट्रेलर के फोटोज शेयर किए गए हैं तो दूसरे पोस्ट में एक वीडियो है। इस वीडियो में दुबई स्थित बुर्ज खलीफा में पठान का ट्रेलर चलते हुए दिख रहा है और शाहरुख खान की एंट्री सीन के साथ ही खूब जोरदार हूटिंग सुनाई देती है। वीडियो देख ऐसा लगता है कि दुबई झूम उठा है।
3. Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर दागी मिसाइलें, हमले में 12 की मौत, 64 लोग घायल
यूक्रेन (ukraine) के शहरों पर रूसी मिसाइल हमले (Russian missile attack) लगातार जारी हैं। ऐसे ही एक मिसाइल हमले ने दक्षिण-पूर्वी शहर नीप्रो में एक अपार्टमेंट इमारत के एक हिस्से को नष्ट कर दिया जिसमें 12 लोग मारे गए और 64 अन्य घायल हो गए। द एसोसिएटेड प्रेस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय (presidential office) के उप प्रमुख किरिलो टिमोशेंको का हवाला देते हुए ये रिपोर्ट दी है। रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री जर्मन गालुशचेंको (Energy Minister German Galushchenko) ने कहा कि रूस की ओर से की जा रही गोलाबारी के कारण अधिकांश यूक्रेनी क्षेत्रों में आपातकालीन ब्लैकआउट की स्थिति है। वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Prime Minister Rishi Sunak) ने यूक्रेन को चैलेंजर 2 टैंक और आर्टिलरी सिस्टम प्रदान करने की घोषणा की है। मास्को द्वारा लगभग दो सप्ताह में पहली बार कई यूक्रेनी शहरों को लक्षित मिसाइल हमलों के बीच सुनक ने ये अहम घोषणा की।
4. अमेरिका की आर बॉनी ग्रेब्रिएल बनी साल 2022 की मिस यूनिवर्स, भारत की दिविता राय रही टॉप 5 से पीछे
मिस यूनिवर्स पेजेंट (miss universe pageant) का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना स्टेट के न्यू ऑर्लेअंस शहर में हुआ, यहां मिस यूनिवर्स 2022 ब्यूटी पेजेंट का ऐलान किया गया और यह खिताब अमेरिका कीआर बॉने ग्रेब्रिएल (R’bonney Gabriel) ने जीता है. दुनियाभर की 84 कंटेस्टेंट्स को मात देते हुए आर बॉनी ग्रेब्रिएल ने यह ताज अपने नाम किया.. इस दौरान पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने उन्हें यह ताज पहनाया. बता दें कि टॉप 3 कन्टेस्टेंट की इस लिस्ट में वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल न्यूमेन, यूएस की आर बॉनी ग्रेब्रिएल और डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज (Andrea Martinez of the Dominican Republic) को जगह मिली थी. वहीं भारत (India) की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहीं दिविता राय ने टॉप 16 में तो अपनी जगह बनाई लेकिन टॉप 5 में बाहर हो गईं. दिविता टॉप 16 तक पहुंच गई थीं. कॉस्ट्यूम राउंड में दिविता ने सोने की चिड़िया (golden bird) बनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
5. मायावती का बड़ा एलान, लोकसभा और विधानसभा के चुनाव अकेले लड़ेगी पार्टी, किसी से गठबंधन नहीं करेंगे
अपने जन्मदिन के अवसर पर मायावती (mayawati) ने कहा कि बसपा अगले साल होने जा रहे चार राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में किसी से गठबंधन नहीं करेगी और अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि यदि बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाएं तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा यह सारा खेल ईवीएम की गड़बड़ी का है। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर मायावती रविवार को मीडियाकर्मियों से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जातिवादी और संकीर्ण ताकतें साम दाम दंड भेद से बसपा को दूर करने में जुटी हैं। ग्लोबल समिट के नाम पर यह जो निवेश आ रहा है यह केवल भाजपा की खराब नीतियों पर पर्दा डालने की नाटक बाजी है। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में लोगों को उजाड़ा जा रहा है कानून व्यवस्था की आड़ में घिनौना खेल खेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब ओबीसी आरक्षण पर भी भाजपा कांग्रेस सपा की राह पर चल निकली है।
6. तेलंगाना-आंध्र प्रदेश को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, PM मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार यानी 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर देश को आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस उस भारत का प्रतीक है जो अपने हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं देना चाहता है। यह उस भारत का प्रतीक है, जो गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलकर आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहा है। पीएम ने आगे कहा, आज वंदे भारत को लेकर जिस तेजी से काम हो रहा है, वह सराहनीय है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यह, 2023 की पहली ट्रेन है। हमारे देश में 15 दिनों भीतर यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन दौड़ रही है। यह दिखाता है कि भारत में कितनी तेजी से वंदे भारत अभियान प्रगति कर रहा है। यह देश की ट्रेन है। इसकी रफ्तार के कितने ही वीडियो लोगों के दिलों-दिमाग में छाए हुए हैं।
7. जल्द भारत का दौरा करेंगे नेपाल के PM प्रचंड, मीडिया को कही ये बात
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ (Pushpa Kamal Dahal Prachanda) ने कहा है कि वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर जल्द ही भारत आएंगे. सीपीएन-माओवादी (CPN-Maoist) सेंटर के 68 वर्षीय नेता ने पिछले साल 26 दिसंबर को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, जब उन्होंने नाटकीय रूप से नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाले चुनाव पूर्व गठबंधन से अलग होकर विपक्षी नेता केपी शर्मा ओली (K.P Sharma Oli) से हाथ मिलाया था. द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को विश्वास मत जीतने के बाद पत्रकारों के साथ अपनी पहली बातचीत के दौरान प्रचंड ने शनिवार को कहा, “मैं जल्द ही भारत का दौरा करूंगा.” उन्होंने कहा कि इसके लिए कूटनीतिक स्तर पर तैयारी चल रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास बालुवातार में पत्रकारों से कहा, “संबंधित दूतावास मेरे दौरे की तैयारी कर रहे हैं.” प्रचंड ने नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में अपने पिछले कार्यकाल के दौरान भारत का आधिकारिक दौरा किया था. पिछले साल जुलाई में भी प्रचंड ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के निमंत्रण पर भारत आए थे.
8. CM शिवराज के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
मध्य प्रदेश के धार (Gush) जिले से एक बड़ी खबर आई है. यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. जिसके चलते इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) करानी पड़ी. बता दें कि मुख्यमंत्री चुनावी दौरे पर धार जिले में है और चुनाव होने के कारण निजी कंपनी के हेलीकाप्टर की सेवाएं ले रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मनावर से धार जा रहे थे. सीएम का हेलकाप्टर उड़ान को भरा लेकिन महज 10 मिनट के अंदर ही उसमें तकनीकी खराबी आ गई. जिस पर पायलट ने सूजबूझ का परिचय देते हुए हेलीकाप्टर को वापस मनावर में सुरक्षित लैंड कराया. जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान वाहन से धार के लिए रवाना हुए हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री की आज कुल 5 चुनावी सभाएं हैं. जिसमें अभी 4 शेष है, एक धार में और इसके बाद 3 पीथमपुर में है.
9. नेपाल में 1 दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान, विमान हादसे में निकाले गए 68 शव
नेपाल (Nepal) विमान हादसे में रविवार शाम तक 68 शव निकाल लिए गए हैं। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं, एयरपोर्ट ऑथरिटी की अभी तक की जांच में सामने आया है कि यह विमान हादसा मौसम की खराबी के कारण नहीं। हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ है। सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल ने कहा कि मैकेनिकल खराबी की वजह से दुर्घटना हुई है। जबकि उडान से पहले सभी तकनीकी जांच प्रक्रिया पूरी की गई थी। उस समय कोई भी तकनीकी खराबी नहीं दिखाई दी। उड़ान भरने के बाद विमान में मैकेनिकल दिक्कत आई। जिसके बारे में जांच जारी है। अभी घटनास्थल पर सुरक्षाकर्मी पोखरा के स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। शाम को अंधेरा होने के बाद राहत कार्य की गति कुछ धीरे हो गई है। वहीं, नेपाल सरकार ने हादसे को लेकर कुल एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। मरने वालों में 53 नेपाली नागरिक शामिल हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के हेड प्रमुख जिला अधिकारी टेक बहादुर केसी ने कहा, शवों को सुरक्षित रखवा दिया है। उनकी पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
10. भारत ने श्रीलंका को 317 रनों से हराकर बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
विराट कोहली (Virat Kohli) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की धारदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने रविवार को श्रीलंका को 317 रनों से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की. टी20 सीरीज के बाद श्रीलंका (Sri Lanka) को वनडे सीरीज में भी हार मिली. टी20 में तो हालांकि ये टीम एक मैच जीतने में सफल रही थी लेकिन वनडे में तो टीम इंडिया ने उसका सूपड़ा साफ कर दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 390 रन बनाए थे. श्रीलंकाई टीम 73 रनों पर ही ढेर हो गई. ये वनडे इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीता है. विराट कोहली ने इस मैच में 166 रनों की पारी खेली जिसमें 110 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और आठ छक्के मारे. कोहली नाबाद रहे. उनके अलावा गिल ने 97 गेंदों पर 116 रन बनाए. ये उनके वनडे करियर का दूसरा शतक है. उन्होंने 14 चौके और दो छक्के मारे. सिराज ने चार विकेट लिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved