• img-fluid

    15 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

  • February 15, 2023

    1. ”पठान” को लेकर शाहरुख को मिली जान से मारने की धमकी!

    अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) कई फिल्मों में एक से बढ़कर एक भूमिका निभाकर फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। पिछले चार साल से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए शाहरुख (Shahrukh Khan) ने फिल्म ”पठान” (Pathan) के जरिए वापसी की और इंडिया ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में नए रिकॉर्ड बना दिए। फिल्म ”पठान” (Pathan) ने चंद दिनों में ही फैन्स के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है। इसी बीच वैलेंटाइनडे के मौके पर शाहरुख खान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से बातचीत की है। सोशल मीडिया ट्विटर पर हैश आस्क एसआरके के दौरान एक फैंस ने एक्टर से कई सवाल किए और किंग खान ने भी सभी के सवालों के जवाब भी दिया। ट्विटर पर एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा, ”सर अगर आप अभी रिप्लाई नहीं करते हैं तो आपको फिल्म ”फैन 2” बनानी होगी। फैन ने चाकू वाली इमोजी भी पोस्ट की…जिस पर शाहरुख ने जवाब दिया, मैं वैसे भी फैन 2 नहीं बनाऊंगा!!! करले जो करना है…हा हा।

     

    2. PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से की फोन पर बात, इस मुद्दे पर हुई चर्चा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) से मंगलवार को टेलीफोन पर बातचीत की। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान दोनों नेताओं ने वैश्विक रणनीतिक साझेदारी (global strategic partnership) के मजबूत होने पर संतुष्टि जाहिर की, जिसके चलते सभी डोमेन में वृद्धि देखी गई है। मोदी और बाइडेन ने एयर इंडिया व बोइंग (Air India and Boeing) के बीच हुए ऐतिहासिक समझौते (historic agreement) की घोषणा का स्वागत किया, जिससे दोनों देशों में रोजगार के नए अवसर पैदा होने में मदद मिलेगी। पीएम ने बोइंग और अन्य अमेरिकी कंपनियों को भारत में नागरिक उड्डयन क्षेत्र के विस्तार को देखते हुए अवसरों का उपयोग करने के लिए आमंत्रित किया।

     

     

    3. जनवरी में बेकाबू हुई महंगाई, तमाम कोशिशों के बावजूद RBI नहीं कर पाया काबू!

    नवंबर और दिसंबर 2022 में खुदरा महंगाई दर (Retail inflation) आरबीआई (RBI) के टोलरेंस बैंड 6 फीसदी के नीचे आ (Tolerance band below 6 percent) गई थी. नवंबर में 5.88 फीसदी (5.88 percent in November) और दिसंबर में खुदरा महंगाई दर 5.72 फीसदी (Retail inflation in December 5.72 percent) रही थी. लेकिन नए साल 2023 के पहले महीने जनवरी (January) में फिर से खुदरा महंगाई दर बेकाबू हो गई और 6.52 फीसदी (6.52 percent) पर जा पहुंची जो आरबीआई के टोलरेंस बैंड 6 फीसदी से कहीं ज्यादा है. तो बड़ा सवाल उठता है कि क्या आरबीआई महंगाई पर काबू पाने में विफल हो गया है? आरबीआई ने महंगाई पर लगाम लगाने के लिए बीते 9 महीने में 6 बार पॉलिसी रेट्स में बदलाव करते हुए रेपो रेट में 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी। इसके बावजूद महंगाई पर काबू पाया नहीं जा सका है। इसके चलते इतना जरुर है कि लोगों की ईएमआई महंगी हो गई है। हालांकि आर्थिक मामलों के जानकार और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) के डायरेक्टर प्रोफेसर मनोज पंत का मानना है कि महंगाई में बढ़ोतरी पर काबू नहीं पाये जाने की जिम्मेदारी आरबीआई पर डालना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत में जो महंगाई है वो वस्तुओं की सप्लाई में दिक्कतों के चलते आई है. खाद्य-सामग्रियों के अलावा महंगे दूध के चलते महंगाई बढ़ी है।

     


     

    4. क्वीन कैमिला नहीं पहनेंगी कोहिनूर हीरे से जड़ा ताज, दबाव के आगे झुका ब्रिटेन! ये है पूरा विवाद

    पिछले साल महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद कोहिनूर हीरे से जड़ा ताज किंग चार्ल्स तृतीय की पत्नी क्वीन कंसोर्ट कैमिला को सौंपा गया था। लेकिन,अब कैमिला ने इस विवादित ताज को पहनने से इनकार किया है। बकिंघम पैलेस की ओर से मंगलवार को इसकी जानकारी दी गई। दरअसल, इस साल मई में किंग चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक होगा। इसके साथ ही वह आधिकारिक रूप से ब्रिटेन के राजा की गद्दी को संभालेंगे। इस दौरान कैमिला को इस कोहिनूर से जड़े ताज को पहनना था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत लंबे समय से कोहिनूर हीरे की वापसी की मांग करता रहा है, ऐसे में अगर कैमिला उस ताज को पहनतीं, तो नया रानजयिक विवाद पैदा हो सकता था।

     

    5. Elon Musk ने कुत्ते को बनाया Twitter का CEO, कहा- दूसरों से बेहतर है

    एलन मस्क को आखिरकार ट्विटर के लिए एक सीईओ मिल गया है। दिलचस्प बात यह है कि ट्विटर का नया सीईओ कोई इंसान नहीं बल्कि एक कुत्ता है। वह मस्क का पालतू कुत्ता है, फ्लोकी जिसका दूसरा नाम एक शीबा इनु भी है। एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा है कि उनका कुत्ता फ्लोकी “दूसरे आदमी” से बेहतर है, हालांकि उन्होंने किसी खास व्यक्ति का नाम नहीं लिया है। बता दें कि 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क इसके सीईओ थे और सीईओ बनने के बाद उन्होंने पराग अग्रवाल समेत कई लोगों को पदमुक्त किया था। सीईओ बनाने के बाद एलन मस्क ने अपने कुत्ते की तारीफ की है और कहा है कि नंबर के साथ यह बहुत अच्छा है और इसके पास स्टाइल भी है। एलन मस्क के इस ट्वीट को अभी तक करीब 20 हजार लोग लाइक्स कर चुके हैं और 10.6 मिलियन व्यूज हैं। एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एलन मस्क हैं, हालांकि एलन मस्क के इन सभी ट्वीट को लोग मजाक के तौर पर देख रहे हैं।

     

    6. चीन सीमा से सटे गांवों का होगा विकास, मिलेगा रोजगार, थमेगा पलायन, ये है प्लान

    केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को मंजूरी दी गई है. इसके लिए 4800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिसमें से 2500 करोड़ सड़कों के विकास पर खर्च होंगे. इसका मकसद होगा कि रोजगार के अवसर बने और स्वरोजगार के साधन गांव मे ही मिले. पहले चरण में उत्तरी सीमा पर सामरिक रूप से महत्व रखने वाले 662 गावों का समग्र विकास किया जाएगा. लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुल 2966 गावों को चुना गया है. इस प्रोग्राम का महत्व इसलिए भी है क्योंकि देश की उत्तरी सीमा पर रोजगार के अभाव मे पलायन हो रहा है. इस फैसले को ऐसे भी देखा जा सकता है कि चीन सीमा से सटे गांवों में से पलायन रुके, यहां इंफ्रा मजबूत हो, गांवों का विकास हो और रोजगार के अवसर वहीं मिले. उधर चीन भी सीमा पर गांव बसा रहा है.

     


     

    7. Lufthansa की कई उड़ानें रद्द, जर्मनी में एयरपोर्ट्स पर भारी भीड़, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

    आईटी सिस्टम में फेल्यर की वजह से जर्मनी के लुफ्थांसाएयरलाइंस को कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी है. बताया जा रहा है कि लुफ्थांसा की कई उड़ानों को देरी का भी सामना करना पड़ा है. फेल्यर की वजह से दुनियाभर में लुफ्थांसा की उड़ानें प्रभावित हुई हैं. कंपनी की तरफ से इस बारे में एक बयान भी जारी किया गया है, लेकिन इसके पीछे की वजह अभी साफ नहीं है. लुफ्थांसा के एक प्रवक्ता ने बताया कि ग्रुप-वाइड आईटी सिस्टम में फेल्यर की वजह से उड़ानें रद्द की गई हैं और कई उड़ानों में देरी हो रही है. जर्मनी के कई एयरपोर्ट्स की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई, जिसमें देखा जा सकता है कि एयरलाइंस के बड़ी संख्या में यात्री अपनी उड़ान का इंतजार कर रहे हैं. इसकी वजह से लुफ्थांसा के शेयर में भी 9.3 बजे तक 1.2% की गिरावट देखी गई है.

     

    8. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की विधानसभा सदस्यता रद्द

    सपा नेता आजम खान (SP leader Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम को बड़ा झटका लगा है। अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) की भी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई है। मुरादाबाद की एक विशेष अदालत ने सोमवार को 15 साल पुराने मामले में सपा महासचिव आजम खान और उनके विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम को दो साल की सजा सुनाई थी। यूपी विधानसभा सचिवालय ने अब्दुल्ला आजम की सीट को रिक्त घोषित किया है। अब चुनाव आयोग इस सीट पर दोबारा चुनाव कराएगा। अब्दुल्ला आजम रामपुर की स्वार सीट से विधायक बने थे। बता दें कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम कहता है कि दो साल या उससे अधिक की सजा पाने वाले किसी भी व्यक्ति को ‘ऐसी सजा की तारीख से’ अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और जेल में समय बिताने के बाद छह साल के लिए अयोग्यता बरकरार रहेगी।

     


     

    9. पंजाब के मोस्ट वांटेड आतंकी लखबीर पर NIA ने रखा 20 लाख का इनाम

    पंजाब के मोस्ट वांटेड आतंकी (most wanted terrorist of punjab) लखबीर सिंह संधू (Lakhbir Singh Sandhu) उर्फ लांडा पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को 15 लाख रुपए इनाम रखा है। लखबीर सिंह पंजाब में आतंक (terror in punjab) का पर्याय है। वह 2017 में विदेश भाग गया था। तब से NIA उसकी तलाश कर रही है। लखबीर सिंह पंजाब में कई आतंकी घटनाओं और पाकिस्तान (Terrorist incidents and Pakistan) से असलहों की सप्लाई में भी शामिल रहा है। 2022 के सितंबर महीने में पंजाब पुलिस ने उस पर जबरन वसूली, पाकिस्तान से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी का केस दर्ज किया था। दावा है कि लखबीर सिंह लांडा की आईएसआई मदद करती है। आईएसआई के जरिए ही वह पाकिस्तान से हथियार, गोला-बारूद और ड्रग्स की तस्करी करता है।

     

    10. टीम इंडिया से चंद घंटे में छीन लिया टेस्ट में नंबर-1 का ताज

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (international cricket council) की रैंकिंग हमेशा ही चर्चा का कारण होती है. हर हफ्ते जारी होने वाली रैंकिंग में खिलाड़ियों की जगहों में बदलाव होता है, टीमों की रैंक (Teams Rank) ऊपर-नीचे होती है और इस पर फैंस भी खूब बातें करते हैं. सबको हर बुधवार का इंतजार होता है जब ICC हर फॉर्मेट के लिए ताजा रैंकिंग जारी करती है और इन दिनों इसमें भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का जलवा है, जो खिलाड़ि़यों की रैंकिंग से लेकर टीम रैंकिंग में भी दबदबा बनाए हुए है. लेकिन इस बार ICC ने भारतीय फैंस को गच्चा दे दिया और कुछ ही घंटों में उसे नंबर एक टेस्ट टीम बनाकर फिर दूसरे नंबर पर धकेल दिया. बुधवार 15 फरवरी को ICC ने इस हफ्ते के लिए अपडेटेड रैंकिंग जारी की, जिसमें रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट गेंदबाजों में दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं टीम रैंकिंग में भी बदलाव देखने को मिला और भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर पहुंच गई. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले हफ्ते ही पहले टेस्ट मैच में हराया था और इसके चलते एक बार के लिए ये बदलाव सही भी लगा लेकिन रेटिंग पॉइंट्स में भारी बदलाव के कारण संदेह था.

    Share:

    सीएम के जाने के बाद विकास यात्रा में आपस में भिड़े थे बीजेपी नेता, दो दिन बाद वीडियो आया सामने

    Wed Feb 15 , 2023
    इंदौर (Indore)। सोमवार (13 फरवरी) को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) दिन भर इंदौर दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने एक हजार करोड़ के विकास काम (development work) के लोकार्पण, भूमिपूजन किया और रात के बेटमा की विकास यात्रा में भी गए। उनके दौरे के करीब दो दिन बाद बेटमा की विकास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved