देशभर में आज जश्न-ए-आजादी (Celebrating Independence Day) की धूम है. भारत (India) आज 78वां स्वतंत्रता दिवस (78th independence day) मना रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को लाल किले की प्राचीर (Ramparts Red Fort) से लगातार 11वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि यह दिन उन अनगिनत लोगों को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया और संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि देश आजादी के दीवानों का कर्जदार है. पीएम मोदी ने लाल किले से कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों ये हमारा स्वर्णिम काल खंड है, ये मौका हमें जाने नहीं देना है। लाल किले से पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए कई सुझाव दिए हैं. पीएम मोदी ने लाल किले से उस लिस्ट को पढ़कर सुना दिया, जिसमें लोगों ने अलग-अलग सुझाव दिए थे. बता दें कि विकसित भारत के लिए सरकार ने आम नागरिकों से सुझाव मांगे थे और लोगों ने जो सुझाव दिए हैं, वे नीचे हैं।
2. मुफ्त योजना लागू नहीं होगी! लाड़ली बहन योजना पर संकट, सुप्रीम कोर्ट ने दिया अल्टीमेटम
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने बुधवार को महाराष्ट्र सरकार(Maharashtra Government) को उसकी मुफ्त योजनाओं (Free Plans)को तब तक स्थगित करने की चेतावनी दी जब तक कि वह उस निजी पक्ष को मुआवजा नहीं दे देती, जिसकी जमीन पर उसने छह दशक से अधिक समय पहले ‘अवैध’ तरीके से कब्जा कर लिया था। महाराष्ट्र सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए उच्चतम न्यायालय ने कहा कि राज्य के पास ‘मुफ्त सुविधाओं पर बर्बाद करने’ के लिए काफी राशि है, लेकिन उसके पास उस निजी पक्ष को मुआवजा देने के लिए पैसा नहीं है, जिसने अपनी जमीन उसके हाथों अवैध रूप से गंवा दी है। इस मामले में महाराष्ट्र का आचरण एक ‘आदर्श राज्य’ जैसा नहीं होने की बात कहते हुए उच्चतम न्यायालय ने चेतावनी दी कि वह निर्देश दे सकता है कि मुआवजा राशि का भुगतान नहीं होने तक सभी मुफ्त योजनाएं निलंबित रहेंगी। न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति के वी विश्वनाथन की पीठ ने कहा कि राज्य ने मुआवजे के तौर पर 37.42 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है, जबकि आवेदक के वकील ने दलील दी है कि यह करीब 317 करोड़ रुपये बैठता है।
देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस (78th independence day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वीं बार लाल किले पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद उन्होंने देशवासियों को संबोधित किया और उनके सामने विकसित भारत का विजन भी रखा। बता दें कि इस साल स्वतंत्रता दिवस की थीम विकसित भारत @2047 है। अपने संबोधन में उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड, बांग्लादेश में जारी हिंसा, देश की बेटियों और एक लाख गैर-राजनीतिक युवाओं के मुद्दों पर बात की। उन्होंने देश की न्याय व्यवस्था पर भी बात की और कहा कि य में विलंब हो रहा है जो कि चिंताजनक है। हमारे देश की न्याय व्यवस्था में सुधार की बहुत जरूरत है। महिलाओं और देश की बेटियों को लेकर पीएम ने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाओं के कदम बढ़ रहे हैं। आज महिलाएं नेतृत्व भी दे रही हैं। उन्होंने कहा, “इतने वर्षों में हमने महिला केंद्रित विकास पर काम किया है। हमारी एयरफोर्स, आर्मी, नेवी या स्पेस सेक्टर हर क्षेत्र में महिलाएं शानदार काम कर रही हैं।”
4. भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का जल्द होगा ऐलान? इस नाम पर लग सकता है मोहर
भाजपा (BJP)के राष्ट्रीय पदाधिकारियों (National Office Bearers)की शनिवार को होने वाली विस्तारित बैठक(Extended meeting) में सदस्यता अभियान (Membership Campaign)और उसके बाद होने वाले संगठनात्मक चुनावों(Organizational elections) को लेकर भावी कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में आगामी चार राज्यों में साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी पर भी चर्चा होगी। संगठनात्मक नेतृत्व पर तो बात नहीं होगी, पर केंद्रीय नेतृत्व बैठक के अंत में इससे जुड़ी बड़ी घोषणा कर सकता है। लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की यह पहली बैठक है। इसमें सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, राज्यों के अध्यक्ष, संगठन मंत्री और राज्यों के प्रभारी व सह प्रभारी हिस्सा लेंगे। एक दिवसीय बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर सकते हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह के भी हिस्सा लेने की संभावना है।
5. कांगो और अफ्रीका कुछ हिस्सों में मंकी पॉक्स का प्रकोप, WHO ने घोषित की वैश्विक हेल्थ इमरजेंसी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization.-WHO) ने कांगो और अफ्रीका (Congo and Africa) के अन्य हिस्सों में मंकीपॉक्स प्रकोप (Monkeypox outbreak) को स्वास्थ्य संबंधी वैश्विक आपातस्थिति घोषित (Global health emergency declared) कर दिया है। डब्ल्यूएचओ ने यह घोषणा इसलिए की है क्योंकि एक दर्जन से अधिक देशों में बच्चों और वयस्कों में मंकीपॉक्स के मामलों की पुष्टि हुई है और वायरस का एक नया स्वरूप फैल रहा है तथा महाद्वीप में टीके की खुराकें बहुत कम उपलब्ध हैं। इस सप्ताह के प्रारम्भ में ‘अफ्रीका सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन’ ने घोषणा की थी कि मंकीपॉक्स प्रकोप एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति है, जिसमें 500 से अधिक मौतें हुई हैं। उसने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद का आह्वान किया था। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस ने कहा, ‘यह ऐसी चीज है जिससे हम सभी को चिंतित होना चाहिए…अफ्रीका और उसके बाहर इसके फैलने की संभावना बहुत चिंताजनक है।’ खबर है कि कॉन्गो में मंकीपॉक्स का फैलना एक एन्डेमिक स्ट्रेन के फैलने के साथ शुरू हुआ, जिसे क्लेड I कहा जाता है। हालांकि, इसका नया वेरिएंड क्लेड Ib करीब संपर्क से और ज्यादा आसानी से फैलता नजर आ रहा है। मंकी पॉक्स नजदीकी संपर्क से फैल सकता है। आमतौर पर यह हल्का होता है, लेकिन कई दुर्लभ मामलों में यह घातक भी हो सकता है। इसका शिकार होने पर फ्लू जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर तिरंगा फहराया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें हैं जो हमारे भाईचारे को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं. हमें संविधान की रक्षा के लिए बलिदान देने के लिए तैयार रहना होगा. उन्होंने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग आज ये प्रचार करते हैं कि आजादी आसानी से मिल गई थी, लेकिन सच ये है कि लाखों लोगों ने कुर्बानी दी, अपना घर छोड़कर भटकते रहे. आज के हुक्मरान विभाजनकारी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं. वे नफरत फैलाने की मंशा से विभाजन विभीषिका दिवस मनाते हैं. कांग्रेस कार्यालय पर खरगे ने कहा कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के यह चिंता का विषय है कि संवैधानिक और स्वायत्त संस्थानों को सरकार ने कठपुतली में बदल दिया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान 140 करोड़ भारतीयों के लिए सबसे बड़ी ढाल हैं और हम अपनी आखिरी सांस तक उनकी रक्षा करेंगे.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) में सरकारी कर्मचारियों (Goverment Employees) के लिए खुशखबरी आई है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बुधवार (14 अगस्त) की देर शाम राज्य के बैंक (Bank) कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के बैंक कर्मचारियों के लिए 19 अगस्त और 26 अगस्त को छुट्टी (leave) मंजूरी की है. सीएम मोहन यादव ने अपने सोश मीडिया एक्स अकाउंट पर यह जानकारी दी है. सीएम मोहन यादव ने बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों को ‘negotiable instruments Act, 1881’ के तहत यह विशेष छुट्टी दी है. इसके तरह बैंक कर्मचारियों को 19 अगस्त को रक्षाबंधन और 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर छुट्टी देने का ऐलान किया गया है.
बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंसक प्रदर्शन के बाद शेख हसीना को ढाका छोड़कर भागना पड़ा. अब वहां मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बन गई, लेकिन इसके बाद भी शेख हसीना की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं. हिंसक प्रदर्शन में मारे गए लोगों के लिए शेख हसीना को जिम्मेदार ठहराया गया है. इसको लेकर इंटरनेशनल क्रिमिनल ट्रिब्यूनल में पूर्व पीएम शेख हसीना और अन्य पर नरसंहार और मानवता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, इस केस में आरोप लगाया गया है कि शेख हसीना की सरकार ने छात्रों के आंदोलन के दौरान नरसंहार और मानवता के खिलाफ अपराध किया था. एक अधिकारी ने कहा कि ये शिकायत उन छात्रों में से एक के पिता ने दर्ज कराई है, जिनका बेटा विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलियों से मारा गया. बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन के दौरान 5 अगस्त को पुलिस की गोली से कक्षा 9 के छात्र आरिफ अहमद सियाम की मौत हो गई थी. उसके पिता बुलबुल कबीर ने सुप्रीम कोर्ट के एक वकील के माध्यम से केस दर्ज कराया है. इंटरनेशनल क्रिमिनल ट्रिब्यूनल के डिप्टी डायरेक्टर अताउर रहमान ने द डेली स्टार को बताया कि शिकायत दर्ज कर ली है और इस प्रकार के मामले की जांच पूरी होने पर अगली प्रक्रिया के लिए ट्रिब्यूनल के चीफ प्रोसिक्यूटर ऑफिस को रिपोर्ट सौंपेंगे. समाचार एजेंसी ने बताया कि शेख हसीना और कई लोगों पर नरसंहार और मानवता के खिलाफ अपराध का आरोप लगाया गया है.
9. कोलकाता रेप-मर्डर केस: क्या भीड़ ने की सबूत मिटाने की कोशिश? अस्पताल स्टाफ ने किया बड़ा खुलासा
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसके बाद हत्या के मामले से पूरा देश सन्ना हौ. इस बीच बुधवार (14 अगस्तक 2024) की आधी रात को आरजी मेडिकल कॉलेज में कुछ आराजक तत्व घुस गए और लगभग एक घंटे तक मेडिकल उपकरण, दरवाजे, खिड़कियां जिसे जो मिला उसे तोड़कर चले गए. इसे लेकर कॉलेज की नर्स ने दावा किया है कि जो लोग कॉलेज के भीतर घुसकर तांडव कर रहे थे, वे सेमिनार रूम में घुसना चाह रहे थे, जहां यह घटना को अंजाम दिया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक नर्स ने आरोप लगाया कि दो पुलिसकर्मियों ने नर्सों से भीड़ के उत्पात के दौरान उन्हें छिपाने के लिए कहा. देर रात हुए हमले में लाठी-डंडे लेकर आए लोगों ने अस्पताल के आपातकालीन वार्ड और ओपीडी के एक हिस्से में तोड़फोड़ की. अस्पताल में पुलिस चौकी में भी तोड़फोड़ की गई और वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया. अस्पताल में हिंसा के आरोप में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.
10. ओलंपिक में इतिहास रचने वाले भारतीय एथलीट्स से मिले PM मोदी, मनु ने समझाई पिस्टल की बारीकियां
पेरिस ओलंपिक (paris olympics) में इतिहास रचने के बाद भारतीय एथलीट्स (Indian Athletes) भारत लौट चुके हैं. 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें पीएम हाउस पर होस्ट किया. इस दौरान मनु भाकर, भारतीय हॉकी टीम समेत अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे. मनु ने जहां प्रधानमंत्री को तोहफे में पिस्टल दी. वहीं पीआर श्रीजेश और कप्तान हरमनप्रीत सिंह समेत हॉकी टीम ने उन्हें जर्सी और स्टिक दी. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया. उन्होंने मेडल जीतने वाले एथलीट्स की तारीफ की, वहीं बाकी खिलाड़ियों को आगे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस में लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतकर इतिहास रचा था. भारत के महान गोलकीपर पीआर श्रीजेश और कप्तान हरमनप्रीत सिंह समेत जब पूरी टीम ने उनसे मुलाकात की तो तोहफे के रूप में साइन की हुई जर्सी दी. इसके अलावा हॉकी स्टिक भी गिफ्ट किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved