1. जापान के प्रधानमंत्री की सभा में धमाका, हमले में बाल-बाल बचे फुमियो किशिदा
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Japanese Prime Minister Fumio Kishida) पर स्मोक बम (Smoke Bomb) से हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार, वह एक सभा में भाषण दे रहे थे। पुलिस (Plice) ने मौके से एक शख्स को गिरफ्तार किया है।जापान मीडिया जिजी के हवाले से बताया कि फुमियो किशिदा पर जानलेवा हमला तब हुआ है, जब वह सभा में अपना भाषण दे रहे थे। सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने बताया कि घटनास्थल पर विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी। सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल मोर्चा संभाला और किशिदा को घेरे में लेते हुए सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। पुलिस ने मौके से एक शख्स को गिरफ्तार किया है। जिजी के मुताबिक, आरोपी की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है लेकिन, सूत्रों का कहना है कि सभा पर स्मोक बम फेंकने वाला वही था। पुलिस टीम उससे सघन पूछताछ कर रही है।
2. 40 यात्रियों को लेकर जा रही बस खाई में गिरी, हादसे में 13 लोगों की मौत, रस्सी के सहारे रेस्क्यू
महाराष्ट्र (Maharashtr) के रायगढ़ (Raigarh) जिले में 15 अप्रैल की सुबह एक बस (Bus) के खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। आपको बता दें कि हादसा पुणे-रायगढ़ सीमा पर सुबह 4:30 बजे हुआ। बस पुणे के पिंपल गुराव से गोरेगांव जा रही थी। हादसे के वक्त बस में 40 यात्री सवार थे। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) जारी है। रायगड के एसपी सोमनाथ घार्गे ने बताया, “रायगढ़ के खोपोली इलाके में बस के खाई में गिरने से सात लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हो गए। राहत और बचाव कार्य जारी है।” हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, उसके पास सड़क के किनारे एंबुलेंस और पुलिस वाहन खड़े देखे गए।
3. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नए वैरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, पहली बार सामने आया ये खतरनाक लक्षण
देश में कोविड-19 (Covid-19) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत (india) में कोरोना के 11,109 नए मामले सामने आए हैं. कल यानी गुरुवार को 10,158 मामले, बुधवार को 7830, मंगलवार को 5676 और सोमवार को 5880 मामले सामने आए थे. कोरोना (Corona) के आंकड़े डराने वाले हैं क्योंकि दिन-ब-दिन मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 49,662 हो गई है. बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए हेल्थ एक्सपर्ट्स ने मास्क लगाने और कोविड गाइडलाइन (covid guideline) को फॉलो करने की सलाह दे रहे हैं. बीएलके अस्पताल के एचओडी और पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. संदीप नायर (Dr Sandeep Nayar) का कहना है, ‘COVID-19 मामलों में वृद्धि के बीच भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लोगों के लिए मास्क अनिवार्य कर देना चाहिए. हॉस्पिटल और मार्केट में डबल लेयर मास्क (double layer mask) पहनें क्योंकि वह कोरोना से बचने में मदद कर सकता है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नए वैरिएंट का खतरनाक लक्षण सामने आया है जो पहले के किसी भी वैरिएंट में सामने नहीं आया था. कोरोना के नए वैरिएंट का नया लक्षण कौन सा है, कितना खतरनाक है, इस बारे में डॉक्टर्स का क्या कहना है? इस बारे में भी जान लीजिए.
4. जेडीएस चीफ एचडी देवेगौड़ा बोले- 2024 में वामपंथी पार्टियों का करेंगे समर्थन, जानें वजह
जनता दल के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (Former Prime Minister HD Deve Gowda) ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वह वामपंथी पार्टियों के साथ खड़े रहेंगे और जिन्हें वाम पार्टियां समर्थन देंगी, उन्हें जेडीएस भी समर्थन देगी। बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए एचडी देवेगौड़ा ने यह बात कही। माना जा रहा है कि देवेगौड़ा वामपंथी पार्टियों का समर्थन करके एक तरह से उनका एहसान चुका रहे हैं। साल 1996 में जब अचानक एचडी देवेगौड़ा देश के 11वें प्रधानमंत्री बने तो देवेगौड़ा ने भी इसके बारे में नहीं सोचा था। देवेगौड़ा बता चुके हैं कि जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार गिरी तो वामपंथी नेता ज्योति बसु को प्रधानमंत्री बनना था लेकिन आश्चर्यजनक रूप से उन्हें प्रधानमंत्री का पद मिल गया। ज्योति बसु ने ही देवेगौड़ा के नाम का प्रस्ताव दिया था। ऐसे में अब जब देवेगौड़ा 2024 में वामपंथी पार्टियों के साथ खड़े होने की बात कर रहे हैं तो उसके पीछे माना जा रहा है कि देवेगौड़ा शायद अपने कदम से वामपंथी पार्टियों के उस एहसान को उतारना चाहते हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CRPF) में भर्ती के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) परीक्षा आयोजित करने को मंज़ूरी दी है. ये ऐतिहासिक फैसला गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की पहल पर सीएपीएफ में स्थानीय युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने के लिए लिया गया है. अब सीआरपीएफ भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलूगु, ओडिया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी में तैयार किया जाएगा.
6. CBI समन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात की
शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूछताछ के लिए बुलाया है. केजरीवाल रविवार (16 अप्रैल) को सीबीआई के सामने पेश होंगे. सूत्र के अनुसार, सीबीआई के समन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार (14 अप्रैल) को सीएम अरविंद केजरीवाल से बात की. सीएम केजरीवाल के सीबीआई के समन के बाद आम आदमी पार्टी ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया है. AAP ने कहा है कि केंद्र सरकार अब अरविंद केजरीवाल को जेल भेजना चाह रही है. वहीं सीबीआई ने कहा है कि सबूत के आधार पर केजरीवाल को समन जारी किया गया है. दरअसल, ईडी ने दिल्ली शराब नीति केस में हाल ही अपनी चार्जशीट दायर की है. इसमें शराब घोटाले के मुख्य आरोपी समीर महेंद्रू से अरविंद केजरीवाल की बातचीत का दावा किया गया है. चार्जशीट के अनुसार, दिल्ली के सीएम ने समीर महेंद्रू के फेसटाइम एप पर बात की थी. समीर महेंद्रू शराब कारोबारी है. यही फोन कॉल सीएम केजरीवाल के लिए परेशानी का सबब बन गया है.
7,, विधानसभा चुनाव से काफी पहले कांग्रेस जून में कर सकती है यह काम, कमलनाथ सोमवार को लेंगे बैठक
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. इस चुनाव में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ प्रदर्शन को तैयार है. इसीलिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कई विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार जून में ही घोषित करने का मन बना लिया है.ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि उम्मीदवारों को अधिक से अधिक समय अपने क्षेत्र में मेहनत करने के लिए समय मिल सके. विशेषकर जिन सीटों पर पिछले चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था, उन सीटों पर कांग्रेस संगठन विशेष फोकस देने जा रहा है. कहावत है कि दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है, उसी का उदाहरण कांग्रेस के अंदर देखने को मिल रहा है.पिछले चुनाव में सरकार बनाने के बावजूद भी 15 महीने बाद ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में चले जाने से कांग्रेस की सरकार चली गई थी.इसीलिए इस बार कांग्रेस पांच महीने पहले ही प्रत्याशियों को घोषित कर पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी के सपने देख रही है. इसी के चलते 17 अप्रैल को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एक महत्वपूर्ण बैठक का ऐलान किया है. इसमें पार्टी के तमाम आला अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है.
8. पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, अमृतपाल सिंह का मुख्य साथी गिरफ्तार
पंजाब पुलिस (Punjab Police) को शनिवार को एक बड़ी सफलता मिली। अमृतसर देहात (Amritsar Dehat) और होशियारपुर पुलिस (Hoshiarpur Police) की संयुक्त टीम ने वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के मुख्य सहयोगी जोगा सिंह को सरहिंद से गिरफ्तार किया है। जोगा सिंह ने अमृतपाल की अमृतसर से भागने में मदद की थी। बॉर्डर रेंज के डीआईजी नरिंदर भार्गव ने यह जानकारी दी। इससे पहले पंजाब पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत जिला न्यायालय कपूरथला में प्रैक्टिस करने वाले एक वकील को उठाया था। वकील राजदीप सिंह ने फरार चल रहे वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल को लेकर कुछ कंटेंट अपनी फेसबुक वाल पर शेयर किया था। इसके बाद पंजाब पुलिस और एनआईए ने हरकत में आकर वकील को डिटेन किया।
9. UP में पुल से नीचे गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 13 लोगों की मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में शनिवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली (tractor trolley) अनियंत्रित हो गई और गंगा नदी पर बने पुल की रेलिंग (bridge railing) तोड़ते हुए नीचे गिरी। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। 15 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर राहत बचाव का काम जारी है। यह हादसा तिलहर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर गांव (Birsinghpur Village) के पास हुआ। सुनौरा गांव में भागवत कथा चल रही थी। महिलाएं और बच्चियां गर्रा नदी से जल लेने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर पहुंची थीं। जल भरने के बाद सभी वापस आ रहे थे। उनके साथ दो ट्रॉलियों में सवार लोग थे। रास्ते में दोनों ट्रॉलियों में आगे निकलने की होड़ लग गई। तभी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी।
10. कोरोना वैक्सीन को अपडेट करने का समय आ गया, WHO ने किया अलर्ट
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की वैक्सीन कमेटी (vaccine committee) ने सिफारिश की है कि वैक्सीन को अपडेट करने का समय आ गया है. WHO के मुताबिक अभी मौजूदा वैक्सीन इंडेक्स वायरस (index virus) यानी वायरस के सबसे पुराने स्वरूप के हिसाब से डिजाइन हैं. फिलहाल ये वैक्सीन ओमिक्रॉन (omicron) के खिलाफ सुरक्षा दे रही हैं लेकिन जिस तरह से वायरस म्यूटेट हो रहा है, उसे देखते हुए बदलाव का समय आ चुका है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि समय के साथ-साथ पुरानी वैक्सीन अपनी क्षमता के साथ काम नहीं कर पा रही है. इसीलिए वैक्सीन कंपनियों को अपनी वैक्सीन को नए वायरस के मुताबिक बदलकर अपडेट करना चाहिए. WHO ने खास तौर पर इस बात पर जोर दिया है कि बूस्टर डोज के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए Bivalent Vaccine ही इस्तेमाल करनी चाहिए. बाइवेलेंट यानी वो वैक्सीन जो इंडेक्स वायरस और BA.1, BA.4 और 5 वायरस के हिसाब से बनाई गई हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved