• img-fluid

    14 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

  • July 14, 2024

    1. अमेरिका : डोनाल्ड ट्रंप पर रैली में हुआ हमला, हमलावर हुआ ढेर

    पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President) का शनिवार को पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली (Election rally) थी. इसी दौरान उनकी रैली में गोली चलने की आवाजें सुनाई दी. रैली में संभावित गोलियों की आवाज जैसी तेज आवाजें सुनाई देने के बाद सीक्रेट सर्विस एजेंटों (Secret Service Agents) द्वारा उन्हें सुरक्षात्मक तरीके से मंच से उतारा गया. जैसे ही गोलियों की आवाजें बंद हुई, ट्रंप ने मुंह बनाया और अपने दाहिने कान पर हाथ रखा, जहां उनके गाल और मुंह पर खून साफ ​​दिखाई दे रहा था. ट्रंप ने घटना के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में ‘गोली मारी गई’. न्यूज एजेंसी के अनुसार एजेंट पोडियम पर पहुंचे, इसके बाद उन्होंने रिपब्लिकन राष्ट्रपति उम्मीदवार को घेर लिया और उन्हें मंच से नीचे उतारा. वहीं ट्रंप ने हमले के विरोध में भीड़ की ओर मुट्ठी उठाई. चौंकाने वाली घटना देश में चिंता को और बढ़ा देगी जो पहले से ही नवंबर में ट्रंप और राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच होने वाले चुनाव की लड़ाई से पहले अशांति और राजनीतिक उत्पीड़न की संभावना से चिंतित है.

    2. ISRO: अंतरिक्ष से जुड़े तीन बड़े प्रोजेक्ट लांच करने की तैयारी में भारत

    दुनियाभर में अपने विज्ञान का डंका बजा रहा भारत (India making waves with science) अब नए कीर्तिमान (New records) रचने जा रहा है। इसरो के पूर्व चीफ के सिवन (Former ISRO Chief K Sivan) ने मीडिया को दिए साक्षात्कार में कहा कि भारत अब तीन बड़े प्रोजेक्ट (Three big projects) लांच कर रहा है, जिनकी सफलता के बाद दुनिया में भारत का कद और भी अधिक बढ़ जाएगा। इसरो ने चंद्रयान 4 मिशन पर काम शुरू कर दिया है। के सिवन ने बताया कि इसमें हम चंद्रमा पर जाकर वापस आने का प्रोजेक्ट प्लान कर रहे हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि हम चंद्रमा पर अपना चंद्रयान उतारकर वहां के सैंपल कलेक्ट करें और चंद्रयान को वापस बुलाकर उन सैंपल का अपनी लैब में अध्य्यन कर सकें।

    3. किसानों के हितों में बड़े फैसले, मोदी सरकार बजट में बढ़ा सकती है किसान सम्मान की राशि

    आम बजट (general budget)के जरिए केंद्र सरकार (Central government)इस बार किसानों के लिए खजाना खोल सकती है। माना जा रहा है कि सरकार किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card)की लिमिट बढ़ाने(Increasing the limit) से लेकर कृषि उपकरणों पर सब्सिडी बढ़ाए जाने समेत अतिरिक्त रियायतें देने का भी ऐलान कर सकती है। किसान सम्मान निधि से जुड़े धनराशि को भी बढ़ाए जाने की पूरी संभावना है। पार्टी से जुड़े संगठन और केंद्र सरकार को समर्थन दे रहे राजनीतिक दल भी चाहते हैं कि सरकार किसानों के हितों में बड़े फैसले ले, जिससे नके बीच स्पष्ट संदेश जाए कि सरकार खेती-किसानी को लेकर गंभीर है। बीते दिनों राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के अनुषांगिक संगठन भारतीय किसान संघ समेत अन्य किसान संगठनों ने भी वित्त मंत्री के सामने अपनी मांगों को रखा था। कृषि मंत्रालय ने भी अपनी तरफ से कुछ प्रस्ताव भेजे हैं।


    4. Nepal: ओली की सत्ता में वापसी, आज नियुक्ति और सोमवार को शपथ ग्रहण

    तीन साल पहले सत्ता से बेदखल हुए केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) एक बार फिर सत्ता पर आसीन होने जा रहे हैं। संसद में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के नेता रहे ओली सबसे बड़ी पार्टी (the biggest party) के समर्थन से तीसरी बार (third time) प्रधानमंत्री पद की शपथ (Sworn in as Prime Minister) लेने वाले हैं। नेपाल में सत्ता समीकरण बदलने के बाद प्रचण्ड को सत्ता से बेदखल करते हुए सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले केपी शर्मा ओली की रविवार की शाम 5:30 बजे प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति होने वाली है। राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल की तरफ से सरकार बनाने का आह्वान करने के बाद शुक्रवार की देर रात ओली ने राष्ट्रपति भवन पहुंच कर अपना दावा पेश कर दिया था। हालांकि राष्ट्रपति द्वारा दिए गए समय सीमा रविवार को खत्म हो रही है।

    5. आरक्षण-संविधान-पैसे… यूपी BJP की कार्य समिति की बैठक के प्रस्ताव में क्या-क्या पारित

    लखनऊ (Lucknow) में राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय सभागार में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों, आगामी उपचुनाव और विधानसभा चुनाव पर चर्चा की गई. इस दौरान बीजेपी की ओर से एक राजनीतिक प्रस्ताव भी पेश किया गया. कार्यसमिति की बैठक में इस प्रस्ताव को प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने पेश किया तो वहीं महामंत्री और राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य, प्रियंका सिंह रावत, सुभाष यदुवंशी और संजय राय ने इसका समर्थन किया. पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत ने बैठक में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की मांग की. तो वहीं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने पार्टी नेताओं से कहा है कि अगर दूसरे दल में आपकी जाति का नेता है तो उनके चक्कर में नहीं पड़ना है, क्योंकि वह ना तो आपका भला कर सकते हैं और ना ही आपको आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा है कि सपा सरकार में कार्यकर्ता गुंडागर्दी करते थे और अराजकता फैलाते थे. वो किसी की मदद नहीं कर सकते ना ही किसी को सुरक्षा दे सकते हैं.

    6. ‘2035 तक अंतरिक्ष में होगा भारत का अपना स्पेस सेंटर और 2040 तक…’, पूर्व इसरो निदेशक का दावा

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation) के पूर्व निदेशक और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर के बोर्ड ऑफ गवर्नेंस के चेयरमैन के सिवन ने अंतरिक्ष अनुसंधान को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि चंद्रयान की सफलता के बाद अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में भारत को सम्मान की नजर से देखा जाने लगा है. इसरो इन दिनों एक साथ कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. के सिवन ने बताया कि भारत अपना खुद का स्पेस स्टेशन बनाने जा रहा है. प्रोजेक्ट को 2035 तक पूरा करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष से जुड़ी जानकारी हासिल करना है. के सिवन ने बताया कि प्रोजेक्ट के लिए केंद्रीय स्तर की कमेटी बनाई गई है. इसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. प्रोजेक्ट के लिए अलग से बजट भी मंजूर किया गया है. उन्होंने कहा कि चंद्रयान-4 पर काम शुरू हो गया है, जो चंद्रमा की सतह से भौतिक वस्तुओं के बारे में जानकारी जुटाने में मदद कर रहा है. वहां से कुछ नमूने मिले हैं, जो साइंटिफिक टेस्ट में मददगार होंगे. चंद्रमा की सतह पर मिट्टी, चट्टान, पानी और हवा का पता लगाया जाएगा. भारत ने 2040 तक चंद्रमा पर इंसान को भेजने का लक्ष्य रखा है.


    7. ‘नौकरियों पर आप बुन रहे थे झूठ का मायाजाल…’, खरगे ने PM मोदी को याद दिलाया ये बड़ा वादा

    बढ़ती बेरोजगारी और कम होती नौकरियों के मुद्दे पर एक बार फिर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress National President Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर नौकरियों को लेकर हमला बोला है. उन्होंने पीएम पर झूठे वादे करने का भी आरोप लगाया है. मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “नरेंद्र मोदी जी, कल आप मुंबई में नौकरियां देने पर झूठ का मायाजाल बुन रहे थे. मैं आपको फिर से याद दिलाना चाहता हूं कि आपने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की घोषणा करते हुए क्या कहा था.” मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे लिखा, “अगस्त 2020 में आपने कहा था कि NRA करोड़ों युवाओं के लिए वरदान साबित होगी. सामान्य पात्रता परीक्षा के माध्यम से, यह कई परीक्षाओं को समाप्त कर देगा और कीमती समय के साथ-साथ संसाधनों की भी बचत करेगा. इससे पारदर्शिता को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा.”

    8. PM मोदी ने पार किया 100 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा, X पर बनाया नया रिकॉर्ड

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नाम एक नया रिकॉर्ड बना है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम मोदी के 100 मिलियन यानी 10 करोड़ फॉलोअर्स हो गए (PM Modi has 10 crore followers) हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी X पर सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता भी हैं. पिछले तीन साल में प्रधानमंत्री मोदी के X (पहले ट्विटर) पर लगभग 30 मिलियन यूजर्स की बढ़ोतरी हुई है. देश के दूसरे नेताओं के सोशल मीडिया फ़ॉलोइंग की बात करें तो इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी काफ़ी आगे हैं. जबकि विपक्ष के नेता राहुल गांधी के X पर 26.4 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के X पर 27.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव के X पर 19.9 मिलियन और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के X पर 7.4 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं. उधर, आरजेडी के लालू प्रसाद यादव के X पर 6.3 मिलियन, तेजस्वी यादव के 5.2 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं, जबकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के X पर 2.9 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं.


    9. MP को शिक्षा के क्षेत्र में मिली बड़ी सौगात, अमित शाह ने 55 जिलों में PM कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का किया शुभारंभ

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात  (big gift in the field of education) मिली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने मध्य प्रदेश के 55 जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का वर्चुअल उद्घाटन (Virtual inauguration of PM College of Excellence in 55 districts) किया है। उन्होंने कहा कि इंदौर एजुकेशन हब बनने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। बता दें कि इंदौर के अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला व वाणिज्य महाविद्यालय में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इसमें गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल रहे। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के जरिये मध्यप्रदेश के 55 जिलों में शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को नई सौगात दी जा रही हैं। मैं मध्यप्रदेश के सभी विद्यार्थियों को बधाई देता हूं। हम मुंबई को देश की आर्थिक राजधानी कहते हैं, उसी तरह इंदौर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी है। हर्ष की बात है कि इंदौर एजुकेशन हब बनने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा है।

    10. वृक्षारोपण में विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद CM मोहन यादव ने लिया अवार्ड

    वृक्षारोपण में विश्व रिकार्ड (World record in tree plantation) बनाने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Madhya Pradesh Chief Minister Dr Mohan Yadav) ने अवार्ड लिया इस अवसर पर नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya), महापौर पुष्यमित्र भार्गव, तुलसी सिलावट सहित सभी जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए। 24 घंटे की अवधि में सर्वाधिक वृक्ष लगाने का रिकॉर्ड मध्य प्रदेश शासन के नाम बना। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने प्राप्त किया गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से प्रमाण पत्र।

    Share:

    MP: विजयपुर उपचुनाव में जुटी कांग्रेस, बैठक में इस रणनीति पर दिया खास फोकस

    Sun Jul 14 , 2024
    विजयपुर: मध्य प्रदेश में विजयपुर उपचुनाव (Vijaypur by-election) को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (State Congress Office) में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक का आज तीसरा दिन था. पहले दिन बुधनी, दूसरे दिन बिनेगा, और आज तीसरे दिन विजयपुर उपचुनाव की तैयारियों पर बूथ स्तर पर फोकस किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved