img-fluid

14 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

September 14, 2024

1. हिंदुओं पर हमले लगातार जारी, यूनुस सरकार से सुरक्षा की मांग; सड़कों पर उतरे लोग

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Former Prime Minister Sheikh Hasina)के 5 अगस्त को बांग्लादेश(Bangladesh) छोड़ने के बाद वहां हिंदुओं की स्थिति (The position of the Hindus)बदतर होती जा रही है। उनपर लगातार हमले हो रहे हैं। अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर शुक्रवार को हजारों की संख्या में हिंदू ढाका और चटगांव की सड़कों पर आंदोलन किया। सरकार से इन हमलों को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की है। बारिश के बावजूद उन्होंने आठ सूत्री मांगों वाले पोस्टर लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने हमलावरों को फास्ट-ट्रैक ट्रिब्यूनल के ज़रिए सजा देने की मांग भी की। मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस द्वारा टेलीविजन पर दिए गए भाषण में राष्ट्र को संबोधित करते हुए यह यह कहा गया था कि किसी को भी धार्मिक सद्भाव को ठेस पहुंचाने वाला कुछ भी काम नहीं करना चाहिए। इसके दो दिन बाद हिंदुओं ने वहां आंदोलन किया।

2. ‘यदि यूक्रेन की आड़ में नाटो ने हमला किया तो दुनिया भुगतेगी परिणाम’; संयुक्त राष्ट्र में रूस की चेतावनी

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में रूस (Russia) के राजदूत वसीली नेबेंजिया (Ambassador Vasily Nebenzya) ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि यदि पश्चिमी देश यूक्रेन (Ukraine) को रूस में लंबी दूरी की मिसाइल से हमला करने की अनुमति देते हैं तो दुनिया इसका परिणाम भुगतेगी। नेबेंजिया ने 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद को बताया कि सच्चाई यह है कि नाटो एक परमाणु शक्ति देश के खिलाफ यूक्रेन की आड़ में हमला करना चाहता है। यदि ऐसा होता है तो इसके परिणाम बहुत घातक होंगे। शुक्रवार को ही क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि उनके राष्ट्रपति ने पश्चिमी देशों को, जो चेतावनी दी है, उसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए। दरअसल यूक्रेन, अमेरिका और पश्चिमी देशों से लगातार मांग कर रहा है कि उसे रूस के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए लंबी दूरी की मिसाइलों की जरूरत है। बृहस्पतिवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिका और ब्रिटेन मिलकर यूक्रेन को लंबी दूरी की एएमआरएएएम मिसाइल सिस्टम देने जा रहे हैं। इस पर पुतिन ने कहा था यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल के हमले के लिए इजाजत देना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूक्रेन की आड़ में नाटो इस जंग में सीधे तौर पर शामिल होना चाहता है। पुतिन ने कहा कि यूक्रेन पहले से ही रूस पर ड्रोन और अन्य हथियारों से हमला कर रहा है, लेकिन पश्चिमी देशों की लंबी दूरी की क्षमता वाले हथियारों से हमला किया जाना घातक परिणाम लाएगा।

3. Mpox की पहली वैक्सीन को WHO की मंजूरी, 82 प्रतिशत तक है प्रभावी

एमपॉक्स (Mpox) वायरस (Virus) की वजह से दुनिया के कई देशों में हाहाकार मचा हुआ है. इस वायरस के फैले प्रकोप के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) की तरफ से सुखद खबर सामने आई है जिसने एमपॉक्स वायरस के उपचार के लिए वैक्सीनेशन (vaccine) के टीके को पहली मंजूरी दे दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को एमवीए-बीएन वैक्सीन (MVA-BN vaccine) को एमपॉक्स के खिलाफ़ पहली वैक्सीन घोषित किया जिसे इसकी प्रीक्वालिफिकेशन सूची में जोड़ा गया है. इस कदम के बाद वैक्सीन तक तक आम लोगों की पहुंच में सुधार होने की उम्मीद है, खासकर उन समुदायों के बीच जिन्हें इसकी तत्काल आवश्यकता है.


4. PM आवास परिवार में हुआ नए सदस्य का आगमन, दीपज्योति रखा गया है नाम

प्रधानमंत्री आवास परिवार (Prime Minister Housing Family) में एक नए सदस्य (New Members) का आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। दरअसल पीएम मोदी ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह गाय के बछड़े के साथ दिखाई दे रहे हैं। अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि ‘लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।’

DRDO और भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने शुक्रवार को सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (वर्टिकल शॉर्ट रेंज मिसाइल) का सफल परीक्षण किया. छोटी दूरी की इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से किया गया. परीक्षण के दौरान इस मिसाइल ने कम ऊंचाई पर उड़ रहे उच्च गति वाले हवाई लक्ष्य पर निशाना साधा. अत्याधुनिक तकनीक का प्रदर्शन करते हुए मिसाइल प्रणाली ने लक्ष्य का सटीकता से पता लगाया और सफलतापूर्वक उसे भेद दिया. माना जा रहा है कि आधुनिक तकनीकों से लैस यह मिसाइल सशस्त्र बलों में और अधिक तकनीक को बढ़ावा देगी. इस माध्यम से प्रॉक्सिमिटी फ्यूज और कई उन्नत हथियार प्रणाली के तत्वों का परीक्षण किया जाएगा.

6. जम्मू-कश्मीर चुनाव: ‘नफरत की दुकान पर मोहब्बत का बोर्ड…’ डोडा रैली में PM मोदी का राहुल पर अटैक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज जम्मू-कश्मीर में डोडा (Doda in Jammu and Kashmir) में रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक-एक कर विपक्ष पर वार किए. उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि नफरत की दुकान में मोहब्बत का बोर्ड लगाकर वह बैठे हुए हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये संविधान की बात करते हैं और नफरत की दुकान पर मोहब्बत की दुकान का बोर्ड लगाकर घूमते हैं. बता दें कि जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनान होने जा रहा है. पीएम मोदी ने डोडा में अपने संबोधन में आगे कहा कि लोकतंत्र का एक पिलर हमारा मीडिया होता है, एक खबर आज मैंने पढ़ी कि अमेरिका गए एक अखबार के प्रतिनिधि के साथ जुल्म किया गया, उसने अपनी कहानी पब्लिक के सामने रखी है. अमेरिका की धरती पर एक भारतीय बेटे और एक पत्रकार के साथ कमरे में बंद करके जो व्यवहार हुआ है, क्या ये संविधान और लोकतंत्र की प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम कर रहे हैं.


7. ‘मोदी जी का चीनी लगाव देश के लिए हानिकारक है’, गलवान समेत किन मुद्दों को गिनाकर केंद्र पर बरसे खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने चीन के मुद्दे पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है. मल्लिकार्जुन खरगे ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के चीन के साथ सैनिकों की वापसी से जुड़ी समस्याओं का लगभग 75 प्रतिशत समाधान होने वाले बयान पर निशाना साधा है. खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अथाह चीनी प्रेम भारत की आर्थिक और भौगोलिक सम्प्रभुता एवं अखंडता के लिए खतरा है.’ अपने पोस्ट के साथ ही खरगे ने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग साथ नजर आ रहे हैं. मल्लिकार्जुन खरगे ने X पर लिखा, ‘अब विदेश मंत्री ने कहा है कि चीन के साथ 75% समाधान हो चुका है. ये वही विदेश मंत्री है जिन्होंने अप्रैल 2024 में “चीन ने हमारी किसी जमीन पर कब्जा नहीं किया है. जैसा बयान मोदी की क्लीन चिट को कॉपी कर के ही दिया है. ये अजीब बात है कि प्रधानमंत्री और उनके विदेश मंत्री चीन पर संसद में विपक्ष के सवालों पर मौन रहते हैं, पर विदेशी धरती पर बयानबाज़ी करते रहते हैं.

8. ‘कांग्रेस से बड़ी बेईमान और धोखेबाज पार्टी कोई दूसरी नहीं’, कुरुक्षेत्र में बोले PM मोदी

हरियाणा में विधानसभा चुनाव (assembly elections in haryana) को लेकर राजनीति गरम है. इस बीच कुरुक्षेत्र में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपनी सरकार के कामों को गिनाया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा, “हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी की हैट्रिक तय है. कुरुक्षेत्र आना मन को भर देता है.” पीएम मोदी ने कहा, “विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना भी बहुत जरुरी है. हरियाणा की पावन धरती से मैं आप सभी से फिर एक बार बीजेपी सरकार बनाने का निवेदन करता हूं. हरियाणा के मुख्यमंत्री 24 घंटे कार्य करने के लिए समर्पित रहते हैं. कुरुक्षेत्र में आना, भारत की संस्कृति के तीर्थ का दर्शन करना मन को भर देता है. यहां गीता का ज्ञान है, यहां सरस्वती सभ्यता के निशान है, ये गुरु गोविंद सिंह जी की छठी पातशाही की धरती है. यहां श्री गुरु गोविंद सिंह जी की चरण पड़े हैं.”


जम्मू कश्मीर के बारामुला (Baramulla in Jammu and Kashmir) में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया है। दरअसल चक टप्पर क्रीरी पट्टन इलाके में यह मुठभेड़ देखने को मिली है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसे लेकर कहा कि पुलिस और सुरक्षाबल काम पर लगे हुए हैं। इस एनकाउंटर में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। एक की पहचान स्थानीय आतंकवादी जुनैद के रूप में हुई है। दो आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है। इलाके में गोलीबारी जारी है। आगे की जानकारी बाद में साझा की जाएगी। बता दें कि एक तरफ जहां बारामुला में एनकाउंटर शुरू हो चुका है। वहीं किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जेसीओ समेत दो जवान शहीद हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी समेत दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए जबकि दो अन्य घायल हो गए। सुरक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने छतरू क्षेत्र के नैदघाम इलाके में घेराबंदी करके एक तलाशी अभियान शुरू किया और इस दौरान ही मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि छतरू पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में नैदघाम गांव के ऊपरी इलाकों में पिंगनल दुगड्डा वनक्षेत्र में सुरक्षा बलों के तलाशी दलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई।

10. कोलकाता में विस्फोट, जांच के दौरान फटा संदिग्ध बैग, एक शख्स घायल

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata is the capital of West Bengal) में धमाके की खबर सामने आई है. इस घटना में एक शख्स घायल हो गया है. घायल व्यक्ति को एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को लगभग पौने दो बजे (01.45) बजे, तलतला पुलिस स्टेशन को संदिग्ध बैग की सूचना मिली थी. बैग के जांच के दौरान ही उसमें धमाका हो गया जिसमें एक कचरा बीनने वाला घायल हो गया. यह धमाका ब्लोचमैन सेंट और एसएन बनर्जी रोड पर एक प्लास्टिक का बैग रखा हुआ था. वहां से गुजर रहे एक शख्स ने उस बैग को उठाने की कोशिश की जिसके बाद उसमें धमाका हो गया. इस धमाके के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और जांच की जा रही है. बीडीडीएस टीम को मौके पर बुलाया गया. बीडीडीएस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और बैग के आसपास वाली जगहों की जांच. उनकी मंजूरी के बाद वहां से यातायात को अनुमति दे दी गई.

Share:

निर्भयाओं' को निर्भय बनाने के प्रयास और सख्ती के प्रावधान

Sun Sep 15 , 2024
– डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा पश्चिम बंगाल का आरजी कर प्रकरण भले आज उबाल ले रहा हो पर 2012 के निर्भया कांड के बाद हुई सख्ती के बावजूद ऐसी घटनाओं का बंद होना तो दूर महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध कम नहीं हो रहे। जैसे कठोर सजा प्रावधान भी बेअसर हो रहे हैं। महिलाओं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved