1. जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ, हटाया गया राष्ट्रपति शासन
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)से रविवार को राष्ट्रपति शासन (President’s Rule )हटा लिया गया, जिससे केंद्र शासित (Union Territory)प्रदेश में नयी सरकार (New government)के गठन का रास्ता साफ(clear the way) हो गया। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक राजपत्र अधिसूचना जारी की। तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के इस्तीफे के बाद जून 2017 से जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन जारी हुआ था। रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘भारत के संविधान के अनुच्छेद 239 और 239ए के साथ पठित जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 (2019 का 34) की धारा 73 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए, जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के संबंध में 31 अक्टूबर 2019 का आदेश, जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 की धारा 54 के तहत मुख्यमंत्री की नियुक्ति से तुरंत पहले निरस्त किया जाता है।’’
2. एलन मस्क ने रचा इतिहास, स्पेसएक्स का सफलता पूर्वक पांचवीं बार में लांच हुआ स्टारशिप रॉकेट
स्पेसएक्स (SpaceX) ने रविवार को अपनी अब तक की सबसे साहसिक परीक्षण उड़ान पर अपना विशाल स्टारशिप रॉकेट (Starship Rocket) सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इसका बूस्टर (Booster) सुरक्षित लौट आया और उसने अपनी मैकेनिकल भुजाओं से पैड को पकड़ लिया। इसी के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने इतिहास रच दिया है। यह स्टारशिप का 5वां उड़ान परीक्षण था। स्टारशिप सुबह टेक्सास के बोका चिका से लॉन्च किया गया। स्टारशिप स्पेसक्राफ्ट व सुपर हैवी रॉकेट को संयुक्त रूप से ‘स्टारशिप’ कहा जाता है। स्टारशिप में 6 रैप्टर इंजन लगे हैं, जबकि सुपर हैवी में 33 रैप्टर इंजन हैं।
चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. उत्तराखंड (Uttarakhand) में चारों धामों (Chardham Yatra) के कपाट बंद होने की तारीख तय हो गई है. जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट 17 नवंबर को बंद होंगे, जबकि केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट 3 नवंबर को ही बंद हो जाएंगे. यमुनोत्री धाम के कपाट भी 3 नवंबर तो गंगोत्री धाम के कपाट 2 नवंबर को बंद हो जाएंगे. अब तक 40 लाख यात्रियों ने चार धाम के दर्शन किए हैं। हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने अहम फैसला लेते हुए चारों धामों में मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में सोशल मीडिया हेतु रील बनाने या वीडियोग्राफी करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी. उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने एक आदेश जारी कर चार धाम मंदिरों के 50 मीटर के दायरे में वीडियो और रील बनाने पर रोक लगा दी थी. हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया था कि यात्रा के दौरान मोबाइल फोन ले जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
4. दो टके का अपराधी… 24 घंटे में नेटवर्क खत्म, लॉरेंस बिश्नोई को पप्पू यादव की धमकी
मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या (Baba Siddiqui murdered) से देश भर में आक्रोश है. अब बिहार में पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जेल में बैठा एक दो टके का बदमाश कभी मूसेवाला को मार रहा है तो कभी करणी सेना प्रमुख की हत्या कर दे रहा है और अब बाबा सिद्दीकी को मरवा दिया. उन्होंने कहा कि कानून उन्हें अनुमति दे तो वह महज 24 घंटे में इस बदमाश के पूरे नेटवर्क को तबाह कर सकते हैं. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सांसद पप्पू यादव ने देश की पुलिस व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा कि यह देश है या …, एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौती देकर लोगों का मार रहा है और सब मूकदर्शक बने बैठे हैं. उन्होंने कहा कि वह कानून के आगे विवश हैं, अन्यथा इस बदमाश के पूरे आपराधिक नेटवर्क को वह महज 24 घंटे में ही ध्वस्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह गजब स्थिति है कि एक बदमाश जेल में बैठकर ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहा है और देश भर की पुलिस केवल लकीर पीट रही है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election) से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने बड़ा फैसला लिया है. मुंबई (Mumbai) आने वाले हल्के वाहनों (Light vehicles) से टोल टैक्स (Toll tax) नहीं लिया जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय ने 14 अक्टूबर को एक बयान में कहा कि सरकार ने मुंबई में प्रवेश बिंदुओं पर वाहन चालकों के लिए पूर्ण टोल माफ़ी की घोषणा की. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कैबिनेट बैठक में घोषणा की कि मुंबई में प्रवेश करने वाले सभी 5 टोल बूथों पर हल्के मोटर वाहनों के लिए पूर्ण टोल छूट दी जाएगी.
6. ‘विदेश से पैसा भेजने में लगने वाले समय और लागत को कम करना जरूरी’, आरबीआई ने बताया कारण
भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को विदेशों से धन भेजने में लगने वाले समय और लागत को कम करने की वकालत की। उन्होंने कहा कि विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए यह महत्वपूर्ण है। आरबीआई ने कहा कि नई प्रौद्योगिकी और भुगतान प्रणाली का उपयोग सीमा पार भुगतान में तेजी लाने और विस्तार के लिए किया जा सकता है। दास ने ‘सेंट्रल बैंकिंग एट क्रॉसरोड्स’ विषय पर आयोजित सम्मेलन के दौरान कहा, “भारत सहित कई उभरती और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए सीमा पार पीयर-टू-पीयर भुगतान की संभावनाओं को तलाशने के लिए धन प्रेषण पहला कदम है। हमारा मानना है कि इस तरह के धन प्रेषण की लागत और समय को काफी कम करने की अपार संभावनाएं हैं।”
7. कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले- मेक इन इंडिया सीधे तौर पर बना फेक इन इंडिया
कांग्रेस (Congress) पार्टी ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार (Modi Goverment) की तरफ से ‘मेक इन इंडिया’ (Make in India) के शुरुआत के समय बताए गए सभी उद्देश्य ‘जुमले’ साबित हुए हैं और ‘मेक इन इंडिया’ अब ‘फेक इन इंडिया’ (Fake in India) बनकर रह गया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने यह भी कहा कि पिछले दशक में आर्थिक नीति निर्माण स्थिर, पूर्वानुमानित और समझदारी से कोसों दूर रहा है।अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा- जब नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री ने 2014 में अपने हर इवेंट की तरह बड़े धूम-धाम के साथ ‘मेक इन इंडिया’ की घोषणा की थी, तब चार उद्देश्य निर्धारित किए गए थे। 10 साल बाद उनकी वास्तविक स्थिति क्या है, इसे लेकर एक पड़ताल: इसके साथ ही जयराम रमेश ने कुछ आंकड़े भी जारी किए हैं।
8. बहराइच हिंसा के बीच पुलिस सुरक्षा में शिफ्ट किए जा रहे लोग, भीड़ घरों-दुकानों में कर रही आगजनी
उत्तर प्रदेश (UP) के बहराइच (Bahraich) में बीते दिन हुई हिंसा (violence) को लेकर जिले में आज भी जबरदस्त तनाव का माहौल है. गोलीबारी में मारे गए रामगोपाल मिश्रा (Ram Gopal Mishra) के शव को लेकर सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए हैं. पुलिस-प्रशासन (Police-Administration) के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वे दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस बीच बहराइच-सीतापुर हाइवे पर उग्र भीड़ ने दो गाड़ियों को आग (Fire) के हवाले कर दिया. कई दुकानों में भी तोड़फोड़ और आगजनी की गई है. बहराइच हिंसा के बीच पुलिस सुरक्षा में प्रभावित इलाके के लोग दूसरी जगह शिफ्ट किए जा रहे हैं. पुलिस फोर्स राहत-बचाव कार्य में लगी हुई है. स्थिति को सामान्य बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.
9. ‘सिंधी भाषा के लिए हो 24 घंटे का चैनल’, मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बोला- भेदभाव
सुप्रीम कोर्ट ने दूरदर्शन पर 24 घंटे सिंधी भाषा का चैनल शुरू करने का केंद्र को निर्देश देने संबंधी एक याचिका सोमवार को खारिज कर दी. प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली गैर-सरकारी संगठन सिंधी संगत की याचिका खारिज कर दी. शीर्ष अदालत ने कहा कि भाषा को संरक्षित करने के अन्य तरीके भी हो सकते हैं. एनजीओ की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने कहा कि भाषा को संरक्षित करने का एक तरीका सार्वजनिक प्रसारण है.उच्च न्यायालय ने 27 मई को एनजीओ की याचिका खारिज कर दी थी, जिसे उसने शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी. गैर-सरकारी संगठन ने अपनी याचिका में कहा था कि प्रसार भारती का 24 घंटे सिंधी भाषा का चैनल शुरू न करने का निर्णय स्पष्टतया भेदभाव पर आधारित है.
आज जमीअत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) के एक प्रतिनिधि मंडल (Board Delegates) ने अपने अध्यक्ष मौलाना महमूद असअद मदनी की अगुवाई में वक्फ संशोधन बिल (Wakf Amendment Bill) 2024 पर अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत करने के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के साथ बैठक की। यह बैठक सुबह 11 बजे से दोपहर तक संसद भवन (Parliament House) एनेक्सी के मुख्य समिति कक्ष में आयोजित की गई। बैठक के दौरान, प्रतिनिधि मंडल ने वक्फ अधिनियम में प्रस्तावित संशोधनों पर कई महत्वपूर्ण सिफारिशें प्रस्तुत कीं। इस अवसर पर, जमीअत की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रऊफ रहीम ने विधेयक के संवैधानिक पहलुओं का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved