1. आज होली और रमजान के जुमे पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, देशभर में हाईअलर्ट पर पुलिस
होली (Holi) और रमजान के जुमे (Fridays of Ramadan) को लेकर देशभर में सुरक्षा व्यवस्था (Security arrangements) को मजबूत किया गया है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में पुलिस हाई अलर्ट (Police on high alert) पर है। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और शांति बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है। इस साल खास बात यह है कि 64 साल बाद होली और रमज़ान का पहला जुमा एक ही दिन पड़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
ग्रीनलैंड (Greenland) को अमेरिका का हिस्सा (Part of America) बनाने की रणनीति को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति (us President)डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान (Donald Trump’s big statement) सामने आया है। जहां उन्होंने ये विश्वास जताया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका ग्रीनलैंड पर कब्जा कर सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासचिव मार्क रूटे इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में रूटे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका को ग्रीनलैंड की जरूरत है ताकि अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।
3. खतरनाक मानसिकता का संकेत…, स्टालिन सरकार ने रुपये का सिंबल बदलने पर मंत्री निर्मला सीतारमण
तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) द्वारा राज्य के बजट 2025-26 (State Budget 2025-26)दस्तावेजों से रुपये के आधिकारिक प्रतीक(Official symbols) ‘रुपया’ को हटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी लगातार इसको लेकर राज्य सरकार पर निशाना साध रही है. अब इस मुद्दे पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने सवाल किया कि अगर डीएमके को रुपये के प्रतीक से दिक्कत थी, तो 2010 में इसके आधिकारिक रूप से अपनाए जाने पर उसने कोई आपत्ति क्यों नहीं जताई, जब वह यूपीए सरकार का हिस्सा थी? एक्स पर एक पोस्ट में वित्त मंत्री ने कहा, “डीएमके सरकार ने कथित तौर पर तमिलनाडु बजट 2025-26 के दस्तावेजों से आधिकारिक रुपया प्रतीक ‘रुपया’ हटा दिया है, जिसे कल पेश किया जाएगा. अगर डीएमके को ‘रुपया’ से दिक्कत है, तो उसने 2010 में इसका विरोध क्यों नहीं किया, जब इसे आधिकारिक तौर पर कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के तहत अपनाया गया था, उस समय जब डीएमके केंद्र में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा थी.
4. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, यहां सक्रिय 76 आतंकवादियों में 59 पाकिस्तानी…
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen.), जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) और लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba.) के 59 विदेशी आतंकवादियों सहित कुल 76 आतंकवादी सक्रिय हैं। सरकारी सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि आंकड़े जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों की संख्या में भारी गिरावट दर्शाते हैं, जहां 2024 में इसी अवधि में कुल 91 आतंकवादी सक्रिय थे। 76 सक्रिय आतंकवादियों में से 17 स्थानीय आतंकवादी हैं जो केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय हैं। जम्मू-कश्मीर 1980 के दशक से उग्रवाद और आतंकवाद का केंद्र रहा है, जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों, सीमा पार से घुसपैठ और कट्टरपंथी प्रयासों से उग्रवाद को बढ़ावा मिलता रहा है।
5. अगर हम एक हैं तो कोई ताकत हमें नहीं रोक सकती… होली के मौके पर बोले CM योगी
पूरे देश भर में आज होली का त्योहार (holi festival) मनाया जा रहा है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में जनता के बीच इस त्योहार को मनाने पहुंचे. इस मौक पर सीएम योगी ने राष्ट्रीय एकता के महत्व पर जोर देते हुए कहा, भारत तभी विकसित हो सकता है जब इसके लोग एकजुट होंगे. उन्होंने कहा कि अगर भारत एकजुट हो गया तो दुनिया की कोई भी ताकत भारत को विकसित राष्ट्र बनने से नहीं रोक सकेगी. सीएम ने आगे कहा, सनातन धर्म का एक ही उद्घोष है और वह उद्घोष है कि जहां धर्म होगा, वहां विजय होगी. पीएम मोदी ने देश को विकसित भारत का संकल्प दिया है. भारत तभी विकसित हो सकता है जब वह एकजुट होगा अगर वह एकजुट होगा तो सर्वश्रेष्ठ होगा, अगर वह सर्वश्रेष्ठ होगा तो दुनिया की कोई भी ताकत उसे विकसित होने से नहीं रोक पाएगी. इसलिए हमारी सभी कोशिश राष्ट्र को समर्पित होनी चाहिए. सीएम ने कहा, होली का संदेश सरल है- एकता से ही यह देश एकजुट रहेगा.
नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसी भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (astronaut Sunita Williams) और उनके साथी बैरी विल्मोर की पृथ्वी पर वापसी अब जल्द होने की उम्मीद है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री 19 मार्च से पहले अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना हो जाएंगे। नासा-स्पेसएक्स क्रू-10 को अब 14 मार्च को शाम 7.03 बजे से पहले लॉन्च कर देगा। अगर यह लॉन्च सफल रहता है तो सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की धरती पर वापसी हो सकेगी। अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से वापसी गुरुवार को टल गई थी। नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होने से करीब एक घंटे पहले क्रू-10 मिशन को एक बार फिर टाल दिया गया था। बताया गया कि स्पेसएक्स के फैल्कन 9 रॉकेट में ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म के साथ हाइड्रॉलिक सिस्टम समस्या के कारण लॉन्चिंग को रद्द कर दिया गया था।
7. Holi 2025: राष्ट्रपति और PM मोदी ने दी होली बधाई, राहुल समेत इन दिग्गजों ने भी दीं शुभकामनाएं
देश भर में आज होली के त्योहार की धूम मची हुई है। लोग इस मौके को खुशी और सौहार्द के साथ मना रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) समेत कई नेताओं ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देशवासियों को दिए अपने संदेश में कहा कि मैं आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह खुशियों और उमंगों से भरा हुआ त्योहार सभी के जीवन में नया उत्साह और ऊर्जा लाएगा और देशवासियों में एकता के रंग भी और गहरे होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने संदेश में लिखा कि रंगों के त्योहार होली के इस पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि यह त्योहार एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश देता है और भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। इस अवसर पर हम सब मिलकर भारत माता की संतानों के जीवन में प्रगति, समृद्धि और खुशियों के रंग भरने का संकल्प लें।
8. ‘MP के कई विभागों में होगी ढाई लाख भर्ती’, CM मोहन यादव के ऐलान को कांग्रेस ने बताया ‘गलत’
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बेरोजगारों (Unemployed) के लिए मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार ने बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 5 सालों में ढाई लाख भर्ती (Two and a Half Lakh Recruitment) की जाएगी. सभी सरकारी विभागों (Government Departments) में भर्ती प्रक्रिया चलाई जाएगी. अब कांग्रेस (Congress) ने मुख्यमंत्री के दावे को गलत बताया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सभी भागों में पद खाली है, लेकिन सरकार केवल दावे ही कर रही है. मोहन यादव ने कहा है कि 5 साल के कार्यकाल में ढाई लाख भर्ती की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा है कि सभी सरकारी विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इससे एमपी के युवाओं को दोहरा लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां औद्योगिक इकाइयां लगने की वजह से रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सरकारी नौकरियों में भी युवाओं को काम करने का मौका मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ग्लोबल इंवेस्टर समिट के जरिए नए उद्योग को स्थापित करवाने जा रही है. इससे भी रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे.
9. बंगाल में रफ्तार का कहर, कार ने तीन ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत, 8 घायल
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नादिया जिले (Nadia district) में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां शुक्रवार को छपरा इलाके के लक्ष्मीगाछा में तेज रफ्तार कार (high speed car) ने एक के बाद एक तीन ई-रिक्शा को टक्कर मारी। इस भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, वहीं आठ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब ई-रिक्शा सवार लोग आगामी ईद के त्योहार के लिए खरीदारी करने के बाद घर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी ने एक के बाद एक तीन ई-रिक्शा को टक्कर मारी, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।
10. जेल में ही रहेंगी एक्ट्रेस रन्या राव, खारिज हुई जमानत याचिका
सोना तस्करी (Gold smuggling) के गंभीर मामले में आरोपी रन्या राव (Ranya Rao) की जमानत याचिका को स्पेशल कोर्ट (Special Court) ने खारिज कर दी है. उन्होंने स्पेशल कोर्ट फॉर इकोनॉमिक ऑफेंस ने जमानत याचिका दायर की थी. यह फैसला जज विश्वनाथ सी गोवदार (Judge Vishwanath C Govdar) ने दिया, जिन्होंने आरोपों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया. रन्या राव, जो एक हाई-प्रोफाइल स्वर्ण तस्करी मामले में गिरफ्तार की गई थीं, ने कोर्ट से जमानत की अपील की थी. उनकी इस याचिका को खारिज करते हुए, कोर्ट ने आरोपों की गंभीरता और जांच की स्थिति को ध्यान में रखा. रन्या फिलहाल न्यायिक हिरासत में रहेंगी और उनके वकील अब सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved