img-fluid

14 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

January 14, 2025

1. MP: परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष का ऐलान, 4 बच्चे पैदा करने वाले ब्राह्मण जोड़े को देंगे एक लाख रुपये पुरस्कार

एक तरफ केंद्र और राज्य सरकारें (Central and State Governments) जनसंख्या नियंत्रण (Population control) के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम चला रही है। जनसंख्या नियोजन के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। यहां तक कि जनसंख्या रोकने के उपायों को अपनाने के लिए प्रोत्साहन राशि दे रही है, वहीं मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त एक बोर्ड के अध्यक्ष ने जनसंख्या बढ़ाने पर पुरस्कार देने की घोषणा की है। मध्य प्रदेश के परशुराम कल्याण बोर्ड (Parshuram Welfare Board of Madhya Pradesh) के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया ने एक अजीबोगरीब आह्वान किया है। उन्होंने चार बच्चे पैदा करने का फैसला करने वाले युवा ब्राह्मण जोड़ों के लिए एक लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा की है। राजोरिया को राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है।

2. दिल्लीः BJP ने 14 वरिष्ठ नेताओं को सौंपा चुनाव की तैयारियों और प्रचार की देख-रेख का काम

दिल्ली (Delhi Election) की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (आप) (Aam Aadmi Party (AAP) को हटाने के लिए भाजपा (BJP) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी सत्ता विरोधी लहर (Anti-party power wave) का फायदा उठाने के साथ ही भ्रष्टाचार, शीशमहल, घोटालों को लेकर लगातार आप और केजरीवाल को घेर रही है। अब पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों सहित कम से कम 14 वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले उन्हें आवंटित क्षेत्रों में तैयारियों और प्रचार अभियान की देखरेख करने का काम सौंपा है।

सिएरा लियोन (Sierra Leone) में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के बढ़ते मामले को देखते हुए सिएरा लियोन की सरकार (Government) हरकत में आती हुई दिख रही है। जहां चार दिनों में दो नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को सिएरा लियोन सरकार ने आपातकाल (emergency) की स्थिति घोषित (declares) कर दी है। मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन दोनों मामलों में संक्रमित जानवरों या बीमार लोगों से हाल ही में संपर्क नहीं हुआ था। पहला मामला 26 दिसंबर से 6 जनवरी के बीच उत्तरी पोर्ट लोको जिले के लुंगी हवाई अड्डे के पास दर्ज हुआ था। मंत्रालय ने बताया कि दोनों मरीजों का इलाज राजधानी फ्रीटाउन के एक अस्पताल में किया जा रहा है।


4. गौतम अड़ानी को लगा बड़ा झटका, एक ही दिन में 5.06 अरब डॉलर कम हो गई उनकी दौलत

अडानी ग्रुप (Chairman of Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) को नए साल 2025 का बड़ा झटका लगा है। घरेलू शेयर मार्केट (Domestic stock market) में सोमवार की तबाही और लगातार हो रही गिरावट ने अडानी से उनका एक खास रुतबा और दौलत दोनों कम कर दिया है। दुनिया के अरबपतियों में अडानी सोमवार के टॉप लूजर (Top loser.) रहे। उनकी दौलत एक ही दिन में 5.06 अरब डॉलर (5.06 billion dollars) कम हो गई। इसका असर उनकी रैंकिंग पर भी पड़ा। अडानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के टॉप-20 से भी बाहर हो गए। अब उनके पास 66 अरब डॉलर की संपत्ति ही रह गई है और वह ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 22वें पायदान पर आ गए हैं। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी 1.23 अरब डॉलर गंवाने के बावजूद अभी 90.20 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ 17वें पायदान पर काबिज हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने सोमवार को कहा कि आरटीआई (RTI) का उद्देश्य किसी तीसरे पक्ष की जिज्ञासा को संतुष्ट करना नहीं है। डीयू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की डिग्री के बारे में जानकारी के खुलासे करने को लेकर केंद्रीय सूचना आयोग (Central Information Commission) के आदेश को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में चुनौती दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की डिग्री के बारे में केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश पर दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में अपना पक्ष रखा। डीयू की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस सचिन दत्ता के समक्ष पक्ष रखते हुए कहा कि एक विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों की जानकारी विश्वसनीयता के रूप में रखी जाती है। कानून द्वारा छूट दिए जाने के कारण इसे किसी अजनबी को नहीं बताया जा सकता है।

6. राहुल गांधी द्वारा केजरीवाल को नरेंद्र मोदी के बराबर खड़ा करने के इंडिया गुट में क्या मायने?

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का दावा है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी बिल्कुल प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जैसे ही हैं. कांग्रेस नेता का कहना है कि दोनो नेता सिर्फ झूठे वादे करते हैं – और अडानी, महंगाई और जातीय जनगणना जैसे मुद्दों पर एक जैसे चुप्पी साध लेते हैं. ऐसा लगता है, राहुल गांधी का स्टैंड दिल्ली चुनाव में ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के आम आदमी पार्टी को सपोर्ट देने के बाद बदला है. पहले राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी को निशाने पर भले ही ले लेते थे लेकिन अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला करने से बचते थे. लोकसभा चुनाव के पहले से शुरू हुआ ये सिलसिला हरियाणा चुनाव तक जारी था. और, लग रहा था दिल्ली में भी वही रुख देखने को मिलेगा, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं.


7. सेना प्रमुख ने योद्धाओं को किया याद, PM मोदी बोले- हमने पूर्व सैनिकों के लिए किया काम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस (Armed Forces Veterans Day) के अवसर पर पूर्व सैनिकों के योगदान और समर्पण को याद किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र में एक ऐसी सरकार है जिसने हमेशा पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए काम किया। वहीं, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पुणे में आर्टिफिशियल लिम्ब सेंटर का दौरा किया। उन्होंने भी सैनिकों के योगदान पर प्रकाश डाला। बता दें, भारत में हर साल सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है। सशस्त्र बल के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के एम करियप्पा द्वारा प्रदान की गई सेवा को मान्यता देने के लिए 14 जनवरी को सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है, जो 1953 में इसी दिन सेवानिवृत्त हुए थे। पहली बार इस दिवस को मनाने की शुरुआत 2016 में हुई थी। इस वर्ष 9वां सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस मनाया जा रहा है।

8. ‘PoK में बंद करो आतंकी लॉन्चपैड वरना डॉट-डॉट-डॉट’, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने मंगलवार (14 जनवरी, 2025) को कहा कि जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बिना अधूरा है. पीओके भारत का मुकुट है. इसके साथ ही उन्होंने पड़ोसी देश को आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप चलाने को लेकर चेतावनी दी. रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंक का दामन नहीं छोड़ा है. 80 प्रतिशत आतंकी पाकिस्तान से आते हैं. जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अखनूर सेक्टर में पूर्व सैनिक सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे रक्षा मंत्री ने कहा, “1965 के युद्ध में भारतीय सेना ने हाजी पीर पर तिरंगा लहराया लेकिन उसे बातचीत कर छुड़ाया गया, अगर नहीं हुआ होता तो आतंकवाद के रास्ते बंद हो गए हो होते. पीओके भारत के लिए मुकुट है लेकिन पाकिस्तान के लिए यह फॉरेन टेरिटरी है. पीओके का इस्तेमाल आतंक के लिए होता है. वहां आज भी आतंकी के ट्रेनिंग कैंप हैं. लॉन्चपैड बने हुए हैं. पाकिस्तान को इन्हें खत्म करना होगा नहीं तो…”


9. महाकुंभ में आज 2.50 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, 13 अखाड़ों ने किया अमृत स्नान

प्रयागराज (Prayagraj) में 144 साल बाद लगे पूर्ण महाकुंभ (maha kumbh 2025) का शुभारंभ हो चुका है। संगम पर डुबकी के लिए कड़ाके की ठंड की चिंता किए बिना देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। विदेशी भक्त भी महाकुंभ पहुंच रहे हैं। कुंभ मेला क्षेत्र दिव्य सजावट और भव्य तैयारियों से जगमगा उठा है। महाकुंभ में मंगलवार को दोपहर तीन बजे तक ढाई करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई। मकर संक्रांति पर बड़ी संख्या में लोग संगम पहुंचे। सुबह 6.15 बजे प्रथम अखाड़े ने स्नान किया। जिसके बाद एक-एक कर सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान किया।

अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट पर किसानों की भी निगाह रहेगी। किसानों को भी उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) उनकी इनकम बढ़ाने वालीं कुछ घोषणाएं कर सकती हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बजट में रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस हो सकता है। सरकार ऐसी व्यवस्था कर सकती है कि किसानों की जेब में कुछ पैसे बचें और उन्हें फसलों की सही कीमत मिले। कृषि विशेषज्ञों (Agricultural Experts) का मानना है कि आम बजट 2025 (General Budget 2025) में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऐलान हो सकता है। इसे 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक किया जा सकता है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत 1998 में की गई थी। इसके जरिए सरकार किसानों को कम ब्याज दर पर कृषि लोन की सुविधा देती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 30 जून, 2023 तक सक्रिय किसान क्रेडिट कार्ड खातों की संख्या 7.4 करोड़ से अधिक थी। बीते कुछ समय में कृषि की लागत बढ़ी है, इसके मद्देनजर सरकार क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकती है।

Share:

2.50 crore people took holy dip in Maha Kumbh today

Tue Jan 14 , 2025
Prayagraj: The full Maha Kumbh held in Prayagraj after 144 years has started. Lakhs of devotees are reaching from every corner of the country without worrying about the severe cold to take a dip at Sangam. Foreign devotees are also reaching Maha Kumbh. The Kumbh Mela area is lit up with divine decorations and grand preparations. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved