कानून मंत्री (Law Minister) अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) सोमवार को लोकसभा (Lok Sabha) में वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election) बिल पेश करेंगे. सरकार के सूत्रों का कहना है कि इस बिल को चर्चा के लिए JPC के पास भेजा जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, लंबी चर्चा और आम सहमति बनाने के लिए सरकार इस विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजेगी. जेपीसी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा करेगी और इस प्रस्ताव पर सामूहिक सहमति की जरूरत पर जोर देगी. देश में अभी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर चुनाव होते हैं. कानून बनने के बाद देश में एक साथ चुनाव कराए जाने की तैयारी है. हालांकि, सरकार के इस कदम का कांग्रेस और AAP जैसी कई इंडिया ब्लॉक की पार्टियों ने विरोध किया है. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि इससे केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी को फायदा होगा. नीतीश कुमार की जेडी(यू) और चिराग पासवान जैसे प्रमुख NDA सहयोगियों ने एक साथ चुनाव कराए जाने का समर्थन किया है. ‘एक देश, एक चुनाव’ को बार-बार होने वाले चुनावों से जुड़ी लागत और व्यवधानों को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण सुधार के रूप में देखा जा रहा है.
2. जम्मू-कश्मीर को 15 फरवरी से मिलेगा उसके हक का पानी, पाकिस्तान का होगा बंद, काम युद्धस्तर पर जारी
शाहपुरकंडी बांध परियोजना (Shahpurkandi Dam Project) से 15 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को उसके हक का पानी (Water) मिलना शुरू हो जाएगा। पाकिस्तान (Pakistan) को जाने वाला पानी पूरी तरह से बंद हो जाएगा। बांध के जलाशय को भरने का काम युद्धस्तर पर जारी है। एक माह में जलाशय छह मीटर तक भरा गया है। वर्तमान में जलस्तर 386 मीटर पहुंच गया है। सब सही रहा तो 15 फरवरी तक जलस्तर 398 मीटर को पार कर लेगा। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर की 32 हजार हेक्टेयर जमीन की सिंचाई शुरू हो जाएगी। यह समय इसलिए भी खास रहेगा, चूंकि पिछले तीन वर्ष से फरवरी में ही कठुआ और सांबा जिलों में पारा सामान्य के पार पहुंचने लगा है। ऐसे में फसलों के समय से पहले पकने की समस्या रही है।
3. कनाड़ा ने लगाए वीजा पॉलिसी के गलत इस्तेमाल के आरोप, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने शुक्रवार को कनाडा (Canada) की मीडिया पर भारत (India) को बदनाम करने का आरोप लगाया। कनाडाई लोगों (Canadian people) को वीजा (Visa) न देने की खबरों पर जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय कि तरफ से कहा गया कि यह सब रिपोर्ट्स बेबुनियाद है। वैसे भी किसे वीजा देना है किसे नहीं यह भारत का मामला है। दरअसल, हाल ही में कनाडा के मीडिया की तरफ से आरोप लगाए गए थे कि भारत सरकार (Indian Government) वीजा पॉलिसी (Visa Policy) का गलत इस्तेमाल कर रही है। भारत ने कई कनाडाई नागरिकों को खालिस्तानी एजेंडा (Khalistani agenda) का समर्थन करने के लिए वीजा देने से इनकार कर दिया है।
उत्तर प्रदेश (UP) में संभल (Sambhal) हिंसा (violence) के बाद बीते दिनों उपद्रवियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन (search operation) चलाया गया. इस दौरान बिजली चोरी (Electricity theft) का हाल देखकर SP कृष्ण कुमार बिश्नोई भड़क उठे थे. दरअसल, बिजली विभाग के अधिकारियों ने एसपी को बताया कि जब हम चेकिंग करने जाते हैं तो दबंग किस्म के लोग धमकाते हैं. देख लेने की धमकी देते हैं. ये बात सामने आने के बाद से पुलिस और प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की. मस्जिदों और घरों में छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर बिजली चोरी के खुलासे हुए. लेकिन इसी दौरान शनिवार सुबह पुलिस तब हैरान रह गई जब दीपा राय इलाके में चेकिंग के समय अचानक एक मंदिर (temple) मिल गया जो कि सन 1978 का बताया जा रहा है.
6. किसानों ने स्थगित किया दिल्ली कूच प्लान, अब 16 दिसंबर को देशभर में ट्रैक्टर मार्च का ऐलान
पंजाब हरियाणा शंभू बॉर्डर (Punjab Haryana Shambhu Border) पर शनिवार को फिर बवाल मचा. अपनी मांगों के समर्थन में किसानों ने दिल्ली कूच करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे गए. उसके बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने शनिवार को दिल्ली कूच स्थगित कर दिया. पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने संवाददाताओं से कहा कि दोनों मंचों ने “अपने जत्थे को वापस बुलाने” का फैसला किया है. पंढेर ने कहा कि हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों की कार्रवाई के दौरान 17-18 किसान घायल हुए हैं. इसके साथ उन्होंने आगे के आंदोलन का ऐलान किया. पंढेर ने कहा कहा कि 16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे. 18 दिसंबर को पंजाब में 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको अभियान चलाया जाएगा. 18 तक कोई जत्था दिल्ली कूच नहीं करेगा. सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि आज दुनिया में भारत पांचवीं महाशक्ति है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 101 किसानों के जत्थे पर बल प्रयोग कर रहे हैं. घघर नदी का कैमिकल का इस्तेमाल किया, जबकि अंबाला DC के SP किसान नेताओं से बात कर रहे थे. ये दुनिया ने देखा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved