• img-fluid

    14 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

  • December 14, 2024

    1. वन नेशन वन इलेक्शन बिल के साथ सरकार तैयार, सोमवार को लोकसभा में होगा पेश, चर्चा के लिए जेपीसी में भेजा जाएगा

    कानून मंत्री (Law Minister) अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) सोमवार को लोकसभा (Lok Sabha) में वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election) बिल पेश करेंगे. सरकार के सूत्रों का कहना है कि इस बिल को चर्चा के लिए JPC के पास भेजा जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, लंबी चर्चा और आम सहमति बनाने के लिए सरकार इस विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजेगी. जेपीसी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा करेगी और इस प्रस्ताव पर सामूहिक सहमति की जरूरत पर जोर देगी. देश में अभी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर चुनाव होते हैं. कानून बनने के बाद देश में एक साथ चुनाव कराए जाने की तैयारी है. हालांकि, सरकार के इस कदम का कांग्रेस और AAP जैसी कई इंडिया ब्लॉक की पार्टियों ने विरोध किया है. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि इससे केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी को फायदा होगा. नीतीश कुमार की जेडी(यू) और चिराग पासवान जैसे प्रमुख NDA सहयोगियों ने एक साथ चुनाव कराए जाने का समर्थन किया है. ‘एक देश, एक चुनाव’ को बार-बार होने वाले चुनावों से जुड़ी लागत और व्यवधानों को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण सुधार के रूप में देखा जा रहा है.

    2. जम्मू-कश्मीर को 15 फरवरी से मिलेगा उसके हक का पानी, पाकिस्तान का होगा बंद, काम युद्धस्तर पर जारी

    शाहपुरकंडी बांध परियोजना (Shahpurkandi Dam Project) से 15 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को उसके हक का पानी (Water) मिलना शुरू हो जाएगा। पाकिस्तान (Pakistan) को जाने वाला पानी पूरी तरह से बंद हो जाएगा। बांध के जलाशय को भरने का काम युद्धस्तर पर जारी है। एक माह में जलाशय छह मीटर तक भरा गया है। वर्तमान में जलस्तर 386 मीटर पहुंच गया है। सब सही रहा तो 15 फरवरी तक जलस्तर 398 मीटर को पार कर लेगा। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर की 32 हजार हेक्टेयर जमीन की सिंचाई शुरू हो जाएगी। यह समय इसलिए भी खास रहेगा, चूंकि पिछले तीन वर्ष से फरवरी में ही कठुआ और सांबा जिलों में पारा सामान्य के पार पहुंचने लगा है। ऐसे में फसलों के समय से पहले पकने की समस्या रही है।

    3. कनाड़ा ने लगाए वीजा पॉलिसी के गलत इस्तेमाल के आरोप, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने शुक्रवार को कनाडा (Canada) की मीडिया पर भारत (India) को बदनाम करने का आरोप लगाया। कनाडाई लोगों (Canadian people) को वीजा (Visa) न देने की खबरों पर जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय कि तरफ से कहा गया कि यह सब रिपोर्ट्स बेबुनियाद है। वैसे भी किसे वीजा देना है किसे नहीं यह भारत का मामला है। दरअसल, हाल ही में कनाडा के मीडिया की तरफ से आरोप लगाए गए थे कि भारत सरकार (Indian Government) वीजा पॉलिसी (Visa Policy) का गलत इस्तेमाल कर रही है। भारत ने कई कनाडाई नागरिकों को खालिस्तानी एजेंडा (Khalistani agenda) का समर्थन करने के लिए वीजा देने से इनकार कर दिया है।


    हरियाणा (Haryana) से बीजेपी (BJP ) के राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) रामचंद्र जांगड़ा (Ramchandra Jangra) ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने किसानों (Farmers) को कसाई और नशे के सौदागर कहा है। उन्होंने कहा कि जहां पर किसान आंदोलन हुआ, वहां से 700 लड़कियां गायब हैं। रोहतक के महम शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र के शुभारंभ पर पहुंचे रामचंद्र जांगड़ा ने ये बातें कहीं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि जब पहला किसान आंदोलन हुआ था तब वहां से 700 लड़कियां गायब हुई थीं। सिंधु बॉर्डर और बहादुरगढ़ बॉर्डर के पास के गांव की 700 लड़कियां गायब हैं। वे कहां गई, किसी को पता नहीं। एक आदमी को मार कर टांग दिया था। ये किसान नहीं, कसाई हैं।

    उत्तर प्रदेश (UP) में संभल (Sambhal) हिंसा (violence) के बाद बीते दिनों उपद्रवियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन (search operation) चलाया गया. इस दौरान बिजली चोरी (Electricity theft) का हाल देखकर SP कृष्ण कुमार बिश्नोई भड़क उठे थे. दरअसल, बिजली विभाग के अधिकारियों ने एसपी को बताया कि जब हम चेकिंग करने जाते हैं तो दबंग किस्म के लोग धमकाते हैं. देख लेने की धमकी देते हैं. ये बात सामने आने के बाद से पुलिस और प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की. मस्जिदों और घरों में छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर बिजली चोरी के खुलासे हुए. लेकिन इसी दौरान शनिवार सुबह पुलिस तब हैरान रह गई जब दीपा राय इलाके में चेकिंग के समय अचानक एक मंदिर (temple) मिल गया जो कि सन 1978 का बताया जा रहा है.

    6. किसानों ने स्थगित किया दिल्ली कूच प्लान, अब 16 दिसंबर को देशभर में ट्रैक्टर मार्च का ऐलान

    पंजाब हरियाणा शंभू बॉर्डर (Punjab Haryana Shambhu Border) पर शनिवार को फिर बवाल मचा. अपनी मांगों के समर्थन में किसानों ने दिल्ली कूच करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे गए. उसके बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने शनिवार को दिल्ली कूच स्थगित कर दिया. पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने संवाददाताओं से कहा कि दोनों मंचों ने “अपने जत्थे को वापस बुलाने” का फैसला किया है. पंढेर ने कहा कि हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों की कार्रवाई के दौरान 17-18 किसान घायल हुए हैं. इसके साथ उन्होंने आगे के आंदोलन का ऐलान किया. पंढेर ने कहा कहा कि 16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे. 18 दिसंबर को पंजाब में 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको अभियान चलाया जाएगा. 18 तक कोई जत्था दिल्ली कूच नहीं करेगा. सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि आज दुनिया में भारत पांचवीं महाशक्ति है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 101 किसानों के जत्थे पर बल प्रयोग कर रहे हैं. घघर नदी का कैमिकल का इस्तेमाल किया, जबकि अंबाला DC के SP किसान नेताओं से बात कर रहे थे. ये दुनिया ने देखा.


    ‘संविधान की 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा’ पर चर्चा में भाग लेते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Leader of the Opposition Rahul Gandhi) ने आज लोकसभा में 26 मिनट तक भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैने पिछले भाषण में अभय मुद्रा की बात की। राहुल गांधी ने मनुस्मृति और संविधान की प्रति रखी और कहा कि सावरकर चाहते थे कि मनुस्मृति भारत के संविधान की जगह ले। आज मनुस्मृति ही संविधान है। राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा काटा गया, उसी तरह से आज सरकार देश के युवाओं का अंगूठा काट रही है। उन्होंने कहा कि आज भारत में एक वैचारिक लड़ाई चल रही है और विपक्ष की तरफ संविधान के विचारों के संरक्षक हैं। राहुल गांधी ने द्रोणाचर्य और एकलव्य की गाथा का उल्लेख करते हुए कहा कि जैसे एकलव्य का अंगूठा काटा गया, उसी तरह सरकार पूरे देश आप पूरे देश का युवाओं का अंगूठा काट रही है।

    8. आष्टा कारोबारी सुसाइड केस: मनोज परमार के बच्चों से राहुल गांधी ने की बात, मिलने आने का किया वादा

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले (Sehore district) में एक व्यवसायी और उनकी पत्नी के कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. इसके बाद से सूबे में सियासी पारा हाई है. वहीं अब आष्टा आत्महत्या करने वाले व्यापारी मनोज परमार के बच्चों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की बात की है. राहुल गांधी ने मनोज परमार के बच्चों को सांत्वना दी और उन्हें न्याय दिलाने और उनसे मिलने आने का दिलाया भरोसा. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बच्चों से फोन पर राहुल गांधी से बात करवाई. दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आए कथित सुसाइड नोट में व्यवसायी मनोज परमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं से अपने बच्चों को अकेला न छोड़ने का आग्रह किया और ईडी और बीजेपी नेताओं पर उत्पीड़न का आरोप लगाया.


    9. गडकरी ने बताए सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना वाले चार राज्यों के नाम, MP भी शामिल

    केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हाल ही में भारत के उन शीर्ष 4 राज्यों का खुलासा किया है, जहां सड़क दुर्घटनाएं सबसे ज्यादा होती हैं। शुक्रवार को संसद के शीतकालीन सत्र (winter session of parliament) के दौरान बोलते हुए गडकरी ने कहा कि हर साल सड़क दुर्घटनाओं में 1,78,000 लोगों की जान जाती है और इनमें से 60 प्रतिशत पीड़ित 18-34 वर्ष की आयु वर्ग के होते हैं। मंत्री ने इस बात पर रोशनी डाली कि अपने कार्यकाल की शुरुआत में उन्होंने कहा था कि 2024 के आखिर तक दुर्घटनाओं और मौतों में 50 प्रतिशत की कमी आएगी। गडकरी ने कहा, “दुर्घटनाओं की संख्या में कमी की बात तो भूल ही जाइए, मुझे यह स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं है कि इसमें बढ़ोतरी हुई है। यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां हमारे विभाग को कामयाबी नहीं मिली है।”

    10. कांग्रेस के माथे पर लगा आपातकाल का पाप धुलने वाला नहीं…PM मोदी का कांग्रेस पर हमला

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा, ‘जब देश संविधान के 25 वर्ष पूरे कर रहा था, उसी समय संविधान को नोच लिया गया. देश को जेलखाना बना दिया गया, और नागरिकों के अधिकार छीन लिए गए. कांग्रेस के माथे पर ये पाप ऐसा है, जो कभी धुलने वाला नहीं है.’ प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सांसदों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, ‘संविधान के 75 वर्ष पूरे होना न केवल हमारे लिए गर्व का क्षण है, बल्कि यह हमारे लोकतंत्र की मजबूती का भी प्रतीक है.’

    Share:

    Farmers postponed Delhi march plan, now announced tractor march across the country on December 16

    Sat Dec 14 , 2024
    New Delhi: There was a ruckus again on Saturday at Punjab Haryana Shambhu Border. Farmers tried to march to Delhi in support of their demands, but tear gas shells were fired at the protesters by the police. After that the protesting farmers postponed the Delhi march on Saturday. Punjab farmer leader Sarwan Singh Pandher told […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved