1. कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह और प्रतिभा सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, यह है पूरा मामला
कांग्रेस (Congress) की हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) इकाई की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh), शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह (Vikramditya Singh) और परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ गैर जमानत वारंट (non bailable warrant) जारी किया गया है. विक्रमादित्य सिंह की पत्नी द्वारा की गई शिकायत के आधार पर यह वारंट जारी किया गया है. शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह की पत्नी सुदर्शना ने पति और परिजनों पर राजस्थान के उदयपुर कोर्ट में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत 17 अक्टूबर को दर्ज की गई है. इस मामले में 17 नवंबर को पहली सुनवाई में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी उदयपुर की अदालत ने पति विक्रमादित्य सिंह, सास प्रतिभा सिंह, ननद अपराजिता सिंह, ननदोई अंगद सिंह और चंडीगढ़ निवासी अमरीन को गैर जमानती वारंट जारी किया है.
2. 2024 चुनाव को देखते हुए काफी अहम होगा बजट 2023, सरकार के सामने होंगी ये बड़ी चुनौतियां
नार्थ ब्लाक में वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance in North Block) का दफ्तर है और वहां हलचल काफी बढ़ गई है। 2023-24 के बजट की तैयारियों को अंतिम रूप देने में सभी व्यस्त हैं। इस पर एक शीर्ष अधिकारी बड़े सधे स्वर में कहते हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पता है कि 2024 में लोकसभा चुनाव है। इसके बाद की प्रतिक्रिया को उन्होंने मीडिया की समझ पर डाल दिया। संघ के एक बड़े नेता का कहना है कि आगामी बजट में जनता के मुद्दों पर फोकस होना चाहिए। माना जा रहा है कि 2023-24 का आम बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी है। इसलिए इसके लोकलुभावन होने की पूरी उम्मीद है। अभी हाल में दो राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। दिल्ली नगर निगम का भी चुनाव हुआ। इन तीनों चुनावों की समीक्षा करने पर राजनीतिक दृष्टि से सत्ता पक्ष की राह धीरे धीरे मुश्किल हो रही है। हालांकि भाजपा मुख्यालय के एक बड़े नेता का कहना है कि 2023-24 के बजट और लोकसभा चुनाव 2024 का आपस में कोई लेना देना नहीं है।
3. टीम योगी को विदेशों में मिल रहा समर्थन, UP में निवेश के लिए 20000 करोड़ का MOU साइन
योगी सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Yogi government Global Investors Summit) में दस लाख़ करोड़ के निवेश की तैयारियों में जुटी हुई है. योगी सरकार के मंत्री और अधिकारी विदेश दौरे पर हैं. पिछले 3 दिनों के भीतर विदेशी कंपनियों ने 20000 करोड़ से ज्यादा के निवेश के लिए एमओयू साइन किए हैं. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, कोरिया और ब्राजील के निवेशकों ने यूपी में निवेश का भरोसा दिया है. वहीं हजारों करोड़ के एमओयू भी साइन किए हैं. यूएई दौरे पर मंत्री राकेश सचान और पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण समेत कई अफसरों ने अबूधाबी और कई जगहों पर विदेशी निवेशकों से बैठकें की. इसका नतीजा यह रहा कि लुलु ग्रुप में 5000 करोड़ से ज्यादा के निवेश पर सहमति दी है. वहीं अलाना ग्रुप ने 1000 करोड़ के निवेश की सहमति दी. इस टीम ने दस हज़ार करोड़ रुपए के निवेश पर निवेशकों से बातचीत की है.
4. पश्चिम बंगाल और झारखंड में 20 से ज्यादा जगहों पर आयकर विभाग के छापे
आयकर विभाग (Income Tax Department) ने दो राज्यों में बड़ी कार्रवाई की है. आईटी डिपार्टमेंट ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में 20 से ज्यादा जगहों पर एक साथ छापे मारे हैं. बताया जा रहा है कि मोंगिया स्टील और सलूजा स्टील कंपनी से जुड़े कई निदेशकों के ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं. आयकर विभाग की कार्रवाई से हलचल मची हुई है. इनकम टैक्स से जुड़े सूत्रों ने बताया कि झारखंड के रांची, गिरिडीह, देवघर समेत अन्य जगहों पर छापे मारे गए हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में चार जगहों पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. पश्चिम बंगाल और झारखंड में एक साथ छापेमारी से हर तरफ हलचल होने लगी. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से आयकर विभाग की टीम लगातार देश के कई हिस्सों में छापेमारी कर रही है.
5. दिल्ली में 12वीं की छात्रा के चेहरे पर एसिड अटैक, चेहरा झुलसा, अस्पताल में भर्ती
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक लड़की पर तेजाब (acid) फेंकने का मामला सामने आया है. तेजाब हमने में 12वीं की छात्रा बुरी तरह से झुलस गई है. फिलहाल, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह 9 बजे के करीब यह घटना हुई है. दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके का मामला है. लड़की को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि लड़का-लड़की की आपस में पहचान थी. लड़की बारहवीं की छात्रा है. घटना के बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी और लड़की को लेकर सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया. दिल्ली पुलिस का कहना है कि अस्पताल में पीड़िता को बेहतर मेडिकल सुविधा दी जा रही है. हालांकि, लड़की पर तेजाब फेंकने के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
6. केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने दिया बड़ा झटका, नहीं मिलेगा 18 महीने का DA
सरकार ने 18 महीने के डीए एरियर यानि महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) के बकाए को लकेर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की तरफ से राज्यसभा में दी गई जानकारी के साथ कर्मचारियों की सारी उम्मीदें खत्म हो गई हैं. केंद्र सरकार ने भी साफ कर दिया है कि तीन किस्तों का पैसा नहीं दिया जाएगा. ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. वित्त मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि महंगाई भत्ते यानी DA के 18 महीने का बकाया नहीं मिलेगा. कोविड-19 काल में DA की तीन किस्त (1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020, 1 जनवरी 2021) रोक दी गई थी. इसके बाद सरकार ने जुलाई 2021 में महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को बहाल कर दिया. लेकिन, पिछले 18 महीने के अटकी तीन किस्त के पैसा का कोई जिक्र नहीं किया. सरकार ने 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते में 11 फीसदी का इजाफा किया. इसके बाद जुलाई 2021 से महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी पहुंच गया. हालांकि, मौजूदा वक्त में ये 38 फीसदी है. लेकिन, कर्मचारी उस 18 महीने का भी पैसा चाहते थे, जिस दौरान महंगाई भत्ता फ्रीज था.
7. दिल्ली AIIMS का सर्वर चीन से हुआ था हैक, केंद्र सरकार का बड़ा खुलासा
देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल AIIMS का सर्वर हैक करने के पीछे भी चीन की ही नापाक साजिश थी. केंद्रीय परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Family Welfare and Health) के एक सीनियर अधिकारी ने यह बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि एफआईआर के मुताबिक यह साइबर हमला चीन की ओर से हुआ था. हैकर्स ने 100 सर्वर में पांच को हैक कर लिया था. हालांकि इन पांचों सर्वर से डाटा को निकाल लिया गया है. सबसे पहले 23 नवंबर को सिस्टम में गड़बड़ी हुई और दो दिन बाद दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट ने जबरन वसूली और साइबर आतंकवाद का मामला दर्ज किया. हालांकि, पुलिस ने इन खबरों का खंडन किया है कि हैकर्स ने सिस्टम को रिस्टोर करने के लिए फिरौती के तौर पर क्रिप्टोकरेंसी में 200 करोड़ रुपए मांगे. एम्स में अपॉइंटमेंट से लेकर बिलिंग व मरीजों और विभागों के बीच रिपोर्ट शेयर करने तक लगभग सभी सेवाएं ऑनलाइन हैं, जोकि कि पूरी तरह से प्रभावित हो गई थीं. इसके लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया क्योंकि अस्पताल को मैनुअल मोड में चलाया जा सके.
8. सुप्रीम कोर्ट जल्द करेगा आर्टिकल 370 निरस्त किए जाने के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 के प्रावधानों को निष्प्रभावी करने के केंद्र सरकार (Central government) निर्णय के खिलाफ दाखिल याचिकाओं को जल्द सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करेगा. वार्ताकार राधा कुमार ने याचिकाओं को जल्द सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया, जिसके बाद प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी.एस नरसिंह की पीठ ने कहा, हम विचार करके तारीख देंगे. इससे पहले, 25 अप्रैल और 23 सितंबर को तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश एन.वी. रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने आर्टिकल 370 के प्रावधान निष्क्रिय करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ दाखिल याचिकाओं को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर सहमति जताई थी. मामले की सुनवाई करने वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ में शामिल रहे पूर्व प्रधान न्यायाधीश रमण और न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी सेवानिवृत हो चुके हैं. ऐसे में शीर्ष अदालत याचिकाओं पर सुनवाई के लिए फिर से पांच न्यायाधीशों की पीठ गठित करेगी.
9. कांग्रेस नेता की थाने से 500 मीटर दूर गोली मारकर हत्या
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur of Chhattisgarh) में बुधवार को दिनदहाड़े कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी (Congress leader Sanju Tripathi) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। संजू कार से जा रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें रोका और घेरकर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि संजू को पांच गोलियां (five pills) लगी हैं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई है। सूचना मिलने पर एसएसपी पारुल माथुर (SSP Parul Mathur) सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। मामला सकरी थाना क्ष्रेत्र (Sakri police station area) का है। जानकारी के मुताबिक, कुदुदंड निवासी संजू त्रिपाठी (38) पुत्र जय नारायण त्रिपाठी बुधवार दोपहर को सकरी बाईपास की ओर जाने के लिए कार से निकला था। अभी वे कुछ दूर पहुंचा ही था कि कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। संजू ने जैसे ही कार रोकी बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली संजू के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में लगी है और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता बदमाश वहां से भाग निकले।
10. दिल्ली में स्कूली छात्रा पर एसिड फेंकने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली (Delhi) के द्वारका में स्कूली छात्रा (schoolgirl) पर एसिड (acid) फेंकने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे हुई थी. जहां आरोपी छात्रा के ऊपर तेजाब फेंककर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थी. आखिरकार तीनों (all three) को देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को करीब 9 बजे मोहन गार्डन के पास छात्रा पर तेजाब फेंकने की सूचना मिली थी. छात्रा की उम्र 17 साल है और वह अपनी छोटी बहन के साथ खड़ी थी. तभी बाइक पर सवार दो युवक आए और उसके ऊपर एसिड फेंक दिया. छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता ने दो लड़कों पर शक जताया था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved