1. PNB scam: भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले (scam) के मुख्य आरोपी (Main accused) और भगोड़े हीरा कारोबारी (businessman) मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को बेल्जियम (Belgium) में गिरफ्तार ( arrested) किया गया है. उसे 12 अप्रैल को बेल्जियम के एक अस्पताल से अरेस्ट किया गया था. कहा जा रहा है कि भारतीय जांच एजेंसियों के अनुरोध पर चोकसी की गिरफ्तारी हुई है. ईडी और सीबीआई ने जब से चोकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश शुरू की है, वह उसके कुछ दिन बाद से ही अस्पताल में इलाज करवा रहा था. सूत्रों के मुताबिक, चोकसी को भारत लाने की कोशिश की जाएगी. हालांकि, चोकसी अभी बेल्जियम की अदलात में कानूनी दांव पेंच का इस्तेमाल कर सकता है इसलिए कानूनी लड़ाई में कुछ वक्त लगेगा.
2. अमेरिका में अब 30 दिन से ज्यादा नहीं रूक सकते विदेशी, डोनाल्ड ट्रंप ने किया नया नियम लागू
अमेरिका (America) में अब एक नया नियम (New Rule) लागू हुआ है। इसके तहत अगर कोई विदेशी नागरिक (Foreign citizen) 30 दिन से ज्यादा वहां रुकता है, तो उसे संघीय सरकार के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर कोई इस नियम को तोड़ता है, तो उसे जुर्माना या जेल हो सकती है। ये नियम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) और गृह सुरक्षा की सचिव क्रिस्टी नोएम की ओर से बनाया गया है। इसके जरिए अवैध प्रवासियों को साफ संदेश दिया गया, ‘अपना सामान बांधो और अभी देश छोड़ दो!’ यह नियम एक पुराने कानून से आया है, जो कहता है कि 14 साल से ऊपर का कोई भी विदेशी (जो 30 दिन से ज्यादा अमेरिका में है) को पंजीकरण करना होगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने जनवरी 2025 में एक खास आदेश पर हस्ताक्षर किया, जिसने इस नियम को और सख्त कर दिया। अब अगर कोई रजिस्ट्रेशन नहीं करता है तो उसे 5 हजार डॉलर तक का जुर्माना, 30 दिन की जेल या दोनों हो सकते हैं। इतना ही नहीं, उसे देश से निकाला भी जा सकता है।
3. तहव्वुर राणा को हो सकती है फांसी, न्यायपालिका के सामने कोई बाधा नहीं
मुंबई (Mumbai) में साल 2008 के आतंकी हमले के प्रमुख आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के लिए भारत में न्यायपालिका उसके जघन्य अपराधों के लिए मृत्युदंड तय कर सकती है. राणा के खिलाफ भारत में देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने, हत्या और आतंकवाद जैसे गंभीर आरोपों के तहत मुकदमा चलेगा. इसके लिए उसे मौत की सजा दी जा सकती है, क्योंकि प्रत्यर्पण प्रक्रिया के दौरान भारत-अमेरिका, दोनों ने स्पष्ट तौर पर मृत्युदंड की सजा को बाहर नहीं रखा है. भारत-अमेरिका में अलग-अलग तरह से अपराधियों को मौत की सजा दी जाती है. ऐसे में प्रत्यर्पण संधि के प्रावधान भी इसके आड़े नहीं आते. हालांकि, प्रत्यर्पण प्रक्रिया के दौरान मृत्युदंड नहीं दिए जाने की शर्त रखी जा सकती है, लेकिन राणा के मामले में अमेरिका की तरफ से ऐसी कोई शर्त नहीं रखी गई है. जबकि 2005 में अबू सलेम के प्रत्यर्पण के समय पुर्तगाल को भारत ने मौत की सजा ना देने की गारंटी दी थी.
हज ( Haj) की ख्वाहिश रखने वाले 12 साल (12 years) से कम उम्र के बच्चे (children) इस बार सऊदी अरब (Saudi Arabia) नहीं जा सकेंगे। सऊदी अरब सरकार (government) ने इनका वीजा (visa) जारी नहीं किया है। ऐसे में 291 बच्चों के आवेदन निरस्त हो गए हैं। इनमें प्रदेश के 18 बच्चे भी शामिल हैं। प्रदेश से इस बार 13748 आजमीन को हज के लिए रवाना किया जाना है। हज के लिए रवाना होने वालों में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 18 बच्चे भी शामिल थे, जिनकी उम्र 12 साल से कम है। राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई ने सर्कुलर जारी कर अवगत कराया है कि हज-2025 में सऊदी अरब सरकार 12 वर्ष की आयु से कम के बच्चों का वीजा जारी नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि सऊदी सरकार की ओर से रोक लगाने की वजह से देश के विभिन्न राज्यों के 12 वर्ष से कम आयु के 291 बच्चे हज पर नहीं जा सकेंगे।
प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रिमोट का बटन दबाकर हिसार एयरपोर्ट (Hisar airport) से उड़ान सेवा की शुरुआत की। जिसके बाद हिसार-अयोध्या फ्लाइट एयरपोर्ट से रवाना हुई। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने यहां हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास (Foundation stone laying) भी किया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की निगरानी में बनने वाले इस भवन के निर्माण पर करीब 503 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें एक मॉडर्न यात्री टर्मिनल, एक कार्गो टर्मिनल और एक एटीसी भवन शामिल होगा। मोदी ने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि खाटे जवान, खाटे खिलाड़ी, और थारा भाईचारा जो है हरियाणा की पहचान। हिसार से मेरी इतनी यादें जुड़ी हुई हैं। जब भाजपा ने मुझे हरियाणा की जिम्मेदारी दी थी, तो यहां अनेक साथियों के साथ मैंने लंबे समय तक काम किया। इन सभी साथियों के परिश्रम ने भाजपा की हरियाणा में नींव को मजबूत किया है।
हैदराबाद विश्वविद्यालय के पास कांचा गचीबावली में पेड़ों की कटाई मामले में 16 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना सरकार से पेड़ों को हटाने की जरूरत को लेकर जवाब मांगा है। बताया जा रहा है कि सरकार सुनवाई के दौरान कोर्ट में जवाब दाखिल करेगी। शीर्ष अदालत की 16 अप्रैल की वाद सूची के अनुसार मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ करेगी। हैदराबाद विवि के सामने यह मामला न्यायमित्र और वरिष्ठ अधिवक्ता के परमेश्वर ने उठाया था। कोर्ट ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए तीन अप्रैल को निर्देश दिया था कि अगले आदेश तक राज्य या किसी भी प्राधिकारी द्वारा वहां पहले से मौजूद पेड़ों की सुरक्षा के अलावा किसी भी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं की जाएगी।
7. NASA का अनोखा ऑफर! स्पेस में टॉयलेट साफ करने के लिए दे रहा 25 करोड़
नासा ने दुनियाभर के क्रिएटिव लोगों के लिए एक खास चैलेंज पेश किया है. इस चैलेंज का मकसद है ऐसी तकनीक तैयार करना जो अंतरिक्ष में इंसानों के मल और मूत्र को रिसाइकल करने में मदद कर सके. जो भी इस तकनीक को सफलतापूर्वक विकसित करेगा उसे नासा की तरफ से 3 मिलियन डॉलर (लगभग 25.82 करोड़ रुपये) का इनाम दिया जाएगा. इस प्रतियोगिता का नाम ‘लूनारीसाइकल चैलेंज’ है. इसका उद्देश्य है कि लंबे समय तक चलने वाली अंतरिक्ष यात्राओं- जैसे कि मंगल या चंद्रमा मिशनों के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों के मल-मूत्र को रिसाइकल किया जा सके, ताकि संसाधनों की बचत हो और जीवन को लंबे समय तक अंतरिक्ष में बनाए रखा जा सके. नासा का कहना है कि आने वाले समय में जब इंसान चंद्रमा या मंगल पर लंबा समय बिताएंगे तो वहां का कचरा, खासकर मल और मूत्र एक बड़ी समस्या बन सकता है. इसलिए ऐसी तकनीक की जरूरत है, जिससे इन अपशिष्टों को रिसाइकल करके दोबारा उपयोग में लाया जा सके. गैजेट्स 360 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी चांद पर Apollo मिशनों के समय के छोड़े गए 96 मल के बैग पड़े हैं. ये अंतरिक्ष में गंदगी का कारण बन रहे हैं. नासा अब ऐसी तकनीक ढूंढ़ रहा है, जिससे ये कचरा संभाला जा सके और आगे चलकर ऐसा कचरा पैदा ही न हो, जो धरती पर आ जाए.
8. सिंगापुर में बढ़ रहा भारतीयों का कद, पीएम लॉरेंस वोंग ने जमकर की तारीफ
सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने यहां रहने वाले भारतीयों की सराहना की है। व्यवसाय और उद्योग सहित कई क्षेत्रों में भारतीय समुदाय के लोगों के योगदान को स्वीकारते हुए पीएम वोंग ने कहा कि सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी आगामी आम चुनाव में भारतीय समुदाय के लोगों को भी उतारेगी। भारतीय समुदाय के साथ संवाद के दौरान पीएम वोंग ने कहा, ‘‘आप (भारतीय समुदाय) एक छोटा समुदाय हो सकते हैं, लेकिन निश्चित रूप से सिंगापुर में आपका योगदान और आपका प्रभाव बिल्कुल भी छोटा नहीं है।’’ ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ अखबार ने वोंग के हवाले से कहा, ‘‘वास्तव में, मैं कहूंगा कि आप पहले से ही सिंगापुर की भावना का प्रतिबिंब हैं। आपकी कहानी सिंगापुर की कहानी है।’’ वोंग ने सिंगापुर में व्यापार, उद्योग और सरकार सहित कई क्षेत्रों में देश के लिए भारतीयों के योगदान को सराहा। पीएम वोंगे ने कहा कि आगामी चुनाव के लिए पीएपी से नए भारतीय उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। पीएम ने इस बारे में ना तो ज्यादा जानकारी दी और ना ही किसी का नाम बताया।
9. अमेरिका वालों को ही लूट रहे ट्रंप, यहां से सस्ता माल बनवाकर अपने लोगों से वसूलते हैं 30 गुना दाम
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved