• img-fluid

    13 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

  • September 13, 2024

    1. सीताराम येचुरी का पार्थिव देह परिवार ने किया AIIMS को दान, जाने डोनेट के बाद कब मिलेगी बॉडी वापस?

    CPI(M) नेता सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) ने गुरुवार को अंतिम सांस ली. येचुरी 72 साल के थे और लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. उनके देहांत के बाद येचुरी के परिवार ने उनकी पार्थिव देह को एम्स (AIIMS) को दान (body Donate) करने का फैसला किया है. अब येचुरी का अंतिम संस्कार नहीं होगा और बॉडी को रिसर्च या एजुकेशन के काम में लिया जाएगा. येचुरी की फैमिली की ओर से बॉडी डोनेट करने के बाद देहदान को लेकर भी चर्चा हो रही है और लोगों के मन में कई सवाल भी हैं, तो जानते हैं उन सवालों के जवाब… सबसे पहले तो आपको बता दें कि जब किसी व्यक्ति के शरीर को मृत्यु के बाद किसी हॉस्पिटल को दान दिया जाता है तो वो परिवार को एक समय बाद वापस दे दी जाती है. बॉडी डोनेशन को लेकर न्यूरोसर्जन डॉक्टर मनीष कुमार ने विस्तार से बताया कि बॉडी दान के करने के बाद क्या क्या होता है. डॉक्टर मनीष कुमार के अनुसार, जब किसी की बॉडी दान दे दी जाती है तो उसे स्टूडेंट्स की एजुकेशन में इस्तेमाल किया जाता है.

    2. बुलडोजर एक्शन पर SC की कड़ी टिप्पणी, कहा- अपराध में संलिप्तता किसी संपत्ति के विध्वंस का आधार नहीं’

    बुलडोजर एक्शन (Bulldozer action) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने महीनेभर में दूसरी बार कड़ी टिप्पणी की है। उसने बुलडोजर चलाने की धमकी (Threat bulldozer) नहीं देने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को कहा कि किसी अपराध में कथित संलिप्तता संपत्तियों को ध्वस्त (Demolished properties) करने का आधार नहीं है। शीर्ष अदालत ने गुजरात के एक नगर निकाय को आदेश दिया कि वह यथास्थिति बनाए रखे और एक आपराधिक मामले के आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की धमकी न दे। कोर्ट ने कहा कि ऐसे देश में जहां कानून सर्वोच्च है, इस तरह ध्वस्त करने की धमकियां अकल्पनीय हैं। कोर्ट ने कहा कि वह ऐसी कार्रवाइयों से बेखबर नहीं रह सकता, जिन्हें देश के कानूनों पर बुलडोजर चलाने के रूप में देखा जा सकता है। जस्टिस हृषिकेश रॉय, न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की बेंच ने कहा, ”ऐसे देश में जहां सरकार की कार्रवाई कानून के शासन द्वारा शासित होती है, परिवार के किसी सदस्य द्वारा किया गया अपराध परिवार के अन्य सदस्यों या उनके कानूनी तौर पर निर्मित घर के खिलाफ कार्रवाई को आमंत्रित नहीं करता है। अपराध में कथित संलिप्तता किसी संपत्ति के विध्वंस का आधार नहीं है।”

    3. मोदी सरकार दे सकती है दो बड़े तोहफे, मिल रहे हैं तगड़े संकेत, जानिए क्या है मामला

    विदेश (abroad) से दो अच्छी खबरें आई हैं, जिसका असर भारत (India) पर भी देखने को मिल सकता है. एक ओर जहां ग्लोबल मार्केट (Global Market) में ब्रेंट क्रूड के दाम (Crude Oil Price) में तगड़ी गिरावट आई है, तो वहीं यूरोप में पॉलिसी रेट कट के बाद अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है. इसके संकेत गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी के रूप में मिल चुके हैं. दरअसल, क्रूड ऑयल में बदलाव का असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पड़ता है, जबकि अमेरिका पॉलिसी रेट में कटौती करता है, तो भारत में भी फेस्टिव सीजन में लोन लेने वालों को राहत मिलने की उम्मीद जागी है. यानी मोदी सरकार देश को लोगों को दो बड़े तोहफे दे सकती है. सबसे पहले बात करते हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और इससे Petro-Diesel के दामों पर पड़ने वाले असर के बारे में, तो बता दें कि शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड की कीमत (Crude Oil Price) 72 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रही है, जबकि WTI क्रूड का भाव 69.27 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. साल 2021 के बाद क्रूड का दाम इस स्तर पर आया है. महीनेभर में Crude की कीमतों में हुए बदलाव पर नजर डालें तो ये 20-25 डॉलर प्रति बैरल सस्ता हुआ है.


    4. हरियाणा में बागियों ने बढ़ाई भाजपा की चिंता, सैनी की सीट भी फंसी

    हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) की तारीख नजदीक आती जा रही है लेकिन बागी नेता पार्टियों (rebel leader parties) के लिए दिन पर दिन और मुसीबत बनते जा रहे हैं। कांग्रेस से आए नेताओं को पार्टी ने काफी तवज्जो दी है। कांग्रेस से आई किरण चौधरी को राज्यसभा में लाया गया और उनकी बेटी श्रुति चौधरी (Shruti Chaudhary) को विधानसभा टिकट भी गया। मूल रूप से कांग्रेसी रहे लेकिन काफी समय पहले भाजपा में आ चुके केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी आरती भी टिकट हासिल करने में सफल रही। हरियाणा में भाजपा ने सत्ता विरोधी माहौल की काट के लिए चार मंत्रियों समेत 15 विधायकों के टिकट तो काटे हैं, लेकिन उसे बगावत और विरोध से भी जूझना पड़ रहा है। दूसरे दलों से आए नेताओं और उनके परिवारवाद को बढ़ावा देने से भी पार्टी में नाराजगी है। ऐसे में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उसके चुनाव रणनीतिकारों के सामने लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने की बेहद कठिन चुनौती है। सीएम सैनी अभी तब बगावत को ठंडा करने में सफल नहीं हो पाए हैं। अब भाजपा की उम्मीदें पीएम मोदी से टिकी हुई हैं।

    5. सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर 11 साल बाद CBI को याद दिलाया ‘पिंजरे में बंद तोता’

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली शराब घोटाले (Delhi liquor scam) मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal)  को शुक्रवार को जमानत दे दी. लेकिन 11 साल बाद एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई (CBI) को पिंजरे में बंद तोते (‘parrot in the cage’) की याद दिला दी. केजरीवाल को जमानत देते हुए जस्टिस भुइयां ने कहा कि सीबीआई को पिंजड़े में बंद तोते की छवि से बाहर आना होगा और दिखाना होगा कि अब वह पिंजरे में बंद तोता नहीं रहा. ये टिप्पणी इसलिए भी अहम हो जाती है, क्योंकि ठीक 11 साल और 4 महीने पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को तोते की याद दिलाई थी. उस समय सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को ‘पिंजरे में बंद तोता’ बताया था. 9 मई 2013 को सुप्रीम कोर्ट ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले मामले में सीबीआई जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट में सरकार के हस्तक्षेप पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सरकार और सीबीआई दोनों को कड़ी फटकार लगाई थी. कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई पिंजरे में बंद ऐसा तोता बन गई है, जो अपने मालिक की बोली बोलता है.

    6. दुनिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर तुंगनाथ पर मंडराया खतरा, नहीं संभले तो हो जाएगा सबकुछ खत्म

    उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले (Rudraprayag district of Uttarakhand) में तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ मंदिर लगातार झुक रहा है, जिससे मंदिर के अस्तित्व पर संकट पैदा हो गया है. हालांकि मंदिर समिति ने तुंगनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए कवायद तेज कर दी है. एशिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर भू धंसाव से लगातार एक तरफ झुक रहा है. मंदिर के दीवारों पर मोटी मोटी दरारें आ गई हैं. जबकि मंदिर के सभा मंडप में छत से पानी रिस रहा है. स्थानीय तीर्थ पुरोहित लम्बे समय से मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग कर रहे हैं. लेकिन उनका कहना है कि यहां निर्माण कार्यों में वन अधिनियम आड़े आ रहे हैं, जिससे मंदिर का जीर्णोद्धार नहीं हो पा रहा है. पंच केदारों में एक तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर मंदिर समिति ने कवायद तेज कर दी है. श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने कहा कि तुंगनाथ मंदिर में भू धंसाव से मंदिर को हो रहे नुकसान उनके संज्ञान में है और मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए गत वर्ष उनके द्वारा जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया व ऑर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से अध्ययन करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट मंदिर समिति के पास आ गई हैं. जबकि सीबीआरआई रुड़की की टीम ने भी तुंगनाथ मंदिर का अध्ययन किया है. इन टीमों की अध्ययन रिपोर्ट में जो भी सुझाव-सलाह होगी उसके आधार पर ट्रीटमेंट का कार्य आरम्भ किया जायेगा.


    7. झारखंड में चुनाव से पहले BJP की तैयारियां तेज, हर मंडल में निकालेगी परिवर्तन संकल्प यात्रा

    झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) की तारीखों अभी ऐलान नहीं हुआ है. मगर, बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. जनता तक पहुंचने की रणनीति के क्रम में राज्य में परिवर्तन संकल्प यात्रा निकालने जा रही है. 21 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. पूरे प्रदेश में बीजेपी 6 रथ यात्राएं निकलेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड के भोगनाडीह से परिवर्तन संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके बाद 21 से 30 सितंबर के बीच पांच अन्य यात्राओं को हरी झंडी दिखाई जाएगी. सूत्रों ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता इन यात्राओं को हरी झंडी दिखाएंगे.इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, ओडिशा के सीएम मोहन मांझी और एमपी के सीएम मोहन यादव यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. यात्रा में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.

    8. अब ‘श्री विजयपुरम’ नाम से जाना जाएगा पोर्ट ब्लेयर, मोदी सरकार का बड़ा फैसला

    सरकार (Goverment) ने पोर्ट ब्लेयर (Port Blair) का नाम बदलकर ‘श्री विजयपुरम’ (‘Shri Vijayapuram’) कर दिया है. इसकी जानकारी खुद गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने दी है. उन्होंने कहा है कि हमने पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजय पुरम करने का फैसला लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट में उन्होंने कहा कि देश को गुलामी के सभी प्रतीकों से मुक्ति दिलाने के पीएम मोदी के संकल्प से प्रेरित होकर आज गृह मंत्रालय ने पोर्ट ब्लेयर का नाम श्री विजयपुरम करने का फैसला लिया है. पोस्ट में उन्होंने कहा कि श्री विजय पुरम नाम हमारे स्वाधीनता के संघर्ष और इसमें अंडमान और निकोबार के योगदान को दर्शाता है. इस द्वीप का हमारे देश की स्वाधीनता और इतिहास में अद्वितीय स्थान रहा है. चोल साम्राज्य में नौसेना अड्डे की भूमिका निभाने वाला यह द्वीप आज देश की सुरक्षा और विकास को गति देने के लिए तैयार है.


    9. MP के कई जिलों में बारिश का कहर, ग्वालियर-चंबल में बाढ़ से 17 लोगों की मौत, 47 गावों में अलर्ट

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में बीते कुछ दिनों आफत वाली बारिश का कहर बरस रहा है. ग्वालियर-चंबल क्षेत्र (Gwalior-Chambal region) में तो करीब 40 घंटे तक लगातार तेज बारिश (MP Heavy Rain) हो रही है, जिसने लोगों की जिंदगी में परेशानियां खड़ी कर दी हैं. नदी-नाली उफान पर आ गए हैं. भिंड में सिंध नदी खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर बह रही है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए 47 गांवों में अलर्ट जारी किया गया है, जबकि कई गांव खाली कराए गए है. ग्वालियर में भारी बारिश (heavy rain in gwalior) और बाढ़ के कारण अब तक 17 मौतें भी हो चुकी है. ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में बारिश ने रौद्र रूप ले लिया है. करीब 40 घंटों तक लगातार बारिश होने के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. बाढ़ के कारण क्षेत्र के करीब 105 गांव पूरी तरह डूब गए हैं. 80 से ज्यादा पुलि और पुलिया के ऊपर भी पानी भर गया है. अब तक क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 1500 से ज्यादा फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू किया गया. बाढ़ के हालात और मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी होने के बाद 47 गावों में अलर्ट जारी किया गया है. भिंड में सिंध नदी खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर बह रही है. वहीं, मेहगांव में कई गांव के गांव पूरी तरह से खाली कराए गए हैं.

    10. जेल से बाहर आए CM केजरीवाल, भावुक होकर कही ये बात

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) शुक्रवार देर रात तिहाड़ जेल (Tihar jail) से बाहर आ गए। लोगों के बीच आते ही वे भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे देशविरोधी ताकतों से लड़ते रहेंगे। उनके हौंसले 100 गुना और ज्यादा बढ़ गए हैं। वे 156 दिन बाद जेल से रिहा हुए। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी। तिहाड़ जेल के बाहर भारी संख्या में आम आदमी पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं और वे जश्न मना रहे हैं। तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने समर्थकों का अभिवादन किया। सीएम ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कई मुश्किलों का सामना किया है, लेकिन भगवान ने हर कदम पर उनका साथ दिया है। इस बार भी भगवान ने उनका साथ दिया क्योंकि वे ईमानदार थे। वह सही थे, इसलिए जेल से बाहर आ गए।

    Share:

    डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण है ये चीज, 7 दिनों में घटेगा ब्लड ग्लूकोज

    Sat Sep 14 , 2024
    पिछले दो सालों में डायबिटीज (diabetes) के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी आई है। खासतौर से कोरोना की वजह से दक्षिण भारत (India) के तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में डायबिटीज के मामले तेजी से बढ़े हैं। उम्रदराज ही नहीं, बल्कि बच्चे भी आसानी से इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। ब्लड शुगर (blood […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved