1. महाराष्ट्र: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, सामने आई हमलावरों की तस्वीर
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party- NCP) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Former minister Baba Siddiqui) की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके (Bandra East area Mumbai) में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास बाबा सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddiqui) के कार्यालय के बाहर हुई इस घटना के तुरंत बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना के बाद सलमान खान ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। उनकी सुरक्षा भी बढ़ी दी गई है।
भाजपा नेतृत्व ने झारखंड (The BJP leadership has)और महाराष्ट्र में पिछली बार(Last time in Maharashtra) हारी सीटों को लेकर खास रणनीति(special strategy for) बनाई है। इन सीटों पर विरोधी दलों के विधायकों के खिलाफ माहौल है, जिसे वह भुनाने की कोशिश करेगी। हालांकि महाराष्ट्र में शिवसेना और राकांपा में टूट के बाद कई सीटों की स्थिति बदली है। वहां पर वह अपने हिस्से में आने वाली पिछली बार की हारी लगभग 65 सीटों पर नए समीकरण बना रही है। भाजपा झारखंड में विरोधी सत्तारूढ़ गठबंधन की लगभग 50 सीटों में से आधी जीतने को कोशिश कर रही है। इसके लिए भाजपा की अपनी टीम के साथ संघ के कुछ संगठन भी अपने स्तर पर मदद कर रहे हैं। झारखंड में भाजपा ने विधानसभा की 81 सीटों में से 25 जीती थी, जबकि जेवीएम को तीन व आजसू को दो सीटें मिली थीं। राज्य में भाजपा ने लगभग 50 हारी हुई सीटों के सामाजिक व राजनीतिक समीकरणों को अपने पक्ष में करने के लिए आदिवासी व गैर आदिवासी दोनों वर्गों में अपने दूसरे राज्यों के नेताओं को भी सक्रिय किया हुआ है। इनमें बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल व छत्तीसगढ़ के नेता शामिल हैं।
3. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की राहुल-ओवैसी समेत तमाम नेताओं ने की निंदा, कहा- निष्पक्ष हो जांच
महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) ने बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के बाद कहा कि दो कथित शूटरों को हिरासत में लिया गया है। उनमें से एक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और दूसरा हरियाणा (Haryana) से है। तीसरा आरोपी मौके से भाग गया। सीएम शिंदे ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोई भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं ले सकता। मुंबई पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को मुंबई के बांद्रा पूर्व स्थित निर्मल नगर में कोलगेट ग्राउंड के पास बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) पर उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर (Zeeshan Siddiqui’s office) के बाहर गोलीबारी हुई।
भारतीय नौसेना (Indian Navy) इस समय एयर इंडिपेडेंट प्रोपल्शन (AIP) प्रणाली की पनडुब्बी (submarine) हासिल करने के लिए तेजी से जोर लगा है। भारतीय नौसेना के इस सबसे बड़े पनडुब्बी अधिग्रहण कार्यक्रम को प्रोजेक्ट 75 या PI-75 नाम दिया गया है, जिसके लिए दो देशों जर्मनी (Germany) और स्पेन (Spain) के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है। इस महीने के अंत में होने वाले जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज (German Chancellor Olaf Scholz) और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज (Prime Minister Pedro Sanchez) के भारत दौरे को इसी नजरिए से देखा जा रहा है।
लेबनान (Lebanon) में इजराइल की बढ़ती कार्रवाई की चपेट में नागरिकों समेत UN की पीस फोर्स भी आ रही है. इजराइली गोलीबारी में UN पीस फोर्स के सैनिकों के शिकार होने के बाद अमेरिका समेत 40 देशों ने इजराइल की कार्रवाई की निंदा की है और पीस फोर्स को निशाना न बनाने का अह्वान किया है. अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने अपने इजराइली समकक्ष योआव गैलेंट के साथ फोन पर बात की और पीस फोर्स (UNIFIL) पर हमलों पर गहरी चिंता जाहिर की है. पेंटागन के बयान के मुताबिक UNIFIL के साथ साथ अमेरिका ने लेबनान फोर्स पर हुए हमलों पर भी चिंता जाहिर की है और इजराइल से दक्षिण लेबनान में अपनी गतिविधियां बंद करने के लिए कहा है. इसके अलावा दुनिया भर के कई देशों ने इजराइल पर दबाव बनाने की कोशिश की है.
6. केंद्र सरकार का निर्णय, अब देश के 19 एम्स में एक साथ पढ़ाई करेंगे मेडिकल छात्र
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार (Dinesh Kumar) ने एक आदेश में कहा है कि छह सदस्यीय समिति की सिफारिश के आधार पर स्मार्ट क्लासरूम की तरह चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके तहत दिल्ली एम्स नोडल केंद्र रहेगा जो ई लर्निंग से जुड़ी पाठ्य सामग्री को एकत्रित करेगा। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अब एक ही समय पर देश के 19 एम्स में एक साथ पढ़ाई का मौका मिलेगा। केंद्र सरकार ने एम्स के साथ-साथ सभी केंद्रीय चिकित्सा संस्थानों को मिलाकर नेटवर्क स्थापित किया है, जिसके तहत 3डी एनिमेशन से चिकित्सा छात्रों को मरीजों की बीमारियों और मानव शरीर की रचना से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
7. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी, सलमान को भी दी है धमकी
महाराष्ट्र (Maharashtra) में अजित पवार (ajit pawar) के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी (baba siddiqui) की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुंबई पुलिस के मुताबिक, अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला किया। आनन-फानन में बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचाने में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार किया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi gang) ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी (responsibility) ली है। गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इसकी जिम्मेदारी ली। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को भी धमकी दी हुई है।
8. महाराष्ट्र चुनाव को लेकर शरद पवार का बड़ा बयान, CM फेस पर उद्धव ठाकरे ने कही ये बात
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) ने रविवार को अपने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के लोग सियासी बदलाव के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि आगाम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के नतीजों में यह भावना प्रतिबिंबित होगी। महा विकास आघाड़ी यानी MVA के अन्य घटकों के नेताओं के साथ मुंबई में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शरद पवार (Sharad Pawar) ने दावा किया कि महायुति शासन के तहत राज्य प्रशासन (State Administration) का मनोबल गिर गया है, जबकि महाराष्ट्र प्रशासन को देश में सर्वश्रेष्ठ माना जाता था। शरद पवार ने कहा, “हम लोगों को वर्तमान सरकार से मुक्ति दिलाना चाहते हैं और मुझे भरोसा है कि वे हमारा समर्थन करेंगे।” उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में MVA लोकसभा चुनाव जैसा प्रदर्शन दोहराएगा। शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र का प्रशासन देश में सबसे अच्छा था। अब यह हतोत्साहित हो चुका है। हाल ही में जिस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं, वे आम आदमी का मजाक उड़ाने जैसा है। पवार ने कहा कि हम लोगों को इस सरकार से मुक्ति दिलाने के लिए सामूहिक प्रयास कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि लोग हमारा समर्थन करेंगे। साथ ही शरद पवार ने महाराष्ट्र में हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने बंजारा समुदाय के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह भूल जाते हैं कि इस समुदाय से ताल्लुक रखने वाले वसंतराव नाइक सबसे लंबे समय तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे।
9. 1 दिन में यूपी पुलिस ने किए 3 एनकाउंटर, सब बड़े क्रिमिनल, बन चुके थे ‘सिरदर्द’
यूपी पुलिस ने रविवार को बुलंदशहर, औरैया और फिरोजाबाद में अलग-अलग तीन बड़े अपराधियों से हुई सीधी मुठभेड़ों में एक बदमाश को मार गिराया है तो 2 अन्य को अरेस्ट कर लिया है. यूपी पुलिस के ताबड़तोड़ एक्शन से अपराधियों में दहशत है तो वहीं आम लोगों ने राहत की सांस ली है. ये तीनों बदमाश कई जिलों के लिए सिरदर्द बन चुके थे. इन पर हत्या, लूट, डकैती, वसूली अन्य दर्जनों संगीन मामले पहले से ही दर्ज थे. पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों ने घेराबंदी देखते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी थीं. इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. इनकी ताबड़तोड़ फायरिंग का पुलिस ने जब जवाब दिया तो बुलंदशहर में डेढ़ लाख रुपए के इनामी बदमाश राजेश की मौत हो गई. वहीं औरैया में 25 हजार रुपए का इनामी हिस्ट्रीशीटर सर्वेंद्र यादव घायल हो गया है जबकि यादवेन्द्र उर्फ मोना के पैर में गोली लगी है.
10. भाजपा ने अमित शाह और मोहन यादव को बनाया पर्यवेक्षक, हरियाणा में चुनेंगे विधायक दल का नेता
हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने के बाद अब नयी सरकार (New government) के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं. बीजेपी ने चुनाव में प्रचार के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) को हरियाणा भेजा था, जबकि अब नतीजे आने के बाद एक बार फिर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है. भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को हरियाणा राज्य का पर्यवेक्षक नियुक्त किया. यह दोनों नेता विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे और हरियाणा में विधायक दल का नेता चुनेंगे. दरअसल, हरियाणा में बीजेपी ने विधायक दल की मीटिंग बुलाई है, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. अमित शाह और मोहन यादव इस बैठक में बतौर पर्यवेक्षक शामिल होंगे. दोनों नेता विधायक दल के नेता की चुनाव करवाएंगे. बीजेपी ने हरियाणा का विधानसभा चुनाव सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में लड़ा था. ऐसे में उनके ही फिर से सीएम बनने की संभावना है. मोहन यादव को पहली बार बीजेपी ने चुनाव के बाद किसी का राज्य का पर्यवेक्षक बनाया है. इससे पहले उन्होंने हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जमकर प्रचार भी किया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved