1. प्रयागराज : संगम तट पर सनातन का सबसे बड़ा समागम, महाकुंभ का शुभारंभ
विचारों, मतों, संस्कृतियों, परंपराओं स्वरूपों का गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी (Triveni) के तट पर महामिलन 45 दिन तक चलेगा. समुद्र मंथन (Samudra Manthan) के दौरान निकले कलश से छलकीं अमृत (Nectar) की चंद बूंदों से युगों पहले शुरू हुई कुंभ स्नान (Aquarius Bath) की परंपरा का सोमवार को आगाज हो गया है. जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि जल हमारी सनातन संस्कृति का पर्याय है. जल में जीवन देने वाले गुण हैं. हमारे देवताओं का अस्तित्व जल से है. नारायण, ब्रह्मा, अन्य हिंदू माह ‘माघ’ आज पौष पूर्णिमा से शुरू हो रहा है. कई भक्त यहां स्नान के अलावा ‘अनुष्ठान’ के लिए आए हैं. कई लोग यहां मानव जीवन के अर्थ और सार की तलाश में आए हैं.
2. दिल्ली चुनावः BJP में टिकट बंटवारे को लेकर कई नेता नाराज, शुरू हुए विरोध प्रदर्शन
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi assembly elections) के लिए उम्मीदवारों की दो लिस्ट (Two lists of Candidates) जारी कर चुकी भाजपा (BJP) को अंदरूनी बगावत का सामना करना पड़ रहा है। टिकट नहीं मिलने से कई नेता नाराज बताए जाते हैं। यह बात तब उजागर हुई जब दिल्ली भाजपा के कार्यालय (Delhi BJP office) के बाहर विरोध प्रदर्शन (Protest demonstration) किया गया। ऐसे में जब भाजपा 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर है और वापसी के लिए जद्दोजहद कर रही है। नेताओं की नाराजगी पार्टी की चुनौती को और बढ़ा सकती है। बताया जाता है कि दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद से प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने दिल्ली भाजपा कार्यालय के गेट पर धरना दिया और निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बदलने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए- विक्रम बिधूड़ी तुम संघर्ष करो; मोदी से बैर नहीं, रोहतास तेरी खैर नहीं। पार्टी नेताओं ने उन्हें शांत करने की कोशिश की।
3. महाकुंभ में पहुंची ऐपल के संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी, लॉरेन को मिला नया नाम और गौत्र
प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh) की शुरुआत होने जा रही है। इसमें देश-दुनिया से करोड़ों भक्त (Country and world, crores of devotees) संगम में डुबकी लगाने के लिए आएंगे। 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के अवसर पर पहला शाही स्नान (Royal bath) है, जिसमें 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आ सकते हैं। इस बार ऐपल कंपनी के पूर्व सीईओ (former CEO of Apple Company) दिवंगत स्टीव जॉब्स (Late Steve Jobs) की पत्नी लॉरेन पॉवेल (Lauren Powell) भी महाकुंभ में मौजूद हैं। महाकुंभ की शुरुआत से पहले पॉवेल को नया नाम दिया गया है, उन्ळें अब कमला कहकर बुलाया जाएगा। उन्हें कमला नाम इसलिए दिया गया क्योंकि ज्योतिष के हिसाब से उनका नाम ‘क’ से बना और इस वजह से उनके गुरु श्रीनिरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने उन्हें कमला नाम और अपना अच्युत गोत्र दिया।
बीते लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में महिला मतदाताओं की संख्या में जबरदस्त उछाल देखा गया। इनके अलावा विभिन्न विधानसभा चुनाव में भी महिला मतदाताओं की भागीदारी में बढ़ोतरी देखी गई है। अब चुनाव में महिला मतदाताओं की भागीदारी को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साक्षरता दर में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी के चलते चुनाव में महिला मतदाताओं की भागीदारी में 25 प्रतिशत का उछाल आया है। एसबीआई की रिपोर्ट में देश में साक्षरता और महिला मतदाताओं की चुनाव में बढ़ी भागीदारी के बीच संबंध बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, 2024 के लोकसभा चुनाव में 2019 की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या में 1.8 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। इनमें से 45 लाख मतदाता, साक्षरता दर बढ़ने की वजह से चुनावी प्रक्रिया में शामिल हुई हैं। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि साक्षरता दर के अलावा और कौन-कौन से फैक्टर रहे, जिनकी वजह से महिलाओं की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ रही है।
5. मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा फैसला, प्रदेश के धार्मिक नगरों में शराबबंदी लागू होगी
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार प्रदेश के धार्मिक नगरों (Religious Towns) में शराबबंदी लागू (Alcohol Ban) करने करने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने सोमवार को इस संबंध में एक बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार धार्मिक नगरों में शराबबंदी लागू करने के लिए अपनी नीति में सुधार करने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मुद्दे पर साधु-संतों द्वारा दिए गए सुझावों पर राज्य सरकार गंभीर है। धार्मिक नगरों का वातावरण प्रभावित होने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं और उनका प्रयास है कि इन नगरों की पवित्रता बनी रहे। उन्होंने यह भी कहा कि बजट सत्र पूर्णता की ओर है। राज्य सरकार इस पर जल्द ही ठोस निर्णय लेकर कदम उठाएगी।
6. चीन के खतरनाक HMPV का एक और केस मिला, जानें देश में कहां-कहां फैल गया वायरस
भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (Human Metapneumovirus in India) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जानकारी के अनुसार असम के डिब्रूगढ़ में 10 महीने के बच्चे में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई, जिससे देश में इस वायरस के कुल मामलों की संख्या 16 हो गई है. बच्चे का इलाज असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टरों के अनुसार बच्चे को सर्दी-जुकाम के लक्षणों के चलते सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके अलावा पुडुचेरी में भी एक तीन साल के बच्चे में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई थी, लेकिन वह अब पूरी तरह से ठीक हो चुका है. HMPV के सबसे ज्यादा मामले गुजरात में देखे गए हैं, जहां कुल 4 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में 3, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2 और उत्तर प्रदेश, राजस्थान, असम और पश्चिम बंगाल में एक-एक केस की जानकारी मिली है. इस बढ़ते खतरे को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने सतर्कता बढ़ा दी है. पंजाब में बुजुर्गों और बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है, वहीं गुजरात में अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं. हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग को HMPV मामलों पर कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया गया है.
7. पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की मुश्किलें बढ़ीं, CBI को मिली मुकदमा चलाने की मंजूरी
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले आप नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आय से अधिक संपत्ति मामले में सत्येन्द्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी सीबीआई को मिल गई है। एजेंसी ने 4 जनवरी को इस मामले में एक पूरक आरोप पत्र भी दायर किया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले को विचार के लिए सूचीबद्ध किया है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी 2025 को मतदान होना है। सभी 70 सीटों के लिए वोटों की गिनती 8 फरवरी 2025 को जाएगी। दिल्ली की इन 70 सीटों में से जिस एक सीट पर सभी की नजर है, वह है शकूर बस्ती सीट। इस विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक सत्येंद्र जैन को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने करनैल सिंह को और कांग्रेस पार्टी ने सतीश लूथरा को टिकट दिया है।
8. जापान में भूकंप के तेज झटके, सुनामी का अलर्ट जारी
जापान (Japan) के क्यूशू द्वीप (Kyushu Island) पर 6.7 तीव्रता का भूकंप आया है. इस भूकंप के बाद जापान ने संभावित सुनामी की चेतावनी (Tsunami warning) दी. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इसकी तीव्रता 6.7 है. अभी तक इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान या लोगों के हताहत की कोई जानकारी नहीं आई है.
9. PM मोदी और केजरीवाल में कोई अंतर नहीं, चुनावी रैली में बोले राहुल गांधी
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सीलमपुर पहुंचे हैं. यह मुस्लिम बहुल मतदाताओं वाली सीट है. कांग्रेस नेता ने यहां अपने संबोधन में कहा कि नफरत को मुहब्बत से हराएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, हम इस संविधान की रक्षा करेंगे. बीजेपी के लोग आरएसएस के लोग इस संविधान को खत्म करने पर लगे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि 150 अमीर लोग देश चला रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल में कोई अंतर नहीं है. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आगे कहा, “ये (बीजेपी) भाई को भाई से लड़वाते हैं. अंबेडकर जी के संविधान पर रोज नरेंद्र मोदी बीजेपी अक्रमण करते हैं. मेरी और कांग्रेस की राजनीति में क्लियरिटी है. इस देश में मोहब्बत, नफरत को काटेगी. जब तक मैं जिंदा हूं, अगर किसी भी हिंदुस्तानी पर अक्रमण होगा तो वो किसी भी धर्म का हो जाती का हो मैं उसकी रक्षा करूंगा.”
10. महाकुंभ के पहले दिन रिकॉर्ड डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने किया महास्नान, CM ने कही ये बात
पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ महाकुंभ मेला (Maha Kumbh Fair) सोमवार से शुरू हो गया। सोमवार को डेढ़ करोड़ लोगों ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सभी श्रद्धालुओं, संत महात्माओं, कल्पवासियों और आगंतुकों का स्वागत करते हुए महाकुंभ के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) को भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गरिमा का प्रतीक बताया। सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है, ”मानवता के मंगलपर्व ‘महाकुम्भ 2025’ में ‘पौष पूर्णिमा’ के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved