• img-fluid

    13 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

  • February 13, 2023

    1. Rakhi Sawant के पति Adil Durrani पर रेप का आरोप, FIR

    राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राखी ने आदिल पर मारपीट और धोखा देने का आरोप लगाया है। अब ईरान की एक छात्रा ने आदिल खान (adil khan) के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। आदिल (adil khan) के खिलाफ ईरान की एक स्टूडेंट ने मैसूर के वीवी पुरम थाने में रेप सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक ईरान की एक स्टूडेंट मैसूर में डॉक्टर ऑफ फार्मेसी की पढ़ाई करने देश आई थी। छात्रा की आदिल खान से मुलाकात एक डेजर्ट लैब फूड अड्डा में हुई थी। आदिल इस फूड अड्डा का मालिक था। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं।

     

    2. बागेश्वर धाम को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, कहा- बाबा के पास शक्ति है तो चीन को कर दें भस्म

    कुछ दिन पहले रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर दिए गए विवादित बयान का मुद्दा अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने बागेश्वर धाम को लेकर बड़ी बात कह डाली। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बागेश्वर धाम बाबा (Bageshwar Dham Baba) के पास अगर शक्ति है तो बैठे-बैठे चीन को भस्म कर दें जो रोज भारत को परेशान करता है। स्वामी प्रसाद मौर्य का सीधा इशारा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की ओर था। रामचरित मानस पर उठे विवाद पर उन्होंने कहा कि किसी धर्म और किसी संस्कृति के खिलाफ नहीं हूं। श्रीरामचरित मानस का भी विरोध नहीं कर रहा हूं। बस उसकी चंद चौपाइयों में संशोधन चाहता हूं। सोनभद्र के मउकलां में रविवार को आयोजित बुद्ध महोत्सव (Organized Buddha Festival) में शामिल होने के बाद स्वामी प्रसाद ने मीडिया से कहा कि महिलाओं, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों को धर्म के नाम पर अपमानित न किया जाए। मानस रामचरित की कुछ चौपाइयों को संशोधित किया जाए। बस इतनी ही मांग कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि पहले हमारे साधु और संत तप से इतनी शक्ति प्राप्त कर लेते थे कि वह किसी को श्राप देकर भस्म तक कर देते थे।

     

    3. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का दावा, बाल ठाकरे ने नहीं बचाया होता तो यहां तक नहीं पहुंचते नरेंद्र मोदी

    शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Shiv Sena President Uddhav Thackeray) ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां तक नहीं पहुंचते अगर बाल ठाकरे (Bal Thackeray) ने उन्हें तब बचाया नहीं होता। उद्धव ठाकरे ने उस वक्त का जिक्र करते हुए कहा कि जब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने पीएम मोदी (PM Modi) को ‘राजधर्म’ का पालन करने की नसीहत दी थी, तब बाल ठाकरे ही ने उनकी मदद की थी। उद्धव ठाकरे ने बताया कि पूरा देश समझना चाहता है कि बीजेपी का हिंदुत्व क्या है। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने 25-30 वर्षों तक एक राजनीतिक नेतृत्व की रक्षा की, लेकिन वे (भाजपा) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पूर्व सहयोगी शिवसेना और अकाली दल को नहीं चाहते थे।

     


     

    4. देश में लगातार बढ़ रहे हैं इलेक्ट्रिक वाहन, नितिन गडकरी का दावा- 2030 तक होंगे दो करोड़ ईवी

    केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने जानकारी दी है कि साल 2030 तक देशभर में दो करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन (electric vehicle) हो सकते हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि देशभर में अभी कितने इलेक्ट्रिक वाहन हैं और कितनी तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या देशभर में बढ़ रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी है कि देशभर में काफी तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि आज देशभर में 20.8 लाख इलेक्ट्रिक वाहन हैं। 2021 की तुलना में 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहन है और इनमें 300 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। 2030 तक मेरे अनुमान के मुताबिक दो करोड़ वाहन हो जाएंगे।

     

    5. चीन छोड़िए, LAC पर परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा, भारत से ऐसे थर्राएगा ड्रैगन

    पूर्वी लद्दाख और पूरे अरुणाचल प्रदेश (Eastern Ladakh and entire Arunachal Pradesh) में LAC पर बढ़ते तनाव के बीच चीन के साथ लगी सीमा की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना अपनी तैयारियों को चाक-चौबंद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. चीन के साथ लगातार 33 महीने से चल रहे सैन्य टकराव के बीच भारतीय सेना धीरे-धीरे लेकिन लगातार लंबी दूरी के हथियारों के साथ अपनी मारक क्षमता बढ़ा रही है. डिफेंस विभाग के सूत्रों के मुताबिक किसी भी चुनौती का मुकाबला करने के लिए सेना की आधुनिकीकरण योजना में उन्नत टेक्नोलॉजी को शामिल करना के साथ ही पीढ़ियों से से चले आ रहे असरदार सिस्टम को मजबूत बनाना शामिल है. चीन की सेना के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना लगातार अपना आधुनिकीकरण कर रही है. सेना ने सामान्य खरीद प्रक्रिया के तहत कई सौदे करने के अलावा आपातकालीन खरीद के तहत 68 अनुबंधों पर भी हस्ताक्षर किए हैं. जबकि ‘दूसरे 84 आपातकालीन खरीद सौदों पर काम चल रहा है.’

     

    6. यूक्रेन ने पुतिन कैंप में मचाई खलबली, फरवरी में रोज मारे जा रहे 824 रूसी सैनिक

    यूक्रेन में रूस (Russia in Ukraine) के सैनिकों को इस महीने भारी नुकसान उठाना पड़ा है. यूक्रेन में हमले की शुरुआत के बाद से अब तक किसी भी समय में यूक्रेन में रूसी सैनिक इस महीने अधिक संख्या में मर रहे हैं. यूक्रेन की तरफ से जारी एक आंकड़े में यह जानकारी सामने आई है. डेटा से पता चलता है कि फरवरी में हर दिन औसतन 824 रूसी सैनिक मारे गए हैं. ये आंकड़े ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय द्वारा उजागर किए गए थे और ‘संभवतः सटीक’ हैं, हालांकि उन्हें आधिकारिक रूप से सत्यापित नहीं किया जा सकता है. पिछले हफ्ते यूक्रेन के निवर्तमान रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने कहा था कि रूस की तरफ से नया आक्रमण 24 फरवरी के आसपास होने की उम्मीद है, जो कि यूक्रेन में रूसी पहले की पहली वर्षगांठ भी है.

     


     

    7. अडानी मामला: सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट देगी SEBI, शुक्रवार तक बनेगी कमेटी

    अडानी-हिंडनबर्ग (Adani-Hindenburg) मामले में दायर जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सोमवार सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान बाजार नियामक SEBI की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वो सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट देंगे. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वह खुली अदालत में रिपोर्ट नही दे सकते हैं. वहीं केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि केंद्र सरकार अडानी हिंडनबर्ग मामले में कमेटी बनाने को तैयार हैं. नियामक तंत्र को मजबूत करने को लेकर विशेषज्ञ समिति स्थापित करने के प्रस्ताव पर कोई आपत्ति नहीं है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने निवेशकों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए बनाए जाने वालीइस कमेटी में कौन कौन शामिल होंगे, इसको लेकर केंद्र सरकार से गुरुवार तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

     

    8. औरंगाबाद में नीतीश कुमार पर फेंकी गई कुर्सी, बाल बाल बचे बिहार के CM

    बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) पर समाधान यात्रा के दौरान औरंगाबाद (Aurangabad) में कुर्सी फेंकी गई है. समाधान यात्रा (Samadhan Yatra) के दौरान औरंगाबाद के कंचनपुर में सीएम के ऊपर आक्रोशित लोगों ने कुर्सी फेंकी जो उनके चेहरे के ठीक सामने से गुजरा. इसके बाद सीएम को घेरे में लिए हुए सुरक्षाकर्मियों (security personnel) ने बचाया. दरअसल स्थानीय लोग बिहार के मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात कहना चाह रहे थे लेकिन सीएम को उनसे मिलने नहीं दिया गया. इससे लोग आक्रोशित हो गए और वहा कुर्सिया पटकने लगे और फिर टूटी कुर्सी का एक टुकड़ा सीएम नीतीश कुमार की तरफ फेंक दिया जो उनके ठीक चेहरे के सामने से गुजरा. सीएम कुर्सी के टुकड़े से बाल- बाल बचे.

     


     

    9. आजम खान और उनके बेटे को 2 साल की जेल की सजा

    मुरादाबाद की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (MP-MLA Special Court) ने छजलैट मामले में पूर्व सांसद आजम खान (Former MP Azam Khan) और बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम (MLA Abdullah Azam) को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने इस मामले में आजम खान और उनके बेटे को 2-2 साल जेल की सजा सुनाई है. बता दें कि छजलैट यूपी में एक जगह का नाम है. वहीं विधायक और पूर्व मंत्री महबूब अली, विधायक मनोज पारस सहित सभी सात आरोपितों को मामले में बरी कर दिया गया है. दरअसल ये मामला 15 साल पुराना है. 29 जनवरी 2008 को छजलैट पुलिस ने पूर्व मंत्री आजम खान की कार को चेकिंग के लिए रोका था जिससे उनके समर्थक भड़क गए थे. इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था . इस हंगामे में अब्दुल्ला समेत नौ लोगों को आरोपी बनाया गया था.

     

    10. WPL 2023 Auction: इन 87 खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, जानिए किस खिलाड़ी पर लगी सबसे ज्यादा बोली

    महिला प्रीमियर लीग (women’s premier league) के लिए ऑक्शन (WPL 2023 Auction) का आयोजन मुंबई में हुआ. पांच फ्रेंचाइजियों ने 87 खिलाड़ियों पर 59.5 करोड़ रुपये खर्च कर पहला डब्ल्यूपीएल ऑक्शन (first wpl auction) खत्म किया. बीसीसीआई ने ऑक्शन के लिए 448 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया था, जिसमें 270 भारतीय शामिल थे. भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना शुरूआती महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए हुई नीलामी में सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाली खिलाड़ी रहीं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने बोली की टक्कर में मुंबई इंडियंस को पछाड़ते हुए 3.40 करोड़ रूपये (410,000 डॉलर) में खरीदा. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने काफी सस्ता मंधाना से आधी राशि में 1.80 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया. वह मुंबई की सबसे महंगी खिलाड़ी भी नहीं हैं क्योंकि टीम ने इंग्लैंड की नैट स्किवर ब्रंट को सबसे ज्यादा 3.20 करोड़ रूपये देकर हासिल किया. बल्कि हरमनप्रीत भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष छह में भी शामिल नहीं है. देश की दूसरी सबसे महंगी बिकने वाली भारतीय खिलाड़ी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा हैं जिन्हें यूपी वारियर्स ने 2.6 करोड़ रूपये में खरीदा.

    Share:

    बेटे ने भतीजे के साथ मिलकर उस्तरे से हमला कर पिता को कर दिया घायल

    Mon Feb 13 , 2023
    उज्जैन (Ujjain)। रेती का हिसाब पूछने पर बेटे ने भतीजे (Son’s Nephew) के साथ मिलकर उस्तरे से हमला कर पिता को घायल (injured father) कर दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को कमल पुत्र नागूलाल माली 40 वर्ष निवासी चारधाम मंदिर के पास ने अपने बेटे लखन से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved