• img-fluid

    12 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

  • September 12, 2024

    1. राहुल गांधी तेरा दादी वाला हाल होगा; भाजपा के सिख नेता ने दी धमकी, वीडियो दिखा कांग्रेस का दावा

    लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सिखों (Sikh) को लेकर दिए गए बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। भारत (India) में सिखों को धार्मिक स्वतंत्रता नहीं होने का आरोप लगाने के बाद भाजपा (BJP) के सिख नेताओं (Sikh leader) ने बुधवार को दिल्ली में राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस (Congress) का आरोप है कि इस दौरान भाजपा नेता और पूर्व विधायक (Former legislator) तरविंदर सिंह मारवाह (Tarvinder Singh Marwah) ने राहुल गांधी को इंदिरा गांधी वाला हाल होने की धमकी दी। कांग्रेस पार्टी ने इसका वीडियो भी शेयर किया है। कांग्रेस पार्टी ने एक्स हैंडल पर 11 सेकेंड का एक वीडियो शेयर करते हुए यह आरोप लगाया है। कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए धमकी देने वाले नेता पर कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस ने लिखा, ‘दिल्ली BJP का नेता और पूर्व विधायक, तरविंदर सिंह मारवाह ने आज प्रदर्शन के दौरान कहा-‘राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ’ BJP का ये नेता खुलेआम देश के नेता प्रतिपक्ष की हत्या की धमकी दे रहा है। नरेंद्र मोदी जी अपने पार्टी के इस नेता की धमकी पर आप चुप नहीं रह सकते हैं। ये बेहद गंभीर मामला है। आपके पार्टी के नफरत की फैक्ट्री का ये प्रोडक्ट है। इस पर कार्रवाई करनी ही होगी।

    2. आयुष्मान योजना में बड़ा बदलाव, अब 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को मिलेगा लाभ

    आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) लोगों को मुफ्त इलाज (Free treatment) मुहैया कराने वाली स्कीम है. ये सरकार द्वारा संचालित इस स्वास्थ्य योजना (Health plan) में अप्लाई करने के बाद आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बन जाता है और इसके बाद इसके जरिए 5 लाख रुपये (5 lakh rupees) तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है. सरकार हर साल आपको इतना कवर देती और पूरा खर्च उठाती है. बुधवार को इस सरकारी स्कीम में एक बड़ा बदलाव (Rule Change) किया गया है और कैबिनेट की बैठक में 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों (All elderly people above 70 years of age.) को ‘आयुष्मान योजना’ में शामिल करने का फैसला लिया गया।

    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारी बारिश (Heavy Rains) का दौर जारी है. भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आज (12 सितंबर) आपात बैठक (Emergency Meeting) आयोजित की. बैठक मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन में आयोजित हुई. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अतिवर्षा की स्थिति से निबटने के दिशा निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने राज्य के सभी अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं. बारिश के चलते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीएम हाउस में ही बैठक बुलाई जिसमें डीजीपी समेत जिला अधिकारी शामिल हुए. भारी बारिश का अलर्ट 30 सितंबर तक जारी है. ऐसे में सीएम मोहन यादव ने अपील की है कि नदी-नाले और जर्जर मकानों से दूर रहें. वहीं, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के लिए बचाव के निर्देश दिए हैं कि जहां भी कोई व्यक्ति बाढ़ में फंसा है, हेलीकॉप्टर से तत्काल उसकी सहायता की जाए.


    4, ’95 दिनों में ही सरकार डगमगा रही है’, मल्लिकार्जुन खरगे का PM मोदी पर वार, जानें किन मुद्दों को गिनाते हुए किया दावा

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा है. खरगे ने लोकसभा चुनाव 2024 के बाद बनी गठबंधन सरकार पर को भी घेरा है. पोस्ट में खरगे ने बजट, जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं और नीट पेपर लीक के मुद्दों का भी जिक्र किया. खरगे ने X पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपने चुनाव के पहले ही 100 दिनों के एजेंडा का ढिंढ़ोरा जोर-शोर से पीटा था. 95 दिन हो गए हैं, आपकी मिली-जुली सरकार डगमगा रही है.’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने पोस्ट में सात प्वाइंट लिखे और कई मुद्दों को केंद्र सरकार को याद दिलाया है.

    5. अरविंद केजरीवाल कब जेल से बाहर आएंगे? सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला

    आबकारी नीति मामले (Excise Policy Matters) में हिरासत से रिहाई के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की याचिका पर 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) फैसला सुनाएगी. इस याचिका में जमानत (Bail) की भी मांग की गई है. शुक्रवार की सुबह जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच फैसला सुनाएगी. आम आदमी पार्टी के संयोजक ने दिल्ली उच्च न्यायालय के पांच अगस्त के फैसले को चुनौती दी थी, जिसने केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखा था और जमानत के लिए उनकी याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि केजरीवाल पहले निचली अदालत में नहीं गए थे. पिछली सुनवाई के दौरान, अदालत ने कहा था कि आपराधिक कानून के विकास में योगदान करते हुए अधीनस्थ न्यायपालिका को हतोत्साहित करने से बचने के लिए उसके फैसले को सावधानीपूर्वक तैयार किया जाएगा.

    6. हरियाणा कांग्रेस के सीट बंटवारे में रहा हुड्डा का दबदबा, राहुल की इच्छा के बावजूद AAP से नहीं हो पाया गठबंधन

    कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में 89 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है जबकि एक सीट CPM को दी है। पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अपने सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दिया यानी कि एक भी सिटिंग विधायक का टिकट नहीं कटा। जहां तक टिकट बंटवारे का सवाल है, तो इसमें साफतौर पर हुड्डा कैंप का दबदबा नजर आ रहा है। वहीं, लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला को पार्टी ने विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया। ये दोनों नेता भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जाते हैं, हालांकि पार्टी की तरफ से कहा गया है कि सीएम बनने के लिए चुनाव लड़ना अनिवार्य नहीं है। कांग्रेस ने पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को कैथल से उम्मीदवार बनाया है। हाल ही में बीजेपी से कांग्रेस वापिस लौटे चौधरी बिरेंद्र सिंह के बेटे बिजेंद्र सिंह को पार्टी ने उचाना से टिकट दिया है। लोकसभा सांसद जयप्रकाश के बेटे विकास सहारण को कलायत से मैदान में उतारा गया है। सूत्रों के मुताबिक, कुमारी शैलजा अपने भतीजे को उकलाना सीट से टिकट दिलवाना चाहती थी लेकिन पार्टी ने नरेश सेलवाल को इस सीट से टिकट दिया।


    7. CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, 72 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) का लंबी बीमारी (Prolonged illness) के बाद 72 वर्ष की आयु में निधन (Demise) हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह पिछले कई दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। सीताराम येचुरी का निधन शाम 3 बजकर पांच मिनट पर हुआ। येचुरी की हालत पिछले कुछ दिनों से गंभीर थी। सीपीआई ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि 72 वर्षीय नेता का दिल्ली के एम्स में आईसीयू में इलाज चल रहा था। येचुरी को निमोनिया और जैसे सीने में संक्रमण के इलाज के लिए 19 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

    8. पैरालंपिक एथलीट्स के सितारों से मिले PM मोदी, गोल्ड विजेता हरविंदर ने दिया ये गिफ्ट

    पेरिस पैरालंपिक 2024 (paris paralympics 2024) में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे देश का नाम रोशन किया. भारत के पैरा-एथलीट्स ने इन गेम्स में 29 मेडल अपने नाम किए और पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. पेरिस में 8 सितंबर को खत्म हुए गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करने के बाद वापस लौटे खिलाड़ियों ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है. गुरुवार 12 सितंबर को पीएम मोदी ने पैरालंपिक के सिर्फ मेडल विजेताओं से ही नहीं, बल्कि गेम्स में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों का अपने आवास पर स्वागत किया और उनके साथ बात करते हुए बधाई देते हुए हौसला भी बढ़ाया. इस दौरान गेम्स में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने वाले हरविंदर सिंह ने पीएम को अपना ऐरो गिफ्ट किया. देश में लगातार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने वाले पीएम मोदी हाल के दिनों में देश के शीर्ष खिलाड़ियों से मिले हैं. जुलाई में ही वो टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम से मिले थे. फिर पिछले महीने ही पेरिस ओलंपिक के मेडल विजेताओं और इसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से भी पीएम ने अपने लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की थी. इसी सिलसिले को जारी रखते हुए मोदी ने अब पैरालंपिक के सितारों को भी अपने घर बुलाया और उनके साथ काफी देर तक चर्चा की, उनके अनुभव सुने और अपने अनुभव भी बांटे.


    9. मलेशिया: इस्लामिक वेलफेयर होम में बच्चों का यौन शोषण, 402 बच्चों का रेस्क्यू; 171 गिरफ्तार

    मलेशिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बड़े इस्लामिक बिजनेस ग्रुप से जुड़े 20 वेलफेयर फोम्स में पुलिस ने छापा मारा. आरोप है कि इन वेलफेयर होम्स में छोटे बच्चों के साथ यौन शोषण किया जाता था. पुलिस ने इस पूरे मामले में 105 महिलाओं समेत 171 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें शिक्षक और केयरटेकर भी शामिल हैं. वहीं एक से 17 साल की उम्र के 402 बच्चों का रेस्क्यू किया है. जिन 20 ठिकानों पर पुलिस ने कार्रवाई की है उनमें से 18 वेलफेयर होम सेंट्रल सेलेंगोर स्टेट के हैं और 2 दक्षिणी नेगेरी सेम्बिलान स्टेट के हैं. पुलिस अधिकारी के मुताबिक उन्हें वेलफेयर होम्स में बच्चों के साथ यौन शोषण और गलत व्यवहार की शिकायत मिली थी जिसके बाद ये कार्रवाई की गई. जानकारी के मुताबिक ये वेलफेयर होम्स मलेशिया के इखवान बिजनेस ग्रुप के हैं. IG रजारउद्दीन हुसैन ने न्यूज़ कॉन्फ्रेंस में बताया है कि न केवल केयरटेकर इन बच्चों का यौन शोषण करते थे बल्कि उन्हें आपस में भी गलत काम करने के लिए मजबूर किया जाता था. उन्होंने बताया कि अगर कोई बच्चा बीमार पड़ जाता था तो उसका तब तक इलाज नहीं कराया जाता था जब तक हालत गंभीर नहीं हो जाती थी. पुलिस के मुताबिक छोटे बच्चों को गलतियां करने पर गर्म चम्मच से जलाया जाता था, केयरटेकर मेडिकल चेकिंग के नाम पर बच्चों के शरीर को टच करते थे.

    10. ममता बनर्जी ने माफी मांगी, कहा- डॉक्टर काम पर लौटें, मैं इस्तीफा देने को तैयार

    पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) और आंदोलनरत डॉक्टरों (doctors on strike) की गुरुवार को भी मीटिंग नहीं हो सकी. सरकार ने तीसरी बार डॉक्टरों को बातचीत के लिए बुलाया था. सीएम ममता बनर्जी भी बातचीत के लिए नबन्ना के कॉन्फ्रेंस हॉल में 2 घंटे तक डॉक्टरों का इंतजार करती रही, लेकिन डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर अड़ा रहा और मीटिंग में नहीं पहुंचा. इसके बाद ममता बनर्जी ने कहा कि न्याय की खातिर कुर्सी छोड़ने को भी तैयार हूं. दरअसल, गुरुवार को ममता सरकार ने पत्र लिखकर डॉक्टरों को बातचीत के लिए शाम 5 बजे बुलाया था. अपने पत्र में सरकार ने मीटिंग में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति की डॉक्टरों की मांग को स्वीकार कर लिया था, लेकिन मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग करने की उनकी शर्त को खारिज कर दिया और प्रदर्शन कर रहे 30 डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल की जगह सिर्फ 15 की अनुमित देने का फैसला किया.

    Share:

    Ready to resign for the sake of justice...Mamta Banerjee spoke amid doctors' strike

    Thu Sep 12 , 2024
    New Delhi: The meeting between the West Bengal government and the protesting doctors could not be held on Thursday as well. The government had called the doctors for talks for the third time. CM Mamta Banerjee also waited for the doctors in the conference hall of Nabanna for 2 hours for talks, but the doctors’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved