1. ISRO इतिहास रचने की तैयारी में, SpaDeX डॉकिंग मिशन के तहत दो सैटेलाइट्स का किया सफल ट्रायल
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization-ISRO) ने रविवार तड़के अपने स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX) मिशन के तहत दो सैटेलाइट्स (Two Satellites) के डॉकिंग का ट्रायल (Docking trial) प्रयास किया. SDX01 (चेसर) और SDX02 (टार्गेट) नामक दोनों सैटेलाइट्स सफलतापूर्वक 15 मीटर की दूरी तक पहुंचे और फिर एक दूसरे से सिर्फ़ 3 मीटर की दूरी पर आ गए। ISRO ने कहा कि सैटेलाइट्स ने पहले 15 मीटर और फिर 3 मीटर तक पहुंचने का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया गया. अब अंतरिक्ष यानों को सुरक्षित दूरी पर वापस ले जाया जा रहा है, डॉकिंग प्रक्रिया आगे के डेटा विश्लेषण के बाद पूरी की जाएगी. इससे पहले इसरो का अपडेट तब आया था, जब 10 जनवरी को इन सैटेलाइट्स के बीच की दूरी 230 मीटर थी. ये मिशन अंतरिक्ष में डॉकिंग के उद्देश्य से किया गया है, जो भारत के भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए महत्वपूर्ण है।
2. NDA से अलग होकर दिल्ली का चुनाव लड़ेगी रिपब्लिकन पार्टी, 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित
एनडीए (NDA) में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) (Republican Party of India (Athawale) ने भी दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly Elections 2025) के चुनावी मैदान में उतरने का शंखनाद कर दिया है। आरपीआई अठावले ने इन चुनावों के लिए 15 उम्मीदवारों (15 Candidates) की सूची जारी (List Released) कर दी है। बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने सुलतानपुर माजरा सुरक्षित सीट से लक्ष्मी, कोंडली सुरक्षित सीट से आशा कांबले, तीमारपुर से दीपक चावला, पालम से वीरेंद्र तिवारी, नई दिल्ली से शुभी सक्सेना, पटपड़गंज से रणजीत, लक्ष्मी नगर से विजय पाल सिंह, नरेला से कनहिया, संगम विहार से तेजिन्दर सिंह और सदर बाजार से मनीषा को टिकट दिया है।
3. MP : सौरभ शर्मा मामले में बड़ा खुलासा, जंगल में 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश लेकर कौन पहुंचा?
पूर्व आरटीओ (Former RTO) कॉन्स्टेबल (Constable) सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) के मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है. दरअसल, मेंडोरी (Mendor) के जंगल में 52 किलो सोने (gold) और कैश (cash) से लदी इनोवा कार बरामद हुई थी, उसे वहां तक ले जाने और पार्क करने वाले की पहचान हो गई है. इसके अलावा सौरभ के घर से जब्त डायरी में परिवहन चेक पोस्ट से वसूली का रिकॉर्ड भी मिला है. बता दें कि सौरभ शर्मा के घर पर पहले लोकायुक्त ने रेड मारी थी, उसके बाद ED ने सौरभ और उसके रिश्तेदारों के यहां भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में छापेमारी की थी. इसी बीच इनकम टैक्स विभाग के अफसरों ने भोपाल में जंगल से एक कार बरामद की थी, जिसमें 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved