img-fluid

12 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

January 12, 2025

1. ISRO इतिहास रचने की तैयारी में, SpaDeX डॉकिंग मिशन के तहत दो सैटेलाइट्स का किया सफल ट्रायल

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization-ISRO) ने रविवार तड़के अपने स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX) मिशन के तहत दो सैटेलाइट्स (Two Satellites) के डॉकिंग का ट्रायल (Docking trial) प्रयास किया. SDX01 (चेसर) और SDX02 (टार्गेट) नामक दोनों सैटेलाइट्स सफलतापूर्वक 15 मीटर की दूरी तक पहुंचे और फिर एक दूसरे से सिर्फ़ 3 मीटर की दूरी पर आ गए। ISRO ने कहा कि सैटेलाइट्स ने पहले 15 मीटर और फिर 3 मीटर तक पहुंचने का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया गया. अब अंतरिक्ष यानों को सुरक्षित दूरी पर वापस ले जाया जा रहा है, डॉकिंग प्रक्रिया आगे के डेटा विश्लेषण के बाद पूरी की जाएगी. इससे पहले इसरो का अपडेट तब आया था, जब 10 जनवरी को इन सैटेलाइट्स के बीच की दूरी 230 मीटर थी. ये मिशन अंतरिक्ष में डॉकिंग के उद्देश्य से किया गया है, जो भारत के भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए महत्वपूर्ण है।

2. NDA से अलग होकर दिल्ली का चुनाव लड़ेगी रिपब्लिकन पार्टी, 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित

एनडीए (NDA) में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) (Republican Party of India (Athawale) ने भी दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly Elections 2025) के चुनावी मैदान में उतरने का शंखनाद कर दिया है। आरपीआई अठावले ने इन चुनावों के लिए 15 उम्मीदवारों (15 Candidates) की सूची जारी (List Released) कर दी है। बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने सुलतानपुर माजरा सुरक्षित सीट से लक्ष्मी, कोंडली सुरक्षित सीट से आशा कांबले, तीमारपुर से दीपक चावला, पालम से वीरेंद्र तिवारी, नई दिल्ली से शुभी सक्सेना, पटपड़गंज से रणजीत, लक्ष्मी नगर से विजय पाल सिंह, नरेला से कनहिया, संगम विहार से तेजिन्दर सिंह और सदर बाजार से मनीषा को टिकट दिया है।

3. MP : सौरभ शर्मा मामले में बड़ा खुलासा, जंगल में 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश लेकर कौन पहुंचा?

पूर्व आरटीओ (Former RTO) कॉन्स्टेबल (Constable) सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) के मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है. दरअसल, मेंडोरी (Mendor) के जंगल में 52 किलो सोने (gold) और कैश (cash) से लदी इनोवा कार बरामद हुई थी, उसे वहां तक ले जाने और पार्क करने वाले की पहचान हो गई है. इसके अलावा सौरभ के घर से जब्त डायरी में परिवहन चेक पोस्ट से वसूली का रिकॉर्ड भी मिला है. बता दें कि सौरभ शर्मा के घर पर पहले लोकायुक्त ने रेड मारी थी, उसके बाद ED ने सौरभ और उसके रिश्तेदारों के यहां भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में छापेमारी की थी. इसी बीच इनकम टैक्स विभाग के अफसरों ने भोपाल में जंगल से एक कार बरामद की थी, जिसमें 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश था.


कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) ने पाकिस्तान के मामले में पीएम मोदी की सरकार को जमकर घेरा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से हमारे पास दोनों देशों के जुड़े मसले पर बात करने का साहस नहीं है, जबकि सर्जिकल स्ट्राइक करने जैसे कदम को उठा लिया गया. आंतकवाद को फैलाने वाला पाकिस्तान एक खुद भी इसका शिकार है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ये पुरानी सोच थी कि वो अफगानिस्तान में तालिबान को सत्ता लाएं, लेकिन आज उनके लिए ही ये सबसे बड़ा खतरा है कि अफगानिस्तान में तालिबान है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपने गले में लटकाए हमारे लिए बड़ा खतरा है. ये हमारे लिए आत्मघाती भी है. हमें पाकिस्तान से बात करनी चाहिए, जैसा के पूर्व मनमोहन सिंह ने कश्मीर मुद्दे पर किया था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में रहने वाले लोग भी भारतीयों की तरह ही हैं, लेकिन बंटवारे की त्रासदी ने उन्हें हमसे अलग एक दूसरा देश बना दिया है. कांग्रेस नेता ने शेख हसीना के भारत के लिए किए गए कामों को की सराहना की.

5. Delhi Elections: ‘आप’ को चुनाव लडऩे के लिए चाहिए 40 लाख, सीएम आतिशी ने लोगों से मांगी मदद

दिल्ली (Delhi) की मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi ) ने विधानसभा चुनाव (assembly elections) लड़ने के लिए लोगों (people) से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि हमें चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग की जरूरत हैं. मुझे चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख (40 lakhs) रुपये की जरूरत है. उनका कहना है कि लोग हमें 100 से लेकर 1000 रुपये तक की मदद कर सकते हैं. जो हमें चुनाव लड़ने में मदद करेगा. आतिशी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने आप को समर्थन किया है, हमें चुनाव लड़ने के लिए चंदा दिया है. लोगों के छोटे-छोटे सहयोग से हमें चुनाव लड़ने और जीतने में मदद मिली है. दिल्ली के सबसे गरीब लोगों ने हमें 10 से 100 रुपये तक की सबसे छोटी राशि से समर्थन दिया है. हमें पूरे देश से लोगों ने हमें दान दिया है.

6. स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ, CM मोहन यादव बोले- युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) की जयंती पर युवा शक्ति मिशन (Yuva Shakti Mission) का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संवाद, समर्थ समृद्धि और बढ़ेगा युवा बढ़ेगा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) है। रविवार को रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबांधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति मिशन का उद्देश्य युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन का पहिया चार समाज के बीच घूमता है। युवा, गरीब, महिला और किसान। सरकार की योजना भी इन्हीं चार के आसपास घूमती है। आज दुनिया सबसे ज्यादा युवा आबादी भारत में है। इसलिए हम खुद अपने दम पर जवाब देने के लिए तैयार भी है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए संवाद, समर्थ और समद्धि तीन बिंदु हैं। आज सिर्फ डिग्री लेने से काम नहीं चलेगा। हम युवाओं को आत्मनिर्भर भी बनाएंगे। आज शिक्षा के साथ कौशल भी जरूरी है।


7. ‘दुनिया की कोई ताकत हमें नहीं विकसित देश बनने से नहीं रोक पाएगी’, भारत मंडपम में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार (12 जनवरी 2025) को भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के नौजवानों के साथ उनका परम मित्र वाला नाता है. पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि देश की युवा शक्ति का सामर्थ्य ही भारत को जल्द से जल्द विकसित राष्ट्र बनाएगा. भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “आज आपसे बात करते हुए मैं विकसित भारत की एक तस्वीर भी देख रहा हूं. विकसित भारत में हम क्या देखना चाहते हैं? कैसा भारत देखना चाहते हैं? जहां अच्छी कमाई और अच्छी पढ़ाई करने के ज्यादा से ज्यादा अवसर होंगे… क्या हम केवल बोलने से ही विकसित हो जाएंगे?…जब हमारे हर फैसले की कसौटी एक ही होगी, विकसित भारत. जब हमारे हर कदम की दिशा एक ही होगी, विकसित भारत… तो दुनिया की कोई भी शक्ति हमें विकसित होने से नहीं रोक पाएगी.”

8. ‘एक देश एक चुनाव’ पर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

‘एक देश एक चुनाव’ (One Nation One Election) को लेकर बीजेपी नेताओं (BJP Leaders) के सुर बुलंद हो रहे हैं. इस कड़ी में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने भी अब खुले मंच से वन नेशन, वन इलेक्श व्यवस्था की पैरवी करनी शुरू कर दी है. उन्होंने इसको लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अहम बयान दिया. दरअसल, बीती रात (11 जनवरी की रात) रायसेन में रामलीला मेले के समापन अवसर पर आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने मौजूदा चुनाव व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस देश मे 365 दिन कुछ हो न हो चुनाव जरूर होते रहते हैं. इससे देश में विकास कार्य बहुत प्रभावित होते हैं. इसलिए अब आप सभी को एक संकल्प लेना होगा कि देश में एक साथ चुनाव व्यवस्था लागू हो.


9. AAP सरकार की नीतियों पर सवाल, लेकिन केजरीवाल पर निजी हमले नहीं, दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन (India Coalition) के नेता इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के सपोर्ट में उतर गई है तो वहीं अब कांग्रेस भी अरविंद केजरीवाल पर निजी हमला नहीं करेगी. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस का आलाकमान चुनावी रैलियों में सिर्फ आम आदमी पार्टी की नीतियों पर सवाल करेगा. सीलमपुर में सोमवार (13 जनवरी 2025) को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की दिल्ली चुनाव को लेकर पहली रैली होने वाली है. इस नाम जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली रखा गया है. इसका मतलब है कि राहुल गांधी के निशाने पर मुख्य रूप से मोदी सरकार और बीजेपी रहेगी केजरीवाल नहीं. हालांकि दूसरी तरफ केजरीवाल और आम आदमी पार्टी दिल्ली कांग्रेस के नेताओं पर रोज निजी हमले किए जा रहे हैं.

10. IPL 2025 की तारीख का ऐलान, इस दिन खेला जाएगा पहला मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) के सीजन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस बार सीजन की शुरुआत किस तारीख से होगी इसका खुलासा हो गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार (12 जनवरी) को इस बात की जानकारी थी. बता दें, बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (AGM) में ही आईपीएल के अगले सीजन पर फैसला लिया गया. राजीव शुक्ला ने बैठक के बाद तारीख का ऐलान किया. आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 23 मार्च से होगा. सीजन का पहला मैच किन टीमों के बीच खेला जाएगा, फिलहाल ये तय नहीं है. राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मीटिंग में एक ही बड़ा मुद्दा था, वो कोषाध्यक्ष और सचिव का चयन था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि IPL कमीश्नर की नियुक्ति भी एक साल के लिए कर दी गई है. उन्होंने आगे बातचीत में कहा कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 23 मार्च से होगी. वहीं, महिला प्रीमियर लीग के वेन्यू भी तय हो गए हैं, जिसका ऐलान जल्द होगा.

Share:

सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved