img-fluid

12 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

January 12, 2023

1. गंगा विलास’ क्रूज को कल हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, जिम, लाइब्रेरी…समेत यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

‘गंगा विलास’ क्रूज वाराणसी (Cruise Varanasi) पहुंच चुका है. शुक्रवार 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसे हरी झंडी दिखाएंगे. यह बनारस से चलकर बांग्लादेश के ढाका से होते हुए डिब्रूगढ़ तक जाएगा. इस क्रूज़ में 18 कमरे हैं. जिसमें 36 लोग सफर कर सकते हैं. यात्रियों के साथ ही 36 क्रू मेंबर भी इसमें सवार होंगे. इस क्रूज में फिल्टरेशन प्लांट (filtration plant) है जिसकी वजह से गंगा का पानी लेकर ही उसे फिल्टर करके नहाने धोने और दूसरे काम में प्रयोग किया जायेगा. इस क्रूज़ का अपना एसटीपी प्लांट है जिससे गंगा में पॉल्यूशन नहीं होगा. इस जहाज में 40000 लीटर का फ्यूल टैंक है जिससे 30-40 दिन तक फ्यूल की कमी नहीं होगी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए तकरीबन 60,000 लीटर के पानी का टंकी है जिससे अगर खारे पानी में भी क्रूज जाता है तो 2 से 3 दिन तक पानी की कमी नहीं होगी. इस क्रूज़ में स्पा है, जिम है, लाइब्रेरी है और सन बाथ के लिये रूफटॉप की व्यवस्था है. इस क्रूज में यात्रा के लिए एक व्यक्ति का किराया एक रात के लिए 25000 से 50000 के बीच होगी. पूरी यात्रा 3200 किलोमीटर की है गंगा विलास क्रूज़ बनारस से पटना , कलकत्ता, ढाका से गुवाहाटी फिर काजीरंगा होते हुए डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) तक पहुंचेगा. कुल 52 दिन की यात्रा होगी. अभी इसमें 31 यात्री आ रहे हैं. इन सभी यात्रियों को स्विट्जरलैंड (Switzerland) की ट्रैवेल कंपनी ने ऑर्गेनाइज किया है.

 

2. हरियाणाः पानीपत में सिलेंडर ब्लास्ट, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

हरियाणा (Haryana) के पानीपत जिले (Panipat district) के तहसील कैंप क्षेत्र में आज सुबह सिलेंडर फटने (cylinder blast ) से छह लोगों की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है। यहां एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुबह खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई थी. कमरे का गेट नहीं खुला, इसकी वजह से एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद से तहसील कैंप क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है. क्षेत्र के लोग ब्लास्ट की घटना के बाद से सकते में हैं. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल, थाना पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि सिलेंडर में ब्लास्ट की घटना कैसे हुई?

 

3. सरकार की बड़ी कार्रवाई, 6 यूट्यूब चैनल्स को किया बैन

केंद्र सरकार (central government) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 You tube चैनल्स को बैन कर दिया है. यह एक्शन फर्जी खबरों को दिखाने पर हुआ है. सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के अनुसार ये सभी चैनल गलत खबरों और सूचनाओं का प्रसार कर रहे थे. सरकार ने पिछले महीने ऐसे यूट्यूब चैनल्स को बंद करने की बात कही थी, जिसमें फर्जी खबरों का प्रसार किया जा रहा है. उस समय सरकार ने सरकार ने यूट्यूब से विभिन्न लोक कल्याणकारी पहलों के बारे में झूठे व सनसनीखेज दावे करने और फर्जी खबरें फैलाने के लिए तीन चैनलों पर रोक लगाने के लिए कहा था. उस समय पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट तीन चैनलों को फर्जी खबरें फैलाने वाला घोषित किया था. एक आधिकारिक सूत्र अनुसार, उस समय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को तीन चैनलों आज तक लाइव, न्यूज हेडलाइंस और सरकारी अपडेट्स को हटाने का निर्देश दिया था. सरकार ने स्पष्ट किया था कि आज तक लाइव इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़ा हुआ नहीं है.

 


 

4. क्रिकेट के मैदान में गिरने लगी राख, भारतीय खिलाड़ियों को मैच छोड़कर जाना पड़ा बाहर

क्रिकेट के मुकाबलो को अकसर आपने बारिश की वजह से रुकते देखा होगा लेकिन महाराष्ट्र के पुणे (Pune of Maharashtra) में रणजी ट्रॉफी मैच में राख के कारण मैच को रोकना पड़ा. जी हां चौंकिए नहीं तमिलनाडु और महाराष्ट्र के मैच में कुछ ऐसा ही हुआ है. पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में तीसरे दिन खेल 19 मिनट तक रुका और इसकी वजह रही राख. दरअसल एमसीए स्टेडियम के बाहर कुछ दूरी पर आग लगी हुई थी और वहां से राख उड़कर मैदान में गिरने लगी. इस वजह से खेल रोकना पड़ा और सभी खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए. राख इतनी ज्यादा थी कि स्टेडियम में गंदगी फैल गई और उसके बाद खेल को रोकना पड़ा. स्टेडियम की सफाई के बाद ही खिलाड़ी मैदान पर लौटे. मैच की बात करें तो महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 446 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने 195 रनों की बेहतरीन पारी खेली. केदार जाधव 56 और काज़ी 88 रन बनाकर आउट हुए. जवाब में तमिलनाडु ने भी कमाल बैटिंग की. ऑलराउंडर विजय शंकर ने 107 रनों की पारी खेली. प्रदोष रंजन पॉल ने 84 और जगदीशन ने 77 रनों की पारी खेली. तमिलनाडु की टीम 404 रनों पर ऑल आउट हुई.

 

5. जोशीमठ में गिराए जाएंगे असुरक्षित होटल, गृहमंत्री ने स्थिति पर बुलाई उच्च-स्तरीय बैठक

उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath of Uttarakhand) में जमीन धंसने के मामले के कारण वहां के लोगों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने का काम जारी है। भू-धंसाव के चलते स्थानीय लोग अपना घर खाली कर रहे हैं। लोग घरों से सामान निकाल रहे हैं और सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर रहे हैं। उधर जोशीमठ में प्रशासन ने होटल मलारी इन को गिराने का फैसला किया है। इसमें कई दरारें आ गई हैं और इसकी वजह से उसके करीब की दूसरी इमारतों पर भी दवाब बढ़ता जा रहा है। पहले होटलों और बिल्डिंगों को गिराने का विरोध किया जा रहा था, लेकिन इस मामले में स्थानीय लोग ने इस कार्रवाई का समर्थन किया है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जोशीमठ की स्थिति को देखते हुए पांच केंद्रीय मंत्रियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और ऊर्जा मंत्री आरके सिंह भी मौजूद थे। बैठक में जोशीमठ की स्थिति पर समीक्षा की गई और लोगों को राहत के उपायों पर चर्चा की गई। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की थी। शाह ने जोशीमठ के ताजा हालात के बारे में सीएम से जानकारी ली है और प्रदेश को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी जोशीमठ के मुद्दे पर सीएम धामी से बात की थी।

 

6. रोड शो में PM मोदी की सुरक्षा में चूक, माला लिए काफिले के करीब पहुंचा युवक

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को कर्नाटक के हुबली पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो किया. इस दौरान उनकी सुरक्षा में चूक (security breach) हो गई. रोड शो के दौरान एक शख्स अचानक उनके काफिले के करीब पहुंच गया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें एक युवक फूलों की माला लिए पीएम नरेंद्र मोदी की कार के करीब पहुंच गया. प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने वाली एसपीजी ने उस युवक को रोका और साइड में कर दिया. हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी ने उस युवक के हाथों से माला ले ली. दरअसल पीएम मोदी कर्नाटक में 26वें नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्धाटन करने पहुंचे हैं. लोगों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. सड़कों पर पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पीएम मोदी के काफिले पर लोगों ने फूल भी बरसाए. इस दौरान एक युवक अचानक माला लिए पीएम मोदी की कार की तरफ दौड़कर आया. उसको एसपीजी के जवानों ने पकड़ लिया.

 


 

7. पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम के ठिकानों पर CBI की रेड

भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले में सीबीआई (CBI) पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम (Former Finance Secretary Arvind Mayaram) के परिसरों की तलाशी ले रही है। दिल्ली और जयपुर (Delhi and Jaipur) में ये छापेमारी की जा रही है। जांच में कहा गया है कि वह करेंसी छपाई के लिए दिए गए टेंडर में अनियमितता में शामिल थे। बताया जा रहा कि केंद्रीय एजेंसी ने यह कार्रवाई कथित भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में की है। पूर्व वित्त सचिव के खिलाफ यह कार्रवाई ऐसे समय पर की गई है जब कुछ समय पूर्व ही राजस्थान के अलवर (Alwar of Rajasthan) में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में अरविंद मायाराम को राहुल गांधी के साथ देखा गया था। उसके कुछ ही घंटों के बाद यह कार्रवाई की गई है। मायाराम और उनकी पत्नी शैल को गांधी के साथ हाथ में हाथ डाले चलते देखा गया।

 

8. Amazon, Flipkart और Snapdeal को नोटिस जारी, जानिए क्यों हुई ये बड़ी कार्रवाई

BIS क्वालिटी मार्क (BIS Quality Mark) के बिना सामान बेचने को लेकर हैमलेज और आर्चीज सहित खुदरा स्टोरों (Retail stores including Hamleys and Archies) से देश भर में 18,600 खिलौनों को जब्त कर लिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया, ‘भारतीय मानक ब्यूरो, जैसे उपभोक्ता संरक्षण नियामक सीसीपीए ने खिलौनों की गुणवत्ता नियंत्रण आदेश के उल्लंघन के लिए तीन प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों, Amazon, Flipkart और Snapdeal को भी नोटिस जारी किया है। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) राष्ट्रीय मानक निकाय है जो माल के मानकीकरण, मार्किंग और गुणवत्ता प्रमाणन के लिए जिम्मेदार है। बीआईएस के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी (BIS Director General Pramod Kumar Tiwari) ने मीडियो से बातचीत में कहा, ‘हमें खिलौनों की बिक्री के घरेलू निर्माताओं से शिकायतें मिली हैं जो बीआईएस मानक के अनुरूप नहीं हैं। हमने पिछले एक महीने में 44 छापे मारे और प्रमुख खुदरा स्टोरों से 18,600 खिलौने जब्त किए।’ उन्होंने कहा कि देश भर के प्रमुख हवाई अड्डों और मॉल में स्थित हैमलेज, आर्चीज, डब्ल्यूएच स्मिथ, किड्स जोन और कोकोकार्ट सहित खुदरा स्टोरों पर छापे मारे गए।

 


 

9. जोशीमठ: पुनर्वास के लिए 45 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा

उत्तराखंड सरकार (Government of Uttarakhand) ने जोशीमठ (Joshimath) में परिवारों को 45 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा (announcement of relief package) की है। यह पैसा जहां घरों और सड़कों में बड़ी दरारें दिखाई आई हैं उन्हें ठीक करने पर खर्च किया जाएगा। जोशीमठ में गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि हिमालयी राज्य में क्रमिक भूमि धंसाव से प्रभावित (affected by landslides) लगभग 3000 परिवारों के लिए राहत पैकेज जारी किया गया है। सीएम ने कहा, “फिलहाल, प्रति परिवार 1.50 लाख रुपये की अंतरिम सहायता दी जा रही है। स्थायी विस्थापन नीति तैयार होने से पहले प्रभावित क्षेत्र में भूस्खलन के कारण प्रभावित भूमि मालिकों या परिवारों को 1 लाख रुपये की अग्रिम राशि दी गई है। मीडिया को संबोधित करने हुए सीएम ने यह भी घोषणा की कि राज्य आपदा प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक परिवार को सामानों के परिवहन और उनके भवनों की तत्काल जरूरतों के लिए गैर-समायोज्य एकमुश्त विशेष अनुदान के रूप में 50000 रुपये दिए गए हैं।

 

10. TMC विधायक की कई फैक्ट्रियों पर रेड, 10 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजनीति में एक बार फिर नोटों के पहाड़ ने दस्तक दे दी है. पार्थ चटर्जी और उनसे जुड़े शिक्षा घोटाले (education scam) के बाद एक बार फिर टीएमसी विवादों में है. मुर्शिदाबाद से टीएमसी विधायक जाकिर हुसैन (Zakir Hussain, TMC MLA from Murshidabad) के घर से 10.90 करोड़ रुपये बरामद हो गए हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को देर रात जाकिर हुसैन के घर, उनकी कई फैक्ट्रियों पर रेड (Raid on many factories) डाली थी. उस रेड के दौरान ही इतना कैश बरामद हुआ है. विधायक जरूर दावा कर रहे हैं कि उनके पास इस कैश से जुड़े सारे डॉक्यूमेंट मौजूद हैं, लेकिन एजेंसियों ने अपनी जांच शुरू कर दी है. जानकारी के लिए बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुल 28 जगहों पर रेड मारी थी. उस रेड के दौरान 15 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. वहां भी 11 करोड़ रुपये तो अकेले मुर्शिदाबाद से मिल गए हैं, जहां से जाकिर विधायक हैं. बताया जा रहा है कि टीएमसी विधायक का बीड़ी का बड़ा कारोबार है, कई फैक्ट्रियां हैं, उन फैक्ट्रियों पर भी आयकर की नजर थी, ऐसे में जांच के दौरान वहां भी रेड डाली गई है. इसके अलावा हुसैन के पास चावलों की एक मिल भी है जो Raghunathganj में स्थित है, वहां भी आयकर का छापा पड़ा है. टीएमसी विधायक के एक करीबी दोस्त के घर पर भी छापेमारी की गई है.

Share:

शादी से इंकार करने पर युवती को किया अगवा, चार पर केस दर्ज

Thu Jan 12 , 2023
राजगढ़ (Rajgarh)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र (Biaora police station area) में शादी करने से इंकार करने पर ग्राम बैलास में रहने वाली युवती को ग्राम खजूरी निवासी बाप-बेटा सहित चार लोग बहला-फुसलाकर (After being lured) अगवा कर ले गए। पुलिस (Police) ने गुरुवार को परिजनों की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ अपहरण सहित विभिन्न धाराओं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved