• img-fluid

    12 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

  • December 12, 2024

    1. एक देश एक चुनाव लागू होने से देश की GDP में इजाफा होगा, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले

    पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(Former President Ram Nath Kovind) ने एक देश एक चुनाव(one country one election) की वकालत की है। उन्होंने बुधवार को बताया है कि इससे GDP यानी सकल घरेलू उत्पाद(gross domestic product) में इजाफा होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार के इस मामले में पहले आम सहमति बनानी होगी। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि संसद के जारी सत्र के दौरान सरकार एक देश एक चुनाव को लेकर बिल पेश कर सकती है। मीडिया से बातचीत के दौरान कोविंद ने कहा, ‘केंद्र सरकार को सभी राजनीतिक दलों की सर्व सम्मति बनानी पड़ेगी। यह मुद्दा किसी राजनीतिक पार्टी के हित अहित का नहीं है, बल्कि देश के हित का है। इसलिए मुझे लगता है कि सभी राजनीतिक दल इसपर सहमत होंगे। यह गेमचेंजर होगा। यह मेरा नहीं, अर्थशास्त्रियों का मानना है कि इसके लागू होने के बाद देश की जीडीपी 1 से 1.5 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी।’

    2. ‘ईडी, सरकारी अभियोजकों को न बताएं कि अदालत में क्या करना है’, सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने प्रवर्तन निदेशालय और इसके निदेशक को कहा है कि वे सरकारी अभियोजकों को तथ्यों से संबंधित निर्देश दे सकते हैं, लेकिन वे वकीलों को ये नहीं बता सकते कि उन्हें अदालत में कैसे व्यवहार करना चाहिए और मामले की सुनवाई के दौरान क्या तर्क देने चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी वकीलों की स्वतंत्रता पर जोर दिया और न्यायिक कार्यवाही में जांच एजेंसियों के प्रभाव को सीमित करने के परिपेक्ष्य में ये बात कही। न्यायमूर्ति अभय ओका और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने बुधवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दो आरोपियों को जमानत देते हुए यह टिप्पणी की। पीठ ने माना कि दोनों आरोपी लंबे समय से जेल में बंद हैं और निकट भविष्य में मुकदमा शुरू होने की उम्मीद नहीं है। इस दौरान पीठ ने कहा कि ‘हम यहां यह भी ध्यान दे सकते हैं कि प्रवर्तन निदेशालय और उसके निदेशक मामले के तथ्यों पर सरकारी अभियोजकों को निर्देश दे सकते हैं, लेकिन इस बारे में कोई निर्देश नहीं दे सकते कि वकील के रूप में उन्हें अदालत के समक्ष क्या करना चाहिए।’ ट्रायल कोर्ट ने भी पहले इसी मामले में एक आरोपी कौसर इमाम सिद्दीकी को जमानत देते हुए मुकदमे में देरी करने के लिए ईडी की आलोचना भी की थी।

    3. लोकसभा में संविधान पर चर्चा के लिए भाजपा का प्लान तैयार, PM मोदी भी रखेंगे बात, राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत

    लोकसभा में संविधान पर चर्चा (discussion on constitution in lok sabha) के लिए बीजेपी ने प्लान तैयार कर लिया है. 13 और 14 दिसंबर को 12 घंटे तक संविधान पर चर्चा होगी. इसमें भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 15 वक्ता होंगे. अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक सत्ता पक्ष की ओर से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं. लोकसभा में अंत में पीएम मोदी भी इस पर जवाब देंगे.वहीं राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह संविधान पर चर्चा की शुरुआत करेंगे. संसद में संविधान पर चर्चा प्रस्तावित है. 13 और 14 दिसंबर को लोकसभा में और 16 और 17 दिसंबर को राज्यसभा में इस पर चर्चा होनी है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. पार्टी का मकसद संविधान पर अपनी प्रतिबद्धता दिखाने के साथ विपक्ष को घेरना भी है. वो इसलिए क्योंकि विपक्ष लोकसभा चुनाव से पहले संविधान को लेकर भाजपा पर निशाना साधता रहा है.


    4. ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, सरकार का बड़ा फैसला

    संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) की अहम बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ (‘One Nation One Election’) विधेयक को मंजूरी दे दी। अब केंद्र सरकार शीतकालीन सत्र में इसे सदन में पेश कर सकती है। इससे पहले ‘एक देश, एक चुनाव’ पर बनी कोविंद समिति की रिपोर्ट को 18 सितंबर को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले 2019 में 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक देश एक चुनाव के अपने विचार को आगे बढ़ाया था। उन्होंने कहा था कि देश के एकीकरण की प्रक्रिया हमेशा चलती रहनी चाहिए। 2024 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी प्रधानमंत्री ने इस पर विचार रखा।

    5. अभी लो 1000, फिर चुनाव जीतने पर दूंगा 2100 रुपए… महिलाओं के लिए केजरीवाल का ऐलान

    दिल्ली में विधानसभा चुनाव (assembly elections in delhi) को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार ने कमर कस ली है. इसे लेकर आज अरविंद केजरीवाल बड़ी घोषणा की है. आज सुबह कैबिनेट से महिला सम्मान को मंजूरी मिल गई थी. इसे लेकर केजरीवाल में बड़ी घोषणा की है. केजरीवाल ने घोषणा की है कि महिला सम्मान निधी में अभी महिलाओं को 1000 रुपये मिलेंगे, फिर जीतने के बाद 2100 रुपए मिलेंगे. अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने का ऐलान कर दिया है. मालूम हो कि इसी साल बजट सत्र में दिल्ली की तत्कालीन वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने महिलाओं के लिए नई स्कीम का ऐलान किया था. और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने योजना से जुड़ी सारी जानकारी दे दी है. कल यानी 13 दिसंबर से मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली में महिलाओं के रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे.

    6. अब मंदिर-मस्जिद का नहीं होगा कोई सर्वे, सुप्रीम कोर्ट ने वर्शिप एक्ट पर दिया अहम आदेश

    प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट (Places of Worship Act) 1991 की संवैधानिक वैधता (Constitutional Validity) को चुनौती देने वाली याचिकाओं (Petitions) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सुनवाई टाल दी है. शीर्ष अदालत ने चार सप्ताह बाद सुनवाई की बात कही है. इस दौरान अब इस कानून को चुनौती देने के लिए कोई और याचिका दाखिल नहीं की जाएगी. शीर्ष कोर्ट ने यह भी कहा कि जब तक सुप्रीम कोर्ट मामले में सुनवाई कर रहा है. तब तक कोई भी अदालत अंतिम आदेश पारित ना करें. साथ ही अब कोई भी कोर्ट यानी निचली अदालतें कोई भी प्रभावी आदेश नहीं देंगी. वे सर्वे को लेकर भी कोई आदेश नहीं देंगी.


    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में राज्य सरकार (State Goverment) पुरातत्व के अंतर्गत आने वाले स्मारकों संग्रहालय, ऐतिहासिक धरोहरों (Historical Monuments) और परिसरों में प्री वेडिंग शूट (Pre-Wedding Shoot) के लिए बड़ी पूछताछ और ऑफर आते थे. ऐसे स्थलों में शूट की परमीशन तो मिल भी जाती थी, लेकिन वह थकाऊ और सिस्टम की कागजी प्रक्रियाओं में उलझे रहने वाली थी, जिससे लोग या तो बिना परमीशन ऐसे स्थानों पर शूट करने का जोखिम उठाते या फिर इरादा ही छोड़ देते. इसी तरह इन साइटों पर कहीं कहीं हॉल या परिसर के कुछ हिस्सों को आयोजनों के लिए किराए पर लेने वालों को भी वही, आवेदन, क्षति न पहुंचाने की गारंटी आदि की कागजी प्रक्रिया अपनानी पड़ती थी. अब इन्हीं जटिलताओं को हटा कर मध्य प्रदेश पुरातत्व विभाग ने इच्छुक लोगों को यह सुविधा लेने अब परमीशन प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दी है . संचालनालय ने इसे अनुमति पोर्टल नाम दिया है जिसे बुधवार 12 दिसंबर से शुरू कर दिया है.

    8. लाडली बहना योजना से बढ़ा मध्य प्रदेश सरकार का भार, मुख्यमंत्री ने खुद बताई ये बात

    लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojna) से मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Goverment) पर बोझ (Burden) बढ़ गया है। यह बात खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बताई है। मोहन यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि लाडली बहना योजना की वजह से सरकार पर भार बढ़ गया है, ऐसे में सरकार अपनी आमदनी (Income) बढ़ा रही है जिससे यह योजना निरंतर चलती रहे। बता दें कि मध्य प्रदेश के चुनावों में लाड़ली बहना योजना ने बीजेपी की जीत का रास्ता आसान कर दिया और राज्य में प्रचंड बहुमत से सरकार बनी।


    मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है, इस अवसर पर मोहन यादव ने भोपाल के मिंटो हॉल (Minto Hall, Bhopal) में आज प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने 1 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने कहा कि सरकार आय बढ़ा रही है, लाडली बहनों को लाभ दिया जा रहा है, आहार योजना चलाई जा रही है, 2025 को सरकार उद्योग वर्ष मनाने के प्लान में है, सीएम के साथ वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद हैं. 1 साल पूरे होने पर सीएम ने कहा कि अटल जी की जयंती पर प्रदेश को बड़ी सौगात मिलेगी, नदी जोड़ो अभियान के तहत 11 जिलों की तस्वीर बदल जाएगी,राज्य के अंदर की नदियां भी जोड़ी जाएगी, विश्वविद्यालय में कुलपति कहते तो ठीक नहीं लगता था हमने बदलकर कुलगुरु किया, सभी जिलों में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज शुरू किए गए सभी कॉलेजों को बस दी गई, ₹1 में छात्र कॉलेज जाते हैं.

    10. भारत के गुकेश ने रचा इतिहास, चीनी खिलाड़ी को हराकर बने शतरंज के वर्ल्ड चैंपियन

    भारत के युवा स्टार डी गुकेश (D Gukesh) शतरंज की दुनिया के नए चैंपियन (new champion of the chess world) बन गए हैं. सिंगापुर में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन (Ding Liren of China) को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही गुकेश चेस के इतिहास में सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बन गए है. गुरुवार 12 दिसंबर को चैंपियनशिप के 14वें और आखिरी राउंड में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जहां डिफेंडिंग चैंपियन लिरेन ने एक छोटी सी गलती की, जो उन्हें भारी पड़ी. इसके साथ ही सिर्फ 18 साल की उम्र में भारत के गुकेश ने वर्ल्ड चैंपियन बनकर रिकॉर्ड बना दिया. खास बात ये है कि वो 18वें वर्ल्ड चेस चैंपियन भी हैं. सिंगापुर में पिछले कई दिनों से चल रही वर्ल्ड चैंपियशिप में चीन के डिंग और भारत के गुकेश के बीच कड़ी टक्कर चल रही थी. डिंग ने पिछले साल ये चैंपियनशिप जीती थी.

    Share:

    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved