• img-fluid

    11 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

  • September 11, 2024

    1. भारत में चीनी घुसपैठ से लेकर पाकिस्तान और अमेरिकी दखल की पेशकश तक, राहुल ने PM मोदी को जमकर घेरा

    कांग्रेस सांसद (Congress MP) और लोकसभा (Lok Sabha) में नेता प्रतिपक्ष (Leader of the Opposition) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों अमेरिका (America) दौर पर हैं। उन्होंने मंगलवार को वॉशिंगटन डीसी (washington dc) में एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा-आरएसएस पर जमकर हमला बोला। साथ ही बांग्लादेश के साथ संबंधों पर भी बात की। वहीं भारतीय मतदाताओं और कमजोर लोकतंत्र से लेकर चीनी कब्जे के बारे में बहुत कुछ कहा। यहां तक कि अमेरिका के दखल देने पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘यह कहना पर्याप्त नहीं है कि भारतीय मतदाता लचीला और जानकार है, क्योंकि भारतीय मतदाता को विभिन्न संरचनाओं के माध्यम से जानकारी मिलती है। इसलिए अगर हमारे पास समान अवसर नहीं हैं, तो मतदाता बहुत जानकार और लचीला हो सकता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हमने अपने बैंक खाते फ्रीज करके चुनाव लड़ा। अब मैं किसी ऐसे लोकतंत्र को नहीं जानता जहां ऐसा हुआ हो। आपके पास लचीला मतदाता हो सकता है। आपको अभी भी अभियान चलाने की जरूरत है। आपको अभी भी बातचीत करने की जरूरत है। आपको अभी भी बैठकें करने की जरूरत है।’

    2. हरियाणा : BJP की बढ़ी मुश्किलें, सुभाष चंद्रा का हिसार में समर्थन से इनकार, पूर्व मंत्री भी लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

    हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में पार्टी में बगावत और कांग्रेस (Congress) से कड़ी चुनौती का सामना कर रही भाजपा (BJP) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। अपने ही अपनों के विरोध में उतर आए हैं। ताजा मामला हिसार का है, जहां भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता (BJP candidate Dr. Kamal Gupta) का समर्थन करने से पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) ने इनकार कर दिया है। सुभाष चंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करके कमल गुप्ता का समर्थन करने से साफ इनकार करने की जानकारी साझा की है। चंद्रा ने गुप्ता से टेलीफोन पर हुई बातचीत की डिटेल भी साझा की है। सुभाष चंद्रा ने पोस्ट में लिखा है कि हरियाणा विधानसभा के लिए हिसार से भाजपा प्रत्याशी से तीन दिन पहले मेरी फोन पर बातचीत हुई। इस पोस्ट में सुभाष चंद्रा ने कमल गुप्ता को उलाहना भी दिया। साथ ही, यह भी स्पष्ट कर दिया कि लोग उनके खिलाफ हैं और वे मदद नहीं कर सकते। भाजपा की मु​श्किलें यहीं कम नहीं हुई।

    3. अमेरिका में भारत विरोधी इल्हान उमर से राहुल गांधी की मुलाकात पर विवाद, बीजेपी ने घेरा

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेरिका (America) के तीन दिनों के दौरे पर हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने अमेरिकी सांसदों (US lawmakers) के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रही हैं, जिन पर विवाद हो गया है. इन तस्वीरों में राहुल गांधी के साथ भारत विरोधी (anti-India) इल्हान उमर (Ilhan Omar) नजर आ रही हैं. अब बीजेपी ने इसे लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता संजू वर्मा का कहना है कि राहुल गांधी सत्ता में आने के लिए उतावले हैं. इसी उतावलेपन की वजह से ही कोई कट्टरपंथी इस्लामिक इल्हान उमर से मुलाकात कर सकता है.


    4. अभिनेत्री-मॉडल मलाइका अरोड़ा के पिता ने छत से कूदकर आत्महत्या की

    बॉलीवुड एक्ट्रेस (bollywood actress) मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पिता (father) अनिल अरोड़ा (Anil Arora) की मौत हो गई है. अनिल ने बुधवार को छत से कूदकर आत्महत्या की है. घटना सुबह 9 बजे की है. घटना के बाद मलाइका का परिवार और उनके जानने वाले सदमे में हैं. सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस एक्ट्रेस के घर पहुंच गई है और जानकारी जुटा रही है. मलाइका और उनके परिवार के लिए ये बेहद दुखद और मुश्किल भरा वक्त है. मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान भी इस मुश्किल घड़ी में उनके घर पहुंचे हैं. अरबाज खान को मलाइका के घर के बाहर पुलिस और अन्य लोगों से बात करते हुए देखा गया. मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा पंजाबी हिंदू परिवार के थे. उनका परिवार बॉर्डर पर बसे फाजिल्का जिले का रहने वाला था. अनिल ने भारतीय मर्चेंट नेवी में नौकरी की है. अनिल अरोड़ा ने जॉयस पोलीकार्प से शादी की थी, जो मलयाली क्रिश्चियन परिवार से आती हैं. बताया जा रहा है कि जब अनिल अरोड़ा ने खुदकुशी की तब मलाइका अरोड़ा घर पर नहीं थी. ये आज, 11 सितंबर सुबह 9 बजे के करीब की घटना है, जब अनिल अरोड़ा ने अपने टेरेस से कूदकर आत्महत्या की. उस वक्त मलाइका पुणे में थीं. घटना की जानकारी मिलते ही एक्ट्रेस पुणे से मुंबई के लिए रवाना हुई हैं.

    5. दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.8, पाकिस्तान में था केंद्र

    दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बुधवार को भूकंप (Earthquake) के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान ( Pakistan) में था. इस्लामाबाद (Islamabad) और लाहौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई. भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर में भी महसूस किए गए. अफगानिस्तान भी इन झटकों से हिल गया. बता दें कि बीते दो हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

    6. चुनाव से पहले J&K को दहलाना चाहते हैं आतंकी? उधमपुर में मुठभेड़, जैश के 4 दहशतगर्द घिरे

    जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके (Basantgarh area) में बुधवार (11 सितंबर, 2024) को सुरक्षा बलों (Security Forces) और आतंकवादियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ हुई. ऐसा बताया गय कि इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादी हथियारों के साथ फंसे हैं. इस बीच, रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी दी कि विशेष खुफिया सूचना के आधार पर कठुआ में जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कठुआ-बसंतगढ़ बॉर्डर पर आतंकियों के ठिकाने का पता चला है. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर रखी है और दोनों ओर से कुछ राउंड गोलियां चलाई गई हैं. मुठभेड़ जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से बिना उकसावे के की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान के घायल होने के कुछ घंटों बाद हुई. संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद फिलहाल किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है.


    7. मणिपुर में और उग्र हो सकता है संघर्ष, खुफिया विभाग का बड़ा दावा

    मणिपुर (Manipur) में महीनों से कुकी और मैतेई (Kuki and Meitei) के बीच चल रहा संघर्ष कम होने की जगह अब और बढ़ता जा रहा है. खुफिया विभाग (Intelligence department) की रिपोर्ट बताती है कि ये संघर्ष आने वाले दिनों में और उग्र हो सकता है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों ने वेस्ट इंफाल के सेकमे इलाके में फिर से 27 अगस्त की शाम 6 बजे एक विधायक के सिक्योरिटी गार्ड्स से 3 एसएलआर राइफल और चार मैगजीन लूटी हैं. प्रदर्शनकारी फिर से इफाल में मौजूद सरकारी हथियारखाने को टारगेट कर लूट की साजिश रच रहे हैं. इसको लेकर वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अभी तक सरकारी हथियारखानों से करीब 8 हजार वेपन और इससे कहीं ज्यादा कारतूसों की लूट हो चुकी है. इसमें से करीब 30 प्रतिशत ही बरामदगी हो पाई है. फंडिंग के लिए दोनों समुदायों से जुड़े अराजकतत्व इस प्रदर्शन को और उग्र रूप देने के लिए कारोबारियों से जबरन उगाही कर फंड इक्कठा करने की साजिश रच रहे हैं.

    8. J&K चुनाव से पहले कांग्रेस ने किया 5 गारंटी देने का वादा, मल्लिकार्जुन खड़गे ने की घोषणा

    जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Jammu and Kashmir) को लेकर सियासत तेज हो गई। राजनीतिक पार्टियों की ओर से जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे किए गए जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर चुनाव (Jammu Kashmir Elections) से पहले कांग्रेस ने 25 लाख रुपये के हेल्थ इंश्योरेंस से लेकर टैक्स फ्री लोन समेत 5 गारंटी देने का वादा किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President Mallikarjun Kharge) ने इसकी घोषणा की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को घोषणा की कि अगर कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) गठबंधन जम्मू-कश्मीर में सत्ता में आता है तो वे पांच बड़ी गारंटी देंगे। इनमें से एक प्रमुख वादा जम्मू-कश्मीर में हर परिवार को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने का है। उन्होंने अनंतनाग में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस की प्रतिबद्धता को दोहराया और कश्मीरी पंडित प्रवासियों के पुनर्वास के वादे को पूरा करने की शपथ ली।


    9. संजौली की मस्जिद का विवाद गरमाया, लाठीचार्ज के बाद उग्र हुआ प्रदर्शन, झड़प में पुलिसकर्मी घायल

    हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला में संजौली की मस्जिद का विवाद (Sanjauli mosque controversy) गरमाया हुआ है. हिंदू समाज का दावा है कि अवैध निर्माण हुआ है और इसे गिराया जाए. इसी मांग को लेकर बुधवार को हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं. लोग मस्जिद तक न पहुंच सकें, इसके लिए पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए, जिन्हें लोगों ने तोड़ दिए हैं. पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज (baton charge) किया है. इससे भड़के लोगों की पुलिसकर्मियों के साथ झड़प भी हुई है. इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. लाठीचार्ज से गुस्साए प्रदर्शनकारी पुलिस के खिलाफ भी प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने संजौली बाजार से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा है.इसके साथ ही संजौली चौक से प्रदर्शनकारियों को हटाने की तैयारी की जा रही है. यहां लगातार नारेबाजी हो रही है. जय श्री राम और हिंदू एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारी सब्जी मंडी ढल्ली में जमा हो गए.

    10. प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने अब ममता सरकार से बातचीत के लिए रखीं ये शर्तें

    कोलकाता के आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital in Kolkata) में हुई दरिंदगी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर और ममता सरकार (Doctor and Mamta Government) के बीच बातचीत पर सबकी नजरें टिकी हैं. जूनियर डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री कार्यालय को ईमेल भेजकर बातचीत करने पर सहमति जताई गई. इससे पहले मंगलवार को डॉक्टरों ने बातचीत से इनकार कर दिया था. बुधवार को सुबह करीब 3:49 बजे डॉक्टरों द्वारा भेजे गए ईमेल के जवाब में सरकार ने उनसे शाम 6 बजे राज्य सचिवालय में बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया था. लेकिन अब डॉक्टरों ने बातचीत के लिए अपनी कुछ और शर्तें रख दी हैं. दरअसल, मुख्य सचिव मनोज पंत ने डॉक्टरों से बातचीत को लेकर मेल भेजा था. इसमें कहा था, “हम आपके प्रतिनिधिमंडल को, जिसमें अधिमानतः 12-15 सहकर्मी शामिल हों, आज शाम 6 बजे यानी 11.09.2024 को नबान्ना में चर्चा के लिए आमंत्रित करते हैं. कृपया अपने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की लिस्ट ईमेल द्वारा भेजें. हम आपकी सकारात्मक प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे हैं और एक सार्थक बातचीत की उम्मीद करते हैं.”

    Share:

    Now all the elderly above 70 years of age will get the benefit of Ayushman Yojana, government announced

    Wed Sep 11 , 2024
    New Delhi: A big decision was taken in the Union Cabinet meeting chaired by Prime Minister Narendra Modi on Wednesday. Now every elderly person above 70 years of age in the country will get the benefit of ‘Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana-Ayushman Bharat’. There will be no distinction of poor or rich in this, but […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved