• img-fluid

    11 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

  • November 11, 2024

    1. इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने स्वीकारा, लेबनान में हिज्बुल्लाह पर पेजर अटैक का प्लान

    लेबनान (Lebanon) में हुए पेजर अटैक (pager attack) को लेकर पहली बार इजरायल के प्रधानमंत्री (Israeli Prime Minister) बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) का बयान सामने आया है. उन्होंने रविवार को पुष्टि की कि उन्होंने ही सितंबर में लेबनान स्थित आतंकवादी समूह हिज्बुल्लाह (Hezbollah) के ठिकानों पर पेजर हमले को मंजूरी दी थी, जिसमें लगभग 40 आतंकवादी मारे गए और 3,000 से अधिक घायल हो गए. नेतन्याहू के प्रवक्ता ओमर दोस्तरी ने न्यूज एजेंसी को बताया, “नेतन्याहू ने रविवार को पुष्टि की कि उन्होंने लेबनान में पेजर ऑपरेशन को हरी झंडी दी थी.” रविवार 10 नवंबर को एक कैबिनेट बैठक में नेतन्याहू ने यह भी स्वीकार किया कि इजरायली सेना ने सीधे आदेश मिलने के बाद बेरूत में एक सटीक हमला किया, जिसमें हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत हो गई.

    2. ISRO अगले साल लांच करेगा दुनिया का सबसे ताकतवर सैटेलाइट, दुनिया को आपदाओं से बचाएगा

    मानव इतिहास का सबसे ताकतवर सैटेलाइट NISAR अगले साल के शुरूआत में लॉन्च होगा. इस सैटेलाइट को भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO और अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने मिलकर बनाया है. यह इकलौता सैटेलाइट पूरी दुनिया में आने वाली किसी भी तरह की आपदा की जानकारी दे सकता है. अंतरिक्ष में तैनात किया जाने वाला यह जासूस भूकंप, भूस्खलन, जंगल की आग, बारिश, चक्रवाती तूफान, हरिकेन, बारिश, बिजली का गिरना, ज्वालामुखी का फटना, टेक्टोनिक प्लेट्स की मूवमेंट… हर एक चीज पर नजर रखेगा. इन प्राकृतिक घटनाओं के होने से पहले ही यह अलर्ट कर देगा.

    3. तीन नए जिले, एक नया संभाग और तहसीलों का परिसीमन कर मोहन सरकार बदलेगी मप्र का नक्शा

    मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के प्रशासनिक नक्शे में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। सितंबर 2023 में शिवराज सरकार (shivraj government) ने प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग का गठन किया था। इस आयोग का काम है, राज्य के संभागों, जिलों और तहसीलों की सीमाओं का नए सिरे से निर्धारण करना। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य प्रशासन को और अधिक चुस्त-दुरुस्त और जनता के लिए सुलभ बनाना है। इस कवायद में 3 नए जिले (three new districts), एक नया संभाग (one new division) , कुछ नई तहसीलें बनाने और कुछ तहसीलों को दूसरे जिलों में शामिल करने पर विचार चल रहा है। इस आयोग के सदस्य रिटायर्ड आईएएस मनोज श्रीवास्तव और मुकेश कुमार शुक्ला जैसे अधिकारी हैं। यह आयोग अब तक भोपाल, सागर और ग्वालियर संभाग के जिलाधिकारियों से चर्चा कर चुका है। इस महीने बाकी संभागों के साथ भी बैठकें होनी हैं। इसके बाद जिला स्तर पर प्रक्रिया पूरी कर आयोग अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा।


    4. खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी राम मंदिर को उड़ाने की धमकी! कनाडाई सांसद को भी थ्रेट

    खालिस्तानियों (Khalistanis)  को मिल रही कनाडा (Canada) की शह से उनकी हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि अब खालिस्तानी सीधे अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) को निशाना बनाने की धमकी देने लगे हैं. खालिस्तानी आतंकी (Canada Based Terrorist) गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने वीडियो जारी कर हिंदुओं की आस्था के बड़े केंद्र राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी है. सिख फॉर जस्टिस (SFJ) नामक आतंकी संगठन के चीफ पन्नू ने जारी विडियो में कहा,’16 और 17 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर में हिंसा होगी.’ बताया जा रहा है कि पन्नू ने यह वीडियो कनाडा के ब्रैम्पटन में रिकॉर्ड किया है. इस वीडियो में राम मंदिर के साथ-साथ कई दूसरे हिंदू धार्मिक स्थलों के खिलाफ हिंसा भड़काने की धमकी भी दी गई है.

    5. ‘700 करोड़ रुपये की उगाही का आरोप PM मोदी साबित कर दें तो संन्यास ले लूंगा’- CM सिद्धरमैया

    कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) सिद्धरमैया (Siddaramaiah) ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी (PM Narendra Modi) यह साबित कर दें कि कांग्रेस (Congress) सरकार ने चुनावी राज्यों के लिए 700 करोड़ (700 crore) रुपये की उगाही की है तो वह राजनीति (Politics) से संन्यास (Retire) ले लेंगे. उन्होंने पीएम मोदी को यह चुनौती भी दी कि यदि वह महाराष्ट्र के अकोला में लगाए गए अपने आरोपों को साबित नहीं कर पाते हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. सिद्धरमैया ने रविवार (10 नवंबर, 2024) की रात हावेरी जिले के शिग्गांव में एक चुनावी जनसभा में कहा, ‘मैं इस बात से हैरान हूं कि इस देश के प्रधानमंत्री इतना झूठ बोल रहे हैं. महाराष्ट्र में किसी स्थान पर चुनाव प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने महाराष्ट्र, झारखंड में भेजने और उपचुनावों पर खर्च करने के लिए आबकारी विभाग के जरिए 700 करोड़ रुपये की उगाही की है.’

    6. वक्फ जेपीसी चीफ जगदंबिका पाल पर विपक्षी सदस्यों ने लगाया आरोप, बोले- बैठक में नहीं पूरा हो रहा कोरम

    वक्फ बोर्ड संशोधन बिल (Wakf Board Amendment Bill) के लिए बनी संयुक्त संसदीय समिति (Joint Parliamentary Committee) के कामकाज को लेकर विपक्षी सदस्यों ने कमेटी चीफ (Committee Chief) पर आरोप लगाया है. इसे लेकर विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) को पत्र भी लिखा है. पत्र में JPC के विपक्षी सदस्यों ने राज्य यात्राओं को लेकर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि उनकी शिकायतों के समाधान के आश्वासन देने के बावजूद JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) ने राज्यों का दौरा जारी रखा है. जिसके बाद विपक्षी सदस्यों ने पांच राज्यों की यात्रा का बहिष्कार कर दिया है. साथ ही JPC अध्यक्ष के नेतृत्व में हो रही बैठकों में कोरम पूरा न होने का आरोप भी लगाया है.


    कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दोनों अपने-अपने भाषणों में विरोधाभासी बयान दे रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री के “एक हैं तो सेफ हैं” नारे और मुख्यमंत्री योगी के “बंटेंगे तो कटेंगे” नारे को लेकर सवाल उठाए. खरगे ने कहा कि पहले मोदी और योगी यह तय करें कि देश में कौन सा नारा लागू होगा, ताकि जनता में भ्रम की स्थिति ना बने. झारखण्ड के पलामू में छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार (11 नवंबर, 2024) को पब्लिक मीटिंग के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, बटेंगे तो कटेंगे जैसे बयान कोई साधू का बयान है ? कोई साधू ऐसा बयान नहीं दे सकता. ये बात आतंकी कह सकते हैं ,आप नहीं . कोई नाथ संप्रदाय का साधू ऐसी बात कर ही नहीं सकता. हम डरेंगे तो मरेंगे , हम डरने वाले नहीं है.”

    8. वडोदरा के IOCL की रिफाइनरी में विस्फोट, कई किलोमीटर दूर तक दिखा धुएं का गुबार

    गुजरात (Gujrat) के वडोदरा जिले (Vadodara Districts) के कोयली इलाके में सोमवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) की रिफाइनरी (Refinery) में भीषण विस्फोट (Massive Explosion) हुआ है। स्टोरेज टैंक (Storage Tank) में ये विस्फोट हुआ है। विस्फोट के बाद रिफाइनरी में भीषण आग लग गई। कई किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार देखा गया। वडोदरा के जिला ने बताया कि विस्फोट दोपहर करीब 3.50 बजे हुआ है। वडोदरा के कोयली इलाके में स्थित IOCL रिफाइनरी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन भारत सरकार का उपक्रम है। आग लगने के घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय अधिकारी मौजूद हैं। आग बुझाने के लिए करीब 10 दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।


    9. राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, FIR दर्ज करने की मांग की, जानिए पूरा मामला

    महाराष्ट्र (Maharashtra) की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग (Voting on November 20) होनी है. इसी बीच, बीजेपी ने महाराष्ट्र में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जनसभा में झूठ बोलने और बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगाकर बदनाम करने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि चुनावी रैलियों में राहुल गांधी बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगाते रहे हैं. वह बार-बार संविधान खत्म करने को लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं जो बिलकुल आधारहीन है. केंद्रीय विधि और न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार से मिलकर उनको बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 6 नवम्बर को महाराष्ट्र चुनाव के दौरान एक बार फिर झूठ बोला. उन्होंने राज्यों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने का प्रयास किया. उन्होंने संविधान की धज्जियां उड़ाईं. उन्होंने झूठे और आधारहीन आरोप लगाते हुए बोला कि बीजेपी संविधान को नष्ट करने वाली है. उनका ये कथन झूठ है.

    10. मणिपुर में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ के दौरान 11 उग्रवादियों को किया ढेर, एक जवान घायल

    मणिपुर (Manipur) में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई में कम से कम 11 हथियारबंद कुकी उग्रवादियों को मार गिराया, जो जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा में एक पुलिस स्टेशन पर हमला करने आए थे. सूत्रों के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे कुकी उग्रवादियों ने जिरीबाम के बोरोबेकरा स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर दिया. सीआरपीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में कम से कम 11 कुकी उग्रवादी मारे गए. वहीं सीआरपीएफ का एक जवान भी गंभीर रूप से घायल है. मारे गए कुकी उग्रवादियों के पास से 4 एसएलआर (Self Loaded Rifle), 3 AK-47, एक आरपीजी (Rocket-Propelled Grenade) समेत अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

    Share:

    बालों के झड़ने और सफेद होने से परेशान हैं, तो सिर में लगाएं ये तेल, मिलेंगे फायदे

    Tue Nov 12 , 2024
    नई दिल्‍ली । बाल झड़ने (hair fall) और बाल सफेद (white hair) होने की समस्‍या से तो ज्‍यादातर लोग परेशान रहते हैं. इसके पीछे प्रदूषण, असंतुलित भोजन, सोने-जागने का गलत समय जैसी कई वजहें शामिल हैं. लेकिन इस सबके अलावा बालों की एक और समस्‍या है जो ठंड की दस्‍तक होते ही शुरू हो जाती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved