• img-fluid

    11 जून की 10 बड़ी खबरें

  • June 11, 2024

    1. यूपी 25,069 तो एमपी को 10970 करोड़, जानें कैबिनेट गठन के बाद आंध्र, बिहार और बंगाल को कितना पैसा मिला

    केंद्र में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व सरकार बनी है और सोमवार को कैबिनेट गठन हुआ और सभी को उनके मंत्रिमंडल बांट दिए गए. फाइनेंस मिनिस्ट्री की जिम्मेदारी एक बार फिर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को दी गई है. विभागों के बंटवारे के तुरंत बाद वित्त मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्यों को 1,39,750 करोड़ रुपये का टैक्स डिवोल्यूशन (Tax Devolution) जारी करने को हरी झंडी दिखाई. इसके तहत सबसे ज्यादा पैसा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को दिया गया है. जहां केंद्र सरकार की तरफ से किए गए इस आवंटन में सबसे ऊपर योगी आदित्यनाथ की सरकार वाले उत्तर प्रदेश को किया गया है, केंद्र की ओर से UP को 25,069.88 करोड़ रुपये दिए हैं. तो वहीं गठबंधन के मजबूत सहयोगी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला बिहार दूसरे नंबर पर है. वित्त मंत्रालय ने Bihar के लिए 14,056.12 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा पैसा पाने वाला तीसरा राज्य मध्यप्रदेश (MP) है और इसके लिए 10,970.44 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं.

    2. Russia-Ukraine War: भारत समेत 90 देश हुए साथ, क्या मोदी खत्म करा पाएंगे रूस-यूक्रेन युद्ध?

    रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच करीब ढाई साल से जंग (war) जारी है. रूस और यूक्रेन संघर्ष में हजारों लोगों की मौत हो चुकी हैं. लाखों घर मलबों में तब्दील हो चुके हैं. करोड़ों जिंदगियां तबाह हो चुकी हैं. फिर भी युद्ध की आग बुझी नहीं है. भारत (India) समेत पूरी दुनिया (World) किसी तरह रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म (End)कराने की कोशिशों में जुटी है. अब जब भारत में लगातार तीसरी बार मोदी की सरकार (Modi’s government) बन गई है. ऐसे में रूस-यूक्रेन जंग के मद्देनजर पूरी दुनिया की नजर भारत पर टिक गई है. एक तरह से देखा जाए तो अब पीएम मोदी (PM Modi) के ऊपर ही रूस-यूक्रेन जंग को खत्म कराने की जिम्मेदारी आ गई है. यूक्रेन-रूस जंग खत्म कराने के लिए दुनिया के 90 देश एक साथ आ गए हैं. इसमें भारत भी शामिल है. दरअसल, स्विटजरलैंड की मेजबानी में यूक्रेन पीस समिट यानी यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन हो रहा है. इसमें करीब 90 देशों ने शामिल होने की पुष्टि की है. हालांकि, न्योता तो 160 देशों को भेजा गया था. भारत भी इस यूक्रेन पीस समिट में शामिल होगा. रूस ने इस पीस समिट में शामिल होने से इनकार कर दिया है. रूस की तरह चीन ने भी हामी नहीं भरी है. चीन ने तो अलग से शर्त भी रख दी है. स्विटजरलैंड की राष्ट्रपति वियोला एमहर्ड ने यह जानकारी दी. सम्मेलन में भाग लेने से रूस के इनकार करने के बावजूद इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शामिल होने वाले देशों में से आधे से अधिक राष्ट्र यूरोप से हैं.

    3. जेपी नड्डा 4 महीने और बीजेपी अध्यक्ष रहेंगे, मंत्रालय के साथ पार्टी का भी देखेंगे काम

    भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को इस साल के अंत तक नया अध्यक्ष मिल जाएगा. हालांकि तब तक जेपी नड्डा अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. बीजेपी सूत्रों ने ये जानकारी दी. जेपी नड्डा का कार्यकाल इस महीने के अंत तक समाप्त हो रहा है, लेकिन नए अध्यक्ष की नियुक्ति तक वह मंत्रालय के साथ-साथ पार्टी का काम भी देखते रहेंगे. जेपी नड्डा को मोदी सरकार 3.0 में स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. जेपी नड्डा के अलावा भूपेंद्र यादव, शिवराज सिंह चौहान और धर्मेंद्र प्रधान समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है, जिससे संभावना है कि कोई नया चेहरा बीजेपी का नेतृत्व कर सकता है. प्रधानमंत्री मोदी की नई मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं किए गए कुछ पूर्व मंत्रियों को भी पार्टी में अहम भूमिका दिए जाने की उम्मीद है. जनवरी 2020 में नड्डा ने अमित शाह की जगह पार्टी अध्यक्ष का पद संभाला था.


    4. ‘विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं’, दिल्ली के बाद हरियाणा में भी बढ़ी कांग्रेस-आप की दूरी

    दिल्ली के बाद हरियाणा (After Delhi, Haryana) में ये भी लगभग साफ हो गया है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी विधानसभा का चुनाव अलग-अलग लड़ेंगी. हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन नेशनल लेवल पर था, लेकिन विधानसभा चुनाव में कोई गठबंधन नहीं होगा. हरियाणा में कांग्रेस और आप ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. राज्य की 10 लोकसभा सीटों में से 5 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की, जबकि 5 सीटें बीजेपी के खाते में गईं. इससे पहले आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ किसी भी गठबंधन से इनकार करते हुए कहा कि यह शुरू से ही स्पष्ट था कि गठबंधन की मौजूदा व्यवस्था केवल लोकसभा चुनाव के लिए थी.

    5. कांग्रेस को मिला एक और सांसद का साथ? लद्दाख के निर्दलीय सांसद ने की मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात

    लद्दाख के निर्दलीय सांसद मोहम्मद हनीफा जान (Mohammad Hanifa Jan, Independent MP from Ladakh) ने मंगलवार (11 जून) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की है. कांग्रेस की तरफ से हनीफा और खरगे की तस्वीर ऑफिशियल एक्स हैंडल पर शेयर की गई है. इस तस्वीर में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी नजर आ रहे हैं. हनीफा और खरगे की मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि कहीं लद्दाख के निर्दलीय सांसद हनीफा कांग्रेस का हाथ तो नहीं थामने वाले हैं. हालांकि, इस बात की भी चर्चा है कि कांग्रेस को मोहम्मद हनीफा की तरफ से समर्थन दिया जा सकता है. देश की सबसे पुरानी पार्टी को पहले ही दो सांसदों का समर्थन मिल चुका है. पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पप्पू यादव ने सोमवार (10 जून) को मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया था. ठीक इसी तरह से महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले विशाल पाटिल ने भी कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया है. कांग्रेस को इस चुनाव में 99 सीटें मिली हैं.

    6. इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए आई खुशखबरी, सरकार ने 4 फीसदी बढ़ा दिया महंगाई भत्ता

    पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार (Mamata Banerjee Government of West Bengal) ने मंगलवार (11 जून) को राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दिया है. ये फैसला 1 अप्रैल 2024 से ही लागू माना जाएगा.


    7. मलावी के उपराष्ट्रपति समेत 9 लोगों की विमान हादसे में मौत, राष्ट्रपति ने की पुष्टि

    मलावी के उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा (Malawi’s Vice President Saulos Klaus Chilima) का एक विमान हादसे में निधन हो गया है। इसकी जानकारी खुद मलावी के राष्ट्रपति लाजर चकवेरा ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम एक संबोधन के दौरान दी। उन्होंने कहा कि मलावी के उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा को ले जा रहे विमान में सवार सभी लोग मारे गए हैं, जो सोमवार को लापता हो गए थे।

    8. PM मोदी इस तारीख को इटली जाएंगे, जॉर्जिया मेलोनी ने दिया G-7 का न्योता

    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। पीएम पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी की पहली यात्रा का अपडेट भी सामने आ गया है। पीएम मोदी अपने नए कार्यकाल में पहली विदेश यात्रा में इटली जा रहे हैं। बता दें कि कुछ ही समय पहले इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को इस साल हो रहे G7 सम्मेलन में भाग लेने का न्योता दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इटली यात्रा का शेड्यूल सामने आ गया है। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 13 जून को इटली की यात्रा पर जाएंगे। वह G7 में विशेष आमंत्रित सदस्य देश के तौर पर शामिल होने वाले हैं। सम्मेलन के समाप्त होने के बाद पीएम मोदी 15 जून को वापस भारत आ जाएंगे।


    9. ओडिशा के नए CM होंगे मोहन चरण माझी, विधायक दल की बैठक में हुआ ऐलान

    ओडिशा का अगला मुख्यमंत्री (Next Chief Minister of Odisha) कौन होगा, बीजेपी ने यह तय कर लिया है. मोहन माझी (Mohan Majhi) को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. सीएम के चयन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Defense Minister Rajnath Singh and Bhupendra Yadav) को पर्यवेक्ष का नियुक्त किया गया था. प्रभाती प्रविदा और केवी सिंह (Prabhati Pravida and KV Singh) के रूप में ओडिशा के लिए दो उपमुख्यमंत्री भी बनाए गए हैं. मोहन चरण माझी ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री चुने गए हैं. वह राज्य में पहली बीजेपी सरकार का नेतृत्व करेंगे. वह 2019 में ओडिशा विधानसभा चुनाव में क्योंधर विधानसभा से विधायक चुने गए थे. उन्होंने साल 2000 से 2009 के दौरान दो बार क्योंझर का प्रतिनिधित्व भी किया था. मोहन चरण माझी 4 बार के विधायक हैं. उन्होंने 2024 में BJD वीणा माझी को 11 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. इसके अलावा वे 2019, 2009 और साल 2000 में भी विधायक रह चुके हैं. ओडिशा में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. वे 12 जून को दोपहर 2:30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेंगे. इसके बाद वे जनता मैदान जाएंगे. हालांकि पार्टी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले मोदी के लिए रोड शो का प्रस्ताव रखा है, लेकिन पुलिस से कन्फर्मेशन पेंडिंग है.

    10. ‘मोदी का परिवार’ से ताकत मिली, अब हटा सकते हैं…PM मोदी की समर्थकों से खास अपील

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ‘मोदी का परिवार’ टैग लाइन (Modi’s family tag line) को लेकर बड़ी बात कही है. पीएम ने कहा कि ‘मोदी का परिवार’ टैग लाइन से हमें बहुत ताकत मिली. इसके लिए मैं भारत के लोगों को धन्यवाद देता हूं और अनुरोध करता हूं कि अब आप अपने सोशल मीडिया से ‘मोदी का परिवार’ हटा सकते हैं. डिस्प्ले नाम बदल सकता है, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयासरत एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट बना हुआ है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा (PM Modi said in a tweet) कि चुनाव अभियान के समय पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह दिखाते हुए अपने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ का परिवार जोड़ा था. इससे मुझे बहुत ताकत मिली. भारत की जनता ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है. जनता ने हमें अपने देश की भलाई के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है. आगे कहा कि हम सभी के एक परिवार होने का संदेश प्रभावी ढंग से दिए जाने के बाद मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि अब वो अपने सोशल मीडिया से ‘मोदी का परिवार’ हटा दें. डिस्प्ले नाम बदल सकता है, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयासरत एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट बना हुआ है.

    Share:

    मारुति को ईयरली ग्रोथ में भारी नुकसान, विदेशों में घटी कंपनी की कारों की डिमांड

    Wed Jun 12 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । मारुति सुजुकी इंडिया (maruti suzuki india)के लिए पिछले महीना यानी मई 2024 बेहतर आंकड़ों के साथ खत्म (End)नहीं हुआ। कंपनी(company) को पिछले नहीं 2% की ईयरली डिग्रोथ (Yearly Degrowth)का सामना करना पड़ा। इसकी बड़ी वजह देश के बाहर कंपनी की कारों की डिमांड कम होना रही। उसने पिछले महीने उसे एक्सपोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved