1. जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक! काफिले की कार का चालक दूसरे होटल में यात्री छोड़ते पकड़ाया
भारत (India) की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में हो रहे जी-20 समिट (G-20 Summit) में हिस्सा लेने आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) की सुरक्षा में शनिवार को कथित तौर पर एक बड़ी चूक (Big lapse in security) देखने को मिली। बाइडेन के काफिले (Biden’s convoy) में शामिल गाड़ी (Car) को शनिवार सुबह दूसरे होटल में यात्री पहुंचाते हुए सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। इस कार पर होटल और प्रगति मैदान में प्रवेश करने से संबंधित पास लगे हुए थे। घटना का पता चलते ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। पूछताछ में पता चला कि यह कार बाइडेन के काफिले में शामिल है। इसे आईटीसी मौर्या होटल से प्रगति मैदान जाना था, लेकिन इससे पहले चालक गाड़ी को यात्री लाने के लिए इस्तेमाल करने लगा।
जी-20 देशों (G-20 countries) के नेताओं (leaders) की शनिवार को हुई पहली बैठक (meeting) में कई महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मसलों (international issues) पर सहमति बनी। इनमें दुनिया के सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने, जलवायु परिवर्तन से निपटने और शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमता के इस्तेमाल से लेकर आतंकवाद का कड़ाई से मुकाबला करने के मुद्दे शामिल हैं। बैठक के बाद जारी दिल्ली घोषणा-पत्र (Delhi manifesto) में भ्रष्टाचार से निपटने, महिला सशक्तीकरण, दुनिया में आर्थिक मजबूती और मुक्त व्यापार को लेकर भी प्रतिबद्धता जताई गई है। जी-20 देशों के दिल्ली घोषणा-पत्र में किसी देश का नाम लिए बिना कहा गया है कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है। इस तरह की सभी गतिविधियां आपराधिक व अनुचित हैं और इनसे कड़ाई से निपटना होगा। आतंकियों को पनाह देने वालों पर भी चोट करने पर सहमति जताई है। साथ ही कहा कि आतंकवादी समूहों को वित्तीय मदद, आतंकियों की भर्ती और भौतिक या राजनीतिक समर्थन से वंचित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग के प्रयासों को मजबूत किया जाएगा।
3. जनसेना पार्टी प्रमुख Pawan Kalyan को हिरासत में लिया गया, नायडू के समर्थन में जा रहे थे विजयवाड़ा
आंध्र प्रदेश पुलिस (Andhra Pradesh Police) ने जनसेना पार्टी (Janasena Party) के अध्यक्ष पवन कल्याण (Pawan Kalyan) और नादेंडला मनोहर (Nadendla Manohar) को एनटीआर जिले (NTR District) में एहतियातन हिरासत (precautionary custody) में ले लिया गया है। उन्हें विजयवाड़ा (vijayawada) स्थानांतरित किया जा रहा है। फिलहाल उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। पवन कल्याण ने शनिवार को तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू (N. Chandrababu Naidu) की गिरफ्तारी की निंदा की थी। वे पूर्व मुख्यमंत्री का समर्थन करने के लिए विजयवाड़ा की ओर जा रहे थे। हालांकि, विजयवाड़ा के लिए कल्याण की विशेष उड़ान को हैदराबाद से उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद पवन कल्याण सड़क मार्ग से रवाना हुए। उनके काफिले को एनटीआर जिले में दो बार रोका गया। इसके बाद पवन कल्याण गाड़ी से उतरकर पैदल ही विजयवाड़ा में मंगलागिरी की ओर चलना पड़ा।
4. Aditya-L1 ने बढ़ाया सूर्य की ओर एक और कदम, तीसरी बार बदली कक्षा
भारत के पहले सूर्य मिशन (India’s first sun mission) के तहत सूरज के बाहरी वातावरण के अध्ययन के लिए भेजे गए आदित्य-एल1 यान की पृथ्वी की कक्षा से संबंधित तीसरी प्रक्रिया रविवार तड़के सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने यह जानकारी दी. इसरो ने बताया कि अंतरिक्ष एजेंसी के बेंगलुरु स्थित टेलीमेट्री, ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क (ISTRAC) ने इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. इसरो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘पृथ्वी की कक्षा से संबंधित तीसरी प्रक्रिया (EBN-3) आईएसटीआरएसी, बेंगलुरु से सफलतापूर्वक पूरी की गई. मॉरीशस, बेंगलुरु, एसडीएससी (सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र)-शार और पोर्ट ब्लेयर में आईएसटीआरएसी/इसरो के केंद्रों ने इस अभियान के दौरान उपग्रह की निगरानी की.’ अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि प्राप्त की गई नई कक्षा 296 किलोमीटर x 71,767 किलोमीटर है. उसने कहा, ‘आदित्य एल1’ की पृथ्वी की कक्षा से संबंधित चौथी प्रक्रिया 15 सितंबर 2023 को भारतीय समयानुसार देर रात लगभग दो बजे निर्धारित है.’
5. तेलंगाना में भी कांग्रेस अपनाएगी 5G फॉर्मूला! 17 सितंबर को सोनिया गांधी करेंगी ऐलान
कांग्रेस तेलंगाना (Congress Telangana) में विधानसभा चुनाव से पहले एक जनसभा में राज्य के लोगों के लिए पांच ‘गारंटी’ की घोषणा करेगी’ कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष और सांसद ए रेवंत रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी 17 सितंबर को एक रैली में पांच चुनावी गारंटी की घोषणा करेंगी. कांग्रेस ने पहले ही घोषणा की है पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में नव गठित कांग्रेस कार्यकारी समिति की पहली बैठक 16 सितंबर को हैदराबाद में होगी. वहां, कांग्रेस कार्यकारी समिति (CWC) की बैठक 17 सितंबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी प्रदेश कांग्रेस समिति (PCC) के प्रमुख हिस्सा लेंगे. कांग्रेस ने आगामी महीनों में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए ‘किसान घोषणापत्र’, ‘एससी, एसटी घोषणापत्र’ और ‘युवा घोषणापत्र’ जारी किए थे, जिसमें तेलंगाना के मतदाताओं से किए वादे शामिल हैं. दरअसल, पड़ोसी कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की घोषित पांच गारंटी को पार्टी की सफलता में अहम माना जाता है.
6. भारत ने चीन को दिया बड़ा झटका! लद्दाख के न्योमा में बनेगा दुनिया का सबसे ऊंचा फाइटर एयरफील्ड
G20 शिखर सम्मेलन खत्म (G20 summit ends) होने के कुछ मिनट बाद भारत ने चीन को एक बड़ा संदेश दिया है. भारत लद्दाख के न्योमा में दुनिया का सबसे ऊंचा लड़ाकू हवाई क्षेत्र का निर्माण करेगा. इस परियोजना का शिलान्यास रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 सितंबर 23 को जम्मू के देवक ब्रिज से करेंगे. इससे पहले राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा, “नई दिल्ली में ऐतिहासिक G20 शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है. प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत की अध्यक्षता ने विश्व पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है. नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान बनी सहमति वैश्विक विश्वास की कमी को पूरा करने और वैश्विक विश्वास और आत्मविश्वास पैदा करने में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है.”
7. G20 Summit: ऋषि सुनक के सामने PM मोदी ने उठाया खालिस्तान समर्थकों का मुद्दा
जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) के सामने खालिस्तान का मुद्दा (Khalistan issue) उठाया. उन्होंने इस मुद्दे को ब्रिटेन और भारत के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उठाया. इससे पहले खालिस्तान के मुद्दे पर ऋषि सुनक कह चुके हैं कि वे इसे कई बर्दाश्त नहीं करेंगे. एक इंटरव्यू के दौरान खालिस्तान मुद्दे से जुड़े सवाल पर ऋषि सुनक ने कहा, “ये वास्तव में एक महत्वपूर्ण सवाल है. मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि ब्रिटेन में किसी भी प्रकार का उग्रवाद या हिंसा स्वीकार्य नहीं है. इसीलिए हम खासतौर से ‘PKE’ खालिस्तान समर्थक उग्रवाद से निपटने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.” जी20 पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “जी20 भारत के लिए एक बड़ी सफलता रही है. भारत इसकी मेजबानी के लिए सही समय पर सही देश है. मुझे लगता है कि हमारे पास कुछ दिनों तक विचार-विमर्श और निर्णय लेने का बहुत अच्छा मौका होगा.”
8. ‘PM मोदी के शासन में हम पाकिस्तान में भी हनुमान चालीसा पढेंगे’- देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र (Maharashtra) में इस समय दही हांडी उत्सव की धूम है। जगह-जगह पर शोभा यात्रा निकाली जा रही हैं। पूरे राज्य में एक अलग ही तरह का माहौल छाया हुआ है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमरावती में दहीहांडी के कार्यक्रम के दौरान कहा कि अब पाकिस्तान में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में पाकिस्तान में भी जाकर हनुमान चालीसा का पाठ होगा। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमरावती में दहीहांडी के दौरान अपने संबोधन में कहा कि सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए उन्हें 12 दिन जेल में डाला गया। उन्होंने कहा कि अगर भारत में हनुमान चालीसा नहीं पढ़ा जाएगा तो क्या पाकिस्तान में पढ़ा जाएगा। देवेंद्र फडणवीस ने का आगे कहा कि अब वह दिन दूर नहीं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय पाकिस्तान में भी हम जाकर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए कोई किसी को जेल में डालता है? इन्होंने हनुमान चालीसा पढ़ा तो उन्हें 12 दिन जेल में रहना पड़ा। वह दिन दूर नहीं है कि पाकिस्तान में जाकर हनुमान चालीसा पढ़कर हम दिखाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह कौन आ गये जो हनुमान चालीसा पढ़ने पर भारत में पाबंदी लगाते और उन्हें जेल में डालते हैं। जनता अब उन्हें घर पर बैठा देगी। अब हम यह सहन नहीं करेंगे। यहां नाम राम, हनुमान और छत्रपति शिवाजी का चलेगा।
9. पीएम मोदी ने कनाडा के PM के सामने उठाया खालिस्तान का मुद्दा, जस्टिन ट्रूडो बोले- समय आ गया है…
जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit) से इतर पीएम नरेंद्र मोदी (PM MODI) ने कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की हैं. इसी कड़ी में रविवार (10 सितंबर) को प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कनाडा संबंधों की पूरी श्रृंखला पर चर्चा की. इस मुलाकात के बारे में पीएम मोदी (PM Modi) ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ सार्थक बैठक की. हमने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कनाडा संबंधों की पूरी श्रृंखला पर चर्चा की.” सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने इस दौरान कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के सामने खालिस्तान का मुद्दा भी उठाया. इस बैठक के बाद खालिस्तान (Khalistan) के मुद्दे और विदेशी हस्तक्षेप पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, “दोनों मुद्दे उठे. इन वर्षों में, पीएम मोदी के साथ, हमने इन दोनों मुद्दों पर कई बातचीत की है. कनाडा हमेशा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, अंतरात्मा की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण विरोध की स्वतंत्रता की रक्षा करेगा और यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है.”
10. बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका भारत-पाकिस्तान का मैच, अब कल होगा मुकाबला
भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच एशिया कप-2023 (Asia Cup-2023) में सुपर-4 का मुकाबला बारिश के कारण टाल दिया (postponed due to rain) गया है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium of Colombo) में खेला जा रहा ये मुकाबला रविवार 10 सितंबर को पूरा नहीं हो सका और अब इसे रिजर्व-डे (reserve day) पर यानी सोमवार 11 सितंबर को पूरा किया जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और उसकी पारी के 25वें ओवर में तेज बारिश आ गई जिसके चलते मैच रोकना पड़ा और फिर दोबारा शुरू नहीं हो सका. अब सोमवार को भारतीय पारी अपने 25वें ओवर से आगे ही शुरू होगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved