• img-fluid

    10 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

  • July 10, 2024

    1. दिल्ली कोर्ट ने शराब घोटाले में पहली बार AAP को भेजा समन, 12 जुलाई को पेश होने का आदेश

    दिल्ली की राउज एवेन्यू स्थित एक विशेष अदालत (Special Court) ने मंगलवार को कथित शराब घोटाले (Alcohol scandals) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money laundering case) में ईडी (ED) की ओर से दाखिल किए गए 7वें और 8वें पूरक आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए पहली बार आम आदमी पार्टी (आप) को तलब किया है। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ दाखिल किए गए पूरक आरोपपत्र पर संज्ञान लिया। कोर्ट ने विनोद चौहान और आशीष माथुर के खिलाफ दायर पूरक आरोपपत्र पर भी संज्ञान लिया है। अदालत ने आरोपियों को 12 जुलाई को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है। वहीं ईडी की ओर से पूरक चार्जशीट दाखिल किए जाने की घटना पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी भाजपा की पॉलिटिकल विंग के रूप में काम कर रही है। AAP ने कहा कि दो साल की जांच और 500 से अधिक छापों के बावजूद इस मामले में आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता के पास से एक भी रुपया बरामद नहीं हुआ है। केंद्रीय एजेंसियों को आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए लगाया गया है।

    2. हाथरस भगदड़ कांड की SIT रिपोर्ट पर BSP प्रमुख मायावती ने उठाए सवाल

    बसपा सुप्रीमो (BSP chief) मायावती (Mayawati) ने हाथरस भगदड़ (Hathras stampede) मामले की इन्क्वायरी के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) की रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं. मायावती ने एक्स (X) (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि SIT की यह रिपोर्ट घटना की गंभीरता के हिसाब से नहीं है, बल्कि राजनीति से प्रेरित ज्यादा है. मायावती ने यह भी लिखा कि मुख्य आयोजक सूरजपाल उर्फ ‘भोले बाबा’ की भूमिका के बारे में SIT की खामोशी भी चिंता का कारण है. उन्होंने कहा कि सूरजपाल पर कड़ी कार्रवाई के बजाय उसे क्लीन चिट देने का प्रयास किया गया है. मायावती ने एक्स पर लिखा- “यूपी के हाथरस में सत्संग भगदड़ कांड में हुई 121 निर्दोष महिलाओं व बच्चों आदि की दर्दनाक मौत सरकारी लापरवाही का जीता-जागता प्रमाण है. लेकिन एसआईटी द्वारा सरकार को पेश रिपोर्ट घटना की गंभीरता के हिसाब से नहीं होकर राजनीति से प्रेरित ज्यादा लगती है, यह अति-दुःखद है.”

    3. 187 करोड़ के अवैध पैसे ट्रांसफर केस में ED की कार्यवाही, पूर्व मंत्री-कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर छापे

    कर्नाटक के पूर्व मंत्री बी नागेंद्र और कांग्रेस विधायक बसनगौड़ा दद्दाल (Congress MLA Basanagouda Daddal) जुड़े ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने सरकारी निगम से जुड़े अवैध धन हस्तांतरण मामले में छापेमारी की। इस मामलों में अबतक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 187 करोड़ रुपये के अवैध हस्तांतरण पर ईडी जांच कर रही है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा धन के अवैध हस्तांतरण के संबंध में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद सीबीआई भी मामले की जांच कर रही है। बेंगलुरू में ईडी के अधिकारियों ने तीन स्थानों पर छापेमारी की। ईडी ने हैदराबाद में बुधवार को कर्नाटक के पूर्व मंत्री बी नागेंद्र और कांग्रेस विधायक बसनगौड़ा दद्दाल से कथित तौर पर जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी एक सरकारी निगम से जुड़े अवैध धन हस्तांतरण मामले के तहत की गई। सूत्रों के अनुसार, कर्नाटक महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम के बैंक खातों से 187 करोड़ रुपये के कथित अनाधिकृत हस्तांतरण की जांच चल रही है। इसके तहत बंगलूरू, रायचूर और बेल्लारी में छापेमारी की गई।


    4. मुस्लिम महिलाएं भी पति से मांग सकती हैं गुजारा भत्ता, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक अहम फैसला लेते हुए कहा है कि कोई भी मुस्लिम (Muslim) तलाकशुदा महिला (women) सीआरपीसी (CRPC) की धारा 125 के तहत गुजारे भत्ते (alimony) के लिए अपने पति (husbands) के खिलाफ याचिका दायर कर सकती है. जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस ऑगस्टिन गॉर्ज मसीह ने फैसला सुनाते हुए कहा कि मुस्लिम महिला भरण-पोषण के लिए कानूनी अधिकार का इस्तेमाल कर सकती हैं. वो इससे संबंधित दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के तहत याचिका दायर कर सकती हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये धारा सभी विवाहित महिलाओं पर लागू होती है, फिर चाहे उनका धर्म कुछ भी हो. मुस्लिम महिलाएं भी इस प्रावधान का सहारा ले सकती हैं. कोर्ट ने एक बार फिर कहा है कि मुस्लिम महिला अपने पति के खिलाफ धारा 125 सीआरपीसी के तहत भरण-पोषण के लिए याचिका दायर कर सकती है.

    5. RSS ने मुस्लिम आबादी पर जताई चिंता, कहा- जनसंख्या नियंत्रण नीति की जरूरत

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर (Organiser, the mouthpiece of the Rashtriya Swayamsevak Sangh) ने राष्ट्रीय जनसंख्या नियंत्रण नीति की जरूरत पर जोर दिया है. पत्रिका के संपादकीय में दावा किया गया है कि देश के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर जनसंख्या असंतुलन देखने को मिल रहा है. संपादकीय में इसकी वजह मुस्लिम आबादी में वृद्धि बताई गई है. ऑर्गेनाइजर पत्रिका के ताजा अंक के संपादकीय में जनसंख्या के लिहाज से नीतिगत हस्तक्षेप की अपील भी की गई है. इसी के साथ पत्रिका में विपक्षी दलों के नेताओं खासतौर पर राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा गया है. पत्रिका में लिखा गया है राष्ट्रीय स्तर पर जनसंख्या स्थिर होने के बावजूद कुछ क्षेत्रों में धर्म विशेष की जनसंख्या संतुलित नहीं है. खासतौर पर सीमावर्ती जिलों में मुस्लिम आबादी में काफी वृद्धि देखी गई है. इसके साथ ही संपादकीय में ये भी टिप्पणी की गई है कि लोकतंत्र में प्रतिनिधित्व के लिए जब संख्या अहम होती है तो ये जनसंख्या फैसले को प्रभावित करती है. लिहाजा इस प्रवृत्ति को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.

    6. किंगपिन, साजिशकर्ता… ED ने चार्जशीट में केजरीवाल और AAP को बनाया आरोपी, लगाए ये गंभीर आरोप

    दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले (Cases of alleged scam in Delhi’s liquor policy) में ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट में ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उनकी आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाया है. चार्जशीट में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को घोटाले में किंगपिन और साजिशकर्ता बताया है. इतना ही नहीं ईडी ने दावा किया है कि गोवा इलेक्शन में रिश्वत के पैसों का इस्तेमाल होने की भी जानकारी उन्हें थी. चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल और आरोपी विनोद चौहान के वॉट्सएप चैट का डिटेल दिया गया है. आरोप है कि के कविता के पीए ने विनोद के जरिए 25.5 करोड़ रुपए गोवा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी को पहुंचाए थे. ईडी का कहना है कि चैट से ये साफ है कि विनोद चौहान के अरविंद केजरीवाल के साथ अच्छे रिश्ते थे.


    7. ‘सहमति से संबंध बनाने की उम्र 16 साल नहीं…’, सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को सहमति से लड़के और लड़की (Boy and Girl) के बीच यौन संबंध (Sexual Intercourse) बनाने को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं है कि सहमति से यौन संबंध बनाने की उम्र कितनी है. उन्होंने बताया कि सहमति से यौन संबंध बनाने की उम्र 16 नहीं बल्कि 18 है. जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय करोल और जस्टिस पीवी संजय कुमार की बेंच ने कहा, ”लड़का और लड़की के बीच यौन संबंध बनाने की उम्र 16 साल से बढ़ाकर 18 साल करने को लेकर अभी भी जागरूकता नहीं है. सहमति से यौन संबंध बनाने की उम्र 16 से बढ़ाकर 18 उम्र 2012 में कर दी गई थी.”

    8. AAP को बड़ा झटका, विधायक करतार सिंह तंवर और पूर्व MLA राजकुमार आनंद ने थमा BJP का दामन

    आम आदमी पार्टी के विधायक करतार सिंह तंवर (Aam Aadmi Party MLA Kartar Singh Tanwar) और पूर्व विधायक राज कुमार आनंद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले आनंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री थे। आबकारी मामले में आप संयोजक की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। पटेल नगर सीट से पूर्व विधायक आनंद के साथ उनकी पत्नी वीणा आनंद भी भाजपा में शामिल हुईं। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में इन नेताओं ने केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी का दामन थामा। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद आज भाजपा में शामिल हुए हैं। लेकिन उन्होंने आम आदमी पार्टी से कुछ समय पहले ही किनारा कर लिया था। लोकसभा चुनाव से पूर्व दिल्ली सरकार को अनुसूचित जाति विरोधी बताते हुए उन्होंने मंत्री पद के साथ ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। वहीं छतरपुर के आम आदमी पार्टी विधायक करतार सिंह तंवर ने भी आप छोड़ दी और बीजेपी ज्वाइन कर ली।


    9. मंत्री प्रहलाद पटेल की PRO पूजा थापक ने की आत्महत्या, जनसम्पर्क विभाग में थी असिस्टेंट

    जनसम्पर्क विभाग की असिस्टेंट पूजा थापक (Public Relations Department Assistant Pooja Thapak) ने आत्महत्या कर ली. बता दें पूजा पंचायत ग्रामीण मंत्री प्रहलाद पटेल की पीआरओ (PRO of Panchayat Rural Minister Prahlad Patel) थीं. पुलिस की शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि पारिवारिक कारणों के चलते आत्महत्या की है. पूजा थापक ने घर के अंदर फांसी लगा ली. उस समय पति, सास और बच्चा भी घर पर मौजूद थे. पूजा को फांसी पर झूलता देख परिवार ने फंदे से उतारा और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई. पूजा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में PRO थीं. एमपी सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल की पीआरओ पूजा ने बीती रात 12 बजे फांसी लगा ली. दावा किया जा रहा है कि पूजा थापक का उनके पति से विवाद हुआ था. पूजा के पति सहायक संचालक स्तर के अधिकारी हैं. बताया जा रहा है आत्महत्या से कुछ घंटों पहले मंगलवार को रात करीब नौ बजे पूजा थापक ने मंत्री प्रहलाद पटेल के विभाग से संबंधित खबर भेजी थी. कुछ देर बाद ये खबर आ गई. भोपाल के गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार पूजा थापक साकेत नगर इलाके में परिवार के साथ रहती थीं.

    10. नया जेट विमान खरीदेगी मोहन सरकार…MP कैबिनेट की बैठक में लिए गए बड़े फैसले

    मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के बेड़े में नया जेट विमान (new jet aircraft) शामिल होगा. नए जेट विमान खरीदने की मंजूरी मोहन कैबिनेट दे दी है. आज बुधवार को कैबिनेट बैठक (MP Cabinet meeting) में कई अहम फैसले लिये गये. बैठक में लिये गये फैसलों की जानकारी देते हुए नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Urban Development Minister Kailash Vijayvargiya) ने बताया कि हर जिले में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज खुलने वाले हैं. 14 जुलाई को इंदौर आ रहे गृह मंत्री अमित शाह पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का शुभारंभ करेंगे. मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि इंदौर में पौधारोपण का सबसे बड़ा कार्यक्रम चल रहा है. 55 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक 10 लाख पौधे लग चुके हैं. उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को एक साथ 11 लाख पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए 13 जुलाई की शाम 6 बजे से गड्ढे खोदने का काम शुरू होगा.

    Share:

    भारतीय टीम ने तीसरे T20 में जिम्बाब्वे को 23 रनों से हराया, सीरीज में बनाई बढ़त

    Wed Jul 10 , 2024
    नई दिल्ली: पहला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने हरारे में जीत को मानो आदत बना लिया है. दूसरे टी20 में 100 रनों से जीत के बाद अब टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में भी जिम्बाब्वे को हरा दिया (Defeated Zimbabwe in the third T20). हरारे में खेले गए मुकाबले में टीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved