1. जेपी नड्डा ने राजस्थान के भाजपा विधायकों से चर्चा, सीएम फेस को लेकर जानी राय
राजस्थान (Rajasthan)में 16वीं विधानसभा (Assembly)के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने 115 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत (majority)हासिल किया। हालांकि, चुनावी नतीजे (election results)आने के हफ्ते भर बाद भी भगवा दल अपने मुख्यमंत्री के नाम का चुनाव नहीं कर पाई है। इस बीच, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उनसे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तैयार रहने और विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेने की अपील की। विधायकों के साथ नड्डा की वर्चुअल मीटिंग ऐसे वक्त हुई जब पार्टी आलाकमान की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधायकों से मुलाकात करने वाले हैं। इसमें उनसे इस बारे में राय ली जाएगी कि मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए। भाजपा ने प्रत्येक राज्य के लिए पर्यवेक्षकों की टीम बनाई है, जिसका नेतृत्व राजस्थान के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और छत्तीसगढ़ के लिए आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा करने वाले हैं। तीनों राज्यों में विधायक दल की मीटिंग के लिए समय तय कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में रविवार शाम, मध्य प्रदेश में सोमवार और राजस्थान में मंगलवार को बैठकें होनी हैं। अधिकतर विधायक शनिवार को ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गए। पार्टी नेताओं ने बताया कि शाम को नड्डा ने विधायकों से बातचीत की। इसमें उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों के महत्व के बारे में उन्हें बताया।
2. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन होगा भारत का कप्तान? जय शाह ने दिया बड़ा अपडेट
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की अगुवाई में भारतीय टीम (Indian team)ने वर्ल्ड कप 2023 में लाजवाब (excellent)प्रदर्शन करते हुए फाइनल (Final)में जगह बनाई थी। भारत खिताबी मुकाबले से पहले एक भी मैच नहीं हारा था, मगर एक खराब दिन की वजह से टीम इंडिया चैंपियन बनने से चूक गई थी। पूरे टूर्नामेंट के दौरान रोहित की कप्तानी की जमकर तारीफ हुई थी। बीसीसीआई ने पिछले दिनों वर्ल्ड कप फाइनल की हार की समीक्षा की और आगे की योजनाओं पर विचार किया। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा? रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही कोई T20I मैच नहीं खेला है। वहीं हार्दिक पांड्या चोट के चलते बाहर चल रहे हैं। ऐसे में फिलहाल टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव ने संभाली हुई है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने डब्ल्यूपीएल ऑक्शन के दौरान भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के कप्तान को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शनिवार को मुंबई में डब्ल्यूपीएल नीलामी के मौके पर कहा ‘वर्ल्ड कप जून में शुरू हो रहा है, उससे पहले हमारे पास आईपीएल और अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज (जनवरी में) है। हम एक अच्छा निर्णय लेंगे।’
3. Russia: पुतिन से मिले ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, आपसी सहयोग को बताया महत्वपूर्ण
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Iran’s President Ebrahim Raisi) ने मॉस्को (Moscow) में रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन (Russian counterpart Vladimir Putin) के साथ बैठक की। इस दौरान राईसी ने ईरान और रूस के बीच बढ़ते संबंधों पर संतोष व्यक्त किया और ईरान की पड़ोस नीति के अनुरूप रूस के साथ सहयोग को महत्वपूर्ण बताया। रईसी ने इस मुलाकात को 7 दिसंबर को दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंधों पर संतोष व्यक्त करते हुए इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान (Islamic Republic of Iran) की पड़ोस नीति के अनुरूप रूस के साथ सहयोग को महत्वपूर्ण बताया। ऊर्जा, कृषि और ज्ञान-आधारित कंपनियों में ईरान और रूस के बीच सहयोग पर जोर देते हुए, इब्राहिम रईसी ने दोनों देशों के हितों के अनुरूप सहयोग के विकास में और अधिक प्रभावी उपाय करने के लिए अच्छे आधार के बारे में बात की। पुतिन ने ईरान के व्यापार मेलों में रूसी व्यापारियों के प्रभावशाली स्वागत पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ईरानी राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, पिछले साल 5 अरब अमेरिकी डॉलर के कारोबार के साथ दोनों देशों के बीच व्यापार में 20 प्रतिशत की वृद्धि ईरान और रूस के अपने द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय खोलने के दृढ़ संकल्प को इंगित करती है।
4. MP में कमलनाथ के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, तैयारियां शुरू
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में भले ही अभी मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री चुनने (elect Chief Minister of Madhya Pradesh) की रस्साकसी चल रही हो लेकिन कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024 ) की तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली में एमपी में चुनाव में हार पर चर्चा के लिए बुलाई केंद्रीय नेताओं की बैठक में यह भी तय हो गया कि कमलनाथ (Kamal Nath) के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा. मध्य प्रदेश की 29 सीटों (Mission 29) पर जीत की जिम्मेदारी कमलनाथ के कंधों पर डाल दी गई है. इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल (Former leader of opposition Ajay Singh Rahul) ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जैसे परिणाम विधानसभा चुनाव में आए हैं,उसके बाद तो यही कहा जा सकता है कि विपक्ष को लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिये। बताया कि रहा है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार पर शुक्रवार (8 दिसम्बर) को दिल्ली में कांग्रेस की एक बड़ी समीक्षा बैठक रखी गई थी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और शीर्ष नेता राहुल गांधी ने कमलनाथ के साथ मध्यप्रदेश के प्रभारी नेताओं के साथ चर्चा की.
5. NIA का बड़ा खुलासा, महाराष्ट्र में गांव को ‘सीरिया’ बना रहे थे आतंकी, 15 गिरफ्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में ISIS आतंकियों की खौफनाक साजिश का खुलासा किया है। भारत की धरती पर ही रहकर आईएसआईएस (ISIS) के आतंकी बड़ी साजिश रच रहे थे। हालांकि उससे पहले ही एआईए (AIA) ने देशभर में 44 जगहों पर छापेमारी करके कम से कम 15 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। इन आतंकियों के ठिकानों पर मिले सबूतों के आधार पर एनआईए ने उनके खतरनाक इरादे बताए हैं। आईएसआईएस के आतंकियों ने महाराष्ट्र के एक गांव को ‘आजाद’ घोषित कर दिया था और वे वहीं से पूरे देश में दहशत फैलाने की साजिश रच रहे थे। जानकारी के मुताबिक एनआईए की रेड के दौरान खतरनाक हथियार, दस्तावेज, स्मार्टफोन, डिजिटल डिवाइस और नकदी बरामद हुई है। आतंकी मुंबई और कई बड़े शहरों में आतंकी हमले की साजिश कर रहे थे। बताया गया कि साकिब नाचन इस टेरर मॉड्यूल का सरगना था। उसे मुंबई बम धमाके के मामले में पहले भी 10 साल की सजा हो चुकी है। एनआईए के अधिकारियों के मुताबिक एक आईएसआईएस मॉड्यूल के लीडर को गिरफ्तार किया गया है जो कि बयाथ चलाता था। यानी वह नए आतंकियों की भर्ती का काम देखता था।
6. विधायकों की मीटिंग से पहले शिवराज ने X पर लिखा ‘सभी को राम-राम’ CM बनेंगे या हटेंगे सस्पेंस
नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों (BJP MLA) की महत्वपूर्ण बैठक से दो दिन पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को एक्स पर संदेश ‘सभी को राम राम’ पोस्ट किया। बता दें कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री अब कौन बनेगा? तीन दिसंबर के बाद से ही यह सवाल राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले हर एक शख्स के मन में बार-बार उठ रहा है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यहां बगैर किसी सीएम फेस के शानदार जीत दर्ज की है। सीएम पद के प्रबल दावेदारों को लेकर प्रधानमंत्री के आवास पर बैठक भी हुई थी। अब सोमवार को एमपी में भाजपा के विधायक दल की बैठक होनी है। ऐसा माना जा रहा है कि इस मीटिंग में सीएम का नाम फाइनल हो जाएगा। लेकिन इस बैठक से पहले शिवराज सिंह चौहान ने कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया कि सियासी पारा हाई हो गया है। सीएम शिवराज के उस एक पोस्ट के अब कई मायने निकाले जा रहे हैं।सूत्रों के हवाले से यह बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा किसी नए चेहरे को सीएम बना सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि सीएम पद का फैसला आगामी लोकसभा चुनाव को देखकर लिया जाएगा। इन अटकलबाजियों के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने X पर एक तस्वीर शेयर की है। उस तस्वीर में वो हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। फोटो के कैप्शन में ‘मामा’ ने लिखा है कि ‘सभी को राम-राम…’
7. Mp: नरोत्तम समेत 12 मंत्रियों की हार पचा नहीं पा रही भाजपा, अब करेगी समीक्षा
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने अपने मंत्रियों की हार को बेहद गंभीरता से लिया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) समेत 12 मंत्रियों को विधान सभा चुनाव में हार (Defeat in assembly elections) का मुंह देखना पड़ा है। पार्टी अपने इन दिग्गज मंत्रियों की हार को पचा नहीं पा रही है। ऐसे में पार्टी अब इस हार की समीक्षा हर पहलू पर करेगी। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (State President VD Sharma) ने कहा है कि मंत्रियों का हारना हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। हम इसकी समीक्षा करेंगे। हम देखेंगे कि भाजपा के पक्ष की इस लहर के बीच भी ये मंत्री कैसे हार गए। हारने वाले मंत्रियों में नरोत्तम मिश्रा के अलावा गौरीशंकर बिसेन, राजवर्धन दत्तीगंव, महेंद्र सिंह सिसोदिया, राहुल लोधी, कमल पटेल, प्रेम पटेल, अरविंद भदौरिया, भारत सिंह कुशवाहा, सुरेश धाकड़, रामखिलावन पटेल और रामकिशोर कावरे का नाम शामिल है। ये सभी मंत्री भाजपा के जबरदस्त परफोरमेंश के बीच भी परफॉर्म नहीं कर पाए। इनमें से कई मंत्री 20 हजार से अधिक मतों से पराजित हुए हैं। जबकि कुछ एक हजार के मामूली अंतर से।
8. छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे विष्णु देव साय, BJP विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai ) छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री (new Chief Minister of Chhattisgarh) होंगे. बीजेपी विधायक दल (BJP Legislative Party) की रविवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. पहले से ही यह अनुमान जताया जा रहा था कि अगर भाजपा 2003 से 2018 तक तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके रमन सिंह (Raman Singh) को नहीं चुनती है तो वह किसी ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) या आदिवासी समुदाय से ही मुख्यमंत्री को चुनेगी और हुआ भी ऐसा ही. राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर अनिश्चितता को खत्म करते हुए भाजपा के नवनिर्वाचित 54 विधायकों (BJP’s newly elected 54 MLAs) की अहम बैठक में विष्णु देव साय के नाम पर मुहर लगा दी गई। आदिवासी समुदाय से आने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय के अलावा विधायक चुने जाने के बाद केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने वाली रेणुका सिंह, राज्य के पूर्व मंत्री रामविचार नेताम और लता उसेंडी तथा विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद सांसद पद से इस्तीफा देने वाली गोमती साय दावेदारों में शामिल थे।
9. गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे दबोचा
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है. सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले कुलदीप खिचड़ (Kuldeep Khichad) को राजस्थान के बीकानेर (Bikaner of Rajasthan) से पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. वो हरियाणा के सदलपुर (Sadalpur, Haryana) का रहने वाला है. रोहित गोदारा (Rohit Godara) की आईडी बनाकर उसने हत्या की जिम्मेदारी ली थी. ये काम उसने दुबई में बैठे गोदारा के निर्देश पर ही किया था. हालांकि, कुछ देर बाद पोस्ट डिलीट कर दी थी. गिरफ्तारी के बाद बीकानेर पुलिस ने कुलदीप को जयपुर पुलिस को सौंप दिया (handed over to Jaipur police) है. इससे पहले गोगामेड़ी के हत्यारों को पुलिस ने चंडीगढ़ के एक होटल से गिरफ्तार किया था. शूटरों के पकड़े जाने के बाद पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. पूछताछ में शूटर नितिन और रोहित ने बताया कि उन्हें गोगामेड़ी की हत्या के पहले 50-50 हजार रुपए मिले थे. पकड़े जाने से पहले उनका प्लान चंडीगढ़ से गोवा भाग जाने का था. उन्होंने चंडीगढ़ में भी फर्जी आईडी कार्ड के सहारे होटल में कमरा लिया था. हत्यारों ने चंडीगढ़ में जयवीर, देवेंद्र और सुखवीर के नाम से होटल में कमरा बुक किया था. तीनों ने होटल कर्मियों को बताया था कि वह मनाली से आ रहे हैं और फिर हरियाणा जाएंगे. शनिवार शाम 7:40 बजे वो होटल पहुंचे.
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान (Chief Minister in Chhattisgarh) के साथ ही ये भी तय हो गया है कि सूबे में 2 डिप्टी सीएम (2 deputy CMs) होंगे. विधायक दल की बैठक (legislative party meeting) के बाद फैसला हुआ कि सीएम पद की जिम्मेदारी जहां विष्णुदेव साय (Vishnudev sai) संभालेंगे. जबकि डिप्टी सीएम पद की कमान अरुण साव और विजय शर्मा (Arun Sau and Vijay Sharma) संभालेंगे. जबकि पूर्व सीएम रमन सिंह स्पीकर होंगे (Former CM Raman Singh will be the speaker). विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए चल रही अटकलों पर रविवार को विराम लग गया. बीजेपी विधायक दल ने आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता चुन लिया और वह अब राज्य के अगले आदिवासी सीएम होंगे. छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद विष्णुदेव साय ने राज्य की जनता और केंद्रीय नेतृत्व को आभार जताते हुए कहा कि सीएम बनने के बाद पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करना उनका पहला काम होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved