1. मुलायम सिंह यादव का निधन, 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Former Uttar Pradesh Chief Minister and SP Patron Mulayam Singh Yadav) का निधन हो गया है। वह 81 साल के थे। मुलायम सिंह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital, Gurugram) में वह वेंटिलेटर पर थे। रविवार से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं से जुड़कर काम करने वाले राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं में भी शोक की लहर छा गई। मुलायम सिंह यादव के निधन पर उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former Chief Minis ter Akhilesh Yadav) भावुक हो गए, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मेरे पिताजी और सबके नेताजी नहीं रहे। 55 साल से अधिक समय तक राजनीति में सक्रिय रहे मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई में हुआ था, उन्होंने राजनीति शास्त्र में एमए की पढ़ाई की थी। वह 1967 में पहली बार यूपी के जसवंत नगर से विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे और फिर उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, वह आठ बार विधायक निर्वाचित हुए तो वहीं सात बार निर्वाचित होकर लोकसभा सांसद बने। 1996 में उन्हें यूनाइटेड फ्रंट गठबंधन की सरकार में रक्षा मंत्री बनने का भी अवसर मिला।
बारिश (rain) का कहर रविवार को कई जगहों पर देखने को मिला है. दिल्ली (Delhi) में जहां एक इमारत (building) गिर गई, हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं गुरुग्राम (Gurugram) में एक तालाब में छह बच्चों की डूबने से मौत (Death) हो गई. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मकान व आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Ghaziabad), लखनऊ (Lucknow), कानपुर (Kanpur) सहित कई जिलों में एक से 12वीं तक के स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली के लाहौरी गेट के फराश खाना इलाके में एक इमारत जमींदोज हो गई. हादसे की सूचना पर दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थी. सेंट्रल जिले की डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि ये दो मंजिला इमारत थी और जर्जर हालत में थी. कई लोग घायल हो गए. 10 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 4 साल की बच्ची की मौत हो गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एनडीआरएफ की 5 टीमें मौके पर मौजूद हैं.
3.मुलायम सिंह यादव का कल 3 बजे सैफई में होगा अंतिम संस्कार
समाजवादी पार्टी संस्थापक (Samajwadi Party Founder) और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में आखिरी सांस ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अनेक नेताओं ने यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है. रामगोपाल यादव ने बताया कि माननीय नेता जी हमारे बीच नहीं रहे. उनका पार्थिव शरीर मेदांता अस्पताल से यमुना एक्सप्रेसवे और आगरा लखनऊ इक्स्प्रेसवे से होकर करहल कट से सैफई के लिए जाएगा. उनका अंतिम संस्कार कल 11 अक्तूबर को अपरान्ह 3 (तीन) बजे सैफई में होगा. अंतिम दर्शन के लिए आज माननीय नेता जी का शव उनके सैफई आवास पर रखा जाएगा और मंगलवार को सैफई पंडाल में. सपा के आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में सपा अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव के हवाले से इसकी जानकारी दी गई. अखिलेश ने ट्वीट में कहा कि मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे. मुलायम सिंह यादव अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें दो अक्टूबर को निम्न रक्तचाप और ऑक्सीजन की कमी की शिकायत पर अस्पताल के आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था और तब से वह जीवन रक्षक दवाओं पर थे.
4. पाकिस्तान के गृहमंत्री के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट, जानें क्या है मामला
पाकिस्तान (Pakistan) की एक अदालत ने भ्रष्टाचार (Corruption) के एक मामले में बार-बार तलब किये जाने के बाद भी पेश नहीं होने पर गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह (Home Minister Rana Sanaullah) के खिलाफ शनिवार को गैर जमानती वारंट जारी किया. रावलपिंडी में वरिष्ठ दीवानी न्यायाधीश गुलाम अकबर की अदालत ने यह आदेश जारी किया. अदालत ने महसूस किया कि मामले की जांच के लिए उनकी गिरफ्तारी जरूरी है. इस मामले का संबंध पंजाब के चकवाल जिले के कल्लर कहार इलाके में उन्हें दो संपत्तियां रिश्वत के रूप में दिये जाने से है. आदेश में कहा गया है कि सनाउल्लाह प्राथमिकी में नामजद किये गये हैं और इस मामले में उनकी गिरफ्तारी जरूरी है, इसलिए आरोपी के विरूद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया जाए. अदालती आदेश के मुताबिक जांच अधिकारी की दलीलें वास्तविक हैं, इसलिए न्याय के हित में उसे स्वीकार किया जाता है और आरोपी राणा सनाउल्लाह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जाता है.
5. अमेरिका के GPS के मुकाबले रूस ने अपना नेविगेशन सिस्टम किया लांच
अमेरिका (America) के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) को टक्कर देने के लिए रूस ने अपना नेविगेशन सिस्टम लांच (navigation system launch) किया है. रूस की इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि रोसकॉस्मोस स्पेस एजेंसी ने सोमवार को उत्तरी कॉस्मोड्रोम से ग्लोनास-के नेविगेशन सिस्टम ले जाने वाला अपना सोयुज-2.1 बी रॉकेट लॉन्च किया. एजेंसी ने मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा, ‘अंतरिक्ष दल ने नेविगेशन ग्लोनास-के प्रणाली के साथ सोयुज-2.1 बी मध्यम श्रेणी के प्रक्षेपण यान को सफलतापूर्वक लॉन्च कर लिया है.’ मास्को से लगभग 800 किमी (500 मील) उत्तर में स्थित प्लासेत्स्क कोस्मोड्रोम से सोयुज रॉकेट की मदद से ग्लोनास-के नेविगेशन सिस्टम को अंतरिक्ष में छोड़ा गया था. ‘ग्लोनास-के’ रूसी ग्लोनास रेडियो-आधारित उपग्रह नेविगेशन प्रणाली के एक भाग के रूप में एक नेविगेशन उपग्रह है. रूस ने पिछले दो दशकों में ग्लोनास सिस्टम को विकसित करने पर अरबों डॉलर खर्च किए हैं, जिसे यूएस ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) के संभावित प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जाता है.
6. लालू यादव फिर से चुने गए RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष, 2024 के लिए तेजस्वी ने गढ़ा नारा
लालू प्रसाद (Lalu Prasad) को एक बार फिर से आरजेडी का राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of RJD) चुन लिया गया है. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम (Delhi’s Talkatora Stadium) में चल रहे अधिवेशन में आरजेडी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी ने इस बात का ऐलान किया. अधिवेशन में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को पार्टी में सभी महत्त्वपूर्ण फैसले लेने का अधिकार दे दिया गया. फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद लालू ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि हमने नीतीश कुमार को राय दिया कि नेताजी के सम्मान में राजकीय शोक घोषित किया जाए और आज राजकीय शोक घोषित हो गया है बिहार में. लालू ने कहा कि बीजेपी के राज में लगता है इमरजेंसी लगा है, तानाशाही हावी हो गई है. लालू ने कहा कि आज देश के संविधान को ध्वस्त किया जा रहा है. अलग-अलग राज्यों में भी हम लोग सरकार बनाएंगे और केंद्र सरकार को उखाड़ कर फेंकेंगे. लालू ने कहा कि कुछ लोग झूठ बोलकर ही सत्ता में आए हैं. जब-जब हमलोग एक होते हैं सीबीआई का छापा पड़ने लगता है लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. लालू ने कहा कि हम स्वास्थ्य ठीक कराने सिंगापुर जा रहे हैं लेकिन तेजस्वी यादव नेता जी को श्रद्धांजलि देने सैफई जाएंगे.
7. गौतम अडानी का नया दांव, 5000 करोड़ में अब इस सीमेंट कंपनी का करेंगे सौदा
गौतम अडानी (gautam adani) कर्ज में डूबे जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (Jaiprakash Power Ventures Limited) का सीमेंट यूनिट खरीदने का सौदा जल्द ही करने जा रहे हैं, इसको लेकर अभी बातचीत चल रही है. इस मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि पोर्ट-टू-पावर समूह सीमेंट (Port-to-Power Group Cement) पीसने वाली इकाई और अन्य छोटी संपत्तियों के लिए लगभग करीब 5 हजार करोड़ रुपए में सौदा कर सकते हैं, इसके साथ ही बताया कि हाल ही में एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति द्वारा अधिग्रहित सीमेंट इकाइयों में से एक को अधिग्रहण किया जाएगा. बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में एक घोषणा होने की उम्मीद थी. लोगों ने कहा कि चर्चा आगे बढ़ रही है, फिर भी उन्हें देरी हो सकती है. यह सौदा सीमेंट क्षेत्र में अडानी समूह के अचानक प्रभुत्व को मजबूत करने में मदद करेगा, जो मई में स्विट्जरलैंड की होल्सिम लिमिटेड से अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड को खरीदने के बाद शुरू हुआ, जो एक स्थापित उत्पादन क्षमता सालाना 67.5 मिलियन टन के साथ लगभग रातोंरात भारत का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट निर्माता बन गया.
8. साजिद खान को Bigg Boss 16 से हटाओ, स्वाति मालीवाल की अनुराग ठाकुर से मांग
साजिद खान (Sajid Khan) इन दिनों हर हेडलाइन की सुर्खियों में बने हुए हैं. उनपर 10 महिलाओं ने यौन सोशण का आरोप लगाया है. बिग बॉस 16 में एंट्री लेने के बाद शो के मेकर्स समेत साजिद को लेकर लोग सोशल मीडिया अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. इंडस्ट्री के कई सितारों के बाद अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal, chairperson of Delhi Commission for Women) ने भी साजिद की एंट्री को लेकर सवाल उठाए हैं. इस सिलसिले में स्वाति ने भाजपा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से डायरेक्टर को शो से हटाने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि साजिद खान के खिलाफ की गई सभी कम्प्लेंट उनकी घिनौनी मानसिकता दिखाती है. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि “साजिद खान के ख़िलाफ़ 10 महिलाओं ने #MeToo मूव्मेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे। ये सभी कम्प्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है। अब ऐसे आदमी को Bigg Boss में जगह दी गयी है जो कि पूरी तरह ग़लत है। मैंने @ianuragthakur जी को पत्र लिखा है की साजिद खान को इस शो से हटवाएँ!”
9. करण जौहर ने कर दिया अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट, जानें क्या थी वजह
करण जौहर (Karan Johar) ऐसे फिल्ममेकर हैं जिन्हें काफी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। बॉलीवुड (Bollywood) में कोई भी मुद्दा होता है तो करण का नाम जरूर आता रहता है। कई बार खुद करण भी इस बारे में कह चुके हैं। अब इतनी नेगेटिविटी (negativity) से परेशान होकर करण ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट (delete twitter account) कर दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी। करण जौहर ने ट्वीट किया, पॉजिटिव एनर्सी के लिए स्पेस बना रहा हूं और ये इसके लिए एक स्टेप है। गुड बाय ट्विटर। इस ट्वीट के बाद करण ने ट्वीट डिलीट कर दिया। करण के इस ट्वीट के बाद वह ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस ट्वीट कर रहे हैं कि आपको अपने लिए थोड़ा ब्रेक लेना चाहिए। तो कोई कमेंट कर रहा है कि मेंटल हेल्थ जरूरी है तो ये ब्रेक जरूरी है। वहीं कुछ करण को ट्रोल भी कर रहे हैं।
10. चुनाव आयोग ने उद्धव गुट को दिया नया चुनाव चिन्ह
महाराष्ट्र की सियासत (Maharashtra politics) में चुनावी चिन्ह को लेकर चल रही जंग के बीच चुनाव आयोग ने उद्धव गुट (Uddhav faction) को अंधेरी पूर्व सीट पर विधानसभा उपचुनाव (assembly by-election) के लिए मशाल का निशान (torch mark) दिया है। आयोग ने कहा कि कोई भी धार्मिक निशान चुनाव के लिए नहीं दिया जा सकता है। बता दें कि उद्धव गुट ने मशाल, त्रिशूल और उगता हुआ सूरज का विकल्प चुनाव आयोग के सामने रखा था। वहीं शिंदे गुट (Shinde faction) ने गदा, उगता हुआ सूरज और त्रिशूल का विकल्प दिया था जिन्हें खारिज कर दिया गया है। उद्धव गुट को चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम ‘शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)’ दिया है। वहीं ईसी ने शिंदे गुट के निशान के तीन विकल्पों को खारिज कर दिया है। हालांकि उपचुनाव के लिए शिंदे गुट की पार्टी का नाम ‘बालासाहेबांची शिवसेना’ होगा। चुनाव आयोग ने कहा है कि पार्टी के नाम को लेकर शिंदे गुट का जो पहली प्राथमिकता थी वही विरोधी गुट ने भी पहली प्राथमिकता में रखी थी। ऐसे में दोनों ही गुटों को वह नाम नहीं दिया जा रहा है। उद्धव ठाकरे गुट के नेता भास्कर जाधव ने कहा कि हमें बड़ी जीत हासिल हुई है। उद्धव ठाकरे ने पार्टी का नाम ‘शिवसेना, उद्धव बालासाहेब ठाकरे’ दिया है जो कि हमारी जीत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved