1. पड़ोसी प्रथम के साथ इस बार नई समुद्री नीति पर भी नजर, पीएम मोदी ने दुनिया को दिया बड़ा संदेश
अपने तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में सात अहम देशों के शासनाध्यक्षों (Heads of Government) को विशेष मेहमान (Special Guests) के तौर पर आमंत्रित कर पीएम (PM) का पद ग्रहण करने से पहले ही नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कूटनीतिक मोर्चे पर दुनिया (world) को बड़ा संदेश (message) दिया है। संदेश यह है कि नई सरकार पहले की तरह विदेशी मोर्चे (Foreign fronts) पर पड़ोसी पहले (Neighbourhood First) की नीति जारी रखने के साथ इस बार नई समुद्र नीति अपनाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका, मालदीव, बांग्लादेश, मॉरीशस, सेशल्स, नेपाल और भूटान को बुलाया गया था। इनमें से पांच हिंद महासागर क्षेत्र के देश हैं, तो नेपाल और भूटान अहम पड़ोसी। पीएम मोदी हर कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह के जरिये कूटनीतिक संदेश देते रहे हैं। पहले कार्यकाल में पड़ोसी पहले की नीति पर आगे बढ़ने का संदेश देने के लिए सार्क देशों को आमंत्रित किया था। दूसरे कार्यकाल में पाकिस्तान, चीन के इतर सभी पड़ोसी देशों के अतिरिक्त थाईलैंड और किर्गिस्तान को आमंत्रित किया था। इस बार जिन देशों को आमंत्रित किया गया था, उसके बेहद खास कूटनीतिक निहितार्थ हैं।
2. Modi 3.0 : कर्त्तव्य पथ पर मोदी, उछाल’पथ’ पर शेयर मार्केट, Sensex पहली बार 77000 के पार
देश (India) में एनडीए की सरकार (NDA Govt) आ चुकी है और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लगाातर तीसरी प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. मोदी 3.0 को सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) ने भी सलाम किया है और इतिहास (History) रच दिया. दरअसल, सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 323.64 अंक की जोरदार तेजी के साथ पहली बार 77,000 के स्तर के पार निकल गया. ये 77,017 के लेवल पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स (Nifty) ने भी बाजार खुलने के साथ ही 105 अंकों की छलांग लगा दी. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ था. BSE Sensex 1618.85 अंक या 2.16 फीसदी की तेजी के साथ 76,693.41 के स्तर पर क्लोज हुआ था.
3. ओडिशा से कौन होगा भाजपा का सीएम? 12 जून को शपथ समारोह; PM नरेंद्र मोदी निकालेंगे रोड शो
ओडिशा में भाजपा(BJP in Odisha) की पहली सरकार के गठन(Formation of government) का इंतजार अब बढ़ गया है। पहले राज्य में सीएम की शपथ(oath of CM) 10 जून को होने वाली थी, जिसका आयोजन(events) अब 12 तारीख को होगा। भाजपा नेताओं को कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार और मंगलवार को व्यस्त रहेंगे। इसके चलते अब बुधवार को शपथग्रहण समारोह करने का फैसला हुआ है। भाजपा के ओडिशा प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर ने कहा कि भुवनेश्वर के जनता मैदान में शपथग्रहण समारोह होना है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से पहले पीएम मोदी भुवनेश्वर में एक रोडशो भी करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य जनता को भाजपा को बहुमत देने के लिए धन्यवाद देना है। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के सीएम पद की शपथ में भी हिस्सा लेंगे। यह आयोजन भी बुधवार को ही है और उसके बाद ही पीएम मोदी भुवनेश्वर जाएंगे। इस शपथ समारोह से पीएम मोदी का भुवनेश्वर के जयदेव विहार स्क्वेयर से रोड शो निकलेगा, जो जनता मैदान पर समाप्त होगा। फिर यहीं पर शपथ समारोह होना है। एक महीने से भी कम के अंतराल में पीएम नरेंद्र मोदी का यह दूसरा रोड शो होगा। बता दें कि इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने भुवनेश्वर में रोडशो निकाला था।
4. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही मोदी ने लिया पहला फैसला, किसानों को कर दिया खुश
नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद की शपथ लेने के बाद ही तुरंत एक्शन (Action) में आ गए हैं. सोमवार सुबह प्रधानमंत्री कार्यालय (Office) पहुंचकर अपना कार्यभार संभाला और अपना पहले आदेश जारी किया. उन्होंने जिस पहली फाइल पर साइन किया वह किसानों (Farmers) को खुश करने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सबसे पहले किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त को मंजूरी दी. इससे 9 करोड़ से अधिक किसानों को फायदा होगा और करीब 20000 करोड रुपए बांटे जाएंगे. इस फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालते ही सबसे पहली फाइल किसान कल्याण से जुड़ी हो. हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं.’
5. जेपी नड्डा बने मोदी सरकार में मंत्री अब कौन बनेगा बीजेपी का अध्यक्ष?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में तीसरी बार देश में सरकार बन गई है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेकर मोदी सरकार का हिस्सा बन गए हैं. मोदी सरकार की नई मंत्रिपरिषद के गठन के साथ ही बीजेपी संगठन में बदलाव की नींव भी रख दी गई है. जेपी नड्डा के मंत्रिमंडल में शामिल होने के साथ ही अब बीजेपी को नए अध्यक्ष की तलाश करनी होगी. ऐसे में सवाल उठता है कि बीजेपी की कमान अब किसे मिलेगी और कौन पार्टी का चेहरा होगा? 2014 में राजनाथ सिंह बीजेपी अध्यक्ष थे और लोकसभा चुनाव में जीत के बाद वो केंद्र में मंत्री बन गए थे. इसके बाद बीजेपी संगठन में बदलाव हुआ था और अमित शाह को पार्टी की कमान सौंपी गई थी. अमित शाह के बीजेपी अध्यक्ष रहते हुए 2019 में लोकसभा चुनाव हुए थे. जीत के बाद अमित शाह मोदी कैबिनेट का हिस्सा बन गए थे, जिसके चलते बीजेपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. अमित शाह के बाद बीजेपी की कमान जेपी नड्डा ने संभाली. नड्डा के बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल जनवरी 2023 में पूरा हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनावों को देखते हुए जून 2024 तक बढ़ा दिया गया था.
6. बांग्लादेश की PM शेख हसीना से मिलीं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका भी रहे मौजूद
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi, President of the Congress Parliamentary Party) ने आज सोमवार (10 जून) को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ नई दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. इस बात की जानकारी कांग्रेस ने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी. शेख हसीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार (08 जून) को दिल्ली पहुंचीं. इसके बाद उन्होंने बीते दिन रविवार (09 जून) को राष्ट्रपति प्रांगण में पीएम मोदी की शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे सहित भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया.
7. ‘फैलाई गईं फर्जी खबरें, मंत्रिपरिषद से नहीं दे रहा इस्तीफा’, केरल सांसद सुरेश गोपी ने किया साफ
केरल में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party in Kerala) के इकलौते सांसद हैं सुरेश गोपी। सुरेश गोपी दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार हैं। 9 जून को उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंत्री पद की शपथ ली। इस बीच एक अफवाह उड़ने लगी। ऐसा कहा जाने लगा कि सुरेश गोपी अपने पद से इस्तीफा देना चाहते हैं क्योंकि उनके पास कई फिल्मों के प्रोजेक्टस हैं और वो मंत्री पद से इस्तीफा देकर फिल्मों में काम करना चाहते हैं। लेकिन इस खबर पर अब खुद सुरेश गोपी ने सफाई दी है। दरअसल सुरेश गोपी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट को शेयर किया है। अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर सुरेश गोपी ने लिखा, “कुछ मीडिया प्लैटफॉर्म पर गलत खबरें फैलाई जा रही हैं कि मैं मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। यह सरासर गलत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं।” बता दें कि रविवार के सुरेश गोपी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री पद की शपथ ली थी। लेकिन इसके बाद सुरेश गोपी ने इक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया। इसी दौरान बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे मंत्री पद की जरूरत नहीं है। गोपी ने आगे कहा कि वह जल्द ही मंत्री पद से मुक्त हो जाएंगे।
8. PM शहबाज शरीफ ने खाई कसम, आतंकवाद को खत्म करके ही लेंगे दम
जो देश दुनियाभर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए बदनाम हो वो आतंकवाद के खिलाफ किस तरह की लड़ाई लड़ेगा यह समझना मुश्किल नहीं है। अब जब पाकिस्तान में आतंकी संगठन लगातार सक्रिय हैं और हमला कर रहे हैं तो ऐसे में पाक सरकार परेशान हो उठी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने मुल्क से ‘आतंकवाद को खत्म’ करने का संकल्प लिया है। शहबाज शरीफ का यह संकल्प कब और कैसे पूरा होगा होगा यह तो समय के साथ ही पता चलेगा। फिलहाल, ऐसा लगता नहीं है कि पाकिस्तान के पास आतंकवाद से लड़ने की कोई कारगर नीति है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने यह संकल्प शरीफ ने तब लिया है जब एक दिन पहले अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए आतंकवादी हमले में एक कैप्टन समेत सात सैनिकों की मौत हो गई थी। रविवार को लक्की मरवत जिले के सरबंद पोस्ट, कच्ची कमर की ओर जा रहे सुरक्षाकर्मियों के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया था।
मोदी सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक (First cabinet meeting of Modi Government 3.0) के दौरान आवास योजना से जुड़ा बड़ा एलान (Big announcement related to housing scheme) किया गया है। पीएम आवास योजना (PM Housing Scheme) के तहत तीन करोड़ घरों के निर्माण को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी (Approval for construction of three crore houses) है। योजना के तहत बने सभी घरों में एलपीजी और बिजली कनेक्शन होंगे। इन घरों का निर्माण ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में होगा। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आज की बैठक में पीएम आवास के तहत घरों के निर्माण के लिए तीन करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण और शहरी परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इससे पात्र परिवारों की संख्या में वृद्धि से उत्पन्न आवास की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। भारत सरकार 2015-16 से प्रधान मंत्री आवास योजना लागू कर रही है ताकि बुनियादी सुविधाओं के साथ घरों के निर्माण के लिए पात्र ग्रामीण और शहरी परिवारों को सहायता प्रदान की जा सके। पीएमएवाई के तहत, पिछले 10 वर्षों में आवास योजनाओं के तहत पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ घर पूरे किए गए हैं।
10. शिवराज बने कृषि मंत्री, हो गया मोदी सरकार के विभागों का बंटवारा, देखें लिस्ट
आज मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक (Modi government’s first cabinet meeting) हुई। शपथग्रहण के 23:30 घंटे बाद मोदी सरकार के विभागों का बंटवारा (Division of departments of Modi government) हो गया है। नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बनी एनडीए सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कई मंत्रियों के विभागों को दोहराया गया है। मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल कुल कैबिनेट मंत्रियों में 25 बीजेपी के हैं और 5 मंत्री पद सहयोगी पार्टियों को दिए गए हैं। शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है। नितिन गडकरी को फिर से सड़क परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। विदेश मंत्रालय एस जयशंकर के पास ही रहेगा। गृह मंत्रालय की कमान अमित शाह के हाथों में ही होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved