• img-fluid

    10 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

  • August 10, 2022

    1. आगरा : ताजमहल में टूटा नियम, परिसर में नमाज पढ़ते पकड़े गए तीन युवक

    ताजमहल (Taj Mahal) पर आए दिन कोई न कोई नियम टूटता रहता है। इसके साथ ही विवाद भी पीछा नहीं छोड़ते हैं। मंगलवार को ही ताज के गार्डन (Garden) में केरल के तीन युवकों (youths) को नमाज (Namaz) अदा करते हुए पकड़ा गया। तीनों से पूछताछ हुई। जानकारी नहीं होने की बात कहने और माफीनामा के बाद तीनों को छोड़ दिया गया है। नारखी (फिरोजाबाद) क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान ताजमहल का दीदार करने रिवाल्वर लगाकर पहुंच गए। सीआईएसएफ ने उन्हें ताजगंज थाने के सुपुर्द कर दिया। बताया जाता है कि केरल के तीन युवक ताजमहल के गार्डन में पहुंचे थे। इसी दौरान तीनों नमाज अदा करने की तैयारी करने लगे। सीआईएसएफ की नजर उन पर पड़ी तो खलबली मच गई। तत्काल तीनों को पकड़ लिया गया। सीआईएसएफ ने तीनों युवकों को एएसआई के कर्मचारियों के पास भेज दिया।

     

    2. महंगाई बेकाबूः एक साल में खाने-पीने के सामान की कीमतों में जबरदस्त इजाफा

    भारत (Inflation in India) में एक साल में खाने-पीने की कीमतों (food prices) में जबरदस्त इजाफा (tremendous growth) हुआ है। नमक (salt) का भी भाव बढ़ गया है। एक साल पहले चावल (Rice) का भाव 34.86 रुपये किलो था जो अब 37.38 रुपये हो गया है। गेहूं 25 रुपये से 30.61 रुपये जबकि आटा 29.47 से 35 रुपये किलो हो गया है। अरहर की दाल एक साल पहले 104 रुपये किलो थी जो अब 108 रुपये किलो है। उड़द दाल 104 से 107 रुपये किलो, मसूर दाल 88 से 97 रुपये किलो और दूध 48.97 से बढ़कर 52.41 रुपये लीटर हो गया है। आरबीआई के अनुमान के मुताबिक, अभी भी खुदरा महंगाई की दर 6 फीसदी से ऊपर ही रहेगी। केंद्र सरकार ने गेहूं का आटा, मैदा और सूजी के निर्यात पर अब गुणवत्ता प्रमाणपत्र की मंजूरी जरूरी कर दी है। एक अधिसूचना में कहा गया है कि एक्सपोर्ट इंस्पेक्शन काउंसिल (ईआईसी) से यह मंजूरी लेनी होगी। इसके प्रमुख केंद्र मुंबई, चेन्नई, दिल्ली और कोलकाता में हैं। दरअसल, 13 मई को जब गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया था, उसके बाद से आटा, मैदा और सूजी का निर्यात अचानक बढ़ गया था।

     

    3. अमेरिका ने की मदद की घोषणा, यूक्रेन को एक अरब डॉलर के अतिरिक्त रॉकेट-हथियार देगा

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) के प्रशासन ने यूक्रेन को और एक अरब डॉलर की सैन्य सहायता (one billion dollars in military aid) देने की सोमवार को घोषणा की है। यह अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (US Department of Defense) से यूक्रेन के सशस्त्र बलों को प्रत्यक्ष रूप से दी जाने वाली रॉकेट, गोलाबारूद और अन्य हथियारों की सबसे बड़ी आपूर्ति होगी। अमेरिका की ओर से इस मदद की घोषणा ऐसे समय की गई है जब विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई रोकने के लिए रूस अपने सैनिकों और हथियारों को यूक्रेन के दक्षिणी बंदरगाह शहर की ओर बढ़ा रहा है। अमेरिका द्वारा घोषित नई मदद में हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट प्रणाली या एचआईएमएआरएस के लिए अतिरिक्त रॉकेट, हजारों तोप के गोले, मोर्टार प्रणाली आदि हथियार शामिल हैं।

     


     

    4. अगर लड़की सेक्स के लिए कहे तो… मुकेश खन्ना के इस बयान पर मचा बवाल

    टीवी के ‘शक्तिमान’ यानी मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) के एक बयान पर बवाल मच गया है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है. इससे पहले भी उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी थी जिसकी वजह से उन्हें कई बार ट्रोल किया गया. अब एक बार फिर मुकेश खन्ना ने एक वायरल वीडियो में विवादित बयान (controversial statement) दिया है. शक्तिमान अभिनेता को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “कोई भी लड़की किसी लड़के को कहे, ‘मैं तुम्हारे साथ सेक्स करना चाहती हूं’, वो लड़की लड़की नहीं है, वो धंधा कर रही है. क्योंकि इस तरह के निर्लज बातें कोई सभ्य समाज की लड़की (civil society girl) कभी नहीं करेगी. अगर करती है तो वो सभ्य समाज का हिस्सा नहीं है. ये उसका धंधा है आप उसके भागीदार मत बनिए. वो लड़की नहीं है, वह एक सेक्स वर्कर है.

     

    5. कोविशील्ड, कोवैक्सीन लेने वाले को अब लगेगी कॉर्बेवैक्स की बूस्टर डोज, सरकार ने दी मंजूरी

    बायलॉजिक ई कंपनी (Biologic E Company) की कॉर्बेवैक्स बूस्टर डोज (Corbevax Booster Dose) को सरकार ने मंजूरी दे दी है. यह बूस्टर डोज 18 साल से ऊपर के वयस्कों को दी जाएगी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा बायोलाजिकल ई की ओर से विकसित कॉर्बेवैक्स टीके (Developed Corbevax Vaccines) को बतौर एहतियाती खुराक 18 वर्ष से अधिक आयु के उन लोगों के लिए अनुमति दे दी है, जिन्होंने पहली दो खुराक कोविशील्ड या कोवैक्सीन की ली है. यह अनुमति टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह (NTAGI) के कोविड-19 कार्य समूह द्वारा पिछले सप्ताह की गई अनुशंसा पर आधारित है. कॉर्बेवैक्स देश का पहला टीका है जो पहली और दूसरी खुराक के तौर पर दिए गए टीके से अलग बतौर एहतियाती खुराक दिया जाएगा. यानी जिस व्यक्ति ने कोवैक्सीन या कोविशील्ड में से कोई भी टीका लिया है वह कॉर्बेवैक्स की बूस्टर डोज को लगवा सकता है.

     

    6. अनाथ बच्चों के लिए MP में शुरू होगी मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, मिलेंगे प्रतिमाह 5 हजार

    मध्य प्रदेश में शिवराज कैबिनेट की बैठक (Shivraj cabinet meeting in Madhya Pradesh) संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना (Chief Minister Child Ashirwad Scheme) को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया। यह योजना से अनाथ बच्चों (orphans) के लिए सरकार का बड़ा फैसला माना जा रहा है। गृह मंत्री ने बताया कि आश्रम में रहने वाले अनाथ बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद योजना में बाल संस्थाओं को छोड़ने वाले 18 साल के बच्चों को पांच हजार रुपए प्रतिमाह देंगे। नीट, जेईई, क्लैट के लिए पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं 24 साल की उम्र तक इनको पढ़ाई के लिए सरकार से मदद मिलेगी। अधिकतम 18 साल तक दो हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने के साथ ही आयुष्मान योजना से इलाज कराने के प्रावधान किए गए हैं। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में नारी सम्मान कोष बनेगा। मुख्यमंत्री उद्यम शक्ति योजना से 4 फीसदी ब्याज लिया जाता था अब इसे दो प्रतिशत कर दिया जाएगा। इससे स्व सहायता समूहों को फायदा होगा। इसमें महिला वित्त विकास निगम के सुदृणीकरण का प्रावधान किया गया है। साथ ही इसके शक्ति पोर्टल बनाया जाएगा।

     


     

    7. 24 अगस्त को बहुमत साबित करेगी बिहार की महागठबंधन सरकार

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने शपथ लेने के बाद आज तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ कैबिनेट की पहली बैठक की. कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) में 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र (special session of the assembly) बुलाने का फैसला किया गया है. नई सरकार ने 24 और 25 अगस्त को दो दिनों का सत्र आहूत किया है. कैबिनेट की बैठक में विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया गया है. अब राज्यपाल (Governor) को इससे संबंधित जानकारी भेजने की प्रक्रिया है. राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होना है. इस सत्र के दौरान नीतीश कुमार अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगे. मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ जो अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना दी गई है, उस मामले में अब इसी सत्र के दौरान चर्चा होनी है.

     

    8. उदय उमेश ललित को बनाया गया देश का 49वा मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति ने लगाई मुहर

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित (Justice Uday Umesh Lalit) को बुधवार को भारत का 49वां प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) नियुक्त किया. राष्ट्रपति ने उनके नियुक्ति आदेश (appointment order) पर हस्ताक्षर किए. न्यायमूर्ति ललित 27 अगस्त को सीजेआई का पदभार ग्रहण करेंगे. निवर्तमान प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण (Outgoing Chief Justice N. V. Raman) एक दिन पहले 26 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे. कानून मंत्रालय (law ministry) की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘संविधान के अनुच्छेद 124 के उपबंध-दो के प्रावधानों के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश उदय उमेश ललित को भारत का प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करती हैं. उनकी नियुक्ति 27 अगस्त, 2022 से प्रभावी होगी.’’

     


     

    9. आईबी के इनपुट पर गौतम अडानी को मिली जेड प्लस सिक्योरिटी

    एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी (gautam adani) को केंद्र सरकार की ओर से जेड सिक्योरिटी (Z Security) दी गई है। सूत्रों के मुताबिक आईबी के इंटेलिजेंस इनपुट (Intelligence input of IB) के आधार पर अडानी को यह सुरक्षा दी गई है। गौतम अडानी अपनी सुरक्षा पर आने वाले खर्च को खुद वहन करेंगे। जेड सुरक्षा (Jade Security) के तहत कुल 33 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा। गौतम अडानी से पहले रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Chairman Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी को भी जेड सिक्योरिटी दी गई थी। अंबानी की ओर से भी अपनी सुरक्षा पर आने वाले खर्च को वहन किया जाता है और मासिक आधार पर रकम अदा की जाती है। इन्ही शर्तों के आधार पर गौतम अडानी को भी सुरक्षा प्रदान की गई है।

     

    10. Amazon Freedom Sale: 10,000 की स्मार्ट वाच पर 70% तक का डिस्काउंट

    स्मार्टवॉचेस (smartwatches) अब जरूरी डेली एक्सेसरीज में शामिल हो चुकी हैं। यह आपकी ड्रेसिंग को कंप्लीट करती हैं और पूरे दिन काफी सारे काम भी आसान बनाती हैं। इनसे कॉलिंग कर सकते हैं। अलार्म, रिमाइंडर सेट (alarm, reminder set) कर सकते हैं और हेल्थ एक्टिविटीज (health activities) को मॉनीटर कर सकते हैं। इनमें और भी ढेरों फीचर्स मिलते हैं। यहां पर हम आपको कुछ बेहतरीन स्मार्ट वॉच के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

    Share:

    फहराएं 'तिरंगा' तो यह रखें ख्याल

    Thu Aug 11 , 2022
    – प्रभुनाथ शुक्ल राष्ट्रीय ध्वज हमारे गौरव और स्वाभिमान का प्रतीक है। दुनिया का कोई भी देश अपने राष्ट्रीय ध्वज को जान से भी अधिक सम्मान देता है। राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए लाखों लोग बलिदान हो चुके हैं। भारत में राष्ट्रीय ध्वज विशेष अवसरों पर फहराया जाता है। बचपन में जब हम स्कूली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved