img-fluid

10 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

  • April 10, 2025

    1. सुप्रीम फटकार ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए नई योजना में देरी पर केंद्र को लगाई फटकार, मांगा स्पष्टीकरण

    सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) के कारण भारत (India) में हर साल हजारों लोगों की मौत होती है। इसी वजह को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सड़क एवं परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) को सड़क दुर्घटना में घायलों के इलाज के लिए 8 जनवरी को कोई कैशलेस स्कीम लाने का निर्देश दिया था लेकिन मंत्रालय की तरफ से कोई योजना अभी तक न आने पर बुधवार को कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई है और साथ ही साथ स्पष्टीकरण भी मांगा है। जस्टिस एक एस ओका और उज्जवल भुइयां की पीठ ने चेतावनी देते हुए मंत्रायल के मुख्य सचिव को भी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया। पीठ ने कहा कि अगर निर्देश का पालन नहीं किया गया तो अदालत अवमानना की कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगी।

    2. तहव्वुर राणा को बिरयानी देने की जरुरत नही, आतंकी को तुरंत फांसी दो, भड़क उठे 26/11 के हीरो

    2008 मुंबई आतंकी हमलों(mumbai terror attacks) के हीरो(hero) के तौर पर पहचाने जाने वाले ‘छोटू चायवाले’ मोहम्मद तौफीक(mohammed taufiq) ने 26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा (accused tahawwur rana)की भारत प्रत्यर्पण(Extradition to India) को लेकर खुशी जाहिर की। हालांकि उन्होंने मांग की कि ऐसे गुनहगार को तुरंत फांसी दे देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आतंकियों को जेल, बिरयानी और सहूलियतें देने की जरूरत नहीं है। तौफीक वही शख्स हैं जिनकी सतर्कता ने 2008 के आतंकी हमलों के दौरान दर्जनों लोगों की जान बचाई जा सकी थी। तौफीक ने ANI से बातचीत में कहा, “भारत को तहव्वुर राणा के लिए कोई सेल, बिरयानी या अजमल कसाब जैसी सुविधाएं देने की जरूरत नहीं है। आतंकवादियों के लिए अलग कानून होने चाहिए, जिससे उन्हें 2-3 महीने के अंदर फांसी की सजा मिले।” अजमल कसाब वही पाकिस्तानी आतंकी था, जिसे 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के दौरान ज़िंदा पकड़ा गया था। उसने छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, कामा अस्पताल, लियोपोल्ड कैफे और ताज होटल जैसी जगहों पर आतंक मचाया था। 21 नवंबर 2012 को उसे पुणे की यरवदा जेल में फांसी दी गई थी।

    3. टैरिफ पर ट्रंप का नया ऐलान, अमेरिका से जापान तक के शेयर बाजारों में जोरदार उछाल, जानें

    अमेरिकी राष्ट्रपति (us President)डोनाल्ड ट्रंप (donald trump)के आयात शुल्क(Import Duty) यानी टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगाने की घोषणा(declaration of ban) करते ही बुधवार को अमेरिका से जापान तक के शेयर बाजारों(Stock Markets) में जोरदार उछाल आया। एसएंडपी 500 ने 2008 के बाद से सबसे बड़ा एक दिन का उछाल दर्ज किया, जबकि डॉलर मजबूत हुआ और ट्रेजरी बॉन्ड में गिरावट रुकी। इसका असर आज घरेलू शेयर मार्केट पर देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि भारतीय शेयर बाजार आज, 10 अप्रैल को महावीर जयंती 2025 के कारण बंद रहेगा। इसलिए, इक्विटी मार्केट में आज कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।


    4. दो मुस्लिम देशों में नई जंग : हूतियों ने सऊदी अरब पर हमले की दी धमकी

    यमन के हूती विद्रोही (Yemen’s Houthi rebels) और खाड़ी के प्रमुख मुस्लिम देश सऊदी अरब (Saudi Arabia) के बीच बड़ी जंग शुरू होने का खतरा मंडरा रहा है। हूतियों ने सऊदी अरब (Saudi Arabia)को खुली धमकी दी है कि वह अमेरिका के नेतृत्व वाले हमलों में शामिल न हो। इसके साथ ही उसने सऊदी तेल प्रतिष्ठानों पर हमला करने की बात कही है। यमनी शिया चरमपंथी समूह ने बुधवार 9 अप्रैल को सऊदी अरब को चेतावनी दी कि वह हूती विद्रोहियों पर अमेरिका के नेतृत्व वाले हमलों में शामिल न हो। इसने सऊदी राजशाही के नेतृत्व वाली दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको पर पिछले हमलों की तस्वीरें भी शेयर की।

    5. अब मणिपुर में नकाबपोश बदमाशों ने अनाथ आश्रम पर की गोलीबारी, सड़कों पर उतरे लोग

    मणिपुर के इम्फाल वेस्ट जिले (Manipur, Imphal West district) के एक बाल गृह में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब आधी रात को गोलियों की आवाज (Bullets, Sound) से इलाका दहल उठा। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार तड़के करीब 1:40 बजे सगोलबंद मीनो लेइरक स्थित चिल्ड्रन होम फॉर बॉयज़ पर लगातार सात से आठ राउंड गोलियां चलाई गईं। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश हमलावर दिखाई दे रहे हैं जो बाल गृह परिसर में पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। इस वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश फैल गया है। हालांकि इस घटना में बच्चों या स्टाफ में से किसी को कोई चोट नहीं आई और कोई जनहानि नहीं हुई। यह बाल गृह, सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की इंटीग्रेटेड चाइल्ड प्रोटेक्शन स्कीम के तहत काम कर रहे यूनाइटेड सोशल डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा संचालित किया जाता है, जिसमें लगभग 30 लड़के रहते हैं।

    परमाणु हथियार (Nuclear Weapons) के मुद्दे को अमेरिका ने ईरान को फिर बड़ी धमकी दे दी है। इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि अगर हमला करने की नौबत आती है, तो इसकी अगुवाई इजरायल (Israel) करेगा। इसे लेकर इजरायल की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि, इजरायल पहले भी हमले की बात कह चुका है। खास बात है कि यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब अमेरिका और ईरान के अधिकारी बैठक करने जा रहे हैं। ईरान के खिलाफ सेना के इस्तेमाल को लेकर ट्रंप ने कहा, ‘अगर सेना की जरूरत पड़ती है, तो हम सेना को उतारेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘इजरायल निश्चित रूप से शामिल होगा। इजरायल इसकी अगुवाई करेगा।’ ओवल ऑफिस में बातचीत के दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की। हालांकि, वह कुछ देर बाद ही रुख बदलते नजर आए और कहा, ‘कोई हमारी अगुवाई नहीं कर सकता। हम वही करते हैं, जो हम करना चाहते हैं।’


    7. तहव्वुर राणा पर मुकदमे के लिए गृह मंत्रालय ने नियुक्त किया विशेष सरकारी वकील

    मुंबई (Mumbai) के 26/11 हमले के मास्टरमाइंड में से एक रहे तहव्वुर राणा (Tahavvur Rana) को भारत (India) लाया जा रहा है. उस पर मुकदमे के लिए सरकार (Goverment) ने तैयारी शुरू कर दी है. आपराधिक कानून (Criminal Law) में अच्छी पकड़ रखने वाले वकील नरेंद्र मान (Narendra Maan) को 3 वर्षों के लिए विशेष सरकारी वकील नियुक्त किया गया है. गृह मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी अधिनियम (NIA एक्ट) की धारा 15(1) और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 18(8) के तहत वकील नरेंद्र मान को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया जा रहा है.

    8. तहव्वुर राणा को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया, मेडिकल चेकअप के बाद कोर्ट में होगी पेशी

    मुंबई (Mumbai) आतंकी हमले (Terrorist Attacks) के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा (Tahavvur Hussain Rana) को अमेरिका (America) से भारत (India) लाया गया है। एनआईए की टीम दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर उसके लेकर पहुंची। इसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। राणा को दिल्ली लाए जाने के बाद तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि राणा (64) को जेल में रखने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं और जेल अधिकारी अदालत के आदेश का इंतजार करेंगे। राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है।


    चीन के साथ ट्रेड वॉर के कारण डोनाल्‍ड ट्रंप अपने ही देश में घिर गए हैं. मौजूदा हालातों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ट्रंप खुद दो डूबेंगे, साथ में चीन को भी बर्बाद करके ही मानेंगे. ट्रंप ने चीन को छोड़कर अन्‍य देशों पर नए टैरिफ पर फिलहाल 90 दिनों के लिए रोक लगा दी है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि ट्रंप और अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार से जुड़ी कूटनीति को लेकर अब भारत क्‍या कदम उठाए. भारत ऐसा क्‍या करेगा कि जिससे ट्रंप के टैरिफ का भारत पर असर भी कम और और आने वाले वक्‍त में हम ग्‍लोबल ट्रेड में अपनी भूमिका को कई गुना मजबूत भी कर लें. सूत्रों के मुताबिक भारत इसे लेकर अब तीन स्‍तर पर काम कर रही है. पहला- अमेरिका से ट्रेड डील, दूसरा- EU ब्रिटेन ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर काम और तीसरा- चीन इंपोर्ट पर कंट्रोल. भारत के लिए सबसे अहम मोर्चा अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकिन किसी निष्‍कर्ष पर पहुंचना है.

    10. तहव्वुर राणा को फांसी मिलने के कितने चांस? पूर्व गृह सचिव ने बताया

    26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा (Tahavvur Hussain Rana) को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. इसी बीच भारत के पूर्व गृह सचिव गोपाल कृष्ण पिल्लई (Gopal Krishna Pillai) ने कहा कि तहव्वुर राणा का दोष सिद्ध होना तय है और संभव है कि उसे फांसी की सज़ा मिले. पिल्लई ने कहा कि तहव्वुर राणा डेविड कोलमैन हेडली (David Coleman Headley) का करीबी था, वही हेडली जिसने मुंबई हमलों की पूरी योजना बनाई और उसके लिए रेकी की थी. तहव्वुर राणा ने ही मुंबई में अपने फर्म के नाम पर एक इमिग्रेशन ऑफिस खोला, जिसमें हेडली को काम दिया गया और भारत आने के लिए वीज़ा दिलवाया.

    Share:

    बढ़ते मोटापे की समस्‍या से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये फूड्स, तेजी से घटेगी चर्बी

    Fri Apr 11 , 2025
    नई दिल्‍ली। पेट की चर्बी जमा होने के सामान्य कारण वही होते हैं जो वजन बढ़ने (weight gain) के कारण होते हैं, जैसे खराब डाइट, व्यायाम की कमी, आदि इस क्षेत्र में फैट कम करना तुलनात्मक रूप से कठिन होता है. हालांकि पेट की चर्बी को कम करने वाले फूड्स (Foods) भारी मात्रा में मौजूद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved