• img-fluid

    1 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

  • September 01, 2024

    1. LPG Price 1 September: महंगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, जल्‍द चेक करें घरेलू के रेट

    एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder)के नए रेट(New rates) आज 1 सितंबर को जारी हो गए हैं। दिल्ली से लेकर पटना और अहमदाबाद से लेकर अगरतला तक एलपीजी गैस ससिलेंडर(LPG Gas Cylinder) महंगा हुआ है। हालांकि, गैस सिलेंडर के दाम में यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में हुई है।दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट 39 रुपये बढ़कर 1691.50 रुपये का हो गया है। पहले यह 1652.50 रुपये का था। वहीं, आज एक सितंबर से 19 किलो वाला LPG सिलेंडर कोलकाता में 1802.50 रुपये का हो गया है। पहले यहां 1764.50 रुपये का था। मुंबई में अब यह नीला सिलेंडर 1644 रुपये का हो गया है। पहले यह 1605 रुपये का था। जबकि चेन्नई में यह 1855 रुपये का हो गया है, जो अगस्त में 1817 रुपये में मिल रहा था। रेट इंडियन ऑयल के इंडेन एलपीजी सिलेंडर के हैं।

    2. पिछले 10 वर्षों में 90 फीसदी बढ़ी भारतीय अर्थव्यवस्था, तेज गति से आगे बढ़ रहा देश : PM मोदी

    पीएम मोदी (PM Modi) ने शनिवार को कहा कि भारत दुनिया भर में अपनी सफलता की एक अनूठी कहानी लिख रहा है। देश में हुए सुधारों का असर अर्थव्यवस्था (Economy) के प्रदर्शन पर दिख रहा है। पीएम ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में वैश्विक अर्थव्यवस्था (Global Economy) केवल 35 फीसदी बढ़ी है, जबकि भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) इतने ही समय में लगभग 90 फीसदी बढ़ी है। यह एक टिकाऊ विकास है जो हमारे देश ने हासिल किया है। यह सतत विकास भविष्य में भी तेज गति से आगे बढ़ता रहेगा। हमारा मंत्र लगातार सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन रहा है। देश की उपलब्धियों को देखते हुए हमारे देश की जनता भी अब आत्मविश्वास से भरी हुई है।

    3. RSS की समन्वय बैठक : बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात पर चर्चा, आज BJP पेश करेगी वार्षिक रिपोर्ट

    केरल (Kerala) के पलक्कड़ में हो रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की वार्षिक समन्वय बैठक (coordination meeting) में आज बीजेपी (BJP) अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. पार्टी की तरफ से संगठन महासचिव बीएल संतोष (BL Santosh) वार्षिक रिपोर्ट पेश करेंगे. शनिवार को बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं (Hindus) के हालात और उनकी सुरक्षा के तरीकों पर एक और रिपोर्ट पेश की गई. कई संघ संगठनों ने अपने काम की वार्षिक रिपोर्ट पेश की. बीजेपी की तरफ से वार्षिक रिपोर्ट आज पेश की जाएगी. इसके अलावा, आज पर्यावरण, सामाजिक समरसता, पारिवारिक मजबूती और आदिवासी क्षेत्रों में धर्मांतरण को रोकने, कृषि क्षेत्र की समस्यों के खत्म करने पर चर्चा होगी.


    4. BJP ने CM नीतीश पर बढ़ाया दबाव, कर दी दलित मुख्यमंत्री बनाने की मांग

    बिहार (Bihar) में जाति की राजनीति (Politics) कोई नई बात नहीं है. आए दिन बिहार के सियासी गलियारे में जातीय समीकरण (ethnic equation) के हिसाब राजनीति होती रहती है. बीते 2 दिनों से बिहार में भूमिहार जाति को लेकर चल सियासत के बीच अब राज्य में दलित फैक्टर (dalit factor) पॉलिटिक्स की फिर से एंट्री हो गयी है. दरअसल बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के भूमिहारों को लेकर दिए बयान के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय पासवान (Sanjay Paswan) ने दलित समाज से जुड़ी मांग कर दी है. दरअसल संजय पासवान ने मांग की है कि अब बिहार में दलित (Dalit) सीएम बनाने की बारी है. संजय पासवान ने उनकी इस मांग के लिए कैंपेन चलाने की बात भी कही है. दरअसल संजय पासवान ने कहा कि मेरी मांग है कि बिहार में किसी दलित को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले. संजय पासवान ने कहा कि कांग्रेस ने बिहार में अपने कार्यकाल के दौरान 12 जातियों के लोगों को सीएम बनाने का काम किया. 90 के बाद से बिहार में सवा दो सीएम हुए हैं. यादव समाज से या कुर्मी समाज से और कुछ महीना के लिए मांझी जी सीएम बने.

    5. बांग्लादेश में हिंदू टीचर भीड़ का नया निशाना, दबाव डालकर लिया जा रहा इस्तीफा

    बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू (Hindu) अल्पसंख्यकों (Minorities) पर लगातार दबाव बढ़ रहा है. शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से बड़ी संख्या में हिंदू शिक्षकों (teacher) को अपने सरकारी पदों से इस्तीफा (resign) देने के लिए मजबूर किया जा रहा है. बाहरी लोगों और स्कूल के छात्रों की भारी भीड़ इन टीचरों के ऑफिस में पहुंचकर नारेबाजी करती है और उन पर दबाव डालकर जबरन इस्तीफा देने को मजबूर करती है. हिंदुओं को टारगेट करके होने वाले हमलों की लहर के बीच कम से कम 50 हिंदू शिक्षकों को अपनी नौकरी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया है.

    छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की प्रतिमा गिरने के विरोध में मुंबई (Mumbai) में महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) का विरोध प्रदर्शन जारी है. एमवीए ने हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक मार्च निकाला है. इस प्रोटेस्ट में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे, संजय राउत, महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले सहित कई नेता शामिल हैं. एनसीपी चीफ शरद पवार के भी शामिल होने की संभावना है. महाविकास अघाड़ी के आंदोलन को देखते हुए अगले आदेश तक सुबह 10 बजे से गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) पर्यटकों के लिए बंद रखा गया है. MVA के नेता गेट ऑफ इंडिया पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. आंदोलन को देखते हुए गेटवे ऑफ इंडिया के आसपास काफी संख्या पुलिस बल को तैनात किया गया है. हुतात्मा चौक पर आंदोलन के मद्देनजर मुंबई पुलिस, स्टेट रिजर्व पुलिस, दंगा नियंत्रण दस्ता, महाराष्ट्र सुरक्षा बल, निगरानी वैन नियंत्रण पुलिस, एटीएस, यातायात पुलिस को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है.


    7. शिवराज सिंह के कार्यकाल में लिए गए बड़े फैसले को CM मोहन यादव ने पलटा, दोबारा शुरू होगी यह योजना

    पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने अपने कार्यकाल में जो फैसला लिया था उसे मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार (Goverment) ने बदल दिया है. शिवराज सिंह चौहान ने CPA को बंद कराया था जिसे मोहन यादव दोबारा शुरू करेंगे. दरअसल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल (Bhopal) की सड़कों और पार्कों समेत तमाम विकास कार्यों की जिम्मेदारियों के लिए बनाया गए राजधानी परियोजना प्रशासन (CPA) को अगस्त 2021 में बंद करने का फैसला लिया था. शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में यह फैसला बदहाल सड़कों की समस्या के चलते लिया गया था. इसे विधानसभा चुनाव से पहले ही बंद कर दिया गया था. अप्रैल 2022 को सीपीए भंग कर दिया गया था और राजधानी भोपाल की सड़कों इमारत और पार्कों की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी और वन विभाग के पास चली गई थी.

    8. ‘1 सितंबर को ही आ गए 4 केस’, कोलकाता में रेप के बाद फिर घिरी ममता सरकार, BJP ने किया बड़ा प्रहार

    कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-हत्या मामले के बाद से लगातार विपक्ष के निशाने पर आईं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही हैं. अभी डॉक्टर रेप केस (Rape Case) में जांच चल ही रही थी कि राज्य में यौन उत्पीड़न (sexual harassment) के चार और मामले सामने आ गए हैं. शनिवार (31 अगस्त 2024) को हुई इन घटनाओं के बाद एक बार फिर बीजेपी (BJP) ने टीएमसी सरकार पर निशाना साधा है. इन चारों मामलों के सामने आने के बाद से लोगों में काफी गुस्सा नजर आ रहा है. लोगों ने एक बार फिर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि पुलिस (Police) ने इन सभी मामलों में कार्रवाई करने की बात कही है.


    9. सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, अब प्रदेश के थाने में अपराधी की जाति लिखना जरूरी नहीं

    राजधानी भोपाल (Bhopal) में आयोजित विमुक्त दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने एक बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि अब थाने (Police Stations) में अपराधी की जाति (Caste of Offender) लिखना जरूरी नहीं है. सीएम ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे नियमों को बदलने की जरूरत है. सीएम डॉ. यादव ने कहा कि अब सिर्फ अपराधी जिम्मेदार होगा, पूरी समाज को अपराध की नजर से नहीं देखा जा सकता. बता दें क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट 1971 के तहत अंग्रेजों ने खानाबदोश जनजाति को अपराधी घोषित किया था. स्वतंत्रता के बाद इस एक्ट को अगस्त 1949 में रद्द कर दिया और नए एक्ट को आदतन अपराधी अधिनियम 1952 कहा गया. इस दौरान 51 खानाबदोश जाति को अपराधी की सूची से किया था वहीं वर्ष 1996 में घुमंतू जाति अभिकरण का गठन भी किया गया था.

    10. लॉ यूनिवर्सिटी में NIA के आईजी की बेटी की मौत, संदिग्ध हालात में हॉस्टल के कमरे से मिला शव

    लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (Ram Manohar Lohia National Law University) के होस्टल में 19 वर्षीय छात्रा अनिका रस्तोगी (Anika Rastogi) का शव बरामद किया गया है. संदिग्ध परिस्थितियों में लड़की को बेहोशी की हालत में कमरे में पाया गया था. वह LLB थर्ड ईयर की छात्रा (LLB 3rd year student) थी. वह बेहोशी की हालत में हॉस्टल के कमरे में फर्श पर पड़ी मिली थी. अनिका IPS संतोष रस्तोगी की बेटी थीं, जो अभी NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) में दिल्ली में IG के पद पर काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अनिका रात को अपने कमरे में गई थीं, जिसके बाद उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. उनके साथियों ने जब उन्हें नहीं देखा, तब उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा और अनिका को बेहोशी की हालत में पाया.

    Share:

    कांग्रेस ने किया भंडारी मिल पर आज निगम द्वारा नई तकनीक से भरे गए गड्डो का निरीक्षण

    Sun Sep 1 , 2024
    निरीक्षण में पाया कि आज की बारिश में ही भरे गए गड्डो मैं किया गया भराव निकल गया वापस हुए बड़े-बड़े गड्ढे इंदौर (Indore): मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Madhya Pradesh Congress Committee) के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल (Vivek Khandelwal), गिरीश जोशी (Girish Joshi) ने बताया कि आज इंदौर नगर पालिका निगम ने इंदौर शहर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved