img-fluid

1 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

October 01, 2024

1. अभिनेता गोविन्दा को लगी गोली, तुरंत अस्पताल ले जाया गया

शिव सेना नेता (Shiv Sena leader) और फिल्म अभिनेता गोविंदा (Actor Govinda) को मंगलवार को मुंबई (Mumbai) के एक अस्पताल ले जाया गया, जब उन्होंने गलती से अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर (licensed revolver) से खुद को गोली मार ली थी। अभिनेता की रिवॉल्वर से गोली चल गई और गोली उनके घुटने में लगी। घटना सुबह 4.45 बजे की है जब गोविंदा बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे और अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर चेक कर रहे थे. फिलहाल उनका इलाज मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में चल रहा है। गोली चलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि गोविंदा की बंदूक को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। फिलहाल गोविंदा के पैर से काफी खून बह गया है, जिससे उनकी हालत खराब बताई जा रही है। बिगड़ी हालत को देखते हुए फिलहाल उन्हें अंधेरी के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2. बिहार में बाढ़ से हाहाकर ! कोसी, बागमती और गंडक के तटबंध टूटे, कई जिलों में बिगड़े हालात

बिहार (Bihar) में कोसी (Kosi River) के जल तांडव के बाद लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं. सोमवार को कई नए इलाके जलमग्न हो गए जिसके बाद लोगों को अपना घरबार छोड़ना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ (flood) की स्थिति और खराब हो गई क्योंकि दरभंगा जिले (Darbhanga district) में कोसी नदी और सीतामढी में बागमती नदी (Bagmati River) के तटबंध टूट गए. रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि कोसी नदी उफान पर है और करतारपुर ब्लॉक के पास उसका तटबंध टूट गया है, जिससे रविवार देर रात दरभंगा में किरतरपुर और घनश्यामपुर गांव जलमग्न हो गए, जबकि सीतामढी जिले के रुन्नी सैदपुर ब्लॉक में बागमती नदी के तटबंध में रिसाव की सूचना है.

3. इधर इजराइली सेना लेबनान में घुसी, उधर राष्ट्रपति पुतिन ने बुलाई अहम मीटिंग

करीब दो हफ्ते चली भारी बमबारी के बाद इजराइली सेना (Israeli Army) ने लेबनान (Lebanon) के अंदर घुसना शुरू कर दिया है. यानी अब ग्राउंड ऑपरेशन (Ground Operations) शुरू हो रहा है. हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह (Hezbollah Chief Nasrallah) की मौत के बाद ईरान समर्थित समूह की कमर टूट चुकी है. हवाई हमलों के साथ इजराइल सेना लेबनान में घुस रही है, लग रहा है कि अब लेबनान के हालात भी गाजा जैसे होने वाले हैं. विश्व नेता पहले ही इस जंग के संभावित परिणामों को लेकर चिंता दिखा चुके हैं. वहीं खबर है कि ईरान का सहयोगी रूस भी इस जंग पर पैनी नजर बनाए हुए है. लेबनान में इजराइली सेनी की एंट्री होने पर रूस में हलचल देखी गई है. बताया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कथित तौर पर लेबनान में IDF के जमीनी अभियान के बीच क्रेमलिन में सुरक्षा बैठक बुलाई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये मीटिंग इजराइल के खिलाफ एक नया महाज खोलने के तैयारी से हो रही है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि होना बाकी है.


4. 9 राज्यों के चुनाव पर निर्भर एनडीए का आगे का सफर.. PM मोदी की लोकप्रियता घटीः पीके

चुनावी रणनीतिकार (Election strategist) और जन सुराज के संस्थापक (Jan Suraj founder) प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह अब साफ है कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और एनडीए सरकार (NDA government) की लोकप्रियता कम हो गई है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार (NDA government) का आगे का सफर जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड सहित 9 राज्यों के चुनावों पर निर्भर करेगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि पीएम मोदी और एनडीए सरकार की लोकप्रियता में कमी आई है. एनडीए सरकार का आगे का सफर 2-2.5 साल में होने वाले 9 राज्यों के चुनाव पर बहुत हद तक निर्भर करेगा. प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर राज्यों में नतीजे बीजेपी के खिलाफ रहे तो सरकार की स्थिरता पर सवाल जरूर उठेंगे. लेकिन अगर बीजेपी इन राज्यों में अच्छा प्रदर्शन करती है तो उसकी सत्ता बनी रहेगी।

5. नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन ने मचाया हाहाकार, 220 से ज्यादा की मौत; करीब 30 लोग लापता

नेपाल (Nepal) में बाढ़ (Flood) और भूस्खलन (Landslides) के कारण तबाही मच गई है। गुरुवार को शुरू हुई बारिश रविवार तक कई प्रांतों में विनाश का कारण बन गई। बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण अब तक 220 से ज्यादा लोगों की मौत (dead) हो चुकी हैं, जबकि 30 लोग लापता हैं। वहीं हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। काठमांडू में रविवार से मौसम में सुधार हुआ है। पिछले तीन दिन से जारी भारी बारिश के कारण काठमांडू घाटी बहुत अधिक प्रभावित हुआ है। यहां 50 लोगों की मौत हो चुकी है। तलाशी, बचाव और राहत अभियान के लिए नेपाल सेना और पुलिस बलों को विभिन्न क्षेत्रों में भेजा गया है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

6. PM मोदी की गुगली से झुकी पड़ोसी देश की सेना, विद्रोहियों से समझौते को तैयार

जहां एक तरफ पाकिस्‍तान (Pakistan) में सेना डेमोक्रेसी का नाटक करते हुए बैकडोर से देश की सरकार चला रही है. वहीं, दूसरी तरफ भारत का एक पड़ोसी देश ऐसा भी है जहां पिछले तीन साल से सीधे तौर पर सेना सत्‍ता पर कब्‍जा करके बैठी है. हम बात कर रहे हैं म्‍यांमार की. आंग सान सू की की चुनी हुई सरकार को सत्‍ता से बेदख कर जुंता आर्मी भले ही लंबे वक्‍त से देश में राज कर रही हो लेकिन पीएम मोदी के एक मास्‍टरस्‍ट्रोक के बाद उनके उलटे दिन अब शुरू हो गए हैं. वो दिन दूर नहीं जब विद्रोहियों के लिए खुद ही सेना को सत्‍ता का रास्‍ता खाली करना होगा. म्‍यांमार में इस वक्‍त अलग-अलग एथनिक विद्रोही गुट हथियार उठाकर सेना के खिलाफ जंग कर रहे हैं. पिछले तीन सालों से जारी इस जंग में म्यांमार की सेना करीब आधे मुल्‍क से अपना कंट्रोल खो चुकी है. म्‍यांमार की इस अशांति का खामियाजा भारत को अपने नॉर्थ-ईस्‍ट के स्‍टेट मणिपुर में भी देखने को मिल रहा है. यहां बीते एक साल से अशांति का आलम है. चाह कर भी भारत सरकार इसे पूरी तरह कंट्रोल नहीं कर पा रही है. म्‍यांमार से मणिपुर हिंसा को मदद मिल रही है. ऐसे में पीएम मोदी ने म्यांमार के विद्रोही गुटों को दिल्‍ली में बातचीत का न्‍योता देकर मास्‍टर स्‍ट्रोक चल दिया.


7. SIT ने रोक दी ‘तिरुपति लड्डू प्रसाद’ में मिलावट की जांच, बताया ये बड़ा कारण

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के पुलिस महानिदेशक ने बताया है कि तिरुपति (Tirupati) के लड्डू (Laddu) में मिलावट मामले की एसआईटी जांच (Investigation) अस्थायी रूप से स्थगित (Stopped) कर दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि मामला उच्चतम न्यायालय के विचाराधीन है। बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने हाल में प्रसाद में मिलावट के आरोप लगाए थे। इस मामले की जांच के लिए नौ सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था। आंध्र प्रदेश के डीजीपी द्वारका तिरुमाला राव के निर्देश के अनुसार, तिरुपति लड्डू प्रसादम में मिलावट के मामले की जांच कर रही SIT ने अपनी जांच को अस्थायी रूप से 3 अक्टूबर तक के लिए निलंबित कर दिया है। ये फैसला फैसला सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के कारण लिया गया है।

8. ‘…तो छोड़ सकता हूं मंत्री का पद’, चिराग पासवान के बयान से मची सनसनी

पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार (Central Government) में मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बड़ा राजनीतिक बयान (Political Statements) दिया है। चिराग पासवान ने कहा है कि वह अपने पिता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की मिसाल को ध्यान में रखते हुए अपने सिद्धांतों से समझौता (Compromise on Principles) नहीं करेंगे। चिराग ने कहा कि वह इसके बजाय मंत्री पद छोड़ना पसंद करेंगे। अब चिराग पासवान के इस बयान के बाद राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने सोमवार को एक समारोह में ये बयान दिया है। हालांकि, चिराग ने ये भी कहा कि जब तक नरेन्द्र मोदी मेरे प्रधानमंत्री हैं, तब तक हम एनडीए में रहेंगे। ‘मैं अपने पिता की तरह मंत्री पद छोड़ने में संकोच नहीं करूंगा’ वाले बयान के बारे में पूछे जाने पर चिराग पासवान ने कहा कि वह कांग्रेस के नेतृत्व वाले UPA की बात कर रहे थे।


9. सामान्य से 7.6 फीसदी अधिक वर्षा के साथ समाप्त हुआ मानसून, जानें कहा कितनी बारिश हुई, IMD ने बताई पूरी डिटेल

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को जानकारी दी कि 2024 का मानसून सीजन समाप्त (Monsoon season of 2024 ends) हो गया है। मौसम विभाग ने कहा कि इस दौरान भारत में 934.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो दीर्घावधि औसत का 108 प्रतिशत तथा और 2020 के बाद से सबसे अधिक बारिश है। आईएमडी के मुताबिक, मध्य भारत (Central India) में इस क्षेत्र के दीर्घकालिक औसत से 19 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई, दक्षिणी प्रायद्वीप में सामान्य से 14 फीसदी ज्यादा तथा उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से सात प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से 14 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई।

10. MP में लागू होगा जेल सुधार अधिनियम, नोटिफिकेशन जारी

मध्य प्रदेश में 1 जनवरी 2025 से बंदी जेल सुधार अधिनियम (Prison Reform Act) लागू होगा. इसे लेकर सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी (Notification issued) कर दिया गया है. यह लागू होने के बाद सब कुछ बदल जाएगा. जेल के नाम से लेकर अधिकारियों के ‘पद नाम’ तक बदलेंगे. मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) में सुधारात्मक सेवाएं एवं बंदीगृह विधेयक 2024 पहले ही पेश हो चुका है. जेल विभाग के डीआईजी संजय पांडे ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके तहत अब 2 अक्टूबर से लागू होने वाला जेल सुधार अधिनियम 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगा. मध्य प्रदेश सरकार जेलों के नाम बदलकर ‘कारागार और सुधारात्मक संस्था’ के रूप में रखेगी. अभी तक जो केंद्रीय जेल, जिला जेल, उप जेल और खुली जेल के रूप में पहचान बनी थी. अब उसे बदलकर केंद्रीय कारागार एवं सुधार संस्था, जिला कारागार एवं सुधार संस्था, उप कारागार एवं सुधार संस्था और खुली कारागार एवं सुधार संस्था के नाम से जेल पहचानी जाएगी.

Share:

Jail Reform Act will be implemented in MP, notification issued

Tue Oct 1 , 2024
Bhopal: The Prison Reform Act will be implemented in Madhya Pradesh from January 1, 2025. A notification has been issued by the government regarding this. Everything will change after its implementation. From the name of the jail to the ‘designation’ of the officers will change. The Correctional Services and Prison Bill 2024 has already been […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved