• img-fluid

    1 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

  • November 01, 2024

    1. दिग्गज BJP नेता देवेंद्र सिंह राणा का निधन, JK की इस सीट से हाल ही में चुने गए थे विधायक

    हाल ही में विधायक चुने गए भाजपा के दिग्गज नेता (Veteran BJP leader) देवेंद्र सिंह राणा (Devendra Singh Rana) की मृत्यु हो गई। पारिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक 59 वर्षीय राणा ने दिल्ली के नजदीक फरीदाबाद के अस्पताल (Faridabad Hospital) में अंतिम सांस ली। जामकाश व्हीकलडेज (Jamkash Vehicle Days) के फाउंडर राणा ने जम्मू कश्मीर चुनाव (Jammu Kashmir elections) में नगरोटा विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। यह सबसे बड़ी जीत थी और कुछ ही दिनों में राणा सदन में दल के नेता चुने जाने वाले थे। साल 2014 के विधानसभा चुनाव में घोषित संपत्ति के मुताबिक वह सबसे अमीर प्रत्याशी थे। वे वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई थे। देवेंद्र राणा की मौत पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा समेत विभिन्न नेताओं ने शोक जताया है।

    2. दीवाली पर शेयर मार्केट में आयी भारी गिरावट, अडानी-अंबानी से लेकर कई अरबपतियों को घटी दौलत

    भारत (India) में जब लोग गुरुवार रात दीवाली (Diwali) मना रहे थे तब अमेरिकी शेयर मार्केट (US stock market) में गिरावट का तूफान चल रहा था। डाऊ जोंस इंडस्ट्रीयल एवरेज 0.90 पर्सेंट लुढ़क कर 41763 के लेवल पर बंद हुआ। एसएंडपी ने 1.86 पर्सेंट का गोता लगाकर 5705 पर बंद हुआ था तो नैस्डैक में 2.76 पर्सेंट की भारी गिरावट दर्ज की गई। यह 512 अंकों का गोता लगाकर 18095 के लेवल पर बंद हुआ। इस गिरावट का असर अमेरिकी अरबपतियों (American Billionaires) की दौलत पर भी पड़ा। स्टीव बॉल्मर को गुरुवार को 8.35 अरब डॉलर का झटका लगा। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 10वें नंबर पर काबिज इस अमेरिकी अरबपति की दौलत अब 142 अरब डॉलर रह गई है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का नेटवर्थ 8.34 अरब डॉलर घटकर 201 अरब डॉलर रह गया है। हालांकि, इस गिरावट से उनकी रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा। जुकरबर्ग अभी भी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। टेक शेयरों में गिरावट का असर अमेजन के मालिक जेफ बेजोस पर भी पड़ा। उनकी संपत्ति 6.12 अरब डॉलर कम होकर 209 अरब डॉलर रह गई है। बेजोस दुनिया के दूसरे सबसे रईस शख्स हैं।

    3. दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली का हवा, आतिशबाजी से बढ़ा वायु प्रदूषण, 400 के करीब पहुंचा AQI

    दिल्ली (Delhi) में दिवाली (After Diwali) के बाद प्रदूषण के लेवल (Pollution levels) में खतरनाक इजाफा (Dangerous increase) हुआ है. खराब हवा ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 24 घंटे का औसत प्रदूषण भी बढ़कर 359 (Average pollution increased to 359) पर पहुंच गया। आतिशबाजी (Fireworks) की वजह से दिल्ली का मौसम धुंधला सा हो गया है. दिल्ली का कई जगहों पर पीएम 2.5 का स्तर तय सीमा से कई गुना ज्यादा हो गया. शुक्रवार सुबह 6 बजे दिल्ली के नेहरू नगर, पटपड़गंज, अशोक विहार और ओखला में AQI का स्तर 350 से 400 के बीच रहा।


    4. आईपीएल 2025 के लिए खिलाडियों की रिटेंशन लिस्ट जारी, पंजाब के पास सबसे ज्‍यादा राशि बाकी, पढ़ें डिटेल्स

    आईपीएल 2025(ipl 2025) के लिए खिलाड़ियों ने रिटेंशन लिस्ट जारी(Retention list released) कर दी है। फ्रेंचाइजियों (Franchises)ने अपने कोर ग्रुप को रिटेन (retain the group)करने के लिए 120 करोड़ के पर्स में से जमकर पैसा बहाया है। अब सभी की नजर मेगा नीलामी पर टिकी है, जिसका आयोजन नवंबर के अंत में होना है। इसमें पंजाब किंग्स सबसे ज्यादा पर्स के साथ टेबल पर होगी। वहीं, सबसे कम कीमत के साथ राजस्थान रॉयल्स उतरेगी।

    5. अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दु:ख

    देश (India) के जाने-माने अर्थशास्त्री (Economist) और प्रधानमंत्री (Prime Minister) की आर्थिक सलाहकार परिषद (Economic Advisory Council) के चेयरमैन (Chairman) बिबेक देबरॉय (Bibek Debroy) का 69 साल की उम्र में निधन हो गया. भारतीय अर्थव्यवस्था के लिये अपना अहम योगदान के लिए पहचाने जाने वाले देबरॉय ने देश की आर्थिक नीतियों को आकार देने में मुख्य भूमिका निभाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोशल मीडिया (Social media) पर पोस्ट कर देबरॉय के निधन पर शोक जताया (expressed condolences) है. पीएम मोदी ने कहा,’मैं डॉ. देबरॉय को कई सालों से जानता हूं. मैं उनकी अंतर्दृष्टि और अकादमिक चर्चा के प्रति उनके जुनून को हमेशा याद रखूंगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.’

    6. तिरुमाला मंदिर में काम करने वाले सभी हिंदू हों- TTD बोर्ड के नए चेयरमैन

    विश्व प्रसिद्ध प्रसादम (लड्डू) में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने के विवाद के बाद तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड (Tirupati Devasthanam Board) के नवनियुक्त अध्यक्ष बीआर नायडू ने गुरुवार को कहा कि भगवान वेंकटेश्वर के निवास तिरुमाला में काम करने वाले सभी लोग हिंदू समाज के होने चाहिए. साथ ही यहां पर काम करने वाले गैर हिंदुओं को लेकर आंध्र प्रदेश सरकार के साथ बात करेंगे. हैदराबाद में पत्रकारों से बात करते हुए बीआर नायडू ने यह भी कहा कि वह आंध्र प्रदेश सरकार से इस संबंध में बात करेंगे कि दूसरे धर्मों के कर्मचारियों के साथ कैसे व्यवहार किया जाए, क्या उन्हें अन्य सरकारी विभागों में भेजा जाना चाहिए या फिर उन्हें वीआरएस दी जानी चाहिए. तिरुमाला में हिंदुओं के काम करने को लेकर उन्होंने कहा, “तिरुमाला में काम करने वाला हर व्यक्ति हिंदू होना चाहिए. मेरी यही पहली कोशिश होगी कि इस दिशा में काम किया जाए. इसमें कई मुद्दे हैं. हमें इस पर ध्यान करना होगा.”


    7. झारखंड में BJP ने बगावत की आग को बुझाया, रूठे साथियों को शिवराज-हिमंता ने मनाया

    झारखंड की 81 सीटों पर दो चरणों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने जा रहे हैं लेकिन इससे पहले पार्टियों में अदला बदली का दौर जारी है. कई पार्टियों के नेता अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे हैं. चुनाव के दोनों चरणों को लेकर नामांकन खत्म हो गया है, हालांकि इस चुनाव में कई ऐसे मौके आए, जहां बड़ी संख्या में टिकट नहीं मिलने से पार्टी के नेता बागी हो गए और कुछ ने निर्दलीय तो कुछ ने दूसरे दलों का दामन थाम लिया और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ ही चुनावी ताल ठोकने की तैयारी कर ली. हालांकि मौके की नजाकत को देखते हुए , पार्टी के शीर्ष नेताओं ने रूठे हुए साथियों को मनाने और डैमेज कंट्रोल के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया था. टास्क फोर्स को मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, जो झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव के प्रभारी हैं. उनके साथ-साथ, असम के मुख्यमंत्री, जो झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी है.

    8. लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में फिर शुरू हुई भारत-चीन की सेनाओं की गश्त, जानें देपसांग में क्या हाल

    भारत और चीन के बीच तनाव कम होता नजर आ रहा है। दोनों ही देशों ने लद्दाख स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा से सेनाओं को पीछे हटाने के वादे को हाल ही मे पूरा किया। इसी कड़ी में गुरुवार को भारत-चीन की सेनाओं के बीच दिवाली पर मिठाइयों का भी आदान-प्रदान हुआ। शुक्रवार को दोनों देशों ने सीमाई समझौते का पालन करते हुए गश्त भी शुरू कर दी है। बताया गया है कि अभी दोनो देशों की सेनाओं ने इस गश्त को डेमचोक सेक्टर में शुरू किया है। हालांकि, आने वाले दिनों में देपसांग सेक्टर में भी भारतीय और चीनी सैनिकों की गश्त शुरू हो सकती है। इस बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा कि वह अरुणाचल प्रदेश के बुमला में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे थे। यहां चीनी सेना के जवानों से बात करने और इन्फ्रास्ट्रक्चर को देखकर हर किसी को भारत के सीमाई इलाकों के विकास पर गर्व होगा।


    9. ’20 सीटों पर गड़बड़ी का जवाब नहीं दिया’, हरियाणा चुनाव को लेकर EC पर कांग्रेस का आरोप

    कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में 20 विधानसभा क्षेत्रों में अनियमितताओं की शिकायत पर चुनाव आयोग की ओर से दिए गए जवाब को ‘अस्पष्ट’ करार दिया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उनकी प्रतिक्रिया पर असंतोष व्यक्त किया है और इसे कांग्रेस की शिकायतों पर ‘गैर-जवाबी’ कहा है. 9 अक्टूबर, 2024 को कांग्रेस ने चुनाव आयोग को हरियाणा चुनाव में कथित अनियमितताओं पर शिकायत भेजी थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि इन 20 निर्वाचन क्षेत्रों में अनियमितताएं की जा रही हैं, जिससे निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराना संभव नहीं हो पा रहा है.

    छठ पूजा (chhath puja) के लिए 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा (Declaration of public holiday) की गई है. यह घोषणा दिल्ली में हुई है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) ने मुख्यमंत्री आतिशी (chief minister atishi) को चिट्ठी लिखकर छठ महापर्व के संध्या अर्घ्य वाले दिन, 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने मंजूरी दे दी. बता दें कि इससे पहले छठ पूजा दिल्ली सरकार के प्रतिबंधित छुट्टियों की सूची में शामिल थी. एलजी ने अपने पत्र में लिखा था, ‘अगले कुछ दिनों में छठ पूजा आने वाली है. आस्था का यह महापर्व चार दिनों तक मनाया जाता है. तीसरा दिन- जब डूबते सूर्य को ‘अर्घ्य’ दिया जाता है- सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. इस वर्ष छठ पूजा के दौरान 7 नवंबर को अस्तचलगामी सूर्च को अर्घ्य दिया जाएगा, जो पहले से ही दिल्ली सरकार के प्रतिबंधित अवकाशों की सूची में शामिल है. मैं राज्य सरकार से 7 नवंबर, 2024 (गुरुवार) को पूरे दिन की छुट्टी घोषित करने और इस संबंध में जरूरी फाइल को तुरंत आगे बढ़ाने का आग्रह करता हूं.’

    Share:

    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved