बड़ी खबर

1 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

1.केदारनाथ के गाधी सरोवर के ऊपर हुआ हिमस्खलन, अचानक ढह गया बर्फ का पहाड़

उत्तराखंड (Uttarakhand) का मौसम बदला हुआ है। इस दौरान केदारनाथ (Kedarnath) से एक भयावह तस्वीर सामने आई है। यहां गाधी सरोवर के ऊपर हिमस्खलन (Avalanche) हुआ और बर्फ का पहाड़ देखते ही देखते भरभराकर नीचे आ गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। घटना रविवार की है। जब यह घटना हुई तो केदारनाथ मंदिर के पास से किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली। यहां बर्फ से ढका पहाड़ अचानक भरभराकर कर गिरता हुआ साफ देखा जा सकता है। बर्फ से ढके पहाड़ के दरकने के कारण वहां दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सबकी नजरें दरकते हुए पहाड़ की तरफ ही लगी हुई थीं।

2. ICC ने किया टी20 वर्ल्‍ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान, भारत का दबदबा बरकरार

T20 World Cup 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट (Team of the Tournament)का ऐलान(Announcement) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(International Cricket Council) यानी आईसीसी ने किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस टीम ऑफ द टूर्नामेंट में सिर्फ चार देशों के खिलाड़ियों (players from four countries)को ही शामिल किया गया है। इतना ही नहीं, 11 में से 6 खिलाड़ी भारत के हैं, जबकि तीन खिलाड़ी अफगानिस्तान के हैं। 1-1 खिलाड़ी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया से चुना गया है। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी को 12वें खिलाड़ी के तौर पर जगह मिली है। आईसीसी ने अपनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट में रोहित शर्मा को कप्तान चुना है, क्योंकि उनकी कप्तानी में भारत ने बिना एक भी मैच गंवाए खिताबी जीत हासिल की। वह इस टीम के ओपनर भी हैं, जबकि अफगानिस्तान के रहमनुल्लाह गुरबाज दूसरे ओपनर के तौर पर चुने गए हैं। नंबर तीन पर आईसीसी ने वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को रखा है, जबकि 4 पर भारत के ही सूर्यकुमार यादव को चुना है। नंबर पांच के लिए ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस को आईसीसी ने चुना है। नंबर 6 के लिए भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।

3. बजट में बड़ी राहत की उम्‍मीद, 10 लाख से अधिक इनकम वालों के टैक्स रिजीम में बदलाव के आसार

जुलाई में पेश होने वाले आम बजट(general budget) से काफी उम्मीदें की जा रही हैं। माना जा रहा है कि सरकार(Government) कुछ बड़े फैसले(Big decisions) ले सकती है। सरकार 10 लाख से ऊपर की सालाना आय(Annual Income) वाले लोगों के लिए भी टैक्स रिजीम में बदलाव पर विचार कर रही है, जिसकी मांग नौकरीपेशा वर्ग से जुड़े लोगों की तरफ से लगातार की जा रही है। वैसे भी इस बार प्रबल संभावना है कि आम बजट नौकरीपेशा, युवा, महिला, निम्न और मध्य आय वर्ग के लोगों पर केंद्रित होगा। आयकर स्लैब में बदलाव करने की भी मांग: बीते दो हफ्तों के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले विशेषज्ञों और प्रमुख औद्योगिक संगठनों के लोगों की बैठकें हुई हैं। आने वाले दिनों में कुछ और संगठनों के साथ वित्त मंत्री की बैठक होनी है। अभी तक जहां कृषि, सेवा, ग्रीन एनर्जी, ऊर्जा, उत्पादन और औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़ी जरूरतों को लोगों ने प्रमुखता से उठाते हुए करों में राहत देने की मांग की है।


4. ‘मैं 100 बार यही कहूंगा’, मल्लिकार्जुन खरगे ने RSS को लेकर राज्यसभा में दिया ऐसा बयान कि मच गया हंगामा

राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Congress leader in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge) के एक बयान पर हंगामा मच गया. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान खरगे ने कहा कि आरएसएस एक मनुवादी संस्था है. इसकी विचारधारा देश के लिए खतरनाक है. भारत के संस्थानों पर आरएसएस का कब्जा हो रहा है, यह देश के चिंता का विषय है. उन्होंने आगे कहा कि संघ के लोगों ने गांधी की हत्या की थी. खरगे ने कहा कि गोडसे को उकसाकर गांधी की हत्या कराई थी. खरगे के बयान पर सभापति ने संघ का बचाव किया. सभापति ने कहा कि आरएसएस का सदस्य होना गुनाह है क्या? देश में RSS का बहुत योगदान है. जेपी नड्डा ने खरगे के इस बयान को रिकॉर्ड से हटाने की मांग की. नड्डा ने कहा कि खरगे का बयान गैर जिम्मेदाराना है. नड्डा ने कहा कि खरगे को RSS के बारे में जानकारी नहीं है. उनका ये बयान निंदनीय है और तथ्यों से परे है. नड्डा की मांग पर सभापति ने खरगे के बयान को रिकॉर्ड से हटाने का आदेश दे दिया. इसके बाद खरगे के बयान को रिकॉर्ड से हटा दिया गया.

5. ‘दंड’ नहीं लोगों को ‘न्याय’ मिलेगा, 3 नए आपराधिक कानून लागू होने पर बोले अमित शाह

देश में आपराधिक न्याय प्रणाली (Criminal justice system) में बड़ा बदलाव करते हुए आज सोमवार से 3 नए कानूनों को लागू कर दिया गया है. विपक्ष नए कानून को लेकर हमला कर रहा है तो सत्ता पक्ष इसके फायदे गिना रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि औपनिवेशिक कानून का दौर अब खत्म हो गया है. अब देश में दंड की जगह न्याय मिलेगा. देरी की जगह त्वरित सुनवाई होगी. राजद्रोह कानून को भी खत्म कर दिया गया है. अमित शाह ने कहा, “देश की जनता को मैं बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं कि आजादी के 77 साल बाद आपराधिक न्याय प्रणाली (Criminal Justice System) अब पूरी तरह से स्वदेशी हो रही है और भारतीय मूल्यों के आधार पर चलेगी. 75 साल बाद इन कानूनों पर विचार किया गया.”

6. हिंदू समाज को हिंसक कहा जा रहा है, ये बहुत गंभीर विषय- राहुल गांधी के बयान पर बोले PM मोदी

लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi in Lok Sabha) के भाषण के बीच जमकर हंगामा हुआ है. उन्होंने एनडीए के सांसदों की ओर इशारा करते कहा कि आप हिंदू नहीं हैं. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सीट से उठकर इस बयान की निंदा की और कहा कि ये विषय बहुत गंभीर है. हिन्दू समाज को हिंसक समाज कहना ठीक नही हैं. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है. राहुल गांधी की टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि जो लोग गर्व से हिन्दू कहते हैं क्या वो हिंसक हैं. विपक्ष के नेता को माफी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी ने हिन्दुओं को हिंसक कहा है. इसके बाद सदन में राहुल गांधी का भाषण और हंगामा जारी रहा. प्रधानमंत्री को दोबारा अपनी सीट से खड़ा होना पड़ा और उन्होंने कहा कि मुझे संविधान ने सिखाया है कि विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए.


7. राहुल गांधी ने लोकसभा में किया कुरान का जिक्र! ‘वाहे गुरु का खालसा, वाहे गुरु की फतेह’ का लगाया जयकारा

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi, Leader of Opposition in Lok Sabha) ने सोमवार (1, जुलाई) को आरोप लगाया कि बीजेपी हिंसा और नफरत फैला रही है. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह दावा किया कि विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद लोकसभा में पहली बार राहुल गांधी ने बयान दिया. राहुल गांधी ने लोकसभा में भगवान शिव से लेकर गुरु नानक देव और कुरान व जीसस क्राइस्ट का भी जिक्र किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में इस्लाम से जुड़ा एक पोस्टर दिखाया. उन्होंने कहा कि इस्लाम में भी लिखा गया है कि डरना मना है. राहुल गांधी ने इसके बाद सदन में गुरु नानक देव की तस्वीर दिखाई और वाहे गुरु जी फतह का नारा लगाया. उन्होंने कहा, ”गुरु नानक की तस्वीर में अभय मुद्रा दिखाई देती है और वो भी कहते हैं कि डरो मत. गुरु नानक देव अफगानिस्तान तक गए, लेकिन किसी से हिंसा नहीं की.” इसके बाद राहुल गांधी ने जीसस क्राइस्ट की तस्वीर दिखाई और कहा यहां भी आपको जीसस क्राइस्ट की तस्वीर दिखेगी और वो भी ये कहते हैं कि डरो मत.

8. TMC सांसद साकेत गोखले को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, देना पड़ेगा 50 लाख रुपए का हर्जाना; जानें मामला

TMC सांसद साकेत गोखले (TMC MP Saket Gokhale) को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने मानहानि मामले में AITMC सांसद साकेत गोखले को ये निर्देश दिया है कि वह लक्ष्मी पुरी को 50 लाख रुपए का हर्जाना दें। दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को एआईटीएमसी सांसद साकेत गोखले को संयुक्त राष्ट्र की पूर्व सहायक महासचिव लक्ष्मी पुरी के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में 50 लाख रुपये का हर्जाना देने का निर्देश दिया। अदालत ने गोखले को टाइम्स ऑफ इंडिया और अपने ट्विटर हैंडल पर माफीनामा पोस्ट करने को भी कहा। कोर्ट ने कहा, “ट्विटर हैंडल पर माफी छह महीने तक रहनी चाहिए।” यह मुकदमा वादी लक्ष्मी पुरी के खिलाफ मानहानि से जुड़ा हुआ है, जिसमें प्रतिवादी साकेत गोखले ने वादी की ईमानदारी के संबंध में अपमानजनक ट्वीट या पोस्ट प्रकाशित किए थे। कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए कहा, ‘लक्ष्मी पुरी को साकेत गोखले के अपमानजनक बयानों के कारण अपूरणीय क्षति हुई है और इसीलिए साकेत गोखले को उनसे माफी मांगने का निर्देश दिया जाता है।


9. 2000 के नोट को लेकर RBI ने दिया बड़ा अपडेट, बाजार में अभी भी बचे हैं 7581 करोड़ रुपए

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा देश में सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2000 रुपये के गुलाबी नोटों (2000 rupee pink notes) को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया है. बीते साल मई महीने में इन करेंसी नोट को चलन से बाहर किया गया था, लेकिन अब तक बाजार में मौजूद 100 फीसदी नोटों की वापसी नहीं हो सकी है. आरबीआई ने जुलाई महीने के पहले दिन 1st July 2024 को इस संबंध में डिटेल शेयर करते हुए बताया है कि अभी भी लोग देश में 7000 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के 2000 रुपये के नोट दबाए बैठे हैं. पीटीआई के मुताबिक, सोमवार को केंद्रीय बैंक की ओर से Rs 2000 के नोटों की वापसी का जो डेटा दिया गया, उसके मुताबिक, इन करेंसी नोट को चलन से बाहर किए जाने के बाद से अब तक 97.87 फीसदी नोट ही बैंकिंग प्रोसेस में वापस आए हैं, जबकि 2.13 फीसदी गुलाबी नोट लोगों के पास बने हुए हैं. इन दो फीसदी से ज्यादा नोटों की वैल्यू 7,581 करोड़ रुपये बताई गई है.

10. लोकसभा में राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर पूछा बड़ा सवाल, राजनाथ सिंह ने दिया जवाब

लोकसभा (Lok Sabha) में सोमवार को हंगामे के बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Leader of the Opposition Rahul Gandhi) ने अग्निवीरों की भर्ती करने वाली अग्निपथ योजना पर सवाल (Question on Agnipath scheme) उठाए. राहुल गांधी ने कहा, मोदी सरकार अग्निवीर को शहीद का दर्जा नहीं देती. उन्हें मुआवजा भी नहीं दिया जाता. अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो इस योजना को हटाएगी. यह सेना की योजना नहीं, पीएमओ की स्कीम है, जिनके लिए एक अग्निवीर यूज एंड थ्राे मजदूर है. अग्निवीर वो सैनिक होते है जिनकी भर्ती इस योजना के तहत 4 साल की अवधि के लिए की जाती है. राहुल गांधी के बयान पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, युद्ध के दौरान या सेना की सुरक्षा के दौरान अगर कोई अग्निवीर का जवान शहीद होता है तो उसेएक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाता है. राहुल गांधी अग्निवीरों पर गलत बयान न दें. वो सदन को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.

Share:

Next Post

देश की न्यायिक व्यवस्था में मील का पत्थर साबित होगा एक जुलाई का दिन

Tue Jul 2 , 2024
– कृष्णमोहन झा एक जुलाई की तारीख भारतीय लोकतांत्रिक और न्यायिक व्यवस्था में मील का पत्थर साबित होगी। देश में पुराने आपराधिक कानून को समाप्त करके नए आपराधिक कानूनों को लागू किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहले देश की संसद में इसका मसौदा पेश किया। केंद्रीय गृहमंत्री […]