• img-fluid

    1 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

  • August 01, 2024

    1. हरियाणा : विधानसभा चुनावों में राहुल गांधी BJP को देंगे बड़ी चुनौती, दलित को CM कैंडिडेट कर सकते हैं घोषित

    इस साल होने वाले 3 राज्यों के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में हरियाणा (Haryana) एक ऐसा राज्य है जहां कांग्रेस अकेले दम पर सरकार बनाने का दावा कर सकती है. 2019 में हुए विधानसभा चुनाव और 2024 में हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस Congress() का प्रदर्शन दमदार रहा है. पर हरियाणा कांग्रेस की दिक्कत यह है यहां की गुटबाजी कांग्रेस का डब्बा गोल कर देती है. गुटबाजी की स्थिति को इस तरह समझ सकते हैं कि विधानसभा चुनाव संपन्न होने में सिर्फ 2 महीने बचे हैं और राज्य में 2 राजनीतिक यात्राएं निकली हुईं हैं. और दोनों में कहीं से भी कोई कम्युनिकेशन नहीं है. एक यात्रा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा निकाल रहे हैं जिसमें उनके पुत्र सांसद दीपेंद्र हुड्डा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताया जा रहा है. दूसरी यात्रा दलित नेता और सांसद कुमारी शैलजा के नेतृत्व में निकला हुआ है जिसमें शैलजा खुद को प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बता रही हैं. पर 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव को कांग्रेस हाईकमान गुटबंदी के चलते अपने हाथ से निकलने नहीं देगा.

    2. कोटा के अदंर कोटा को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी, 2004 के फैसले को पलटा

    सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सात जजों (seven judges) की पीठ ने बहुमत (the majority) से फैसला सुनाते हुए कहा है कि राज्य सरकार अनुसूचित जातियों (Scheduled Castes) और अनुसूचित जनजातियों (scheduled tribes) में सब कैटेगरी बना सकती है, जिससे मूल और जरूरतमंद कैटेगरी को आरक्षण का अधिक फायदा मिलेगा. अदालत की सात जजों की बेंच ने 2004 में ईवी चिन्नैया मामले में दिए गए पांच जजों के फैसले को पलट दिया है. इस पीठ ने 2004 में दिये उस फैसले को दरकिनार कर दिया है जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि एसी/एसटी जनजातियों में सब कैटेगरी नहीं बनाई जा सकती है.

    3. कुल्लू में बिल्डिंग गिरी, मंडी और उत्तराखंड के घंसाली में बादल फटने से कोहराम, 28 लोग लापता

    दिल्ली (Delhi) समेत देश के कई शहरों से बारिश से बर्बादी (ruined by rain) की खबरें आ रही हैं. देश के बड़े इलाकों में मॉनसूनी आफत बरस रही है. दिल्ली में कल (31 जुलाई) रिकार्डतोड़ बारिश हुई है, आज भी भारी बारिश का अनुमान है. हिमाचल में कुल्लू (Kullu) और शिमला (Shimla) जिले के करीब बादल फटा (cloudburst) है, इसमें करीब 19 लोग लापता बताए जाते हैं. उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में भी बादल फटने की घटना हुई है और केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड में मरने वालों का आंकड़ा 256 पहुंच गया है. यानी मैदान से पहाड़ों तक बारिश का कहर जारी है. हिमाचल प्रदेश के दो जिलों में बादल फटने से भारी तबाही की खबर है. बादल फटने की घटना कुल्लू और मंडी जिले में हुई है. कुल्लू के रामपुर क्षेत्र के समेज स्थित एक पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट के 19 लोग बादल फटने के बाद से लापता हैं. 20 से ज्यादा मकान जमींदोज हो गए हैं और कई गाड़ियां बह गईं हैं, इलाके का स्कूल भी बाढ़ में बह गया. वहीं मंडी जिले में बादल फटने के बाद एक शव बरामद हो चुका है जबकि नौ लोग लापता हैं. मंडी जिला प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स को अलर्ट किया है. मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हैं.


    4. Salman Khan की हत्या के लिए लॉरेंस बिश्नोई ने दी थी मोटी रकम, चार्जशीट में बड़ा खुलासा

    सलमान खान (Salman Khan) के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट (Galaxy Apartment) के बाहर अप्रैल में दो लोगों ने फायरिंग कर सनसनी मचा दी थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद यह पता चला है कि वे लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग से जुड़े हुए थे। अब पुलिस की चार्जशीट (Charge Sheet) में इस मामले में कई नए चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोप पत्र में यह जानकारी सामने आई है कि लॉरेंस ने सलमान को मारने के लिए मोटी रकम दी थी। चार्जशीट के अनुसार लॉरेंस ने सलमान को मारने के लिए छह लोगों को 20 लाख रुपये (Rs 20 lakh) दिए थे। यह मामला लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई और गिरोह के कथित सदस्य रोहित गोदेरा के खिलाफ मुंबई की एक विशेष अदालत में गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद सामने आया है। चार्जशीट दाखिल होने के बाद से ही अनमोल और रोहित मुंबई से फरार हैं।

    5. झारखंड : लातेहार में बड़ा हादसा, कांवड़ियों की गाड़ी बिजली पोल से टकराई, पांच की मौत

    लातेहार (Latehar) के बालूमाथ प्रखंड में बड़ा हादसा हुआ है. गुरुवार की तड़के सुबह तीन बजे कांवड़ियों (Kanwariyas) से भरा पिकअप वाहन (Pickup Vehicle) अनियंत्रित होकर बिजली पोल से जा टकराया. इस वजह से पूरे वाहन करंट (Current) प्रवाहित हो गया. जिससे पांच लोगों की मौत हो गयी है. जबकि पांच की हालत गंभीर है. इनमें से दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. मृतकों की पहचान रंगेली कुमारी (12 वर्ष), अंजली कुमारी (15 वर्ष), सविता देवी (30 साल), शांति देवी (62 वर्ष) और वाहन चालक दिलीप उरांव (24 वर्ष) के रूप में हुई है.

    6. प्रतिनिधि जवानी से दूर हो रहे… 21 साल हो चुनाव लड़ने की उम्र, संसद में उठी मांग

    भारत एक युवा देश (Young Country) हैं और दुनिया की सबसे बड़ा लोकतंत्र (Democracy) है. देश में वोट (Vote) देने की उम्र 18 साल है, जबकि लोकसभा और विधानसभा (Lok Sabha and Legislative Assembly) का चुनाव (Election) लड़ने के लिए शर्त है कि उम्मीदवार की उम्र 25 साल होनी चाहिए. राज्यसभा में चुनाव लड़ने की उम्र को लेकर सवाल उठाए गए. आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadda) ने कहा, जब 18 साल में सरकार चुनने का अधिकार, तो 21 में चुनाव लड़ने का क्यों नहीं. राज्यसभा में गुरुवार को लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष किए जाने की मांग की गई, वर्तमान में यह 25 वर्ष है. उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के राघव चड्ढा ने इस मामले को उठाया. उन्होंने कहा, भारत एक युवा देश है लेकिन उतनी संख्या में युवा राजनीति में नहीं हैं.


    इजरायल (Israel) ने हमास की सैन्य शाखा के सरगना मोहम्मद दीफ के गाजा में हमले में मारे जाने की पुष्टि की है. वही सात अक्टूबर 2023 को इजरायल में हुए हमले का मास्टरमाइंड था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इजरायली रक्षा बलों ने पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. सैन्य प्रमुख की मौत से एक दिन पहले ही हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनीयेह को भी ईरान की राजधानी तेहरान में मार गिराया गया था.इजरायल ने कहा कि पिछले महीने गाजा में हुए हवाई हमले में हमास सैन्य प्रमुख मोहम्मद दीफ ढेर हुआ. बता दें कि बीते महीने इजरायल ने हमास पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ हवाई हमले किए. हमास ने भी इजरायली हमलों की पुष्टि की थी.

    8. देश के इन इलाकों में आने वाले 2 महीने में होगी अधिक बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

    भारत (India) में अगस्त और सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है, जबकि अगस्त के अंत तक अल-नीना की अनुकूल स्थितियां देखने को मिल सकती हैं। यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दी। आईएमडी ने बताया कि भारत में अगस्त और सितंबर के दौरान 422.8 मिमी की दीर्घावधि औसत का 106 प्रतिशत वर्षा होगी। देश में एक जून से अब तक 453.8 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य बारिश 445.8 मिमी होती है। यह सामान्य बारिश से दो प्रतिशत अधिक है क्योंकि जून में सूखा रहने के बाद जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश हुई। आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने ऑनलाइन आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है। पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों, पूर्वी भारत से सटे हिस्से, लद्दाख, सौराष्ट्र और कच्छ तथा मध्य और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।


    9. ओलंपिक में स्वप्निल कुसाले ने भारत को दिलाई ऐतिहासिक जीत, PM मोदी ने दी बधाई

    पेरिस ओलंपिक (paris olympics) में भारत ने तीसरा मेडल जीत लिया है। भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले (Indian shooter Swapnil Kusale) ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा है। उनकी इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। स्वप्निल ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में कमाल करते हुए 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। कुसाले ने 451.4 का कुल स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रहते हुए देश को एक और पदक दिलाया। ऐसा पहली बार है जब भारत को इस स्पर्धा में ओलंपिक पदक मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वप्निल कुसाले को बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “स्वप्निल कुसाले का असाधारण प्रदर्शन! पेरिस ओलंपिक में पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में कांस्य पदक जीतने पर आपको बहुत-बहुत बधाई। उनका प्रदर्शन इसलिए खास है, क्योंकि उन्होंने बहुत ज्यादा लचीलापन और कौशल दिखाया है। वह इस वर्ग में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं। इससे हर भारतीय काफी खुश है।”

    10. तुरंत छोड़े लेबनान…हिजबुल्लाह-इजराइल के बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार की एडवाइजरी

    इजराइल और हिजबुल्लाह (Israel and Hezbollah) के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुकर (Hezbollah commander Fuad Shukar) को इजराइल ने बेरुत में मार गिराया है, वहीं दूसरी ओर ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के पॉलिटिकल विंग के चीफ इस्माइल हानिया की मौत का जिम्मेदार भी इजराइल को ही माना जा रहा है. ऐसे में मिडिल ईस्ट में तनाव और बढ़ने की आशंका है. लिहाजा लेबनान स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए रिवाइज्ड एडवाइजरी जारी की है. इसमें भारतीय नागरिकों से अगले नोटिस तक लेबनान की यात्रा नहीं करने को कहा गया है. साथ ही वहां रह रहे भारतीयों को जल्द से जल्द लेबनान छोड़ने की सलाह दी गई है. इसके अलावा एंबेसी ने कहा है कि अगर कोई भारतीय किसी कारणवश लेबनान में ही रुका हुआ है तो उससे बाहर न निकलने और दूतावास के संपर्क में रहने को कहा गया है. भारतीय दूतावास ने इमरजेंसी फोन नंबर और ईमेल आईडी भी जारी की है.

    Share:

    पेरिस ओलंपिक में बेईमानी! पुरुष को महिला से लड़वाया, 46 सेकंड में रिंग छोड़ भागी बॉक्सर

    Thu Aug 1 , 2024
    नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक्स में एक के बाद एक कई विवाद सामने आ रहे हैं। ओपनिंग सेरेमनी में हिजाब पहनने वाली एथलीट को बैन करने के बाद एक नया बवाल शुरू हुआ है। गुरुवार को ये बवाल एक बॉक्सिंग मैच में सामने आया। जहां इटली की एक महिला बॉक्सर महज 46 सेकंड में रिंग छोड़कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved