1. Jammu Kashmir: कठुआ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, 9 दिनों में तीसरी मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कठुआ (Kathua) में आतंकवादियों (terrorists) के खिलाफ सुरक्षाबलों (Security forces) का ऑपरेशन जारी है. अब इस ऑपरेशन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. खबर है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और आतंकवादियों के बीच फिर से गोलीबारी शुरू हो गई है. कठुआ के ऊपरी इलाकों में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को घेर लिया है. पिछले नौ दिनों में कठुआ में ये तीसरी मुठभेड़ है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने कठुआ जिले के दूर-दराज के रामकोट इलाके में आतंकवादियों ने फिर से गोलीबारी की है. जहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है, वहां सुरक्षाबल को भेजा गया है.
2. Jharkhand में बड़ा रेल हादसा, दो मालगाड़ियों में टक्कर के बाद लगी आग, 3 की मौत
झारखंड (Jharkhand) के साहिबगंज (Sahibganj) में बड़ा रेल हादसा (Major Rail accident) हुआ है। यहां दो मालगाड़ियों में टक्कर (Collision between two freight trains) के बाद आग लग गई। घटना में ट्रेन के लोको पायलट समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, सीआईएसएफ के कुछ जवान घायल हैं। साहिबगंज जिला के बरहेट स्थित एनटीपीसी फाटक के पास आज सुबह दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। फायर ब्रिगेड के कर्मी रवि ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 3:30 बजे हुई। उस समय एक मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी, तभी दूसरी तरफ से आ रही दूसरी मालगाड़ी ने उससे जोरदार टक्कर मार दी।
3. जेल में बंद इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित, दूसरी बार हुए नॉमिनेट
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान (Imran Khan) नोबेल शांति पुरस्कार (Nobel Peace Prize) के लिए नामांकित हुए हैं। फिलहाल इमरान खान करप्शन समेत कई संगीन मामलों में पाकिस्तानी जेल में लंबे समय से कैद हैं। उन पर कई मामले कोर्ट में लंबित हैं। इमरान का नोबेल पुरस्कार के लिए दूसरी बार नामांकन हुआ है। इमरान खान को मानवाधिकार और लोकतंत्र के लिए उनके संघर्ष के लिए नोबेल शांति पुरस्कार 2024 के लिए नामित किया गया है। यह नामांकन नॉर्वे की राजनीतिक पार्टी पार्टिएट सेन्ट्रम और पाकिस्तान वर्ल्ड अलायंस द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।
4. वक्फ बिल : क्या कहता है लोकसभा-राज्यसभा का नंबरगेम? समर्थन और कौन विरोध में कौन-कौन से दल
संसद (Parliament) के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण में सरकार (Government) वक्फ संशोधन बिल (Wakf Amendment Bill) लाने की तैयारी में है. यह बिल 2 अप्रैल को लोकसभा (Lok Sabha) में पेश किया जा सकता है. संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू ने 8 अगस्त 2024 को ये बिल लोकसभा में पेश किया था जिसे विपक्ष के हंगामे के बाद संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेज दिया गया था. जगदंबिका पाल की अगुवाई वाली जेपीसी की रिपोर्ट के बाद इससे संबंधित संशोधित बिल को कैबिनेट ने पहले ही मंजूरी दे दी है. सरकार यह बिल संसद में लाती है तो इसे पारित कराना कम चुनौतीपूर्ण नहीं रहने वाला. ये बिल पहले ही जेपीसी से होकर आ रहा है. लोकसभा की वर्तमान स्ट्रेंथ 542 है और 240 सदस्यों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. बीजेपी की अगुवाई वाले सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सदस्यों की संख्या 293 है जो बिल पारित कराने के लिए जरूरी 272 के जादुई नंबर से अधिक हैं. विपक्ष की बात करें तो कांग्रेस के 99 सदस्य हैं और इंडिया ब्लॉक में शामिल सभी दलों को मिला लें तो भी संख्याबल 233 ही पहुंचता है. आजाद समाज पार्टी के एडवोकेट चंद्रशेखर, शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल भी सांसद हैं जिनकी पार्टियां एनडीए या इंडिया ब्लॉक, किसी भी गठबंधन में नहीं हैं. कुछ निर्दलीय सांसद भी हैं जो किसी भी गठबंधन के साथ खुलकर नहीं हैं.
5. भारत की नई परमाणु पनडुब्बी में लगेगी के5 मिसाइल, आधी दुनिया टारगेट रेंज में
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले का बड़ा बयान सामने आया है. महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि अगर आरएसएस के सदस्य मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी विवाद से जुड़े कामों में हिस्सा लेना चाहें, तो संगठन को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. होसबोले का ये बयान स्वयंसेवकों के लिए एक हरी झंडी मानी जा रही है. हालांकि, उन्होंने बड़े स्तर पर मस्जिदों पर सवाल उठाने के खिलाफ चेताया और सामाजिक मतभेद से बचने की बात कही है. इससे समाज में झगड़ा हो सकता है, इसे दोहराया नहीं जाना चाहिए. होसबले ने कन्नड़ में आरएसएस की एक पत्रिका ‘विक्रमा’ से बात करते हुए कहा, ‘उस समय (1984), वी.एच.पी., साधु-संतों ने तीन मंदिरों की बात की थी. अगर हमारे स्वयंसेवक इन तीन मंदिरों (अयोध्या में राम जन्मभूमि सहित) के लिए मिलकर काम करना चाहते हैं, तो हम उन्हें नहीं रोकेंगे.
6. भारत की नई परमाणु पनडुब्बी में लगेगी के5 मिसाइल, आधी दुनिया टारगेट रेंज में
भविष्य में भारतीय नौसेना (Indian Navy) की नई अरिहंत-क्लास (Arihant-class) न्यूक्लियर-पावर्ड (Nuclear-Powered) बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन (Ballistic Missile Submarine) S-4 में खतरनाक K-5 मिसाइल लगाई जाएगी. Indian Navy में K Series की कई मिसाइलें तैनात हैं. कुछ पनडुब्बियों में तो कुछ युद्धपोतों में. इस मिसाइल से चीन-पाकिस्तान की हालत खराब हो जाएगी. हिंद महासागर से दागी गई तो ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, चीन, रूस, मिडिल ईस्ट, यूरोप सब रेंज में आएंगे. पनडुब्बी से छोड़ी जाने वाली यह मिसाइल 5 से 6 हजार किलोमीटर तक मार कर सकेगी. यानी समंदर में रहकर पूरे देश की सुरक्षा कर पाएगी. अगली मिसाइल जो भारतीय नौसेना की पनडुब्बियों में लग सकती है, वो है K सीरीज की परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल K-5. यह सबमरीन लॉन्च्ड बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) है.
7. पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से MP के 21 मजदूरों की मौत, CM मोहन यादव ने जताया दु:ख
गुजरात के बनासकांठा (Banaskantha in Gujarat) में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग (fire in firecracker factory) हादसे में 21 श्रमिकों की मौत हो गई है। हादसे में मृतक श्रमिकों में सभी मध्य प्रदेश के मजदूर बताए जा रहे है। इसमें हरदा जिले के हंडिया के रहने वाले 8 और 6 देवास के मजूदरों की पहचान हुई है। मृतकों में बाकी 7 लोगों की अभी पहचान होना बाकी है। हरदा जिला प्रशासन ने एडीएम के नेतृत्व में एक टीम गठित की है। इसके लिए प्रशासन और पुलिस की एक टीम को हरदा से बनासकांठा रवाना कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से मध्यप्रदेश निवासी श्रमिकों के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का गुजरात सरकार से घटना के संबंध में लगातार संपर्क बना हुआ है। श्रमिकों की सहायता और परिवारों की मदद के लिए सभी आवश्यक प्रयास होंगे।
8. पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा, रेप केस में मोहाली कोर्ट ने सुनाया फैसला
येशू-येशू वाले ईसाई धर्मगुरु (Christian religious leader) पादरी बजिंदर सिंह (Bajinder Singh) को आज रेप केस (Rape Case) में सजा सुनाई गई। मोहाली (Mohali) की जिला अदालत (District Court) ने बजिंदर को उम्रकैद की सजा सुनाई है। 3 दिन पहले मोहाली कोर्ट ने दोषी करार दिया था। जिसके बाद उसे पटियाला जेल भेज दिया गया था। बता दें कि यह मामला 2018 में जीरकपुर पुलिस थाने में एक महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि बजिंदर सिंह ने उसे विदेश ले जाने का वादा करके बहकाया और मोहाली के सेक्टर 63 स्थित अपने आवास पर उसके साथ बलात्कार किया और उसका वीडियो भी बना लिया।
वक्फ संशोधन बिल (Wakf Amendment Bill) के लोकसभा में पेश होने से पहले देश में राजनीति गरमा गई है. चंद्रबाबू नायडू (chandrababu naidu) की तेलुगु देशम पार्टी ने वक्फ संसोधन बिल का समर्थन करने की बात कही है. टीडीपी ने कहा कि सीएम चंद्रबाबू नायडू मुस्लिमों के पक्ष में हैं. टीडीपी नेता प्रेम कुमार जैन ने कहा कि संसद में पेश होने वाले वक्फ संशोधन बिल पर पूरे देश के मुस्लिमों की भी निगाहें जमी हुई है. टीडीपी नेता प्रेम कुमार जैन ने कहा कि संसद में पेश होने वाले वक्फ संशोधन बिल पर पूरे देश के मुस्लिमों की भी निगाहें जमी हुई है. उन्होंने कहा, करीब 9 लाख एकड़ वक्फ बोर्ड की जमीन पर बहुत से लोगों ने गैरकानूनी तरीके से कब्जा कर रखा है. हमारी पार्टी वक्फ संशोधन बिला का समर्थन करेगी.
10. अचानक ठप पड़ीं SBI की सेवाएं, परेशान हुए यूजर्स, कंपनी ने जारी किया बयान
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) की सेवाएं मंगलवार को अचानक ठप पड़ गई हैं और इस बैंक को बड़े आउटेज का सामना करना पड़ा है। अचानक आई इस दिक्कत के चलते यूजर्स को पैसे ट्रांसफर (Money Transfer) करने, मोबाइल बैकिंग करने और ATM तक की सेवाएं यूज करने में दिक्कत आई। कंपनी ने इस मामले में बयान जारी किया है। SBI ने आधिकारिक बयान में इस दिक्कत का जिक्र किया है। बैंक ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर अपने अकाउंट पर बताया कि एनुअल क्लोजिंग ऐक्टिविटीज के चलते इसकी सेवाएं दोपहर 1 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक प्रभावित रहेंगी। SBI ने बताया है कि 1 अप्रैल को इसकी सेवाएं प्रभावित रहने के दौरान यूजर्स को UPI Lite और ATM यूज करने की सलाह दी जाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved