1. Rahul Gandhi Income: दिल्ली में जमीन, शेयर कंपनी के मालिक; जानें कितने धनवान हैं राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former President Rahul Gandhi)के पास दिल्ली (Delhi)में खेती की जमीन (farming land)है। इसके अलावा, गुरुग्राम में उनके पास कॉमर्शियल बिल्डिंग (commercial building)में ऑफिस की जगह भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। राहुल गांधी ने बुधवार को केरल के वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन के साथ दाखिल अपने हलफनामा में इसकी जानकारी दी है। हालांकि, करोड़ों के मालिक होने के बाद भी राहुल के पास महज 55 हजार रुपये नकदी है। कांग्रेस नेता के हलफनामे के अनुसार, हर साल उनकी कमाई एक करोड़ रुपये से अधिक की है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में राहुल गांधी को 1.02 करोड़ रुपये की आय हुई। जबकि 2021-22 में 1.31 करोड़ रुपये आय थी। इसी तरह 2020-21 में उनकी कुल आमदनी 1.29 करोड़ रुपये थी। इससे पहले, 2019-20 में उनकी आय 1.21 करोड़ रुपये रही। राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी आय किराये, सांसद के तौर पर मिलने वाले वेतन और रॉयल्टी से होती है। हलफनामे के अनुसार, राहुल गांधी के पास 55 हजार रुपये की नकदी है। उनके नाम से दो बचत खातों में 15 मार्च तक कुल 26 लाख 25 हजार रुपये जमा हुए हैं।
2. लोकसभा चुनाव के दौरान अब बूथ पर नहीं लगानी होगी कतार, टोकन लेकर करेंगे मतदान
सब कुछ सही रहा तो इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में लोगों को मतदान (vote) के लिए कतार नहीं लगानी होगी। पोलिंग स्टेशन (polling station) पर मतदाताओं को आते ही एक टोकन (token) मिलेगा, जिससे उन्हें बूथ में प्रवेश मिलेगा। लोग बैठे दिखेंगे। धूप से बचाने के लिए टेंट भी लगेगा। पोलिंग स्टेशन के पास पार्किंग भी मिलेगी। नगर निगम ने राजधानी में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर विशेष एक्शन प्लान बनाया है। पांच अप्रैल को नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष प्रेजेंटेशन करेंगे। नगर आयुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जिम्मेदारी नगर निगम को दी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) को पद से हटाने के लिए दाखिल दूसरी जनहित याचिका को भी दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने खारिज कर दिया है. हालांकि कोर्ट ने कहा कि कभी-कभी, व्यक्तिगत हित को राष्ट्रीय हित के अधीन करना पड़ता है. बता दें कि कोर्ट ने पहले भी ऐसी याचिका खारिज कर दी थी. कोर्ट का कहना था कि इसमें न्यायिक हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता है. याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि हम कैसे कह सकते हैं कि सरकार काम नहीं कर रही है. LG फैसला लेने में सक्षम हैं. उन्हें हमारी सलाह की जरूरत नहीं है. वो कानून के मुताबिक काम करेंगे. इस मामले में LG या राष्ट्रपति ही सक्षम हैं. जब कोर्ट ने इस मामले में कोई आदेश देने से इनकार कर दिया तो याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि वो इसे वापस लेना चाहते हैं और LG के पास अपनी दरख्वास्त देंगे.
4. PM मोदी ने चिराग पासवान को कहा छोटा भाई, बिहार की जनता से बोले- NDA के खाते में दे दीजिए 40 सीट
लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के पहले चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज गुरुवार (04 अप्रैल) को बिहार के जमुई पहुंचे. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये कोई विजय रैली या चुनावी रैली है. इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान को छोटा भाई कहा. उन्होंने कहा कि पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार. पीएम मोदी ने कहा, “आज जमुई की इस धरती पर उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है. जमुई से भाजपा और एनडीए के पक्ष में उठी ये हुंकार बिहार के साथ ही पूरे देश में गूंज रही है. आज इस मंच से एक कमी हम सबको महसूस हो रही है. हमारे लिए ये पहला ऐसा चुनाव है, जब बिहार के बेटे, दलितों-वंचितों के प्रिय और मेरे परम मित्र पद्म भूषण से सम्मानित रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं हैं. मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को मेरे छोटे भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं.”
5. लोकसभा चुनाव से पहले BJP के लिए बुरी खबर लाया ये सर्वे, इस राज्य में कांग्रेस ने पलट दिया गेम
लोकसभा चुनाव के लिए सियासी बिगुल बज गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नजर इस बार जीत की हैट्रिक लगाने पर है. वहीं, विपक्षी दल बीजेपी के विजयरथ पर ब्रेक लगाने में जुटे हैं. इसके लिए विपक्ष ने इंडिया अलायंस का गठन भी किया है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने इस बार एनडीए के लिए 400 सीट जीतने का टारगेट रखा है. लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी पूरी कोशिश कर रही है. हिंदी पट्टी में अपनी पकड़ मजबूत करने के बाद अब बीजेपी की नजर साउथ पर है. माना जा रहा है कि अगर बीजेपी 400 सीट के लक्ष्य तक पहुंचना चाहती है तो उसे दक्षिण भारतीय राज्यों में शानदार प्रदर्शन करना होगा. यह ही कारण है कि पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक बीजेपी के दिग्गज नेता दक्षिण भारतीय राज्यों में रैलियां कर रहे हैं और अपनी पकड़ बनाने में लगे हैं.
6. BJP सांसद संघमित्रा और स्वामी प्रसाद मौर्य की होगी गिरफ्तारी? कोर्ट ने जारी किया वारंट
यूपी की बदायूं लोकसभा सीट (Badaun Lok Sabha seat of UP) से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य और उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किल बढ़ते दिख रही है. लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. गुरुवार को तारीख पर पेश न होने चलते कोर्ट ने ये आदेश जारी किया है. बताते चलें कि दीपक कुमार स्वर्णकार ने खुद को संघमित्रा का पति बताते हुए केस दाखिल किया है. इस मामले में गुरुवार को सुनवाई होनी थी. मगर, संघमित्रा नहीं पहुंचीं. इस पर कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया. मामले में अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी. बता दें कि दीपक कुमार स्वर्णकार ने संघमित्रा मौर्या को अपनी पत्नी बताया है. उसने कोर्ट में इसका सबूत भी पेश किया है. इस पर बीते दिनों MP-MLA कोर्ट ने स्वामी प्रसाद और संघमित्रा समेत पांच लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया था. लखनऊ MP-MLA कोर्ट में उक्त शख्स द्वारा पूर्व में की गई अपील पर परिवाद दाखिल किया गया था, उसी मामले में यह नोटिस जारी किया गया था.
7. लोकसभा चुनाव से पहले Elon Musk का बड़ा दांव, भारत में लॉन्च किया यह खास फीचर
Elon Musk ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के लिए भारत में खास तैयारी की है। भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मस्क ने इस फीचर की घोषणा की है। मस्क इस फीचर को पहले ही 68 देशों में लॉन्च कर चुके हैं। X के कम्युनिटी नोट्स फीचर के जरिए यूजर्स अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी Facebook की तरह लंबे पोस्ट कर सकेंगे। X के कम्युनिटी नोट्स पर बेस्ड फैक्ट चेगिंग प्रोग्राम को भी भारत में लॉन्च किया गया है। इसे खास तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलने वाले अफवाहों को रोकने के लिए लाया गया है। चुनाव के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तरह के अफवाह फैलाए जाते हैं, जिसकी वजह से यूजर्स को सही और गलत खबरों के बारे में पता लगाना मुश्किल हो जाता है। इस कम्युनिटी फीचर बेस्ड फैक्ट चेकिंग प्रोग्राम की वजह से X पर अफवाहों को लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
8. 2024 में इन 12 ‘कट्टर’ कांग्रेस नेताओं ने पार्टी को छोड़ा, जानें किन शब्दों के साथ कहा अलविदा
साल 2024 का अभी बमुश्किल चौथा महीना चल रहा है, लेकिन देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी को दर्जनभर नेताओं को टाटा बाय-बाय बोल दिया। इस भगदड़ का एक कारण लोकसभा चुनाव भी हैं, लेकिन ये अपने आप में हैरान करने वाली तस्वीर है कि कांग्रेस साल 2024 में अब तक कांग्रेस के 12 दिग्गज नेताओं ने पार्टी छोड़ दी। हम आपको बताएंगे कि कैसे ‘कट्टर’ कांग्रेसी माने जाने वाले नेताओ ने पार्टी से किनारा कर लिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Gaurav Vallabh) ने आज सुबह-सुबह पार्टी से इस्तीफा दिया और फिर दोपहर होते होते उस भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया, जिसकी मुखाल्फत करने में उनका नाम सबसे आगे रहता था। गौर करने वाली बात ये है कि वल्लभ कई महीनों से कांग्रेस की ओर से टेलीविजन कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रहे थे और लंबे समय से उनकी कोई प्रेस वार्ता भी नहीं हुई थी। गौरव कांग्रेस पार्टी के अंदर आर्थिक मसलों पर मजबूती से पक्ष रखते आए हैं। इतना ही नहीं साल 2022 में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के चुनावी कैंपेन को भी संभाला था।
9. हमारे पास सुबूत है, 15-15 करोड़ में बिके कांग्रेस के बागी विधायक…CM सुक्खू का बड़ा दावा
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने ऊना के कुटलैहड़ से चुनाव प्रचार की शुरूआत (Election campaign begins from Kutlahar of Una) करते हुए कांग्रेस के छह बागियों पर सीधा हमला बोला. समूर कलां में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिकाऊ और खाऊ नहीं चलेंगे. 25 विधायकों वाले जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) सरकार बनाने की बात कर रहे हैं, वह अपने विधायकों को बिकने से बचाएं. वह किसी भी मंडी में बिक सकते हैं, उन्हें बचाकर रखना. कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार पूरे 5 साल चलेगी.हमारे पास पैसे का नहीं, ईमानदारी, नैतिकता और जनता के हौसले का बल है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस के छह बागी और तीन निर्दलीय 15-15 करोड़ रुपये में बिके हैं, इसका हमारे पास सुबूत है. पुलिस जांच में इसकी परतें खुलना शुरू हो गई हैं. होटलों का बिल किसने दिया, किसके पैसे से हेलीकॉप्टरों में घूमे…यह सब अब सामने आ रहा है. यह सब जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे. ठाकुर सुखविंदर सिंह ने जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा कि ये दलाल राजनीति में नहीं चाहिए. इन्हें वोट की चोट कर सबक सिखाएं, इनकी जमानत जब्त करा दें.
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections in Madhya Pradesh) के लिए सियासी घामासान की शुरुआत हो गई। जिसमें दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल अपनी अपनी रणनीति के हिसाब से चुनाव मैदान में उतर रहे है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 7 और 9 अप्रैल को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इसमें 7 अप्रैल को प्रधानमंत्री जबलपुर में भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे (BJP candidate Ashish Dubey) के समर्थन के लिए रोड शो करेंगे। दुबे पहली बार चुनाव लड़ रहे है। इस सीट पर 1996 से भाजपा जीतते आ रही है। वहीं, बालाघाट में भी पहली बार की प्रत्याशी भारती पारधी भाजपा की प्रत्याशी (Bharti Pardhi BJP candidate) है। प्रधानमंत्री बालाघाट में 9 अप्रैल को जनसभा को संबोधित करेंगे। दोनों ही सीट पर पार्टी प्रत्याशियों के नए होने के चलते कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। बालाघाट की रैली से प्रधानमंत्री मंडला और छिंदवाड़ा के मतदाताओं को भी साधेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved