1. मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, ताबड़तोड़ फायरिंग में 2 मौत, महीने भर में जा चुकी 9 लोगों की जान
मणिपुर (Manipur) में फिर से हिंसा (violence) भड़की है. मंगलवार (30 जनवरी) को वहां ताबड़तोड़ फायरिंग (firing) हुई. उपद्रव के दौरान दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि उपद्रव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व युवा अध्यक्ष समेत पांच लोगों के जख्मी होने की खबर है. पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. एक रिपोर्ट में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया कि गोलीबारी मंगलवार (30 जनवरी) दोपहर करीब ढाई बजे शुरू हुई और कई घंटों तक चलती रही. फायरिंग के दौरान मारे गए दोनों लोगों की पहचान 33 साल के नोंगथोम्बम माइकल और 25 साल के मीस्नाम खाबा के तौर पर हुई. दोनों के शव 30 जनवरी की शाम रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज ले जाए गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सूबे के इंफाल पश्चिम जिले के कौट्रुक गांव में यह गोलीबारी हुई. फायरिंग की वारदात के बाद कम से कम एक व्यक्ति लापता भी बताया गया. हिंसा के दौरान मणिपुर में बीजेपी के यूथ प्रेसिडेंट रह चुके बरिश शर्मा भी घायल हुए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.
2. तोशाखाना केस में इमरान खान और पत्नी बुशरा को 14 साल जेल की सजा, 78-78 करोड़ का जुर्माना भी लगा
पाकिस्तान (Pakistan) में आम चुनाव से पहले विपक्षी पार्टी के संस्थापक इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। तोशाखाना (Toshakhana) मामले में पाकिस्तान की एक अदालत ने उन्हें 14 साल की जेल की सजा सुनाई है। इमरान के साथ उनकी पत्नी (wife Bushra Bibi) को भी 14 साल (14 years) के कठोर कारावास की सजा दी गई है। तोशाखाना मामले में रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद इमरान खान की सजा सुनाने के लिए जवाबदेही अदालत के जज मोहम्मद बशीर खुद पहुंचे। फैसले के तहत इमरान खान और बुशरा बीबी पर 10 साल तक के लिए कोई भी सरकारी पद ग्रहण करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा इमरान और बुशरा पर 78-78 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बुशरा कोर्ट में पेशी के लिए नहीं पहुंचीं। तोशाखाना (राज्य भंडार) मामले में पूर्व पीएम इमरान पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। तोशाखाना में विदेशी नेताओं से मिले उपहार रखे जाते हैं। तोशाखाना के नियमों के मुताबिक, सरकारी अधिकारी कीमत का भुगतान करके ही उपहार अपने पास रख सकते हैं। उपहार पहले तोशाखाना में जमा होना चाहिए।
संसद (Parliament) के बजट सत्र (Budget Session) की शुरुआत हो चुकी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने बजट सत्र की शुरुआत के मौके पर लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। उन्होंने लगभग 74 मिनट के संबोधन में सरकार के विजन और देश में बीते 10 साल की अवधि में हुए कामकाज का विस्तार से जिक्र किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र किया। इस पर सदन में मौजूद सदस्यों ने मेज थपथपाकर बयान का स्वागत किया। अब राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव दो फरवरी को पेश किया जाएगा। दो फरवरी से दोनों सदनों में चर्चा शुरू होगी। सात फरवरी को प्रधानमंत्री धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे। इससे पहले एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम या लेखा अनुदान बजट लोकसभा में पेश करेंगी।
4. राहुल गांधी के काफिले पर बरसे पत्थर, पश्चिम बंगाल में हुआ हमला; अधीर रंजन चौधरी का आरोप
पश्चिम बंगाल-बिहार की सीमा (West Bengal-Bihar border) पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के काफिले पर हमला हुआ है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी पर हमला कराने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि यह हमला मालदा के हरीशचंद्रपुर में हुआ है. इस दौरान राहुल गांधी के कार का शीशा टूट गया है. वहीं टीएमसी ने अदीर रंजन चौधरी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भीड़ अधिक होने के कारण धक्का-मुक्की के चलते यह घटना हुई है. वहीं इस हमले को लेकर राजनीति तेज हो गई है. इस घटना में वाहन की पिछली खिड़की का शीशा टूट गया. लेकिन राहुल गांधी को कोई चोट नहीं आई. टेलीविजन दृश्यों में दिखाया गया कि राहुल गांधी निर्धारित पड़ाव पर पहुंचने के बाद वाहन से उतर रहे हैं और क्षतिग्रस्त खिड़की के शीशे का निरीक्षण कर रहे हैं. यह हमला मालदा के हरिश्चंद्रपुर इलाके में तब हुआ जब यात्रा बिहार से पश्चिम बंगाल में दोबारा प्रवेश कर रही थी. अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “राहुल गांधी जिस वाहन में यात्रा कर रहे थे, उसकी पिछली खिड़की का शीशा पथराव के बाद तोड़ दिया गया. यह अस्वीकार्य है.”
5. दिल्ली शराब कांड: CM केजरीवाल को एक और समन, ED ने 5वीं बार पूछताछ को बुलाया
दिल्ली शराब घोटाला केस (Delhi liquor scam case) में एक बार फिर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को ईडी ने समन जारी किया है. आबकारी घोटाला मामले में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पांचवीं बार समन जारी कर पूछताछ में शामिल होने को कहा है. इससे पहले ईडी ने चार समन जारी किया था और चारों बार अरविंद केजरीवाल जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे.
6. बजट के दिन ऐसा होता है वित्त मंत्री का शेड्यूल, 11 बजे शुरू करती हैं निर्मला सीतारमण अपना भाषण
1 फरवरी 2024 को देश की वित्त मंत्री (Finance Minister) अंतरिम बजट (interim budget) पेश करने जा रही हैं. हर साल 1 फरवरी को आम बजट (general budget) पेश किया जाता है, लेकिन लोकसभा (Loksabha) का चुनाव होने के चलते इस बार आम बजट पेश नहीं किया जाएगा. सरकार चुनाव (Goverment Election) से पहले के खर्चों को मैनेज करने के लिए यह बजट पेश करती है. एक्सपर्ट दावा कर रहे हैं कि सरकार इस बार आम जनता को टार्गेट करने वाली योजनाओं को बजट में ऐलान कर सकती है. आइए समझते हैं कि बजट के दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का क्या शेड्यल रहने वाला है. 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वोट ऑन अकाउंट बजट पेश करेंगी. बजट भाषण सुबह 11 बजे से शुरू होगा. बजट से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन किया जाता है, जो इस बार 25 जनवरी को संपन्न हुआ है. हलवा सेरेमनी के बाद बजट पेश होने तक उसे तैयार करने वाले सभी 100 अधिकारी नॉर्थ ब्लॉक में कैद कर दिए जाते हैं. बजट से जुडे़ सभी बड़े अपडेट्स आपको हिंदी वेबसाइट agniban.com पर पढ़ने को मिल जाएंगे. बजट पेश होने से एक दिन पहले यानी 31 जनवरी के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करती हैं. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होती है. उस दौरान पीएम सभी के सवालों का जवाब देते हैं.
7. हेमंत सोरेन ने ED अधिकारियों के खिलाफ दर्ज करवाई FIR, पूछताछ जारी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से पूछताछ के बीच सीएम ने ईडी के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करा दी है. ईडी के अधिकारियों के खिलाफ सीएम ने यह एफआईआर एससी-एसटी थाने में दर्ज कराई है. हेमंत सोरेन ने ED अधिकारियों पर दिल्ली से लेकर रांची तक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. हेमंत सोरेन ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में धुर्वा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. ईडी वर्तमान में भूमि घोटाला मामले में सोरेन से पूछताछ कर रही है. कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के अधिकारियों ने बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से यहां उनके आवास पर एक पखवाड़े से भी कम समय में दूसरी बार पूछताछ शुरू की. 48 वर्षीय सोरेन, जो सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं, से पहले 20 जनवरी को मामले के संबंध में पूछताछ की गई थी. अधिकारी ने कहा, हालांकि, उस दिन पूछताछ अधूरी रही थी. उनसे सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी. ईडी के अधिकारियों ने कहा कि सोरेन से झारखंड में “माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व को अवैध रूप से बदलने के एक बड़े रैकेट” की जांच के तहत पूछताछ की जा रही है.
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Telangana Pradesh Congress Committe) ने हाल ही सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से राज्य से लोकसभा चुनाव (LokSabha Election) लड़ने का अनुरोध किया था. इसको लेकर अब नई जानकारी सामने आई है. पार्टी की तेलंगाना यूनिट चाहती है कि सोनिया गांधी खम्मम सीट (khammam seat) से चुनाव लड़ें. इसको लेकर तेलंगाना कांग्रेस ने पार्टी आलाकमान के पास आधिकारिक प्रस्ताव भी भेज चुकी है. हालांकि, इस प्रस्ताव पर गांधी परिवार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इसके अलावा सोनिया गांधी को तेलंगाना की मेडक, नलकोंडा जैसी सीटों से भी चुनान लड़ाने की चर्चा है, लेकिन उच्च सूत्रों के मुताबिक उन्हें खम्मम सीट से मैदान में उतारने पर गंभीरता से विचार चल रहा है. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी को लगता है कि सोनिया गांधी के तेलंगाना से चुनाव लड़ने से पार्टी को सभी सीटों पर फायदा मिलेगा. हालांकि, पार्टी में एक वर्ग ये मानता है कि राहुल गांधी पहले ही दक्षिण भारत के केरल के वायनाड से सांसद हैं. अगर सोनिया गांधी भी दक्षिण भारत से लड़ती हैं तो इससे उत्तर भारत में अच्छा संदेश नहीं जाएगा और बीजेपी को खुला मैदान मिल जाएगा.
9.‘ममता बनर्जी सरकार ने किया 2 लाख करोड़ का घोटाला’, BJP ने CAG रिपोर्ट का जिक्र कर किया दावा
बीजेपी (BJP) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार को लेकर बुधवार (31 जनवरी) को बड़ा दावा किया. पार्टी ने कहा कि 2 लाख करोड़ (2 lakh crores) रुपये का घोटाला (scam) किया गया है. ऐसे करके जनता को लूटा जा रहा है. पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ”CAG ने ममता बनर्जी सरकार का 2 लाख करोड़ के घोटाले की बात बोली है. पैसे के बाद काम होने पर एक साल के अंदर यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट देना होता है. 1.9 लाख करोड़ रुपये का ममता सरकार ने यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट नहीं दिया है.” सुकांत मजूमदार ने दावा करते हुए आगे कहा कि 2018 से 2021 तक 2.4 करोड़ का यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट नहीं दिया गया. इसमें ग्रामीण विकास, शहरी विकास और शिक्षा मंत्रालय है. इन विभागों में ज्यादा भ्रष्टाचार है. पूर्व शिक्षा मंत्री कैद में हैं.
10. ]चंडीगढ़ मेयर चुनाव परिणाम के बाद हंगामा, सुप्रीम कोर्ट जाएगी आप-कांग्रेस, CM भगवंत मान का ऐलान
चंडीगढ़ मेयर चुनाव परिणाम (Chandigarh Mayor Election Result) के बाद से शुरू हुआ हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने बुधवार को एलान किया है कि इस मामले में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस (Aam Aadmi Party and Congress) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जाएगी। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव लोकतंत्र की हत्या का उदाहरण है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि कल बजट आ रहा है। देखते हैं पंजाब को क्या मिलता है? चंडीगढ़ मेयर चुनाव परिणाम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। बुधवार को यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने चंडीगढ़ मेयर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच गहमागहमी भी हुई। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘भ्रष्टाचार बंद करो’ के नारे भी लगाए। कुछ देर बाद ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। उधर, आज यानी बुधवार को ही मेयर चुनाव में धांधली से जुड़ी याचिका पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस पर हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को तीन हफ्ते में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया। मामले की अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved