• img-fluid

    अंतरिक्ष में पहली बार 10 अंतरिक्ष यात्रियों ने मनाया न्यू ईयर, 21 साल में 83 एस्ट्रोनॉट हो चुके शामिल

  • January 02, 2022

    नई दिल्ली। रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस (Russian space agency Roscosmos) ने कहा कि नए साल (New Year) में 10 अंतरिक्ष यात्रियों ने मिलकर नया साल (10 Astronauts Celebrate New Year) मनाया. इनमें से 7 लोग अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन 7 Astronauts International Space Station (ISS) के और तीन चीनी स्टेशन तियांगोंग (3 Astronauts chinese station tiangong) के थे. अंतरिक्ष में पहली बार ऐसा हुआ कि इतने सारे लोग एक साथ जमा हुए.
    रोस्कोस्मोस (Roscosmos) ने बताया कि पिछले 21 वर्षों में 83 लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन International Space Station (ISS) पर नए साल की पूर्व शाम बिताई है जिसमें कई अंतरिक्ष यात्रियों ने कई बार ऐसा किया. एक रूसी अंतरिक्ष यात्री एंटोन श्काप्लेरोव ने स्पेस स्टेशन पर चार बार नया साल बिताया. 2012, 2015, 2018 और 2022 में उन्होंने नए साल का आगाज इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर रहकर किया.



    इन अंतरिक्ष यात्रियों ने मिलकर मनाया नया साल
    अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अंतरिक्ष यात्री एंटोन श्काप्लेरोव और प्योत्र डबरोव नासा के अंतरिक्ष यात्री हैं. थॉमस मार्शबर्न, राजा चारी, कायला बैरोन और ईएसए अंतरिक्ष यात्री माथियास मौरर के साथ काम करते हैं. जबकि तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर हाई झिगांग, वांग यापिंग और ये गुआंगफू काम कर रहे हैं.

    अंतरिक्ष में आराम का समय बिताना कठिन
    अंतरिक्ष कार्यक्रम के शुरुआती वर्षों में अंतरिक्ष में आराम का समय बिताना कठिन था. ऐसे में इस तरह मिलकर नया साल मनाना एक यादगार अनुभव रहा.

    1977-1978 में अंतरिक्ष स्टेशन में पहली बार मना था नया साल
    यूरी रोमनेंको और जॉर्जी ग्रीको 1977-1978 में स्पेस में नए साल का जश्न मनाने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री थे. जैसे-जैसे अंतरिक्ष यात्रा लंबी होती गई, अंतरिक्ष में इस तरह आराम के क्षण बढ़ते गए. 1986 में सोवियत मीर अंतरिक्ष स्टेशन के शुभारंभ के साथ नए साल की पूर्व संध्या एक नियमित घटना बन गई है.

    Share:

    पाकिस्तान : परमहंस जी मंदिर में एक बार फिर 200 विदेशी भक्तों ने किए दर्शन, 2020 में हुई थी तोड़फोड़

    Sun Jan 2 , 2022
    पेशावर। भारत, अमेरिका और खाड़ी देशों (India, USA and gulf countries) के 200 से अधिक हिंदू तीर्थयात्रियों (Over 200 Hindu pilgrims) ने शनिवार को उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान (west pakistan) में 100 साल पुराने महाराजा परमहंस जी मंदिर (100 years old maharaja paramhans ji temple) में दर्शन किए। इस दौरान सुरक्षा के लिए 600 कर्मियों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved