• img-fluid

    1 रॉन्ग टर्न और करीब आ गए IndiGo के 2 विमान, दिल्ली एयरपोर्ट पर टल गया बड़ा हादसा

  • February 20, 2024

    नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर उस वक्त बड़ी दुर्घटना होने से बच गई, जब उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद दो विमान एक दूसरे के करीब आ गए. ये घटना नवंबर की बताई जा रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की शुरुआती जांच में सामने आया है कि एक विमान अचानक से गलत दिशा में मुड़ गया, जिसके चलते यह विमान दूसरे विमान के करीब आ गया, जिसने कुछ ही क्षण पहले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे से उड़ान भरी थी.


    AAIB की जांच रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना 17 नवंबर 2023 की बताई जा रही है. इंडिगो के Airbus A321 6E-2113 ने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी. जबकि A320 6E-2206 ने रायपुर के लिए उड़ान भरी थी. 6E-2113 को रनवे 27 से उड़ान भरने की अनुमति मिली थी. इसने दोपहर 12.31 पर उड़ान भरी. एटीसी से विमान को 8000 फीट तक ले जाने की अनुमति मिली थी. लेकिन तभी एटीसी ने पाया कि विमान लेफ्ट दिशा की ओर जा रहा, जो रनवे 29R का टेक-ऑफ पाथ है. इसी समय रायपुर जाने वाले 6E-2206 को एटीसी से अनुमति मिली और इसने रनवे 29R से टेक ऑफ किया. इसे 4000 फीट तक की अनुमति मिली थी.

    रिपोर्ट के मुताबिक, जब विमान 6E-2206 एटीसी से मिले निर्देश का पालन करते हुए आगे बढ़ रहा था, तभी 6E-2113 विमान उसके करीब आ गया. इसके बाद दोनों विमानों को अलर्ट जारी किया गया. इसके बाद दोनों विमानों के पायलट ने एटीसी द्वारा बताए निर्देशों का पालन किया और सही रास्ते पर आगे बढ़े. हालांकि, इस दौरान किसी भी यात्री या विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

    Share:

    आठों वोट वैलिड, फिर होगी काउंटिंग- सुप्रीम कोर्ट का चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर बड़ा आदेश

    Tue Feb 20 , 2024
    नई दिल्ली: चंडीगढ़ के मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (20 फरवरी) को सुनवाई की और रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह को कड़ी फटकार लगाई है. शीर्ष अदालत ने कहा कि इस मामले में कोर्ट की अवमानना की गई है. कोर्ट में इस चुनाव को लेकर पूरी बाजी पलट गई है. अदालत ने सभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved