दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना, इंदौर में नहीं बढ़ा दे मरीज, स्टेशन पर नहीं है कोई जांच व्यवस्था
इंदौर। दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों ने एक बार फिर देश में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका को बढ़ा दिया है। दिल्ली से प्रतिदिन इंटरसिटी एक्सप्रेस एक हजार से अधिक यात्रियों को लेकर इन्दौर आती है। स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की जांच की व्यवस्था नहीं होने के कारण संदेहास्पद मरीजों की जांच भी नहीं हो पाती। ऐसे में अनजाने में शहर में संक्रमण फैलने में दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस भी तो जवाबदार नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग ने ठंड में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताई है और जिस तरह से शहर में प्रतिदिन 10 से 15 मरीजों का इजाफा होते जा रहा है, उससे यह आशंका सच साबित होती जा रही है। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग ने सतर्क रहने की अपील भी की है। इन्दौर से ट्रेनों और हवाई सेवाओं का संचालन शुरू होने और मरीजों के मामले में सतर्कता नहीं रखने के कारण भी शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल दिल्ली से फ्लाइट तो आ ही रही है, लेकिन इससे ज्यादा संख्या में दिल्ली-इन्दौर इंटरसिटी एक्सप्रेस यात्रियों को लेकर आ रही है। ट्रेन में बैठने के पहले यात्री का तापमान जांचने के लिए स्टेशनों पर थर्मल स्कैनर तो लगे हैं, लेकिन यहां आने के बाद यात्रियों की किसी तरह की जांच नहीं की जाती। अगर कोई यात्री कोरोना से संक्रमित है भी तो वह आसानी से दूसरे यात्रियों के साथ इन्दौर आ रहा है और शहर में जाकर दूसरे लोगों में कोरोना का संक्रमण फैला सकता है। ऐसे में अब रेलवे प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को भी सावधानी रखने की जरूरत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved