• img-fluid

    अमीर बना देगा 1 रुपये का नोट, बस करना होगा इतना सा काम

  • May 15, 2021

     

    नई दिल्ली। कम समय और बिना मेहनत के हजारों रुपये कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है (How To Become Rich). हालांकि रुपये कमाना (How To Earn Money) बिल्कुल भी आसान नहीं है और हमें उम्मीद है कि आप इस बात को बखूबी समझते होंगे. रुपये कमाने या अमीर बनने के लिए कभी भी शॉर्टकट (Shortcut) नहीं अपनाने चाहिए. हालांकि कुछ दूसरे तरीकों से भी कम समय में अमीर बना जा सकता है. मसलन, अगर आपके पास 1 रुपये का नोट (1 Rupee Note) है तो आप उससे हजारों रुपये कमा सकते हैं.

    अमीर बना देगा 1 रुपये का नोट

    पढ़ने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा और शायद आप सोच भी रहे होंगे कि भला 1 रुपये के नोट (Rare Note For Sale) से कोई अमीर कैसे बन सकता है! वो भी तब, जब 1 रुपये का नोट अस्तित्व में भी नहीं है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, सरकार (Indian Government) ने भले ही 1 रुपये का नोट छापना बंद कर दिया है पर यह अभी भी बहुत काम का साबित हो सकता है. कोरोना काल (Coronavirus In India) में घर बैठे कमाई का साधन ढूंढना हो तो यह तरीका आपके लिए फायदेमंद रहेगा.


    नोट के बदले पाएं 45 हजार रुपये

    कॉइन बाजार (Coin Bazzar) नामक वेबसाइट पर पुराने और दुर्लभ नोट (Rare Note) खरीदे-बेचे जाते हैं. इस वेबसाइट (Website) पर हाल ही में 1 रुपये के नोट को लेकर एक विज्ञापन दिया गया है. इसके मुताबिक, अगर आपके पास 1 रुपये का नोट है और वह उनके मानकों पर खरा उतरता है तो आप उसके बदले 45 हजार रुपये कमा सकते हैं. अपने पुराने नोटों की गड्डी चेक करने से पहले शर्तें जरूर जान लें.

    बेहद दुर्लभ नोट की है तलाश

    इस वेबसाइट पर 1 रुपये के दुर्लभ नोट (Rare Note) के लिए लगाए गए विज्ञापन में कुछ शर्तें बताई गई हैं. 1 रुपये के नोट पर वित्त मंत्रालय (Ministry Of Finance) में 1957 में प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे एच.एम. पटेल (H.M.Patel) का साइन होना जरूरी है. साथ ही उसका सीरियल नंबर 126345 होना अनिवार्य है. अगर आपके पास ऐसा नोट है तो आप उसे इस वेबसाइट पर बेचने में बिल्कुल भी देरी न करें.

    Share:

    इजरायल और हमास संघर्ष जारी, वेस्ट बैंक में 20 फिलिस्तीनियों की मौत

    Sat May 15 , 2021
    गाजा। इजरायल और हमास (Israel-Palestine Clash) के बीच संघर्ष जारी है. इसी बीच खबर है कि वेस्ट बैंक (West Bank) में इजरायली बलों (Israeli forces) के साथ झड़प में 20 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. फिलहाल दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे पर हमले जारी हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री (Israeli Prime Minister) बेंजामिन नेतन्याहू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved