img-fluid

शाजापुर के तस्करों से 1 पिस्टल, जिंदा कारतूस और 23 चाकू जब्त

December 26, 2022

उज्जैन। उज्जैन की क्राइम ब्रांच टीम (crime branch team of ujjain) और थाना चिमनगंज पुलिस (Thana Chimanganj Police) ने हथियार तस्करों के गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। शाजापुर के दो हथियार तस्कर उज्जैन में चाकुओं की डिलीवरी (delivery of knives) देने आए थे जिन्हें पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके से गिरफ्तार किया। कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल और पंड्याखेड़ी क्षेत्र से 4 आरोपी पकड़ाए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

एस पी सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शहर में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ रही थी। जिन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि शाजापुर से दो लोग शहर में हथियारों की डिलीवरी देने आए हैं। उज्जैन क्राइम ब्रांच की टीम और थाना चिमनगंज द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर के दो अलग-अलग स्थानों से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि काॅर्मल स्कूल के पास से मुजम्मिल पुत्र असलम खान और इकराम पुत्र अज़कार खान, दोनों निवासी कमरदी पुरा थाना कोतवाली शाजापुर को गिरफ्तार कर जब उनसे पूछताछ की गई तो उनके पास से एक बाइक और 12 चाकू बरामद किए गए। इनसे जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह उज्जैन के आवेश पुत्र मकसूद अंसारी निवासी आगर रोड स्थित अहमदनगर और कोट मोहल्ला निवासी जुबेर उर्फ गोलू पुत्र जाहिद खान को हथियारों की डिलीवरी देने आए थे। पुलिस की एक टीम ने उज्जैन के दोनों आरोपियों को पांड्या खेड़ी चौराहे से हिरासत में लिया। उनके पास से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और 11 चाकू बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि उज्जैन के आरोपी 400 रूपए में चाकू खरीद कर 700 से एक हजार रुपए तक शहर में बेचते थे।

फिलहाल उज्जैन पुलिस गिरफ्त में आए चारों आरोपितों से इनके अन्य गिरोह के बारे में पूछताछ कर रही है। उज्जैन से पकड़ाए आरोपियों में आवेश नामक युवक पर चिमनगंज थाना क्षेत्र में पहले से एक अपराध दर्ज होने की भी सूचना प्राप्त हुई है।

Share:

प्रचंड ने पद और गोपनीयता की शपथ ली नेपाल के प्रधानमंत्री के रुप में

Mon Dec 26 , 2022
काठमांडू । नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री (Newly Appointed Prime Minister of Nepal) पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड (Pushpa Kamal Dahal aka Prachanda) ने सोमवार को राष्ट्रपति कार्यालय में (In the President’s Office) पीएम के तौर पर (As PM) पद और गोपनीयता (Post and Secrecy) की शपथ ली (Took Oath) । राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved